aadhar-totp-full-details-in-hindi

mAadhar TOTP क्या है? टी ओटीपी कैसे जेनेरेट करे ऑनलाइन 2024

इस पोस्ट में आप क्या जानेंगे:

mAadhaar Totp क्या है | mAadhar App से totp कैसे निकाले या प्राप्त करे आधार के लिए | एम आधार टी ओटीपी से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे या निकाले

TOTP Aadhar 2024: आगर, आप एम आधार ऐप यूज़ करते है या कुच्छ भी इस ऐप के बारे में जानते है तो आपने Aadhar TOTP शब्द जरूर सुना होगा. इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड टी ओटीपी से समबन्धित सारि जानकारी दी जाएगी, इसलिए ध्यान से इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

Aadhar TOTP Kya Hota Hai (What is TOTP in Aadhar)

Aadhar totp एक 8 अंक का OTP (One Time Password) है जो सिर्फ 30 सेकंड के लिए हीं मान्य होता है. अगर, आप TOTP Aadhar को 30 सेकंड के अंदर यूज़ नहीं करते हैं तो वह बर्वाद हो जायेगा. आधार टी ओटीपी बनाया नहीं जाता है रैंडम्ली जेनेरेट होता है अल्गोरिथम के द्वारा. यह टी ओटीपी कोड सिर्फ एम आधार ऐप के द्वारा हीं निकाला जा सकता है. mAadhar App UIDAI का एक ऑफिसियल आधार कार्ड ऐप है जसिके द्वारा आप TOTP Generate कर सकते हैं.

रहा बात की आपको इस तरह का OTP का कब जरुरत पड़ता है. यह जान ले की जब आप UIDAI के साइट से कोई आधार सेवा जैसे ई आधार डाउनलोड, आधार कार्ड एड्रेस चेंज इत्यादि का लाभ उठाते हैं तो आप Normal OTP (जो मोबाइल नंबर पे भेजा जाता है) के बजाय TOTP का उपयोग कर सकते हैं.

TOTP Means: सरल भासा में कहे तो, TOTP का प्रयोग तब किया जाता हैं जब आधार कार्ड रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है या कोई नेटवर्क इशू है. यह सब परिस्थिति में आप Mobile OTP के बदले एम आधार ऐप वाला टी ओटीपी का इंटर करके आगे बढ़ सकते हैं.

TOTP Full Form In Aadhar

Aadhar में TOTP का Full Form Time Based One Time Password होता है, हिंदी में टी ईटीपी का फुल फॉर्म टाइम बेस्ड वन टाइम पासवर्ड होगा जसिके आप सरल भाषा में समय आधारित वन टाइम पासवर्ड भी कह सकते हैं. इसके अन्य फुल फॉर्म भी हो सकते हैं लेकिन आधार कार्ड माधार के संबंध में यही होगा.

TOTP Generate Kaise Kare mAadhar App Se

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में एम आधार ऐप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले और फिर निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. ऐप को लांच करे और “Skip” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  2. अब, “I Consent” को Accept करे और “Continue” करे.
  3. अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर भरे और “Next” बटन पर ऊँगली दबाय.maadhar-app-enter-mobile-number
  4.  OTP भरे और सबमिट करे.
  5. अब, “Register My Aadhaar” पर क्लीक करे और 4 डिजिट का पासवर्ड  सेट करे.maadhaar-app-register-my-aadhar-option
  6. आधार नंबर भरे और “Next” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  7. फिर से मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन पूरा करे अपना अकाउंट सेटअप करने के लिए.
  8. “My Aadhaar” सेक्शन पर जाय और पासवर्ड टाइप करे.
  9. अंतिम में, “Get TOTP” ऑप्शन पर क्लीक करे.maadhaar-totp-generate
  10. अब, 8 डिजिट टी ओटीपी आपके मोबाइल स्क्रीन पे दिखाया जाएगा.
  11. इस 8 अंक के नंबर को Aadhar TOTP कहता हैं.

ध्यान रखें की आपको mAadhar Generated TOTP  30 सेकंड के अंदर उसे यूज़ कर लेना है नहीं तो फिर से जेनरेट करना होगा. एम आधार मोबाइल ऐप और इस आधार कार्ड एप्लीकेशन से सम्बंधित सारि जानकरी के लिए इसे पढ़े: mAadhar App क्या है? इसे कैसे यूज़ करे

TOTP Se Aadhar Card Download Kaise Kare Ya Nikale

  1. आधार  कार्ड  डाउनलोड करने के लिए UIDAI के साइट पर जाय.
  2. गेट आधार सेक्शन के निचे डाउनलोड आधार ऑप्शन पर क्लीक करे.
  3. फिर से Download Aadhaar बॉक्स पर क्लीक करना है.
  4. अपना आधार नंबर, वर्चुअल आईडी, एनरोलमेंट आईडी नंबर भरे.aadhaar card by uid number
  5. कैप्चा कोड भरे और “Enter a TOTP” बटन पर क्लिक करे.
  6. अब, ऊपर की प्रोसेस को पढ़ के टीओटीपी निकाल ले और सबमिट कर दे.
  7. बधाई हो, कुच्छ ही छन में आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

ध्यान दे: UIDAI ने फिलहाल Enter TOTP का ऑप्शन हटा दिया जो की आपको नहीं दिखेगा ऑनलाइन ई आधार डाउनलोड करते समय. आधार डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया जान ने के लिए इसे पढ़े: e Aadhar PDF Download Online 2023

आशा करता हूँ की आपको TOTP in Aadhar Card अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और टी ओटीपी जेनेरेट करने की प्रक्रिया भी. यदि किसी तरह की परेशानी हो रही है आधार टी ओटीपी से सम्बंधित में तो निचे दिए गए सामन्य प्रश् को पढ़े और फिर भी कुच्छ दिक्कत हों तो कमेंट जरूर करे.

सामान्य प्रश्न (FAQs)

आधार में टी ओटीपी क्या होता है?

आधार टी ओटीपी 8 अंक का नंबर होता है. अधिक जानकारी के इस पोस्ट को पढ़े. मैंने हर एक चीज समझाया है.

टी ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

टी ओटीपी का फुल फॉर्म टेम्पोररी वन टाइम पासवर्ड होता है. इसे ऐसा इसलिए कहते हैं की क्यूंकि जेनेरेटेड ओटीपी सिर्फ 30 सेकण्ड्स के लिए हीं मान्य होता है

टी ओटीपी कितने समय के लिए वैलिड होता है?

एक बार टी ओटीपी जेनेरेट हो गया तो यह सिर्फ 30 सेकण्ड्स के लिए मान्य रहता है. वक़्त पर हो जाने के बाद आपको फिर से जेनेरेट करना पड़ेगा.

टी ओटीपी कहाँ निकलता है?

आप एम आधार ऐप का इस्तेमाल कर के टी ओटीपी कोड निकाल सकते हैं. पूरा प्रोसेस जान ने के लिए इस पोस्ट को पढ़े.

आधार टी ओटीपी या मोबाइल ओटीपी कौन सा अच्छा है?

यह पूरी तरह से आप और सिचुएशन पर निर्भर करता है. आप दोनों में किसी भी कोड का यूज़ करके ऑनलाइन आधार सेवा का लाभ उठा सकते है.

Leave a Reply