udyog-aadhaar-registration-guide-in-hindi

उद्योग आधार कार्ड कैसे बनाय | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करे ऑनलाइन 2024

इस पोस्ट में आप क्या जानेंगे:

उद्योग आधार कैसे बनाय ऑनलाइन | नया आधार उद्योग कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन | आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन कैसे करे ऑनलाइन | उद्योग आधार करेक्शन या अपडेट प्रक्रिया | MSME UAM Registration

Udyog Aadhar Free Registration In Hindi 2024: एसे बहुत लोग होंगे जिन्होंने अब तक उद्योग आधार शब्द हीं नहीं सुना होगा, इसका मतलब तो दूर की बात है. इस पोस्ट में आपको उद्योग आधार नंबर के बारे में पूरी जानकारी देना वाला हूँ, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन Free फ्री की पूरी प्रक्रिया को जान ने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़े. उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म के अलावा आपको उद्योग आधार बनाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और Udyog Aadhar Correction/Update के बारे में भी बताया जाएगा.

उद्योग आधार बिजनेस मेन या व्यापार करने वालों के लिए बनाया गया है. अगर, आप एक बिज़नेस मेन है तो आधार उद्योग के बारे जरूर कुच्छ सुने होंगे. बैंक से आप Business Loan लेने जाते हैं तो आप से उद्योग आधार भी माँगा जाता है. MSME ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले में यह बता देना चाहतु हूँ Udyog, Udyam और MSME Registration सब सामान है. चलिए, अब ज्यादा देर नहीं करते हुवे हम इस Aadhar Udyog विषय पर अच्छी तरह बात को रखते हैं.

Udyog Aadhar Kya Hota Hai

उद्योग आधार 12 अंक का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है . यह संख्या मिनिस्ट्री ऑफ़ ऑफ़ माइक्रो और भारत सर्कार के द्वारा इशू किया जाता है छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यम के लिए इशू किया जाता है. इसे हम UAM नंबर भी कहते हैं. कोई-भी योग्य बिज़नेस मेन या व्यवसायी उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है वो भो ऑनलाइन. आपको कोई चार्ज भी नहीं पे करना होगा, यह फ्री है. आधार उद्योग कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सरल है और तुरंत हो जाता है.

उद्योग आधार बनाने के लिए क्या चाहिए:

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करे ऑनलाइन फ्री में

आधार उद्योग सर्टिफिकेट बनाने के लिए दो तरीका हैं: पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन. ऑनलाइन मेथड बहुत आसान है और तुरंत वेरिफिकेशन भी हो जाता है आधार नंबर के द्वारा. जिसके फल सवरूप आपका UAM Number और उद्योग आधार मेमोरेंडम इंस्टेंट जेनेरेट हो जाता है. ऑफलाइन मेथड में आपको सारा ओरिजिनल डॉक्युमनेट लेके कार्यलय जाना होगा, यह प्रक्रिया वक़्त लेता है. Udyog Aadhar Kaise Banaye दोनों तरीकों की अधिक जानकारी के लिए निचे पढ़े.

Udyog Aadhar Free Registration Online Kaise Kare:

