आधार कार्ड में गार्जियन (पिता/पति) का नाम कैसे चेंज करे या बदले ऑनलाइन 2024

इस पोस्ट में आप क्या जानेंगे:

आधार कार्ड में गार्जियन का नाम कैसे बदले ऑनलाइन | आधार कार्ड में पिता का नाम कैसे बदलें online | आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जोड़े या अपडेट करे शादी के बाद

Aadhar Card Guardian Name Change 2024: क्या आपके आधार कार्ड में पिता का नाम गलत है और आप इसे सुधारना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़े. इस पोस्ट के द्वारा आप आधार कार्ड में अपना पिता या पति का नाम भी चढ़वा सकते है. पति का नाम शादी के बाद अपडेट किया जाता है और यह करना जरुरी है. आधार कार्ड में फादर नेम और हस्बैंड नेम बदलना आसान है क्यूंकि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने पिताजी का नाम चेंज कर सकते हैं.

आधार कार्ड में Relationship (Father/Husband) का नाम चेंज करने के लिए क्या चाहिए (Requirements For ):

  • आधार कार्ड.
  • आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ जिसमे आपका पिता या पति का नाम चढ़ा हुवा है.
  •  एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर/लैपटॉप [अगर, आप ऑनलाइन मेथड का उपयोग करना चाहते है]
  • आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म [अगर, आप ऑफलाइन मेथड जैसे नजदीकी आधार सेंटर जाके गार्जियन का नाम बदलवाते है]
  • आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म या आधार वेलिडेशन लेटर, अगर आपके पास कोई भी प्रूफ नहीं है.
  • आधार अपॉइंटमेंट स्लिप (आधार सेवा केंद्र जाकर पिता/पति का नाम सुधारना है तो)

हमें कब-कब आधार कार्ड में अपने गार्जियन का नाम में बदलाउ करना पड़ता है:

  • आधार कार्ड में फादर नाम करेक्शन (Father Name Correction In Aadhar Card)
  • आधार कार्ड में पति का नाम अपडेट (Husband Name Update In Aadhar Card)
  • शादी के बाद आधार कार्ड में नाम बदलें (Aadhar Card Name Change After Marriage)
  • Aadhar Me Pati Ka Naam Jodna Hai

आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म की जरुरत तब पड़ेगी जब आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नहीं करवाते है. आधार सेंटर पहुंचने के बाद आधार पिता।पति का नाम बदलने के लिए करेक्शन फॉर्म भरने के लिए दिया जायेगा. आप आधार सर्टिफिकेट फॉर्म को प्रूफ की तोर पर यूज़ करके Papa/Pati Name चेंज करवा सकते हैं. गार्जियन का नाम अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए निचे पढ़े.

Aadhar Card Me Guardian (पिता/पति) का Name कैसे बदले ऑनलाइन

यह बात जान ले की गार्जियन का नाम अपडेट करने के लिए आपको आधार में पता बदलना होगा. पता अपडेट करने के दौरान आपको अपने पति या पिता का नाम भरना पड़ता है Care Of की निचे, इसके लिए कोई अलग से सर्विस या प्रोसेस नहीं है.

यहाँ पर हम Self Service Update Portal (SSUP) का उपयोग करने वाले हैं. UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाय, “Update Aadhaar” सेक्शन के निचे आपको “Update Demographics Data & Check Status” ऑप्शन पर क्लीक करे. अब, “Login” पर क्लिक करे. आप, चाहे तो इस Direct Link पर भी जा सकते हैं.

आधार कार्ड में पिताजी/पति का नाम बदलने या जोड़ने के लिए के निचे दिए गय स्टेप्स को पढ़े:

