how-to-link-aadhaar-with-mutual-funds-in-hindi

आधार कार्ड को म्यूचुअल फंड से लिंक कैसे करे: 4 तरीका SIP Aadhar Link

Mutual Fund Aadhar Link 2024: क्या आप म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करते हैं, तो यह बात जान ले की केंद्रीय सर्कार ने यह सुझाव जारी किया है की Mutual Funds को Aadhar Card से लिंक करले. इस आर्टिकल में आपको चार तरिके बताने वाला हूँ जिसके फॉलो आप म्यूच्यूअल फंड्स आधार नंबर नंबर सीडिंग कर सकते हैं (How To Link Aadhaar with Mutual Fund In Hindi). Mutual Fund और SIP दोनों सामान है इसलिए आप इस पोस्ट के द्वारा SIP Aadhar Linking भी कर पाएंगे.

चारो मेथड्स की बात किये जाय तो वो ऑनलाइन, ऑफलाइन, SMS और ईमेल है. आप इनमे से कोई भी तरीका को अपना के आसानी से Mutual Fund में आधार नंबर अपडेट या ऐड कर सकते हैं. पूरी लिंकिंग प्रक्रिया के लिए निचे पढ़े.

आधार कार्ड को म्यूचुअल फंड्स से लिंक करने से पहले निचे गए बातों का ध्यान रखें:

  • Aadhar Card Linked Mobile Number चालू होना चाहिए ताकि OTP वेरिफिकेशन पूरा हो सके.
  • आपका मोबाइल नंबर म्यूचुअल फंड से भी लिंक्ड होना चाहिए.
  • नॉन रेजिडेंट इंडियन पात्र नहीं है आधार को म्यूचुअल फंड से जोड़ने के लिए.
  • पैन नंबर के द्वारा भी म्यूचुअल फंड्स भी आधार से लिंक हो सकता है.

Aadhar Card Ko Mutual Fund/SIP Se Link Kaise Kare या Jode

आप 4 तरीको का इस्तमाल करके म्यूचुअल फंड्स को आधार से जोड़ सकते है: ऑनलाइन, ऑफलाइन, SMS और email करके. Camsonline Aadhaar Link मैं चारों मेथड्स को अच्छी तरह से समझाने वाला हूँ. जो त्तरीका आपके लिए आसान है उसी को अपनाय, चलिए अब शुरू करते है:

Mutual Fund को आधार कार्ड से लिंक ऑनलाइन:

ऑनलाइन मेथड सबसे फ़ास्ट और सरल है. आप घर बैठे आधार e-KYC कर सकते हैं पंजीयकों के ऑफिसियल साइट के द्वारा. प्रमुख पंजीयक में CAMS, Karvy, Sundrama BNP, Franklin Templeton इत्यादि आते हैं. ऑनलाइन आधार नंबर लिंकिंग प्रक्रिया के लिए निचे पढ़े:

  1. पहले, म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ.
  2. मैं यहाँ समझाने के लिए CAMS का उपयोग करने वाला हूँ.
  3. इस साइट पर जाय: CLICK HERE
  4. यूजर आईडी और पासवर्ड भरे. (अगर, नहीं है तो  पहले Sign Up करे)
  5. OTP जेनेरेट मेथड सेलेक्ट करे और “SIGN IN” बटन पर क्लीक करे.
  6. अब, आधार सीडिंग फॉर्म भरे.
  7. आप से पैन कार्ड नंबर भी पूछा जाता है.
  8. अंतिम में, फॉर्म भरने के बाद सबमिट करे.
  9. आधार ऑथेंटिकेशन कम्पलीट करे मोबाइल OTP के दवार.
  10. बधाई हो, आपका म्यूचुअल फंड आधार से लिंक्ड हो चूका है.

ध्यान दें, यही प्रोसेस को फॉलो करके आप अन्य म्यूचुअल फंड पंजीयकों जैसे Karvy, Sundrama BNP, Franklin Templeton के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन म्यूचुअल फंड में आधार KYC कर सकते है.

म्यूचुअल फंड को आधार नंबर से लिंक ऑफलाइन:

अगर, आपको ऑनलाइन तरीका नहीं समझ में आ रहा है या जरुरी साधन जैसे कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो ऑफलाइन मेथड का उपयोग करे. ऑफलाइन तरीका को जान ने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. अपने रजिस्ट्रार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय और आधार KYC फॉर्म डाउनलोड करे.
  2. फॉर्म में पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और फोलियो नंबर भरना न भूले.
  3. फॉर्म को पूरा भरने के बाद अपना आधार कार्ड सेल्फ अटैच्ड करे.
  4. अंतिम में फॉर्म ले और अपने नजदीकी रजिस्ट्रार कार्यालय पर जाके जमा कर दे.
  5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका म्यूचुअल फंड में आधार नंबर अपडेट कर दिया जायेगा.
  6. सफल होने पे आपको SMS कन्फर्मेशन भी भेजा जायेगा.

आधार कार्ड को म्यूच्यूअल फण्ड से जोड़े करे SMS के द्वारा:

आप अपने सिंपल फ़ोन या स्मार्टफोन का यूज़ करके भी आसानी से आधार म्यूचुअल फंड सीडिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए गए फॉर्मेट में SMS टाइप करे और 9212993399 पर भेज दें. SMS भेजने के बाद आपके नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भी आएगा.

SMS Format: ADRLNK<space>PAN<space>Aadhaar Number<space>Y

म्यूचुअल फंड आधार नंबर सीडिंग ईमेल करके:

आप चाहे तो अपने ईमेल बहक के भी तुरंत अपना म्यूचुअल फंड KYC कर सकते हैं. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:

  1. सब पहले अपने ईमेल आईडी अकाउंट में लॉगिन करे. (वही ईमेल का उपयोग करे जो म्यूचुअल फंड से लिंक्ड है)
  2. अब, न्यू मेल क्रिएट करे और सब्जेक्ट में “म्यूचुअल फंड आधार लिंक” लिखे.
  3. मेल बॉडी में आधार और पैन नंबर टाइप करे.
  4. हो सके तो ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन का स्कैन कॉपी संलग्न करें.
  5. अंतिम में इस मेल को अपने म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार के ईमेल आईडी पर सेंड करे.
  6. रजिस्ट्रार के ईमेल एड्रेस आपको उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेंगे.

यह सब भी पढ़े:

Leave a Reply