एक बात जान ले की उद्योग आधार अब उद्यम आधार हो गया है और वेबसाइट भी बदल चुकी है. अब, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन उद्यम रजिस्ट्रेशन हो गया है, इसलिए उद्योग के जगह उद्यम लिखा देख भ्रमित न होय. आपको पहले, उद्योग आधार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, इस डायरेक्ट Link: https://udyogaadhaar.gov.in/ का उपयोग करे. फिर, निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. Welcome to Register here के निचे ” For New Entrepreneurs….” पर क्लीक करे.udyog-aadhar-registration-online-portal
  2. अब, आधार नंबर और अपना नाम भरे जो आधार कार्ड में प्रिंटेड है.
  3. फिर, (I, the holder of Aadhar, give my consent to Ministry Of MSME…..) को Accept करे टिक मार्क करे.enter-aadhar-number-for-uam-registration
  4. “Validate & Generate OTP” बटन पर क्लीक करे. अब, आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे “OTP” कोड जायेगा.
  5. ध्यान से ओटीपी कोड और वेरिफिकेशन कोड भरे और “Validate” बटन पर क्लीक करे.
  6. PAN Verification section लोड होगा, यहाँ पैन कार्ड Type Of Organisation/संगठन के प्रकार को चुने.
  7. फिर पैन कार्ड नंबर भरे और PAN Validate ऑप्शन पर क्लीक करना है.
  8. अब, उद्योग ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा आपके कंप्यूटर स्क्रीन पे.
  9. Have you filed the ITR for Previous Year(PY) ऑप्शन को Yes या No सेलेक्ट करे.
  10. Do you have GSTIN ऑप्शन को Yes या No सेलेक्ट करे.
  11. अब, निचे स्क्रॉल करे और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भर दें.
  12. अपना सोशल केटेगरी और जेंडर चुने और Specially Abled(DIVYANG) स्टेटस सेलेक्ट करे.
  13. “Name of Enterprise/उद्यम का नाम” के निचे अपना बिज़नेस नाम भरे.
  14.  फिर से उद्यम का नाम भरे और Add Unit ऑप्शन पर क्लीक करे Plant/Unit Name या इकाई का नाम सेक्शन को भरने के लिए.
  15. “Location Of Plant/Unit” में आपको अपना पूरा बिज़नेस एड्रेस भरना है.
  16. यूनिट नेम को सेलेक्ट करके और फैक्ट्री या प्लांट का पूरा पता भरने के बाद “Add Plant” पर क्लीक करे.
  17. Official Address Of Enterprise/कार्यलय का पता के निचे अपना ऑफिस एड्रेस भरे.
  18. पिछले EM-II/UAM पंजीकरण संख्या, यदि कोई है तो EM-II या Previous UAM को चुने और नहीं है तो N/A को सेलेक्ट करे.
  19. Status Of Enterprise सेक्शन के निचे बिज़नेस से सबंधित जानकारी जैसे Date Of Registration, Whether production/business commenced को भरे.
  20. “डेट ऑफ़ कमेंसमेंट” में आपको आपका अपना बिज़नेस का शुरुवाती दिन सेलेक्ट करना है.
  21. Bank Details/बैंक विवरण में आपको अपना बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC code भरना है.
  22. “मेजर एक्टिविटी ऑफ़ यूनिट” में अपना बिज़नेस टाइप: मैन्युफैक्चरिंग या सर्विसेज चुने और उपयुक्त NIC कोड सेलेक्ट करे.
  23.  फिर से अपना बिज़नेस टाइप चुने और सारा NIC Code सेलेक्ट करे.
  24. NIC Code पता करने के लिए Search NIC Code बॉक्स में क्याची का बिज़नेस करते हैं टाइप करे.
  25. ध्यान रखें आपको वही कोड सेलेक्ट करना है जो आपके बिज़नेस से उपयुक्त है.
  26.  सब NIC कोड भरने के बाद “ADD ACTIVITY” बटन पर क्लीक करे.
  27. Number Of Persons Employed/ नियोजित व्यक्तियों की सँख्या: यहाँ पर नंबर ऑफ़ पर्सन भरे जो बिज़नेस में शामिल है.
  28.  Investment in Plant and Machinery or Equipment (In RS.): यहाँ पर निवेश राशि भरे जो अपने व्यापार पर लगाया है.
  29. Turnover (In RS.) में बिज़नेस का कुल कितना टर्नओवर हुवा है पिछले साल का भरे.
  30. अब, चार प्रश्न होंगे उनके उत्तर Yes या No में देना है पढ़न के बाद.udyog-aadhar-online-application-submit-option
  31. District Industries Centre में अपने अस्स-पास का डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर सेलेक्ट करे.
  32. (I hereby declare that ……) को टिक मार्क करे और “Submit & Get Final OTP” बटन पर क्लीक करे.
  33. “OK” पर क्लीक करे OTP Code भरे.
  34. Verification Code भरने के बाद Final Submit पर क्लीक कर देना है.
  35. अंतिम में, फिर से OK पर क्लीक कर दें उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने के लिए.udyog-aadhar-free-registration-completed-successfully
  36. बधाई हो! आपने अपना उद्योग आधार ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन कर लिया है.
  37. Print ऑप्शन पर क्लीक करके आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एप्लीकेशन रिसीप्ट डाउनलोड कर ले.