  1. अपना आधार नंबर भरे, कैप्चा कोड भरे.
  2. “Send OTP” पर क्लीक करे.
  3. अब, 6 अंक का OTP भरे जो, आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे भेजा गया है.
  4. OTP भरने के बाद “Login” पर क्लीक करे.myaadhar-portal-login-page
  5. “Update Aadhaar Online’ ऑप्शन पर क्लिक करे.update-realtionship-name-in-aadhar-online-option
  6. निचे स्क्रॉल करे और “Proceed To Update Aadhar” पर क्लिक करे.
  7. अब, चौथा ऑप्शन Address को सेलेक्ट करे.select-address-option-for-guardian-name-correction
  8. एड्रेस को चुन ने के बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लीक करे.
  9. अब, “Care Of” के जगह पर गार्जियन (पिता/पति) का नाम टाइप करे.enter-your-father-husband--name-under-care-of
  10. फिर, निचे अपना नया पता भरे जो एड्रेस प्रूफ में प्रिंटेड है.
  11. फादर/हस्बैंड नेम और पता भरने के बाद Select Valid Supporting Document Type के निचे दस्तवेज चुने जो देना है.
  12. View Details & Upload Document पर क्लीक करे और डॉक्यूमेंट प्रूफ पीडीऍफ़ अपलोड कर दें.upload-pita-pati-name-change-proof-option
  13. सब डिटेल्स भरने के बाद “Next” बटन पर क्लिक करे.
  14. आधार कार्ड गार्जियन नेम (Father/Husband) और पता चेक कर ले.
  15. यदि Pita/Pati का नाम में कोई गलती हैं तो Edit पर क्लीक करके उसे सुधार ले.
  16. अब, “Allow UIDAI ” और “I hereby confirm….” को टिक मार्क करे और “Next” बटन पर क्लिक करे.
  17. अंतिम में, Make Payment पर क्लीक करे फिर से “I hereby confirm….” को टिक मार्क के.
  18. 50 रूपए का ऑनलाइन ऑनलाइन पेमेंट पूरा कर दें.
  19. ऑनलाइन भुगतान हो जाने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आधार कार्ड पति/पिता नाम करेक्शन रिसीप्ट प्रिंट होगा.
  20. आधार कार्ड गर्जीयन नाम चेंज रसीद डाउनलोड करने के लिए Download Acknowledgement पर क्लीक करे.
  21. बधाई हो! आपने आधार कार्ड पिता/पति का नाम सुधारने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है.

आपको अपने पापा या हस्बैंड का नाम इंग्लिश में टाइप करना है और हिंदी में ये खुद ब खुद कन्वर्ट हो जाएगा, यदि हिंदी भाषा में पिता/पति का नाम गलती है तो Google Input Tool या अन्य कोई Hindi Online Converter के द्वारा सही गर्जियन का नाम टाइप करे. ध्यान रखे रसीद में आपको Update Request Number (URN), डेट और टाइम पतिनटेड होगा, इस जानकारी से आप UIDAI के वेबसाइट से आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप कही तो MyAadhar Portal पर लॉगिन करके आधार पिताजी या पति नाम करेक्शन स्टेटस Requests सेक्शन के निचे.

ध्यान दें: पहले Care Of के जगह Son Of (का बेटा)/ Wife Of (की पत्नी) आता था, सन ऑफ़ के जगह पिताजी का नाम ऐड करना पड़ता है और वाइफ ऑफ़ के जगह पति का नाम टाइप करना होगा. अब, आधार कार्ड में C/O प्रिंट मिलेगा जहा आपका गार्जियन का नाम लिखा हुवा होगा. गार्जियन से क्या रिश्ता है या रिश्ते का नाम (पिता है या पति) नहीं प्रिंट होगा.

जैसे की आधार कार्ड में Guardian Name में बदलने की प्रक्रिया एड्रेस चेंज के दौरान होता है इसलिए अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े: आधार कार्ड में एड्रेस (पता) अपडेट या चेंज कैसे करे ऑनलाइन. अगर, एड्रेस प्रूफ नहीं है तो इसे पढ़े: बिना कोई एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड का पता बदले आधार वेलिडेशन लेटर के द्वारा.

आधार कार्ड में पिता/पति का नाम चेंज कैसे करे ऑफलाइन

आधार सेवा केंद्र ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके आधार कार्ड में पिताजी/पति का नाम चेंज करने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. इस लिंक पर जायँ: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
  2. अपना शहर चुने सेलेस्ट सिटी/लोकेशन के नीच.
  3. अपना नजदीकी लोकेशन सेलेक्ट करने के बाद प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट पर क्लीक करे.
  4. अब, अपना 10 अंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरे.
  5. Get OTP पर क्लीक करे और ओटीपी इंटर करके Verify OTP पर क्लीक करे.
  6. Update Existing Aadhar Details को चुने सेलेक्ट एनरोलमेंट टाइप में.add-father-husband-name-in-aadhar-card-by-booking-appointment
  7. आधार कार्ड नंबर और पूरा नाम इंटर करे.
  8. Address ऑप्शन को टिक मार्क करे.
  9. प्रूफ ऑफ एड्रेस के निचे वह दस्तावेज चुने जसिमे आपका पिता/पति का नाम प्रिंटेड है.
  10. अब, Address सेक्शन के निचे C/O Name बॉक्स में अपना फादर या हस्बैंड का नाम टाइप करे.aadhar-card-guardian-name-update-offline
  11. अपना गार्जियन का नाम और पता भरने के बाद Preview पर क्लिक करे.
  12. भरा हुवा जानकारी को चेक करे और Confirm करे.
  13. अपना स्टेट, सिटी और नजदीकी ब्रांच को चुने.
  14. Cash या Online Payment चुने पेमेंट ऑप्शन में.
  15. अपॉइंटमेंट डेट और टाइम सेलेक्ट करे.
  16. अंतिम में, निचे स्क्रॉल करे और Next पर क्लीक करे.
  17. यदि ऑनलाइन पेमेंट सेलेक्ट किया है तो पेमेंट पेज खुलेगा भुगतान करने के लिए.
  18. आपका आधार कार्ड पिता/पति नाम चेंज अपॉइंटमेंट बुक हो चूका है.
  19. आधार सेवा केंद्र अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड करने के लिए “Print Appointment Slip” पर क्लीक करे.

