how-to-apply-for-new-aadhar-card-in-hindi

नया आधार कार्ड कैसे बनाएं या अप्लाई करे ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

Aadhar Card Kaise Banaen 2024: भारतवर्ष में ऐसा कौन होगा जसिने कभी आधार कार्ड का नाम नहीं सुना होगा, शायद बहुत कम जसिका अनुमान लगाना भी कठिन है. इस पोस्ट हम आधार कार्ड के बारे अच्छी तरह से जानेंगे. उदारहण के तौर पर जैसे आधार कार्ड क्या है, इसके फायदे क्या है, कहाँ-कहाँ आधार का उपयोग होता है, महत्वपूर्ण विशेषताएँ, नया Aadhar Card Kaise Banta Hai उसकी प्रक्रिया आदि.

आधार के बारे में जान न बहुत जरुरी है क्यूंकि यह आज देश के एक अहम् हिस्सा बन गया है. आज के युग में आप बिना आधार के कोई सरकारी या प्राइवेट योजना का लाभ बिना आधार कार्ड दिए नहीं उठा सकते हैं. Aadhar Card Kaise Banega Online और Offline प्रक्रिया को समझने के लिए निचे पढ़े.

आधार क्या है (What is Aadhar)

आधार 12 अंक के नंबर को कहते हैं जो UIDAI के द्वारा जारी किया जाता है. यह नंबर रैंडम जेनेरेट किया जाता और यूनिक होता है. आधार नंबर एनरोलमेंट की प्रक्रिया सफल हो जाने के बाद उत्पन किया जाता है. आधार एनरोलमेंट में  निवासी का फोटो, नाम, एड्रेस, DOB, गार्जियन का नाम और बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन.

आज देश का सबसे महत्वपूर्ण और भरोसेमंद आइडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड है. यह पहचान प्रमाण की बिना कोई किसी भी प्रकार सरकारी या प्रिविट सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

आधार कार्ड के विशेषताएं (Features Of Aadhar Card)

  • विशिष्टता: हर एक निवासी का आधार नंबर यूनिक होता है. यह कभी-भी सामान नहीं हो सकता है और न ही बदल सकता है. अगर, किसी का एक बार आधार नंबर जेनेरेट हो गया तो वो कभी-भी दोबारा नया आधार कार्ड के लिए एनरोलमेंट नहीं करवा सकता है. अगर, कोई दोबारा अपना आधार एनरोलमेंट करवाता है तो वह रिजेक्ट कर दिया जायेगा.
  • पोर्टेबिलिटी: आधार कई फॉर्म में जैसे आधार कार्ड, पेपर प्रिंट आउट, ई-आधार, एम आधार ऐप आदि में अपने साथ ले जाया जा सकता है. आधार कार्ड की हार्ड कॉपी ज्यादा-तर ऑफलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए दिखाना पड़ता है. ऑनलाइन सर्विस का लाभ सिर्फ आधार नंबर के द्वारा उठाया जा सकता है.
  • प्रभावी प्रौद्योगिकी वास्तुकला: आधार का डेटा केंद्र में स्टोर के रखा जाता है देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन ऑथेंटिकेट किया जा सकता है. UIDAI के अनुसार आधार का आधारिक संरचना एक दिन एक मिलियन से ज्यादा ऑथेंटिकेशन्स को हैंडल कर सकते है.

आधार के अन्य और फीचर्स है जैसे आधार नंबर रैंडम जेनेरेट होता है, इसके लिए कोई पैटर्न या अल्गोरिथम का उपयोग नहीं किया जाता. आधार के एक और विशेस्ता यह भी है की यह ओपन सोर्स है, साधारण भासा में कहे तो यह प्लेटफार्म इंडिपेंडेंट है.

आधार कहाँ-कहाँ उपयोग में आता है या माँगा जाता है (Usage Of Aadhar)

जैसे की आप जानते हीं है की आधार एक आइडेंटिटी प्रूफ की तरह काम करता है. पुरे देश भर में आप किसी भी प्रकार की सरकारी योजना के लिए अप्लाई करने जायेंगे तो आधार कार्ड अवश्य माँगा जायेगा. प्राइवेट कंपनी या एजेंसीज भी आधार कार्ड आइडेंटिटी प्रूफ के लिए मांगती है. आधार के द्वारा आप कोई भी सरकारी या निजी कंपनी का सर्विस लाभ बहुत आसानी से उठा पाएंगे. सर्विसेज जैसे गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, बैंक खाता, राशन कार्ड  इत्यादि के लिए आधार जरूर माँगा जाता है.

Naya Aadhar Card Kaise Banaen (How To Apply For New Aadhar Card)

यह बात जान ले की नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा. आधार कार्ड ऑनलाइन नहीं बन सकता और न हीं अप्लाई हो सकता है. लेकिन, आप आधार सेवा केंद्र में आधार एनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं.

