हमारे बारे में

AadhaarSewa.IN वेबसाइट पर आपका स्वागत है!

मैं टोनी कुमार बी.ए का छात्र हूँ और मैं प्रज्ञा केन्द्र (CSC Center) पर कई वर्ष तक काम किया है. मुझे Common Service Center के द्वारा प्रदान की गई सारि सरकारी सर्विसेज के बारे में ज्ञान हैं. आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आदि कागजात से सबंधित सेवा जैसे नया अप्लाई करना या एनरोलमेंट करना, सुधार(Correction) और अन्य सर्विसेज की अच्छी तरह से जानकारी है.

आधारसेवा साइट की शुरुवात क्यों हुई?

मैंने यह देखा है की अक्सर लोग आधार कार्ड से सम्बंधित जानकारी नहीं रखते हैं जसिके फलस्वरूप उनको गलत जानकारी दी जाती है. इस संकट का हल निकालने के लिए मैंने आधारसेवा जो की एक Micro Niche ब्लॉग हैं की शुरुवात की. यह एक हिंदी वेबसाइट है जिसमे मैं सिर्फ आधार कार्ड पर लिखता हूँ. यहाँ पर आपको आधार कार्ड और इसके द्वारा अनेक सर्विसेज के बारे में आर्टिकल प्रकाशित मिलेंगे.

जानिए सारि Online e Aadhaar Services के बारे में  Hindi में. घर बैठे आधार कार्ड की ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग कैसे करे और सिका पूरी तरह से लाभ कैसे उठाया जाय सब इस वेबसाइट पर आपको अच्छी तरह से समझाया गया है. आपको आधार कार्ड से सम्बंधित न्यूज़ और अति आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया जायेगा.

ई आधार कार्ड डाउनलोड, आधार अपडेट, नई आधार एनरोलमेंट, आधार कार्ड स्टेटस चेक, आधार सेवा केंद्र, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक, आधार कार्ड कस्टमर केयर, UIDAI, आधार कार्ड खो जाना है, आधार PVC कार्ड, आधार लेटर, SSUP, वर्चुअल आईडी, उद्योग आधार, उद्यम, राजस्थान जन आधार कार्ड, वेरीफाई आधार कार्ड, आधार मोबाइल नंबर/ईमेल चेक, आदि सर्विसेज के बारे आपको बताया जायेगा.

ध्यान रहे: आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in है, आपको आधार कार्ड सर्विस का लाभ उठाने के लिए यही आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. UIDAI ने mAadhar App लॉन्च किया है मोबाइल फ़ोन उपभोक्ता के लिए. यदि आपके पास लैपटॉप व डेस्कटॉप नहीं है तो अपने स्मार्टफोन पर एम आधार मोबाइल ऐप के द्वारा आधार कार्ड सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं.

लेखक के बारे में जानिए

मेरा नाम टोनी कुमार है और मैंने स्नातक की उपाधि ले ली है. मैं इस वेबसाइट पर आधार कार्ड पर लिखता हूँ क्योंकि मुझे सरकारी योजना और सर्विस का ज्ञान है. आधार कार्ड के अलावा आपको यहाँ पर जन आधार, उद्योग आधार, उद्यम आदि आधार से सम्बंधित आवश्यक जानकारी जो आपको जाना न चाहिए उसके बारे में लिखता हूँ ताकि आपको अपना समय गलत जगह न लगाना पड़े. आशा! करता हूँ की आपको इस वेबसाइट पर दिए गय लेख को पढ़ के मदद जरूर मिल रही होगी.

सबसे पहले और सटीक आधार कार्ड से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट को नियमित विजिट करते हैं और आधार सेवा वेबसाइट के सोशल मीडिया Pages को फॉलो कर ले ताकि आपको लेटेस्ट आर्टिकल के बारे में तुरंत पता चल जाय.

Social Media Websites:

हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो जरूर करे ताकि आपके पास आधार कार्ड से सम्बंधित न्यूज़ सबसे पहले पहुंचे, धन्यवाद्!