what-are-the-documents-required-for-aadhar-enrolment-in-hindi

आधार कार्ड बनाने या एनरोलमेंट के लिए क्या डॉक्युमेंट चाहिए 2024

आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2024: क्या आपने अभी तक अपना आधार एनरोलमेंट नहीं करवाया है? यदि, हाँ तो जान ले की आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए. आधार एनरोलमेंट के दौरान आप से आवशयक दस्तावेज माँगा जायेगा जो आपकी पहचान सिद्ध करेगा. आपको कोई ऐसा डॉक्यूमेंट प्रूफ देना होगा जिसमे आपका नाम, फोटो, एड्रेस, DOB और पिता का नाम प्रिंटेड हो जैसे पासपोर्ट आदि. New Aadhar Card Banane ke Liye Documents जान ने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

अगर, ऊपर दिए गए में से कोई भी एक जानकारी नहीं है तो आपको कोई उपयुक्त अतिरिक्त दस्तावेज देना होगा. इस आर्टिकल में आपको विस्तृत रूप से बताऊँगा की आधार एनरोलमेंट के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.

आधार कार्ड बनाने के लिए डॉक्यूमेंट 2024 (Documents Required For Aadhar Enrolment)

यह बात ध्यान रखना है की आपका Aadhar Card बनाने के लिए आवश्यक  दस्तावेज प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (POI), एड्रेस प्रूफ (POA), DOB प्रूफ और प्रूफ ऑफ़ रिलेशनशिप (POR) शाबित करना चाहिए. यदि एक डॉक्यूमेंट में सारा जानकारी प्रूफ नहीं कर रहा है तो आपको अतरिक्त दस्तावेज देना होगा. निचे पढ़े पूरी आधार कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स लिस्ट:

आइडेंटिटी प्रूफ के लिए डाक्यूमेंट्स (Proof Of Identity):

आधार कार्ड एनरोलमेंट में क्या पहचान का सबूत लगेगा निचे लिस्ट में दिया गया है:

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • फोटो एटीएम कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पेंशनर फोटो कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • विकलांगता आईडी कार्ड / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नाम और पता के साथ.
  • जाती प्रमाण पत्र फोटो के साथ
  • फोटो के साथ विवाह प्रमाण पत्र
  • आदि

एड्रेस प्रूफ के लिए डाक्यूमेंट्स(Proof Of Address):

  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक
  • राशन/PDS कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • बिजली बिल
  • बीमा योजना
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ( तीन महीना से ज्यादा पुराण नहीं होना चाहिए)
  • पानी का निल
  • आर्म्स लाइसेंस
  • किसान पासबुक
  • TC या SLC.
  • स्कूल आइडेंटिटी कार्ड
  • टेलीफोन बिल
  • आदि पते का सबूत

रिश्ते का प्रमाण के लिए डाक्यूमेंट्स (Proof Of Relationship):

  • PDS कार्ड
  • मनरेगा कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बिर्थ सर्टिफिकेट
  • पेंशन कार्ड
  • आर्मी कैंटीन कार्ड
  • MP/MLA/MLC/ नगर पार्षद/राजपत्रित अधिकारी के द्वारा जारी किया गया फोटो वाला पहचान पत्र
  • आदि रिश्ते का सबूत

जन्म-तिथि प्रूफ के लिए डाक्यूमेंट्स (Date Of Birth Proof):

  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • मेट्रिक सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • SSLC सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट
  • सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया हुवा मार्कशीट
  • केंद्र या राज्य के द्वारा जारी किया गया पेंशन पेमेंट आर्डर
  • आदि जन्म तिथि प्रमाण

आधार एनरोलमेंट के आपको ओरिजिनल डॉक्युमेंट ले जाना है, दस्तावेज स्कैन करने के बाद लौटा दिया जाता है. मैं पूरा डॉक्यूमेंट लिस्ट नहीं शेयर कर रहन हूँ क्यूंकि लिस्ट बहुत लम्बा है इसलिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको पूरा आवशयक डॉक्यूमेंट की फुल लिस्ट मिल जाएगी. ऑफिसियल लिस्ट ऑफ़ सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट “My Aadhar” मेनू में मिलेगा.

आशा करता हूँ की आपको अब पता चल गया होगा की आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए और न्यू आधार कार्ड एनरोलमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज. नया आधार कार्ड बनवाने से पहले आपको Aadhar Card Ke Liye Document पता होना चाहिए ताकि किसी प्रकार का दिक्कत न हो.

List Of Documents Required For New Aadhar Card PDF

UIDAI ने एक पूरा Aadhar Supporting Documents PDF फाइल अपलोड कर दिया है जिसमे पूरी Aadhar Card Documents की सूचि दी हुई है, यह सूचि आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगा, इस पीडीऍफ़ फाइल के लिए आपको टॉप मेनू में My Aadhaar ऑप्शन में जाना है और फिर “List Of Supporting Document For Aadhaar Enrolment and Update Doc Type PDF” पर क्लीक करना है.

आप चाहे तो सूचि डाउनलोड करने के लिए इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते हैं: CLICK HERE

यह सब भी पढ़े:

Leave a Reply