how to lock or unlock aadhar biometric online in hindi

आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक कैसे करे या हटाए 2024

Aadhar Card Biometric Lock/Unlock Online 2024: जानिए, आधार बायोमेट्रिक के बारे में , आधार बायोमेट्रिक कैसे लॉक या अनलॉक करे ऑनलाइन. क्या आप एक आधार कार्ड धारक है? यदि हाँ, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. इस पोस्ट में हम आधार कार्ड बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर और Block/Lock Aadhar Online Authentications के बारे में बात करेंगे.

आपके मन में ये सवाल आता होगा की आधार में बायोमेट्रिक का क्या काम है? पहले, मैं यह बताना चाहता हूँ की Aadhar Card Biometric में कार्ड धारक का Fingerprint, Iris Scan और फोटो आता है. UIDAI ने बायोमेट्रिक फीचर इसलिए लाया क्यूंकि आधार का इस्तेमाल सिर्फ कार्ड धारक हीं कर सके. अगर, बायोमेट्रिक फीचर नहीं होता तो, कोई भी किसी का भी आधार कार्ड लेके उसका यूज़ कर सकता था.

आधार सर्विसेज जैसे आधार से पैसा निकालना, जीवन प्रमाण पत्र इशू करना, आधार KYC करवाना आदि के लिए हमें अपना फिंगरप्रिंट देना पड़ता है ऑथेंटिकेशन के लिए. यदि आप चाहते हैं की आधार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन आपके मर्जी के बिना न होय तो ऑनलाइन और एम आधार ऐप के द्वारा घर बैठे फ्री में आधार बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक कर सकते हैं.

Aadhar Number Lock/Unlock और Biometric Block/Unblock दोनों सामान है, आप निचे दिए गए मेथड को फोलो करके आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.

आधार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को लॉक/अनलॉक करने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर
  • कंप्यूटर या लैपटॉप ऑनलाइन मेथड
  • mAadhar App मोबाइल फ़ोन मेथड (आधार अनलॉक ऐप)
  • आधार कार्ड नंबर
  • Aadhar Virtual ID Number
  • डेटा पैक

यदि आपका नहीं पता है की आपका आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर क्या है तो पहले आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक कर ले क्यूंकि बिना OTP Verification के बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक नहीं हो सकता है. आधार नंबर की भी जरुरत पड़ेगी My Aadhar Portal पर लॉगिन करने के लिए इसलिए आधार कार्ड नंबर नहीं मिल रहा है तो मोबाइल नंबर से निकाल सकते हैं ऑनलाइन.

आधार बायोमेट्रिक क्या है

यह एक ऐसा फीचर है जिसमे आधार कार्ड धारक का फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन किया जाता है ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन करने के लिए. जैसे की जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट बिना बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के नहीं निकला जा सकता है. यह सुविधा काफी अच्छा है लेकिन इसका गलत उपयोग भी हो सकता है. कोई इंसान चाहे तो जबरदस्ती भी कर के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करा सकता है.

अगर, आपको लगता है की कोई जबरदस्ती आपका फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन करवा के आधार ऑथेंटिकेशन कर सकता है तो अपना बायोमेट्रिक फीचर ब्लॉक कर दे. जरुरी नहीं है की ब्लॉक करने का सिर्फ यही कारन हो, मैं सिर्फ समझाने के लिए बता रहा हूँ. आधार बायोमेट्रिक सुविधा बंद या फिर से शुरू करने के लिए निचे पढ़े. ध्यान रखें, आधार बायोमेट्रिक फीचर ब्लॉक या अनब्लॉक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है. बिना, मोबाइल नंबर OTP  वेरिफिकेशन के कुछ नहीं हो सकता.

आधार बायोमेट्रिक लॉक करने के बाद क्या होता है?

आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक हो जाने के बाद Aadhar Biometric Authentication जो OTP, Fingerprint या Iris से किया जाता है बंद हो जाएगा. हालाँकि आप अपना आधार सामान्य उद्देश्य के लिए यूज़ कर सकते हैं. सरल भाषा में कहे तो आप अपना आधार ऑनलाइन यूज़ नहीं कर पाएंगे लॉक करने के बाद.

आधार बायोमेट्रिक अनलॉक करने के बाद क्या होता है?

आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक करने के बाद आपका आधार बिलकुल पहले जैसे सामान्य स्थिति में काम करता हैं, आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन उपयोग कर पाएंगे और आधार कार्ड से समबन्धित सरे सर्विसेज, योजना आदि का लाभ उठा पाएंगे.

