UIDAI Official Charges | Aadhar Card Enrollment Fees | Aadhar Card Correction Charges | Aadhar Update Charges
Aadhar Charges List: अगर, आप कोई भी आधार सर्विसेज जैसे न्यू आधार एनरोलमेंट या आधार कार्ड करेक्शन के लिए अपने नजदीकी आधार सेंटर जाते है, तो आपसे इन सभी आधार सर्विसेज के लिए कुच्छ फिक्स्ड चार्ज लिया जाता है. UIDAI के साइट पे आपको ऑफिसियल आधार कार्ड फीस मिल जायेगा हर एक आधार सर्विसेज के लिए. इस आर्टिकल में आपको Aadhar Rate List Banner 2023 PDF मिलेगा जिसमे लेटेस्ट आधार आधार कार्ड बनवाने की फीस प्रिंटेड होगा.
यह आपका अधिकार है की आप से वही फीस लिया जाय जो जेन्युन है, इसलिए इस पोस्ट को पढ़े आधार सेवा केंद्र पर विभिन्न UIDAI सेवाओं के लिए शुल्क जान ने के लिए. में ऑफिसियल UIDAI सर्कुलर का लिंक भी दूंगा जिसके द्वारा आप इस पोस्ट में दिए गए इनफार्मेशन को कन्फर्म कर पाएंगे. निचे दिए गए चार्जेस हर एक आधार सेंटर, बैंक या पोस्ट ऑफिस में सामान्य होगा. वैसे, ज्यादा-तर आधार सेंटर में आपको आधार सर्विसेज चार्ज लिस्ट का बैनर दिखेगा.
Contents
UIDAI Aadhar Card Charges Lists (Enrollment/Correction/Update)
Aadhar Centre Services | Fixed Charge (Fees) 2023 |
---|---|
आधार कार्ड एनरोलमेंट (नया आधार कार्ड) | फ्री (कोई-भी शुल्क नहीं) |
अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट | फ्री (कोई-भी शुल्क नहीं) |
डेमोग्राफिक अपडेट | 50 रूपए (GST के साथ) |
बायोमेट्रिक अपडेट (अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट छोड़ के) डेमोग्राफिक अपडेट के साथ या नहीं | 100 रूपए (GST के साथ) |
आधार कार्ड ढूंढ e-KYC से/ एक कलर प्रिंट आउट A4 पेपर पर/ आधार कार्ड ढूंढ़ना | 30 रूपए (GST के साथ) |
आधार कार्ड पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आर्डर | 50 रूपए (GST के साथ) |
Aadhar Charges List 2023
अधिक जानकारी के लिए UIDAI के ऑफिसियल साइट पर उप्लोडेड यह सर्कुलर को पढ़े: UIDAI Circular (प्रेस रिलीज़)
आधार कार्ड डेमोग्राफिक अपडेट में क्या क्या आता है?
Aadhar Card Demographic Update में आधार का पता बदलना, गार्जियन का नाम सुधरवाना, ईमेल आईडी, आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज करना, फोटो चेंज, जेंडर, डेट ऑफ़ बर्थ अपडेट करवाना आता है. यदि आप फुल डेमोग्राफिक अपडेट करवाते हैं तो समझ जाइये की ये सब चीज सुधारि जा रही है.
आधार बायोमेट्रिक अपडेट में क्या-क्या आता है?
Aadhar Card Biometric Update में Fingerprint और आईरिस (Iris) Scan आता है. बायोमेट्रिक अपडेट 15 साल हो जाने के बाद जरूर करवा लेना चाहिए ताकि आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करने में कोई दिक्कत न आए.
आधिकारिक चार्ज से अधिक फीस चार्ज होने पर क्या करे
#AadhaarHelpline
New Aadhaar Enrolment and MBU (at 5&15 yrs) are free. Charges for updating Aadhaar are fixed: ₹50 for demographic update & ₹100 for biometric update (with/without demographic update). Call 1947 or write to us at help@uidai.gov.in if you are asked to pay extra. pic.twitter.com/uGQXN5XAh4— Aadhaar (@UIDAI) May 11, 2021
ऑफिसियल चार्ज से ज्यादा फीस लिया जा रहा है तो आप ऑपरेटर को पहले UIDAI के साइट से ऑफिसियल चार्ज दिखायें. अगर, ऑपरेटर नहीं मानता है और एनरोलमेंट या करेक्शन करने से मना करता है तो आप ऑनलाइन कम्प्लेन कर सकते हैं. ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पढ़े: आधार कार्ड से सम्बंधित कम्प्लेन कैसे करे ऑनलाइन.
आशा! करता हूँ की आपको अब नया आधार कार्ड बनने में या किसी भी प्रकार का संशोधन करवाने के लिए फिक्स्ड प्राइस से अधिक फीस नहीं देना पड़ेगा. यदि फिर भी आधार सेवा केंद्र वाले आप से अतरिक्त प्राइस मांगते है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवायें तुरंत हल पाने के लिए.
आधार कार्ड से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण लेख:
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करे
- आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक कैसे करे
- आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है
मैंने अपने पुत्र नैतिक सिंह परिहार पिता मुकेश परिहार मैंने बच्चे का अपडेट 23 एक 2021 को 16:00 बज के 21 मिनट 16 सेकंड को कराया का आधार कार्ड को अपडेट किया उसके एवज में मुझसे ₹100 कंप्यूटर ऑपरेटर ने लिए जो कि 5 साल से 15 साल के बच्चों के लिए फ्री है अपडेट तभी उन्होंने मुझको अपने गोल-गोल बातों में घुमा कर कहा कि सरकार द्वारा ₹100 छोटे बच्चों से वसूल किए जा रहे हैं मैंने कहा इसमें तो लिखा है तो बोल के ऊपर से आ रहा है और जीएसटी कट के आ रहा है 18 परसेंट हम क्या करें इसलिए महोदय आप इसकी सही में जांच करा कर और आधार कार्ड ऑपरेटर जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले डबरा तहसील के तहसील मुख्यालय एसडीएम कार्यालय के पास खुला है ऑपरेटर का नाम है मंजीत साहू उस पर उचित कार्रवाई करें
आप ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करे UIDAI के साइट पर जाकर.