aadhar-card-me-sudhar-kaise-kare-online

आधार कार्ड में सुधार कैसे करे ऑनलाइन और ऑफलाइन 2024

Aadhar Card Sudhar In Hindi 2024: क्या आप अपने आधार कार्ड में सुधार करवाना चाहते हैं? यदि हाँ, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. आप दो तरीकों से आधार कार्ड संशोधन कर सकते हैं: ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑनलाइन Aadhar Card Correction के लिए आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है और ऑफलाइन अपडेट के लिए अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना पड़ेगा.  इस आर्टिकल में आपको अच्छी तरह समझाऊँगा की  Aadhar Card Me Sudhar Kaise Kare Online UIDAI के वेबसाइट से और Offline आधार सेवा केंद्र जाकर. Aadhar Card Sanshodhan से समबधित सब कुच्छ हिंदी में बताय जाएगा (Aadhar Correction in Hindi).

मैं Aadhar Card Sudharo का पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में बताऊँगा. इसलिए, आप से निवेदन है की अगर आप आधार कार्ड में संशोधन करवाना चाहते हैं तो इस ऑनलाइन गाइड को फॉलो करे. यह बात जान लें की Aadhar Card Update के लिए डाक्यूमेंट्स प्रूफ की जरुरत पड़ती है. बिना प्रूफ के कोई किसी भी प्रकार का आधार में सुधार संभव नहीं है.

मैंने इस साइट पर हर एक Aadhar Sudhar जैसे अपना नाम (Name), Date Of Birth (DOB), पिता या पति का नाम (Guardian Name), पता (Address), जेंडर (Gender), फोटो (Photo), बायोमेट्रिक डाटा (Fingerprint और Iris ), मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर अलग से डिटेल में पोस्ट लिखा है. आपको क्या करेक्शन करना है उसी से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ना है ताकि आप पूरी सुधार प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ जाय, इन आर्टिकल्स के लिंक निचे दिए गे हैं.

Aadhar Card Kaise Sudhare Online

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार के लिए UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाना होगा. आधार ऑनलाइन अपडेट को MyAadhar SSUP कहते है, जिसका फुल फॉर्म Self Service Update Portal है. इस पोर्टल के द्वारा आप आधार कार्ड घर बैठे आसानी से सुधार पाएंगे. Change Aadhar Card Details जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार कार्ड फोटो, मोबाइल नंबर, Email ID ऑनलाइन  UIDAI के वेबसाइट या mAadhar App पर. अपने सुविधा और पूरी ऑनलाइन करेक्शन प्रक्रिया को जान ने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढ़े.

ध्यानपूर्वक, ऊपर दिए गए पोस्ट को पढ़े पूरा Aadhar Card Edit के बारे में जान ने के लिए. मैंने हर एक प्रोसेस अच्छी तरह से समझाया है जो आपको अनेक कठिनाइयों से बचाएगा. आधार कार्ड में सुधारवाने के बाद आप ऑनलाइन UIDAI के साइट पर जाके Aadhar Card Correction Status चेक कर पाएंगे. आधार कार्ड सुधार की स्थिति स्वीकार हो जाने के बाद आप ऑनलाइन ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhar Sudhar आधार कार्ड सुधार केंद्र जाकर

आधार कार्ड में ऑफलाइन सुधार करने के लिए आपको पहले  नजदीकी आधार कार्ड सेवा केंद्र पता करना होगा, ऑनलाइन अप्पोइंटमेंन्ट बुक करना होगा, अप्पोइंटमेंट बुकिंग के दौरान आवंटित दिन और समय पर आधार सेंटर जाना होगा आधार कार्ड, अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंट आउट और आवश्यक दस्तावेज के साथ. आधार सेवा केंद्र पहुंच कर आपको अपना Aadhar Card Correction Appointment Slip और अन्य मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ देना होगा.

आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट स्लिप जमा करने के बाद आपको एक टोकन नंबर दिया जाएगा. टोकन सँख्या मिलने के बाद अपना नाम  पुकारने का इंतजार करे और जब आपका नाम पुकारा जायँ तो आधार सुधार के लिए जायँ. अब, अपना आधार कार्ड, डॉक्यूमेंट प्रूफ और अपॉइंटमेंट स्लिप आधार सेंटर ऑपरेटर को दें. सारा पेपर जमा  करने के बाद आपका आधार करेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा. आधार कार्ड में सुधार हो जाने के बाद आपको एनरोलमेंट स्लिप दिया जाएगा जसिमे Enrollment Number, Date और Time प्रिंटेड होगा, इस जानकरी से आप ऑनलाइन आधार कार्ड सुधार स्तिथि पता कर पाएंगे.

यदि आप खुद से आधार करेक्शन के लिये ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक नहीं करना चाहते है तो नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या कोई साइबर कैफ़े जायँ. अपने से अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) या mAadhar App यूज़ करे. आशा करता हूँ की आपको समझ में आ गया होगा की आधार कार्ड कहां सुधरता है.

आधार कार्ड सुधारने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगता है (Documents Required For Aadhar Correction)

एक बात यह भी ध्यान रखें के कोई भी आधार करेक्शन हो आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रूफ देना होगा. आधार कार्ड सुधार के लिए निचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज चाहिए :

आधार कार्ड में ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जेंडर, फोटो और बायोमेट्रिक डाटा अपडेट करने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहो देना पड़ता है. आपका आधार कार्ड काफी है इन में से किसी भी करेक्शन के लिए है.

अगर, आपके पास कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है आधार करेक्शन के लिए तो Aadhar Card Certificate Form का उपयोग करके आराम से आधार में सुधार करवा सकते हैं बिना कोई प्रूफ के.

अब, यह लेख यही अंत होता है. आशा करता हूँ की आपको अब आधार कार्ड में सुधार कैसे करना है समझ में आ गया होगा. अगर, आपको किसी भी तरह की दिक्कतों को सामना कर पड़ रहा है तो कमेंट जरूर करे. इस साइट पर रेगुलर आते रहे आधार कार्ड से संबधित सारि जेन्युइन जानकारी के लिए.

FAQs On Aadhar Card Sanshodhan (सामान्य प्रश्न)

Aadhar Card Me Correction Kaise Kare?

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए ऑनलाइन UIDAI के साइट पर जाय और SSUP पोर्टल का उपयोग करे. अन्य जानकारी जैसे नाम, जन्म-तिथि, फोटो, ईमेल, मोबाइल नंबर इत्यादि के लिए आपको अपना नजदीजी आधार सेंटर जाना होगा.

आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है?

ज्यादातर करेक्शन जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और फोटो में लगभग 24 से 48 घंटा का समय लगता है. अन्य अपडेट के लिए 1 से 2 हफ्ते का समय लग सकता है.

क्या मोबाइल से आधार कार्ड सुधार किया जा सकता हैं?

हाँ, आप mAadhaar मोबाइल ऐप के द्वारा अपने स्मार्टफोन से आसानी से पता बदल सकते हैं, वो भी घर बैठे. फिलहाल, आप ऑनलाइन एड्रेस ही अपडेट कर सकते हैं.

आधार कार्ड सुधारने में क्या-क्या लगता हैं?

आधार सुधारने के लिए आवशयक डॉक्युमेंट प्रूफ देना पड़ता है. बिना कोई उपयुक्त दस्तावेज के करेक्शन नहीं हो सकता. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े.

क्या बिना कोई प्रूफ के भी आधार कार्ड सुधार किया जा सकता हैं?

अगर, आपके पास आधार कार्ड करेक्शन के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा एक आधार कार्ड धारक किसी भी प्रकार का अपडेट करवा सकता है.

16 Comments

  1. Niteesh Kumar Patel 31 December 2020
    • tony 25 January 2021
  2. Umesh Kumar 9 January 2021
    • tony 12 January 2021
  3. Ronika 15 February 2021
    • tony 16 February 2021
  4. Mohammed Ali Azam 8 April 2021
    • tony 13 April 2021
  5. Rajesh kotecha 9 May 2021
    • tony 12 May 2021
  6. Ishwar Chandra yadav 8 July 2021
    • tony 11 July 2021
  7. Purnima 9 July 2021
    • tony 11 July 2021
  8. Pancham kumar 19 February 2022
    • tony 25 February 2022

Leave a Reply