Aadhar Card Biometric Lock Kaise Kare Online

Lock Aadhar Biometric करने से पहले आपको अपना 16 अंक का VID Number Generate करना होगा क्यूंकि बिना वर्चुअल आईडी नंबर की Aadhar Biometric Lock या Unlock नहीं हो सकते हैं. वर्चुअल आईडी नंबर निकालने के लिए आप अपने आधार नंबर का अंतिम 4 या 8 अंक टाइप करे इस फॉर्मेट में RVID Last 4 or 8 Digits of UID आधार 1947 पर SMS कर दें. वर्चुअल आईडी सँख्या मिल जाने पर निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे.

आधार बायोमेट्रिक लॉक या बंद करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए. “Aadhaar Services” सेक्शन के निचे आपको “Aadhaar Lock and Unlock Service” का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करे. आप चाहे तो इस डायरेक्ट Link पर भी जा सकते है. अब, आगे की जानकारी के लिए निचे पढ़े:

  1. Lock Unlock Aadhaar पेज खुलेगा, instructions को पढ़ ले और Next करे.
  2. Lock Aadhaar ऑप्शन को सेलेक्ट करे.select-lock-aadhaar-option
  3. 16-Digit Virtual ID Number भरे.
  4. अपना पूरा नाम टाइप करे जो अदहर कार्ड में है.
  5. Pin Code भरे जो आधार कार्ड एड्रेस में दिया गया है.
  6. Captcha Code भरे और Send OTP पर क्लीक कर दें.
  7. प्राप्त ओटीपी को भरे और सबमिट करे.
  8. अब, “I Understand that after locking my biometric, I will not…” को Tick Mark करके Accept करे.aadhar-lock-biometrics-confirmation
  9. अंतिम में, Next पर क्लीक करना है.
  10. कंप्यूटर स्क्रीन पर यह मैसेज दिखेगा, “You biometric have been locked successfully”.

बधाई हो, आपका Biometric Data जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस और फेस अब पूरी तरह से सेफ है. अब, आप अपने फिंगरप्रिंट, आईरिस, फेस या मोबाइल नंबर OTP के द्वारा Online Aadhaar Authentications नहीं कर सकते है तब तक जब तक आधार को अनलॉक नहीं करते. बायोमेट्रिक डेटा को अनलॉक करने के लिए फिर से UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए और My Aadhar Portal पर लॉगिन करे. लॉक/अनलॉक बॉयोमीट्रिक्स पोर्टल पर क्लीक करने के बाद आपको Unlock Biometric का दो ऑप्शन दिखेगा, इस दोनों में से कोई एक ऑप्शन  क्लीक करे अपना बायोमेट्रिक डाटा को फिर से काम पे लाने के लिए. अगर, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो स्मार्टफोन पे mAadhar App के द्वारा भी अपना बायोमेट्रिक डाटा इनेबल/डिसेबल कर सकते है.

Aadhar Biometric Unlock Kaise Kare Online | बायोमेट्रिक लॉक कैसे हटाए

आधार अनलॉक ऑनलाइन करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:

  1. इस लिंक को खोले: https://myaadhaar.uidai.gov.in/lock-unlock-aadhaar
  2. निचे स्क्रॉल करे और Next करे.
  3. Unlock Aadhaar को सेलेक्ट करे.select-unlock-aadhaar-option
  4. Virtual ID Number भरे.
  5. कैप्चा कोड भरे और Send OTP करे.
  6. प्राप्त ओटीपी को टाइप करे और आगे भड़े.
  7. अब, आपको दो ऑप्शन दिखेंगे: Unlock Biometrics Temporarily और Unlock Biometrics Permanently.
  8. Unlock Biometrics Temporarily को सेलेक्ट करे कुच्छ समय के लिए अनलॉक करने के लिए.
  9. Unlock Biometrics Permanently को सेलेक्ट करे हमेशा के लिए अनलॉक करने के लिए.aadhar-card-unlock-biometrics-confirmation
  10. मैं यहाँ दूसरा ऑप्शन को चुन रहा हूँ और Next पर क्लीक करना है.
  11. अब, “I Understand that after unlocking my biometric, I will be able…” को Tick Mark करे.
  12. अंतिम में, Next पर क्लीक कर दें Aadhaar Biometric Unlock करने के लिए.