  1. अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जायँ.
  2. आधार ऑपरेटर से Aadhar Enrolment Form मांगे और भरे.
  3. फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें.
  4. अब, आप से आधार एनरोलमेंट के लिए डॉक्युमेंट् प्रूफ माँगा जायेगा.
  5. आधार ऑपरेटर आपका डिटेल्स भरेगा और डॉक्यूमेंट स्कैन करेगा.
  6. अंतिम में, आपका बायोमेट्रिक स्कैन लिया जायेगा.
  7. आधार एनरोलमेंट हो जाने के बाद आपको एनरोलमेंट स्लिप दिया जायेगा.
  8. एनरोलमेंट रसीद में एनरोलमेंट नंबर और टाइम प्रिंटेड होगा जिसके द्वारा आप आधार कार्ड एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर पायेंगे.

जब, आप संतुस्ट हो जायेंगे की आधार कार्ड एनरोलमेंट सफल हो गया है तो ऑनलाइन UIDAI के साइट से Aadhar Card PDF Download करले. Aadhar Card Banana Hai तो आपको आधार सेवा केंद्र जाना, आधार एनरोलमेंट फॉर्म भरना है और आवशयक दस्तावेज साथ में देना है ताकि आपका New Aadhar Card Apply Online हो सके. नई आधार कार्ड अप्लाई ऑनलाइन नहीं होती है, आप सिर्फ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है ताकि आपको आधार सेण्टर जाकर लम्बी लाइन में खड़ा न होना पड़े.  Aadhar Card Banane Ka Tarika काफी सरल है जिसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर दी गई है, आपको बस पढ़ना है और समझना है.

यह सब भी पढ़े:

आशा, करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद यह जान गय होंगे की Aadhar Card Kaise Banate Hain और  नया आधार कार्ड बनाने की क्या प्रक्रिया है. अगर, आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है Aadhar Card Enrolment Procedure समझने में तो कमेंट जरूर करे.

सामन्य प्रश्न (FAQs)

नई आधार कार्ड बनाना है कैसे बनेगा?

नई आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आधार एनरोलमेंट अपॉइंटमेंट बुक करना होगा जो UIDAI या mAadhar App के द्वारा हो सकते है. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद अपॉइंटमेंट स्लिप और आवश्यक दस्तावेज लेकर स्लिप पर दिए गए नियत समय पर आधार सेवा केंद्र जायँ और आधार कार्ड बनवा ले.

नया आधार कार्ड बनवाना है ऑनलाइन बन जाएगा?

नया आधार कार्ड बनवाना है तो आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं एनरोलमेंट नहीं. आधार एनरोलमेंट करवाने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा हीं.

न्यू आधार कार्ड कैसे बनाएं 2024?

न्यू आधार कार्ड बनाने के लिए केवल एक हीं तरीका है जो की ऑफलाइन है. हालाँकि, आप घर बैठे ऑनलाइन अपना अपॉइंटमेंट बुक करके ऑफलाइन प्रक्रिया को और सरल बना सकते हैं. इस पोस्ट में आपको आधार एनरोलमेंट की पूरी प्रक्रिया समझाई गई है.

दोबारा आधार कार्ड कैसे बनाएं?

एक बार आधार कार्ड बन जाने पर आप जीवन भर दोबारा आधार नहीं बनवा सकते हैं क्यूंकि हर बार आपका आधार एनरोलमेंट रिजेक्ट कर दिया जाएगा. आधार सिर्फ एक बार बनता है और आप उसमे करेक्शन करवा सकते हैं.

नया आधार कार्ड बनवाना है कहां बनेगा?

नया आधार कार्ड बनाने के लिए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता ऑनलाइन घर बैठे UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट या mAadhar App के द्वारा पता लगा सकते हैं.

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं?

मोबाइल से आधार कार्ड नहीं बन सकता हैं और नाहीं कंप्यूटर के द्वारा। आप सिर्फ मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और बाकि का प्रक्रिया ऑफलाइन आधार सेंटर में किया जाएगा.

15 Comments

  1. Md chand 4 May 2020
  2. Om kusvaha 17 April 2021
    • tony 17 April 2021
  3. Priya 18 May 2021
    • tony 21 May 2021
  4. Vivek Pal 4 June 2021
    • tony 15 June 2021
  5. Himanshu singh 28 July 2021
  6. Bharti punam bhai 14 November 2021
  7. Bernard hembrom 7 February 2022
    • tony 7 February 2022
  8. शीवानी वर्मा 12 September 2022
    • tony 16 September 2022

Leave a Reply