How To Change Aadhar Card Address Without Document Proof In Hindi 2024: क्या आप जानते है की आधार कार्ड का पता बदला जा सकता है वो भी बिना कोई एड्रेस प्रूफ दिए. अगर, आप यह नहीं जानते की बिना कोई प्रूफ के आधार कार्ड का पता कैसे अपडेट करे, तो इस पोस्ट के पढ़े. जानिए, आधार कार्ड वेलिडेशन लेटर या आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा आधार कार्ड का एड्रेस कैसे चेंज करे.
एक आधार वेलिडेशन लेटर से आप घर बैठे आधार कार्ड में पता चेंज कर सकते हैं बस सीक्रेट पिन कोड भर के. यह सीक्रेट कोड आपको आधार वेलिडेशन लेटर के अंदर मिलेगा जो पता बदलने के दौरान माँगा जाता है एड्रेस वेरीकेशन के लिए.
बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (इसमें OTP आएगा)
- इंटेरेट पैक
- आधार वेलिडेशन लेटर (कैसे मिलेगा जान ने के लिए निचे पढ़े)
- Certificate For Aadhar Enrollment/Update Form [Download Link]
अगर, आप नहीं जानते की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक्ड तो पहले आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक कर ले. यह जान न बहुत जरुरी है क्यूंकि बिना ओटीपी सबमिट किये आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट नहीं हो सकता.
मैं आधार का पता अपडेट करने के लिए आधार एड्रेस वेलिडेशन लेटर का उपयोग करने वाला हूँ. आधार वेलिडेशन लेटर कोई भी मंगवा सकता है पता बदलने के लिए. आधार वेलिडेशन पत्र एक एड्रेस प्रूफ की तरह का काम करता है.
एड्रेस वेलिडेशन लेटर मँगवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, आपको कही नहीं जाना है. मैंने इस पर अलग से विस्तार पोस्ट लिखा है. सबसे पहले, इस पोस्ट को पढ़के अपना एड्रेस वेलिडेशन लेटर मंगवा ले. जब आपके हाथ में आधार वेलिडेशन पत्र आ जाय तो फिर नीच गए स्टेप्स को फॉलो करे पता अपडेट करने के लिए.
बिना कोई डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड का एड्रेस चेंज कैसे करे ऑनलाइन आधार सर्टिफिकेट फॉर्म से
Bina Address Proof के Aadhar Card Address Correction करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:
- पहले, आधार सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड कर ले.
- आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का A4 Size में प्रिंट आउट निकाले.
- फॉर्म में Resident’s Details सेक्शन को खुद भरे.
- Certifier Details सेक्शन में आपको नहीं भरना है.
- यह सेक्शन Village Panchayat Head या Mukhiya, MP, MLA, Gazetted Officer A और B आदि हिं भर सकते हैं.
- फॉर्म भर जाने के बाद आपका एड्रेस प्रूफ त्यार है.
- अब, आपको UIDAI के पोर्टल पर जाना है: uidai.gov.in
- Update Aadhaar सेक्शन के निचे Update Demographics Data & Check Status पर क्लीक करे.
- Login पर क्लीक करे और आधार नंबर के द्वारा लॉगिन करे.
- Update Aadhar Online पर क्लीक करना है.
- Address को सेलेक्ट करे और Proceed To Update Aadhar पर क्लीक कर दें.
- अपना नया एड्रेस भरे और हिंदी और इंग्लिश में.
- आवश्यक दस्तवजी में से आधार सर्टिफिकेट फॉर्म को सेलेक्ट करे और अपलोड कर दें.
- Next करे और Preview सेक्शन डिटेल्स को वेरीफाई कर दें और आगे बढ़े.
- अंतिम में, 50 रुपया का ऑनलाइन पेमेंट कर दें.
- ऑनलाइन पेमेंट हो जाने के बाद आधार एड्रेस अपडेट के लिए अप्लाई कर दिया है.
आप चाहे तो ऑनलाइन अपडेट अप्लाई के अलावा आधार सर्टिफिकेट फॉर्म से आधार सेवा केंद्र जाकर ऑफलाइन माध्यम के द्वारा भी एड्रेस सुधार सकते हैं.
बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन आधार वेलिडेशन लेटर से
Aadhar Card Address Update बिना एड्रेस प्रूफ के आधार वेलिडेशन लेटर के द्वारा:
- आधार वेलिडेशन लेटर में एक सीक्रेट कोड प्रिंटेड होगा, इस कोड को नोट करले.
- UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाय. यहाँ पर अपडेट आधार सेक्शन के निचे “Update Your Address Online” पर क्लीक करे.
- अब, “Proceed To Update Address” पर क्लीक करे और अपना आधार नंबर भरे.
- कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लीक करे, इसके बाद OTP भरके लॉगिन करे.
- “Update Address Via Secret Code” पर क्लीक करे.
- 6 अंक का Secret Code भरे और “Proceed” बटन पर क्लीक करे.
- अब, एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट लिस्ट में “Aadhaar PIN Issued By UIDAI ” को सेलेक्ट करे और “Upload Document” पर क्लीक करके अपना आधार वेलिडेशन लेटर अपलोड कर दे.
- अंतिम में “Submit” बटन पर अपना ऊँगली दबाय.
बधाई हो, अपने आधार अपडेट के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है. अपने कंप्यूटर स्क्रीन पे URN नंबर को नोट करे ले, यह नंबर अपडेट स्टेटस ट्रैक करते समय पूछा जायेगा.
ध्यान दें: आधार कार्ड वेलिडेशन लेटर सर्विस बंद हो चुकी है इसलिए अब आधार एड्रेस वेलिडेशन लेटर के द्वारा आधार कार्ड का पता नहीं बदल सकते हैं.
मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट करे बिना कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ दिए
- mAadhaar ऐप को फ़ोन पे इनस्टॉल करे और अपना आधार कार्ड ऐप में रजिस्टर करे. [Download mAadhar App]
- एम आधार ऐप के “Services” सेक्शन पर जाय और “Update Address Online” पर क्लीक करे.
- अपना, आधार नंबर या वर्चुअल आईडी भरे, सिक्योरिटी कोड भरे और “Request OTP” पर क्लीक करे.
- OTP भरे और वेरीफाई करे.
- अब, “I want to update address online” के निचे “Via Secret Code” पर क्लीक करे.
- ध्यान से 6 अंक का सीक्रेट कोड भरे और सब्मिट करे.
- डॉक्यूमेंट प्रूफ लिस्ट में “Aadhaar PIN Issued By UIDAI ” को सेलेक्ट करे और अपना आधार वेलिडेशन लेटर अपलोड कर दे.
- अंतिम में सबमिट करे.
- हो गया.
ध्यान दे: UIDAI ने आधार वेलिडेशन लेटर सर्विस बंद कर दिया है जसिके द्वारा आपको Secret Code मिलता था, इसलिए आप अब एम आधार मोबाइल ऐप पर एड्रेस नहीं बदल सकते Secret Code के द्वारा.
आधार कार्ड करेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद URN नंबर के द्वारा आधार कार्ड एड्रेस अपडेट स्टेटस चेक करते रहें. ज्यादा जनकारी के लिए, इस पोस्ट को पढ़े: आधार कार्ड एड्रैस अपडेट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे
जैसे की आप देख रहे हैं की आधार वेलिडेशन पत्र के द्वारा पता बदला जाय तो इसमें 10 से 12 दिन लग सकता है. अगर, आपके पास वैलिड आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ है तो निचे दिए गए पोस्ट को पढ़ के तुरंत एड्रेस अपडेट कर ले:
- mAadhaar ऐप के द्वारा मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड का पता कैसे बदले
- आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट या चेंज कैसे करे ऑनलाइन
दोस्तो, यह पोस्ट अब अंत होता है. आशा करता हूँ की आपको आधार वेलिडेशन लेटर से आधार कार्ड में पता बदलने में कोई दिक्कत नहीं आ रही होगी. अगर, आपको कोई परशानी आ रही है बिना कोई एड्रेस प्रूफ के पता चेंज करने में तो जरूर किंमेंट करे.