aadhar-card-full-update-online-offline

आधार कार्ड में फुल अपडेट कैसे करे ऑनलाइन 2024

Guide To Aadhar Card Full Update Online In Hindi 2024: क्या आप अपने आधार कार्ड में फुल अपडेट करवाना चाहते हैं? यदि हाँ, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आधार कार्ड फुल अपडेट करना काफी सरल हो चूका है. आधार कार्ड में पूरा करेक्शन करवाने के लिए आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कराना होगा. आधार कार्ड में पूरा सुधार करवाना का मतलब यह है की आप आधार कार्ड में सब कुच्छ जैसे नाम, पता, जन्म-तिथि, गार्जियन का नाम, बायोमेट्रिक (फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस), जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आता है.

आधार कार्ड फुल अपडेट के लिए आपका कुल 100 रुपय चार्ज लगता है. आप आधार कार्ड फुल करेक्शन ऑनलाइन UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट से और ऑफलाइन नजदीकी आधार सेवा केंद्र ऑनलाइन अप्पोइंट बुक करने के बाद  जाकर कर सकते हैं.

आधार कार्ड फुल अपडेट करने में क्या-क्या होता है:

आधार कार्ड फुल करेक्शन के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • लैपटॉप/कंप्यूटर
  • स्मार्टफोन है तो mAadhar App इनस्टॉल करना होगा
  • आवश्यक दस्तावेज (ऑनलाइन फूल सुधार है तो ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के स्कैन कॉपी)
  • आधार कार्ड अपडेट फीस 100 रूपए ऑनलाइन पेमेंट (UIDAI के पोर्टल से अपडेट करना है तो)
  • अपॉइंटमेंट स्लिप (आधार केंद्र जाकर फुल आधार सुधार करवाना है तो )
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर (ऑनलाइन कम्पलीट अपडेट के लिए)

ध्यान रहें आप ऑनलाइन फुल आधार अपडेट करवाना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, बायोमेट्रिक, और फोटो छोड़ के सब डिटेल्स अपडेट करवा सकते हैं. यदि ऑफलाइन मेथड यानि आधार सेवा केंद्र जाकर करेक्शन करवाते हैं तो आप फुल आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं बिना कोई सीमाओं के. चलिए, अब दोनों प्रक्रिया को अच्छि तरह से समझते हैं.

आधार कार्ड में फुल अपडेट कैसे करे ऑनलाइन UIDAI पोर्टल से

  1. इस आधार ऑनलाइन अपडेट लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  2. Login ऑप्शन पर क्लीक करे और आधार नंबर टाइप करे.
  3.  कैप्चा कोड भरे और Send OTP पर क्लीक करे.myaadhar-sign-in-option
  4. अब, प्राप्त ओटीपी इंटर करे और लॉगिन पर क्लीक करे.
  5. Update Aadhar Online बॉक्स पर क्लीक करे.
  6. वेब पेज के निचे जायँ और Proceed To Update Aadhar पर क्लीक करे.
  7. Name, Date Of Birth, Gender और Address को सेलेक्ट करे.full-update-in-aadhar-online
  8. फिर से प्रोसीड तू अपडेट आधार ऑप्शन पर क्लीक करे.
  9. अब, नया नाम,  डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर और पता भरे.
  10. आवश्यक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करे और “View Details & Upload Document” पर क्लीक करके पीडीऍफ़ अपलोड करे.
  11. डॉक्युमनेट प्रूफ अपलोड हो जाने के बाद Next पर क्लीक करे.
  12. Allow UIDAI… और I hereby.. को टिक मार्क करे और Next करे.aadhar-card-full-correction-online-preview
  13. I hereby.. को टिक मार्क करे और 100 का ऑनलाइन पेमेंट कर दें.
  14. ऑनलाइन भुगतान हो जाने के बाद रसीद डाउनलोड कर ले.
  15. आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट स्टेटस देखने के लिए MyAadhaar पोर्टल पर लॉगिन करे.

