how to link aadhar card & jharkhand ration card in hindi

आधार कार्ड को झारखण्ड राशन कार्ड से लिंक कैसे करे या जोड़े ऑनलाइन 2024

Ration Card Aadhar Link Jharkhand 2024: क्या आपके पास Jharkhand  का Ration Card है? यदि हाँ, तो इस आधार झारखंड राशन कार्ड लिंक पोस्ट को जरूर पूरा पढ़े. झारखण्ड सरकार द्वारा यह आदेश है की जिसका राशन कार्ड में आधार नंबर नहीं चढ़ा हुवा है, उसे राशन वितरण नहीं किया जायेगा.

अगर, आप अपने राशन कार्ड के द्वारा लगातार 3 महीना तक राशन नहीं लेते हैं तो राशन कार्ड डिलीट कर दिया जायेगा. हर एक सदस्य जिसका नाम राशन कार्ड में चढ़ा है, उसका आधार नंबर अपडेटेड होना चाहिए. Jharkhand Ration Card Aadhar Link कैसे करना है जान ने के लिए निचे पढ़े:

झारखंड राशन कार्ड में आधार नंबर जोड़ने के लिए क्या चाहिए (Requirements For Adding Aadhar Number In Jharkhand Ration Card)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आधार नंबर किसी एक राशन कार्ड मेंबर का पता होना चाहिए
  • Self Declaration Form [DOWNLOAD]
  • Computer/Laptop
  • Internet Connectivity

यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो पहले अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर ले ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट पर जाकर या एम आधार ऐप के द्वारा.  सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसे भर ले और उसका Scan Copy JPEG फॉर्मेट में कंप्यूटर पर सेव कर दें. कंप्यूटर में आपका आधार कार्ड फोटो भी होना चाहिए जिसका आधार नंबर ऐड करना है.

झारखण्ड राशन कार्ड में आधार कार्ड नंबर लिंक या अपडेट कैसे करे

सबेस पहले, अहार झारखण्ड पोर्टल: https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर विजिट करे. Main Menu के “ऑनलाइन सेवा” ऑप्शन पर जाए और दूसरे स्थान में “ऑनलाइन आवेदन” ऑप्शन पर क्लीक करे. आप चाहे तो इस डायरेक्ट लिंक: https://jsfss.jharkhand.gov.in/ का भी उपयोग कर सकते हैं. बाकि की जानकारी के लिए निचे पढ़े:

  1. झारखंड राशन कार्ड मैनेजमेंट पेज खुलेगा.
  2. Cardholder Login ऑप्शन पर क्लीक करना है.ahar-jharkhand-cardholder-login-option
  3. “Login AS Rationcard No and Password” सेक्शन के निचे Login पर क्लीक करे.
  4. अब, अपना Ration Card Number और Cardtype सेलेक्ट करे.
  5. Password में आपको परिवार के मुखिया के आधार कार्ड का अंतिम चार अंक भरे (Last 4 Digits Of Aadhar No of Head of Family).
  6. Captcha Code इंटर करे और Login पर क्लीक कर दें.
  7. राशन कार्ड के सारे सदस्य का नाम और उनके आधार नंबर यदि जोड़े हुवे हैं तो दिख जाएंगे.
  8. वेब पेज के लेफ्ट साइड में “आधार नंबर में सुधार या परिवर्तन” पर क्लीक करे.jharkhand-ration-card-aadhar-link-option
  9. Select Family Member में कसी एक न नाम सेलेक्ट करे जिनका आधार चढ़ा हुवा है.enter-aadhar-card-number-for-verification
  10. Enter Aadhar Number में जिनका नाम चुना है उसी का आधार नंबर भरे.
  11. Verify पर क्लीक करना है ताकि निचे नया सेक्शन खुल सके.
  12. Select Member में उस मेंबर का नाम सेलेक्ट करे जिनका आधार नंबर लिंक करना है.
  13. पूरा आधार नंबर टाइप कर दें.select-member-to-change-aadhar-number
  14. Upload Aadhar Card में आधार कार्ड अपलोड करें.
  15. Upload Self Decalaration में सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म को अपलोड कर दें.
  16. अंतिम में, Send Request पर क्लीक करना है.
  17. Acknowledgment Slip पेज लोड होगा, इसे डाउनलोड कर ले.
  18. आपके स्क्रीन पर रसीद प्रिंट होगा, ध्यान से Acknowledgement Number नोट कर ले.
  19. बधाई! हो आपने राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक/अपडेट/ऐड करने के लिए Aahar Jharkhand Portal पर अप्लाई कर दीया है.

इस Aadhar Jharkhand Ration Link ऑनलाइन प्रक्रिया को बार-बार फॉलो कर के आप बाकि के सदस्यों का भी आधार नंबर झारखंड राशन कार्ड में लिंक करले. अंतिम में, Acknowledgement नंबर के द्वारा आप राशन कार्ड आधार लिंक स्टेटस को चेक करे.

झारखंड राशन कार्ड आधार नंबर लिंक स्टेटस चेक कैसे करे

फिर से अहार झारखण्ड के ऑफीसियल साइट पर जाए, लिंक के लिए ऊपर देखे. मेन-मेन्यू के “ऑनलाइन सेवा” ऑप्शन पर जाए. अब, “आवेदन स्तिथि” पर क्लीक करे या इस लिंक पर जायँ: https://pds.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/ercmsAckSearch और बाकि की जानकारी के लिए निचे पढ़े:check-aadhar-card-ration-card-link-status-online

  • अपना राशन कार्ड नंबर या Acknowledgement Number भरे.
  • मोबाइल नंबर भी भरे.
  • “Activity” में “UID ADD” को सलेक्ट करे.
  • अंतिम में, “Check Status” पर क्लीक करे.

Acknowledgement No से झारखंड राशन आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करे

  1. फिर से, अहार झारखण्ड पोर्टल पर जायँ.
  2. Main Menu के “ऑनलाइन सेवा” ऑप्शन पर जाकर “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लीक करे.
  3. Check Application Status पर क्लीक करे.
  4. अपना Acknowledgement Number टाइप करे.check-jharkhand-ration-card-aadhar-link-status-online
  5. Captcha Code भरे और Search ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
  6. थड़ी देर में, आपका आधार कार्ड लिंक स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

इस प्रकार आप घर बैठे अपने झारखण्ड राशन कार्ड में आधार कार्ड नंबर Link/Update/Add कर सकते हैं ऑनलाइन बिना कोई शुल्क दिए. साथ में आप यह भी चेक कर पाएंगे की आपका झारखण्ड राशन में आधार नंबर चढ़ा हुवा है या नहीं, यदि नहीं है तो तुरंत आधार नंबर राशन कार्ड में जोड़ सकेंगे. झारखण्ड राशन आधार लिंक ऑनलाइन एप्लीकेशन के बाद आप वही पोर्टल से आधार नंबर अपडेट स्टेटस भी चेक कर सकेंगे जिसकी प्रक्रिया इस पोस्ट में दी गई है.

यदि, आपके किसि अन्य राज्य का राशन कार्ड है तो लिंक करने के लिए इसे पढ़े: Aadhar Card Ko Ration Card Se Link Kaise Kare

यह सब भी पढ़े:

आशा, करता हूँ की आपको यह Jharkhand Ration Aadhar Number Seeeding/Editing.KYC पोस्ट जरूर समझ में आई होगी. अगर, किसी-भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट करे, धन्यवाद.

Leave a Reply