अब, आपको अपना आधार कार्ड, ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ और अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंट आउट लेके आधार सेवा केंद्र जाना है आवंटित दिन और समय पर जायँ और आधार कार्ड में Father/Husband ऐड करवा ले. आधार सेंटर ऑपरेटर आपका आधार में पिताजी या पति का नाम चेंज करने के बाद आपको एक एनरोलमेंट स्लिप देगा जसिमे एनरोलमेंट नंबर, दिन और समय प्रिंटेड होगा जसिके द्वारा आप घर बैठे आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर पायेंगे.

मोबाइल फोन mAadhar App से आधार में पिताजी या पति का नाम कैसे अपडेट करे

आप एम आधार ऐप का उपयोग करके अपने स्मार्टफोन से घर बैठे अपना पिता/पति (Father/Husband) का नाम अपडेट कर सकते हैं. मोबाइल फ़ोन पर आधार कार्ड में गार्जियन का नाम बदलने का प्रक्रिया बताई गए ऑनलाइन तरीका से पूरा मिलता है. मैंने इस पर एक अलग से पोस्ट भी लिखा है जिसे आप देख सकते हैं विस्तार से समझने के लिए. इस पोस्ट को पढ़े ले: मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड का पता कैसे बदले mAadhaar ऐप के द्वारा पूरी जनकरी के लिए. चाहे मोबाइल हो या कंप्यूटर, पूरा नेम ऐड प्रोसेस सेम है, सिर्फ प्लेटफार्म अलग है.

मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App से आधार कार्ड में पिताजी/पति का नाम कैसे सुधारे:

  1. पहले, गूगल प्ले स्टोर/ एप्पल स्टोर से mAadhar App डाउनलोड करे.
  2. एम आधार ऐप को अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल करे.
  3. मोबाइल ऐप को लॉंच करे और मोबाइल नंबर से लॉगिन करे.
  4. Register My Aadhar पर क्लीक करे.
  5. 4-Digit का पासवर्ड सेट करे.
  6. अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड भरे और Request OTP पर क्लीक करे.
  7. ओटीपी भरे और वेरीफाई पर क्लीक करे.
  8. My Aadhar सेक्शन में जायँ.
  9. Aadhaar Update पर क्लीक करे.
  10. सिक्योरिटी कैप्चा टाइप करे और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लीक करे.
  11. आया हुवा OTP भरे और वेरीफाई करे.
  12. Address Update ऑप्शन पर क्लिक करे.
  13. Care Of में अपना फादर/हस्बैंड का नाम टाइप करे.
  14. गार्जियन का नाम भरने के बाद पूरा पता भरे.
  15. मान्य दस्तावेज प्रूफ सेलेक्ट करे और पीडीऍफ़ अपलोड करे.
  16. ऊपर दिये गय डिटेल्स को भरे और आगे बढे.
  17. अंतिम में  50 रूपए का पेमेंट कर दें.
  18. आपने मोबाइल फ़ोन से पति/पिता का नाम बदलने के लिए अप्लाई कर दिया है.

ध्यान दे: आप ऑनलाइन या मोबाइल ऐप तरीका तभी अपना सकते है जब आपके आधार कार्ड कोई मोबाइल नंबर लिंक्ड है. बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आपको ऑनलाइन तरीका का रुख करना पड़ेगा जो की आधार एनरॉलमेंट सेंटर जाना होगा.

मेरे पिताजी का नाम कैसे बदले या चेंज करे

पिताजी का नाम बदलने या चेंज करने के लिए आपको मैंने इस लेख में दो तरीका बताया है जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन है. ऑनलाइन फादर नेम चेंज करने के लिए UIDAI के पोर्टल पर जायँ या mAadhar App का उपयोग करें. ऑफलाइन तरीका अपनाने के लिए आप पहले अपने अपॉइंटमेंट बुक करे ले या किसी और से करवा ले और फिर आधार सेवा केंद्र जाकर आसानी से अपने पिताजी का नाम चेंज करवा ले.