ध्यान रहे आप बायोमेट्रिक, फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते हैं. ऑनलाइन अपडेट रिक्वेस्ट रसीद में आपको URN नंबर प्रिंटेड मिलेगा जिसके द्वारा आधार कार्ड फुल करेक्शन स्टेटस चेक कर पाएंगे . यदि आप मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड फुल अपडेट करना चाहते हैं तो mAadhar App का उपयोग करे. जो ऑनलाइन प्रक्रिया है वही मोबाइल फ़ोन में भी फॉलो करना होगा, आपको बस एम आधार ऐप इनस्टॉल करना है उसमे लॉगिन करना है और अपना आधार ऐड करना है. आदर ऐड करने के लिए Register My Aadhar पर क्लीक करे और यह हो जाने के बाद My Aadhar सेक्शन में जायँ. अब, Aadhaar Update पर क्लीक करे और आगे की प्रक्रिया को पूरा करे.

आधार कार्ड फुल अपडेट आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करके

  1. इस आधार केंद्र अपॉइंटमेंट बुक लिंक पर जायँ: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
  2. अपना नजदीकी City/Location चुने.
  3. अब, Proceed To Book Appointment पर क्लीक करे.
  4. Aadhaar Update ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  5.  मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड टाइप करे.
  6. Generate OTP पर क्लीक करे और प्राप्त OTP भरे और Verify OTP पर क्लीक करे.
  7. अपना आधार कार्ड नंबर और नाम इंटर करे.
  8. राज्य, शहर और Aadhar Sewa Kendra को सेलेक्ट करे और Next करे.
  9. Select Fields To Be Update में दिए गय सारे फील्ड को टिक मार्क करे.aadhar-card-full-update-appointment-book-online
  10. अब, नया नाम, पता, जेंडर, DOB, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरे जो अपडेट करना है.
  11. सारि जानकारी भरने के बाद Next पर क्लीक करे.
  12. अपॉइंटमेंट डेट और टाइम सेलेक्ट करे और कैलेंडर में डेट पर क्लिक करके NEXT करे.
  13. आधार कार्ड फुल अपडेट अपॉइंटमेंट प्रीव्यू पेज लोड होगा.
  14. सारि भरी हुई जानकारी वेरीफाई करे और SUBMIT पर क्लिक करे.
  15. आधार अपॉइंटमेंट बुकिंग कन्फर्म करे OK क्लिक करे.
  16. अंतिम में, 100 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट पूरा करे Make Payment पर क्लीक करके.
  17. आधार कार्ड फुल अपडेट अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड कर ले.

अब, अपना अपॉइंटमेंट स्लिप और आवश्यक कागजात लेकर आधार सेवा केंद्र जायँ आवंटित डेट और टाइम पर जायँ. आधार केंद्र ऑपरेटर आपका आधार कार्ड में फुल अपडेट करके और रसीद देगा. इस रिसीप्ट में एनरोलमेंट नंबर प्रिंटेड होगा जसिके द्वारा आप पता लगा सकते हैं की आधार कार्ड अपडेट हुवा है या नहीं. आधार कार्ड करेक्शन रिक्वेस्ट पुष्टि हो जाने के बाद ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट से ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहे तो PVC Aadhar Card भी आर्डर कर सकते हैं.

आप चाहे तो Complete Aadhar Card Update अपने मोबाइल  से भी कर सकते हैं, कम्पलीट आधार अपडेट मोबाइल फ़ोन पर करने के लिए mAadhar App को अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल कर ले और लॉगिन करे. यह आधार कार्ड ऐप आपको Android और iPhone के लिए भी मिल जाएगा उनके ऑफिसियल ऐप स्टोर पर. एंड्राइड के Google Play Store पर जायँ और iPhone के Apple App Store पर जायँ.

इस प्रकार आप घर बैठे आधार कार्ड पूर्ण परिवर्तन कर सकते हैं UIDAI के My Aadhaar Web पोर्टल पर लॉगिन करके या mAadhar Mobile application उसे करके. यह दोनों तरीके काफी सरल है और खुद से भी किये जा सकते हैं बिना किसी के मदद लिए. यदि आप खुद से नहीं बल्कि नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर आधार में पूरा अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसका भी तरीका मैं अच्छी तरह से इस पोस्ट में समझाया है.

आधार कार्ड से समन्धित अन्य लेख:

Leave a Reply