जानिए, अपने अपना आधार कार्ड में कब- कब और कहाँ-कहाँ करेक्शन या अपडेट करवाया है. UIDAI के ऑफिसियल साइट से आधार अपडेट/करेक्शन हिस्ट्री चेक किया जा सकता है और साथ-ही-साथ वेरीफाई भी हो सकता है.
आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी Aadhaar Card Enrolment/Update Center पर जाना होगा. वैसे, आप चाहे तो अपने आधार कार्ड का एड्रेस घर बैठी ही बदल सकते हैं.
अगर, आप यह जानना चाहते हैं की आपने कब-कब आधार अपडेट करवाया है तो UIDAI के ऑफिसियल साइट पर इसके लिए एक अलग से सर्विस है.
Contents
आधार अपडेट हिस्ट्री चेक सर्विस क्या है?
आधार कार्ड बनवाने के बाद ऐसा वक़्त बहुत बार आता हैं की हमें उसे अपडेट करना पड़ता है. आधार कार्ड करेक्शन के कई कारन हो सकते हैं, जैसे की अगर आप अपना रहने का जगह बदलते हैं तो आपको अपना एड्रेस चेंज करना होगा.
यह सर्विस के द्वारा आधार कार्ड धारक अपना Aadhar Card Update/Correction History चेक कर सकते हैं, वो भी ऑनलाइन. आपको कही जाने के जरुरत भी नहीं पड़ेगी. पूरी प्रक्रिया के लिए निचे पढ़े:
Aadhar Card Update/Correction Kaise Verify Kare Online
सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए. “Update Aadhaar” सेक्शन के निचे “Aadhaar Update History” का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लीक करे यह फिर इस डायरेक्ट LINK पर जाएँ. बाकि की जानकारी के लिए निचे पढ़े:
- अपना 12 अंक का आधार नंबर या 16 अंक का VID Number भरे.
- Security Code भरने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर OTP भरे और Submit करें.
- कुछ-ही-छण में आपके स्क्रीन पे पूरा अपडेट हिस्ट्री दिखाया जायेगा.
ध्यान रहे ओटीपी आपके आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर जायेगा. अगर, आपको नहीं पता है तो पहले आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक कर ले ऑनलाइन और फिर आगे बढे.
यह सब भी पढ़े:
UIDAI आधार कार्ड ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक करने की भी सुविधा देती है. इस सर्विस से आप यह पता कर पाएंगे की आपके आधार के द्वारा कब-कब ऑनलाइन ऑथेंटिक्शन हुवा है.