दोनों मेथड आसान है और आपको वही तरीका अपनाना चाहिए जो आपको अच्छी तरह से समझ में आ रहा हो ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत न आय गर्जियन का नाम अपडेट करवाने में. डेस्कटॉप/लैपटॉप या स्मार्टफोन से आप घर बैठे UIDAI और mAadhar App के द्वारा अपने पिताजी का नाम बदल सकते हैं.

आधार कार्ड में पिता/पति का नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्युमनेट प्रूफ चाहिए

आधार कार्ड में पिता/पति का नाम ऐड या सुधाने करने के लिए आपको एक एड्रेस प्रूफ चाहिए. क्या आप जानते हैं शादी के बाद आधार कार्ड में नाम और पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है? आधार कार्ड में सम्बन्धों का नाम ठीक करने के लिए आपको एक एड्रेस प्रूफ चाहिए जिसमे उनका नाम प्रिंटेड होना चहिये. अगर, आप अपना पिता का नाम सुधारना चाहते है तो दस्तावेज में पिता का नाम लिखा होना चाहिए. यदि आपके पास कोई भी प्रूफ नहीं है तो आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा फादर या हस्बैंड का नाम बदलने के लिए दे सकते हैं. यही तरीका है जो बिना कोई प्रूफ दिए गार्जियन का नाम चेंज करवा सकते हैं.

पति का नाम आधार में ऐड करना है तो प्रूफ में पति का नाम लिखा हुवा होना चाहिए. एड्रेस प्रूफ के लिए इसे पढ़े: आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए क्या डॉक्युमेंट चाहिए.

अब, यह पोस्ट यहीं अंत होता है. आशा, करता हूँ की आपको यह लेख समझ में आया होगा. अगर, आपको आधार कार्ड में पति/पिता का नाम ऐड करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे कमेंट जरूर करे.

सामान्य प्रश्न (FAQs)

क्या आधार कार्ड में गार्जियन का नाम ऑनलाइन बदला जा सकता है?

हाँ, आप UIDAI के SSUP के द्वारा ऑनलाइन आधार कार्ड में अपने गर्जियन का नाम ठीक कर सकते है. आप कही तो mAadhar App का भी उपयोग कर सकते हैं.

पापा का नाम कैसे सेट करें?

अपने पापा का नाम सेट करने के लिए आप ऑनलाइन myAadhar Portal पर अप्लाई कर सकते हैं या नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर सेट करवा सकते हैं.

मेरे पिताजी का नाम चेंज करना है कैसे करे?

आप अपने पिताजी का नाम ऑनलाइन MyAadhar पोर्टल या एम आधार ऐप के द्वारा चेंज कर सकते हैं. आप चाहे तो अपॉइंटमेंट बुक करके आधार सेवा केंद्र जाकर भी पिता का नाम बदल सकते हैं.

आधार कार्ड में पिता का नाम कैसे सुधारे?

आधार कार्ड में पिता का नाम सुधारने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मेथड को फॉलो कर सकते हैं, पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

आधार कार्ड में पति का नाम ऐड कैसे करे?

आप बहुत हीं आसानी से ऑनलाइन अपना पति का नाम आधार कार्ड में अपने पिता के नाम को हटा के ऐड कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए इस पोस्ट को पढ़े.

क्या शादी के बाद पति का नाम आधार में अपडेट करना जरुरी है?

हाँ, यह करना जरुरी है क्यूंकि आपको आधार ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जहाँ पति का नाम प्रूफ की तोर पर माँगा जायेगा.

आधार में पिता या पति का नाम सुधारने के लिए क्या चार्ज लगता है?

आधार कार्ड में पिता/पतों का नाम सुधारने के लिए 50 रूपए का चार्ज लगता है, यह चार्ज ऑफिसियल है और ऑनलाइन अपडेट हो या ऑफलाइन फीस दोनों में वही है.

22 Comments

  1. Asmita kumari 26 August 2020
  2. Santosh kumar binjola 8 March 2021
    • tony 15 March 2021
  3. रवि कमेडिया 29 May 2021
    • tony 29 May 2021
  4. Ravi 4 June 2021
    • tony 15 June 2021
  5. ANKIT Kumar 6 July 2021
    • tony 11 July 2021
  6. yogi 18 July 2021
    • tony 19 July 2021
  7. Divya 9 September 2021
    • tony 10 September 2021
  8. Hemraj Bairwa 20 October 2021
    • tony 20 October 2021
  9. Aditya Singh tomar 22 November 2021
    • tony 23 July 2022
  10. Aditya Singh tomar 22 November 2021
    • tony 23 July 2022
  11. Hemraj Bairwa 13 December 2021
    • tony 16 December 2021

Leave a Reply