ध्यान रहे फाइनल कन्फर्मेशन के लिए आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर ओटीपी भेजा जायेगा. अंतिम बार और भेजा गया ओटीपी को टाइप करके सबमिट करना होता है. सही ओटीपी सबमिट कर देने के बाद आपका Udyog Card रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक रजिस्टर्ड हो जाता है और कंप्यूटर स्क्रीन पर Udyog Aadhar Registration Number या Udyam Registration Number प्रिंटेड होगा.

अंतिम ओटीपी सबमिशन स्टेप के बाद ब्राउज़र के ऊपर एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमे आप से अंतिम बार Udyog Aadhar Registration के लोए Confirmation माँगा  जाता है. उद्योग आधार मेमोरेंडम और उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रिंट करने के लिए “OK” बटन पर क्लीक करना है.

अब, सबसे पहले कंप्यूटर स्क्रीन पे आपका Udyog Aadhar Memorandum जेनेरेट होगा. फिर, ऊपर जाय और “Print Certificate” ऑप्शन पर क्लीक करे Udyam Certificate और UAM certificate जेनेरेट करने के लिए. ध्यान से दोनों सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से पहले आप से उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर पुच्छा जाएगा को रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको मिला था. दोनों Udyog Aadhar Download करने के बाद आप बाद में भी प्रिंट निकाल सकते हैं.

अगर, आपको यह पता करना है की UAM नंबर ओरिजिनल या डुप्लीकेट, तो इसके लिए भी एक सर्विस है. UAM नंबर वेरीफाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय और टॉप मेनू  में “Verify UAM” पर क्लीक करे. अब, अपना UAM नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरे. अंतिम में, वेरीफाई बटन पर क्लिक करे.

उद्योग आधार कैसे बनाए या अप्लाई करे ऑफलाइन (Without Aadhar OTP)

जैसे की आप इस सेक्शन के हैडलाइन से हीं समझ गए होंगे के यह एक ऑफलाइन मेथड है. यह तरीका उनलोगों के लिए है जिनका आधार कार्ड नहीं बना है या कोई मोबाइल नंबर आधार में लिंक्ड नहीं है.

उद्योग आधार बिना आधार नंबर के बनाने के लिए आपको डाक्यूमेंट्स  कॉपी लेके DIC या MSME-DI के पास जाना होगा. इस दोनों में से कोई एक अधिकारी आपका UAM रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे और अप्लाई करेंगे.

उद्योग आधार ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए डॉक्यूमेंट लेके जाय:

  • आधार एनरोलमेंट नंबर स्लिप (अगर, आपने एनरोलमेंट करवाया है तो).
  • आधार एनरोलमेंट रिक्वेस्ट स्लिप.
  • बैंक खाता/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड/ फोटो आइडेंटिटी कार्ड सर्कार द्वारा इसु किया हुवा.

ध्यान दें: भारतीय सर्कार ने Udyog Aadhar Registration को अब उदयम रजिस्ट्रेशन कर दिया है. अब, आपको उद्यम के ऑफिसियल साइट पर जाके रजिस्ट्रेशन करना होगा. पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़े: उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करे

उद्योग आधार के फायदे (Benefits Of Udyog Aadhar)

आधार उद्योग कार्ड के कई फायदे हैं जैसे:

  • लोन्स पायँ काम सब्सिडी रेट में.
  • फाइनेंसियल सपोर्ट मिलेगा
  • एक्सक्लूसिव सब्सिडी ऑफर्स के लिए एलिजिबल हो जायेंगे.
  • छोटा बिज़नेस के लिए लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर पाएंगे.
  • सर्कार द्वारा बिज़नेस स्कीम्स का लाभ आसानी से ले पाएंगे.

Udyog Aadhar Registration के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  • आधार कार्ड.
  • पैन कार्ड.
  • बैंक अकाउंट की जानकारी

यदि आप ऑफलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाएंगे तो ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स के ज़ेरॉक्स कॉपी। अगर, आपके पास आधार नहीं है तो आधार कार्ड एनरोलमेंट स्लिप या आधार एनरोलमेंट रिक्वेस्ट स्लिप लगेगा.

