pvc-aadhar-card-details-in-hindi

क्या Plastic या PVC आधार स्मार्ट कार्ड बनवाना जरूरी है: जानिए जवाब

क्या आप अपने लिए Aadhar Smart Card बनवाना चाहते हैं? यदि हाँ, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े. ऐसे बहुत आधार धारक है जो PVC आधार कार्ड  बनाने के लिए कोई नजदीकी प्रिंटिंग शॉप जाते हैं या ऑनलाइन आर्डर प्लेस करते हैं. ज्यादातर यह सब प्रिटिंग शॉप या ऑनलाइन साइट जहाँ आप Plastic आधार कार्ड आर्डर करते हैं अनधिकृत होती है.

स्मार्ट आधार कार्ड को स्मार्ट कार्ड बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की क्या आधार PVC Smart Card की हमें कोई जरुरत है या नहीं. इस पोस्ट में आपको आधार स्मार्ट कार्ड से सम्बंधित सारि जानकारी दूंगा.

क्या आधार स्मार्ट कार्ड बनवाना जरूरी है?

नहीं, UIDAI ने इसी के लिए ऑफिसियल साइट पर एक सर्कुलर जारी किया था जिसमे यह साफ़-साफ़ लिखा हुवा था की आधार कार्ड स्मार्ट कार्ड बनवाना या रखना आवशयक नहीं है. उस सर्कुलर यह भी लिखा था की ज्यादातर स्मार्ट आधार कार्ड के QR Code स्कैन नहीं ले पाते क्यूंकि प्रिंटिंग अच्छी नहीं होती. ऐसा इसलिए क्यूंकि यह सब विक्रेता/ दुकान अनधिकृत होते हैं और उपयुक्त प्रिंटिंग मशीन का उपयोग नहीं करते.

ई-आधार की एक हार्ड ब्लैक या कलर प्रिंट आउट कॉपी बहुत है हर एक काम के लिए. ई-आधार जो हम UIDAI के साइट से डाउनलोड करते हैं ओरिजिनल और हर जगह मान्य होता है. प्लास्टिक आधार कार्ड बनवाने के चकर में हम अपना डिटेल किसी से  शेयर करते हैं जो की सेफ नहीं है. जो लोग, आधार स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन आर्डर करते हैं उनसे ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने को कहा जाता है, ऐसा करके आप अपना महत्वपूर्ण जानकारी साँझा कर रहे है.

PVC Aadhar Card के लिए आर्डर कैसे करते हैं

आधार स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने से पहले एक बार जरूर ऊपर दिए गए जानकरी को पढ़ ले. अगर, आपको फिर भी प्लास्टिक कार्ड चाहिए तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. “Aadhaar Smart Card Online Order” या “Print PVC Aadhar Card Online” करने के लिए निचे दिए गय लिंक पर जायँ.
  2. PVC Card Order Link: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC
  3. अपना 12 अंक का Aadhaar Number टाइप करे.
  4. Captcha Code भरे.
  5. “My mobile number is not registered” को टिक मार्क करे.
  6. अपना मोबाइल नंबर भरे और Send OTP पर क्लीक करे.
  7. प्राप्त ओटीपी भरे और सबमिट करे.
  8. अंतिम में, 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करे.
  9. पेमेंट सफल हो जाने के बाद आपका Aadhar Plastic Card का आर्डर स्वीकार कर लिया जाएगा.
  10. आपका पीवीसी कार्ड दिए गए पते पर डेलिवर कर दिया जायेगा.

आधार स्मार्ट कार्ड ऑफलाइन बनाने के लिए कोई प्रिंटिंग शॉप पर भी जा सकते हैं. UIDAI ने ऑनलाइन नया जेन्युइन आधार पीवीसी कार्ड आर्डर सर्विस की शुरुवात की है जिसके द्वारा आप घर बैठे Aadhar PVC Card आर्डर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़े: Aadhar PVC Card Order Kaise Kare Online.

FAQs (सामान्य प्रशन)

क्या पीवीसी आधार कार्ड मान्य है?

UIDAI ने यह साफ कह दिया है ई-आधार और आधार कार्ड जो पोस्ट के द्वारा मिलता है सामान्य है. दोनों की मान्यता एक बराबर है और PVC या आधार स्मार्ट कार्ड बनवाना किसी भी प्रकार से जरूरी नहीं है.

आधार कार्ड को स्मार्ट कार्ड कैसे बनाय?

आधार को स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए ई-आधार को PVC कार्ड शीट में प्रिंट करना होगा. इसके लिए पीवीसी प्रिंटिंग मशीन की जरुरत पड़ेगा.

क्या आधार कार्ड को लैमिनेट करना ठीक है?

नहीं, आधार कार्ड को लैमिनेट करने के बाद उसका QR Code स्कैन नहीं ले पायेगा. जो आधार पोस्ट के द्वारा भेजा जाता हैं पहले से ही लैमिनेटेड होता है.

पीवीसी आधार कार्ड बनवाने का कितना चार्ज है?

प्लास्टिक आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑथोराइज़्ड दुकान या विक्रेता पास जाय. प्राइस की बात की जाय तो यह कार्ड के Quality पर निर्भर करता है.

Leave a Reply