बधाई हो! आपका लॉक्ड किया हुवा आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक हो चूका है. अब, आप अपना आधार नंबर Biometric Authentication के लिए यूज़ कर सकते हैं.

मोबाइल फ़ोन से आधार बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक कैसे करे

  1. सबसे पहले mAadhar App को इनस्टॉल करे.
  2. ऐप को खोले और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
  3.  Register My Aadhar पर करे और अपना आधार ऐड करे.
  4. अब, My Aadhaar” सेक्शन में जायँ और 4-Digit PIN टाइप करे.
  5. निचे स्क्रॉल करे और “Biometrics Lock” पर क्लीक करे.
  6. यह मैसेज दिखेगा: “Your Biometric is currently unlocked”.
  7. Lock Biometric ऑप्शन पर क्लीक करे.
  8. अपना आधार नंबर या VID नंबर भरे.
  9. कॅप्टचा कोड भरे और Request OTP करे.
  10. प्राप्त ओटीपी इंटर करे और Verify करे.
  11. बधाई हो! आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक कर दिया गया है.
  12. अब, आधार बायोमेट्रिक Unlock करने के लिए फिर से Biometrics Lock पर क्लीक करे.
  13. यह मैसेज दिखेगा: “Your Biometric is Locked”.
  14. Unlock Biometrics पर क्लीक करे और आगे की प्रक्रिया को पूरा करे.
  15. अंतिम में, OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका Aadhar Biometric अनलॉक कर दिया जाएगा.

एम आधार ऐप पर Aadhar Number Lock/Unlock करने का तरीका से लगभग समान है इसलिए ऑनलाइन मेथड को पहले समझ ले और फिर मोबाइल पहनें पर mAadhar App के द्वारा आसानी से घर बैठे आधार नंबर लॉक या अनलॉक कर ले. एम आधार ऐप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर भी मिल जाएगा. ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल फ़ोन पर आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक कर सकते हैं.

Aadhaar Biometric Lock/Unlock कैसे करे SMS भेज कर

आधार लॉक और अनलॉक SMS सेंड करके भी हो सकते है वो भी घर बैठे फ्री में. इसके लिए आपको स्मार्टफोन की जरुरत भी नहीं पड़ेगी क्यूंकि SMS आप एक सिंपल कीपैड फ़ोन से भी भेज सकते हैं.

आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक करे SMS के द्वारा:

  • आधार बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए आपको 2 एसएमएस भेजने होंगे.
  • पहला SMS: GETOTP<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits
  • दूसरा SMS: DISABLEBIOLOCK<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits<SPACE>OTP-6-digits
  • पहले मैसेज भजने के बाद दूसरा भेजना है क्यूंकि दूसरा मैसेज में आपको OTP भरना है जो पहले SMS के रिप्लाई के तोर पर आता है.
  • दोनों SMS 1947 पर भेजना है.
  • यदि आप वर्चुअल आइडी नंबर के द्वारा बायोमेट्रिक लॉक करना चाहते हैं तो निचे दिए गए दोनों SMS को भेजें.
  • SMS 1: GETOTP<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits
  • SMS 2: DISABLEBIOLOCK<SPACE>VIrtual-ID-last-6-digits<SPACE>OTP-6-digits

आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक करे SMS के द्वारा:

  • Aadhar Card Biometric Unlock करने के लिए भी दो SMS भेजना होगा।
  • पहला SMS: GETOTP<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits
  • दूसरा SMS: ENABLEBIOLOCK<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits<SPACE>OTP-6-digits
  • यदि आप वर्चुअल आईडी  नंबर के द्वारा आधार बायोमेट्रिक अनलॉक करना चाहते हैं तो निचे दिए गय 2 SMS को भेजें।
  • SMS 1: GETOTP<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits
  • SMS 2: ENABLEBIOLOCK<SPACE>VIrtual-ID-last-6-digits<SPACE>OTP-6-digits
  • ध्यान रहे SMS 1 पहले सेंड करना है फिर SMS 2.

इस प्रकार आप घर बैठे SMS भेज कर मोबाइल फ़ोन के द्वारा Aadhar Biometric Block/Unblock कर सकते हैं.

चलिए दोस्तों, यह पोस्ट अब यहीं पर ख़त्म होता है. आशा! करता हूँ की आपको अब अपना UIDAI Aadhaar Lock/Unlock करने में किसी तरह की परेशानी न हो. अगर, आपको किसी भी तरह की  दिक्कत आ रही है तो कमेंट करे, धन्यवाद्.

Leave a Reply