Udyog Aadhar Correction Kaise Kare Online

अगर, आपने उद्योग कार्ड पहले ही बना लिए है और उसमे कुछ गलत है तो इसे ऑनलाइन सुधार या एडिट कर सकते हैं. उद्योग कार्ड करेक्शन/अपडेट  प्रक्रिया के लिए निचे पढ़े:

  1. सबसे पहले उद्योग आधार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय.
  2. उद्योग आधार वेबसाइट: https://udyamregistration.gov.in/
  3. Main Menu में “Update Details” का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लीक करे.udyog-aadhar-correction-portal
  4. Update/Cancel Udyam Registration पर क्लीक कर दें.
  5. अपना UAM नंबर और मोबाइल नंबर भरे.
  6. ओटीपी ऑप्शन सेलेक्ट करे.
  7. “Validate & Generate OTP” पर क्लीक करे.
  8. अब, प्राप्त OTP भरे जो मोबाइल नंबर या मेल पर आया होगा और सबमिट करे.
  9. उद्योग आधार करेक्शन डैशबोर्ड खुल जायेगा.
  10. जो डिटेल्स अपडेट या Edit करना है उद्योग आधार में करे और डाक्यूमेंट प्रूफ अपलोड करे.
  11. अंतिम में, Udyog Aadhar Update करने के लिए सबमिट करे.

हो गया, अब कंप्यूटर स्क्रीन पे उद्योग आधार अपडेट ट्रैकिंग नंबर होगा. आप चाहे तो दोबारा लॉगिन करके भी आधार उद्योग करेक्शन स्टेटस चेक कर पायेंगे. Udyog Aadhar Correction हो जाने के बाद Updated उद्योग कार्ड डाउनलोड करले.

उद्योग आधार से सम्बंधित अन्य लेख:

आशा करता हूँ की आपको अब Udyog Aadhar Kaise Banta Hai अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। यदि आपको अभी-भी किसी प्रकार का संदेह है तो निचे दिए गय सामान्य प्रश्न को पढ़ ले.

सामन्य प्रश्न (FAQs)

उद्योग आधार कहां बनता है?

उद्योग आधार ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन के पोर्टल के द्वारा और ऑफलाइन नजदीकी DIC या MSME-DI पर जाकर बनता हैं.

UAM नंबर क्या होता है?

UAM 12 अंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है. यह संख्या आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन के बाद जेनेरेट होता है.

UAM का फुल फॉर्म क्या होता है?

UAM का फुल फॉर्म उद्योग आधार मेमोरेंडम होता है जो उद्यम लोगों के लिए लाया गया है.

क्या उद्योग आधार बनाना जरुरी है?

नहीं, यह जरुरी नहीं है. उद्योग आधार सिर्फ छोटे बिज़नेस और उदयम के लिए लांच किया गया है. इस सर्विस के द्वारा बिज़नेस फाइनेंसियल सपोर्ट जैसे लोन्स, इत्यादि का लाभ उठा पाएंगे

कौन-कौन उद्योग आधार बनाने के लिए योग्य हैं?

हर एक प्रकार के बिज़नेस जैसे स्वामित्व, पार्टनरशिप, एक व्यक्ति कंपनी, लिमिटेड कंपनी, प्राइवेट कंपनी इत्यादि उद्योग आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

उद्योग आधार कार्ड अप्लाई करने का कितना चार्ज है?

उद्योग आधार मेमोरेंडम बनवाने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता, यह बिलकुल मुफ्त है. MSME रजिस्ट्रेशन का कुच्छ फी लग सकता है.

उद्योग आधार मेमोरेंडम सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?

नया उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके स्क्रीन पे प्रिंट सर्टिफिकेट ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर क्लीक करे और UAM Certificate को सेलेक्ट करे. आवश्यक जानकारी दें और उद्योग आधार मेमोरेंडम सर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले..

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद जब कंप्यूटर स्क्रीन पर उद्यम रजिस्ट्रेशन सँख्या प्रिंट होता है, तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा Print Certificate, इस ऑप्शन पर क्लीक करे उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए.

उद्योग आधार करेक्शन का क्या चार्ज है?

आधार उद्योग कार्ड करेक्शन का कोई भी चार्ज नहीं लगता है. आप खुद से ऑनलाइन अपडेट या सुधार कर सकते सकते है उद्योग आधार में.

6 Comments

  1. Arpit Singh 17 July 2020
    • tony 24 July 2020
  2. Rajukhedi Jamre 21 July 2020
  3. Bsc 28 September 2021
    • tony 3 October 2021

Leave a Reply