how to check aadhar card staus in hindi

आधार कार्ड चेक कैसे करें ऑनलाइन सरल तरीका

आधार कार्ड चेक ऑनलाइन | आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे  | आधार कार्ड पंजीकरण स्तिथि चेक करे

आधार कार्ड ऑनलाइन चेक:  अब हम अपना या किसी का भी आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करना है या पता करना सीखते है. जाहिर से बात है की आप ऐसे ही आधार कार्ड का स्टेटस ट्रैक नहीं कर सकते. आधार पंजीकरण स्तिथि जान ने के लिए आपके पास Enrollment Acknowledgement Slip होना अनिवार्य है. आधार एनरोलमेंट रसीद में आपका एनरोलमेंट नंबर और डेट टाइम प्रिंटेड होता है जसिके द्वारा आधार स्टेटस चेक किया जाता है.

यह रसीद आपको तब मिलता है जब आप नया आधार एनरलमेंट या करेक्शन करवाते है किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र या एनरोलमेंट सेंटर जाके. एनरोलमेंट स्लिप जो आपका अंतिम में दिया जाता है उसमे Enrollment Number और Enrollment Time प्रिंटेड होता है. आधार कार्ड कैसे चेक किया जाता है जान ने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

यही डिटेल्स का उपयोग करके आप अपना uidai.gov.in Status आधार एनरोलमेंट स्टेटस ट्रैक कर सकते है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं है. आप, आसानी से अपना आधार कार्ड स्टेटस कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के द्वारा ट्रैक सकते है.

अब, आप घर बैठे आसानी से पता कर सकते है की आधार कार्ड बना है की नहीं या आधार कार्ड रिजेक्ट हो गया है. अगर, बन गया है यानि की आपका आधार एनरोलमेंट एक्सेप्ट हो गया तो अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर ले UIDAI के पोर्टल के से. ध्यान रहे की ऑनलाइन इ-आधार डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर चाहिए OTP वेरिफिकेशन के लिए. इसलिए, पता कर ले आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है. चलिए, अब आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे सीखते है.

हमें कब-कब आधार स्टेटस पता लगाने की जरुरत पड़ती हैं (Aadhar Card Check Karen)

  • न्यू आधार एनरोलमेंट.
  • आधार कार्ड एड्रेस चेंज या सुधार.
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर, Email ID या फोटो चेंज.
  • आधार कार्ड बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आईरिस) अपडेट.
  • दोबारा फ्रेश एनरोलमेंट.
  • आधार कार्ड अपडेट स्टेटस.
  • आधार कार्ड एनरोलमेंट स्टेटस.

आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए क्या-क्या चीज की जरुरत पड़ेगी:

  • UID Number/ Enrollment Number/ SRN या URN नंबर
  • कंप्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन.
  • इंटरनेट कनेक्शन.

आधार कार्ड चेक ऑनलाइन (Aadhar Card Check Status Online In Hindi)

Aadhar Card Check Online करने के लिए कई माध्यम है जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आप घर बैठे आधार कार्ड स्टेटस चेक कर पाएंगे बिना किसी को शुल्क दिए. रहा बात की ऑफलाइन मेथड की तो आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर या प्रज्ञा केंद्र (CSC Center) जाना होगा Acknowledgement Receipt लेकर आधार कार्ड एनरोलमेंट स्टेटस चेक करवाने के लिए. ऑनलाइन मेथड के द्वारा आधार कार्ड अपडेट स्टेटस देखने के लिए आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप/स्मार्टफोन या एक सिंपल कीपैड फ़ोन भी होना चाहिए.

आधार कार्ड चेक करना इसलिए अनिवार्य हो जाता है की क्यूंकि इसके बिना आप पता नहीं लगा पाएंगे की आपका Aadhar Card Enrollment/Update Request को Accept किया गया है या Reject. आधार कार्ड स्वीकार हो जाने के बाद आप आसानी से ऑनलाइन नया अपडेटेड ई आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर पाएंगे. आधार कार्ड स्टेटस पता करने के लिए निचे दिए गए सारे मेथड में से जो आपको उच्चित लगे उसे फॉलो करके अपना आधार कार्ड चेकिंग कर ले.

Aadhar Card Kaise Check Karen Online

अगर, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आधार स्टेटस चेक करने के लिए वेब ब्राउज़र की जरुरत पड़ेगी. अपने कंप्यूटर में Google Chrome या Mozilla Firefox इनस्टॉल कर ले. ब्राउज़र इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे और फिर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. UIDAI के Official Site पर जायँ: https://uidai.gov.in/en/
  2. “Check Aadhaar Status” पर क्लिक करे.
  3. आपको यह ऑप्शन “Get Aadhaar” सेक्शन के निचे मिल जायेगा.
  4. “Check Enrolment & Update Status” पर क्लीक करे.check-aadhar-status-option
  5. आप चाहे तो इस आधार कार्ड चेक लिंक पर भी जा सकते हैं जो निचे दिया हुवा है.
  6. आधार चेक लिंक: myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus
  7. अब 28 अंको का Enrolment Number या SRN नंबर टाइप करे.aadhar-card-check-online
  8. सही कैप्चा कोड भरे.
  9. अंतिम में “Submit” पर क्लिक करे.
  10. कुच्छ ही सेकंड में कंप्यूटर स्क्रीन पर आधार स्टेटस दिखाया जायेगा.

मोबाइल फ़ोन पर आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे

आधार कार्ड चेक करणे के लिए मोबाइल ऐप भी आता है. अगर, आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप घर बैठ-बैठे अपना आधार कार्ड एनरोलमेंट या अपडेट स्टेटस मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन एम आधार के द्वारा चेक कर सकते है. सबसे पहले आपको mAadhar App अपने फ़ोन पे इनस्टॉल करना होगा. यह UIDAI के द्वारा लांच किया गया है. ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद निचे दिए गय स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. mAadhar App डाउनलोड करे और लॉंच करे.
  2. मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करे.
  3. Services सेक्शन में Check Request Status पर क्लीक करे.
  4. Aadhar Status, Aadhar Update Status या Address Update Status पर क्लीक करे.
  5. आपको क्या चेक करना है उसी के मुताबिक वह ऑप्शन पर क्लीक करना है.
  6. मैं यहाँ समझाने के लिए आधार अपडेट स्टेटस पर क्लिक कर रहाँ हूँ.
  7. अपना Enrolment ID भरे.
  8. अब, Date और Time सेलेक्ट करे.
  9. कैप्चा कोड टाइप करे और Check Status पर क्लीक करे.
  10. थोड़ी देर में आधार कार्ड स्टेटस मोबाइल स्क्रीन पर प्रिंट होगा.

आधार कार्ड कैसे चेक करें मोबाइल नंबर से:

यदि आपके पास कोई सिंपल फ़ोन है और उसमे इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो घबराय नहीं, इसका भी हल है. निचे पढ़े:

  1. आधार हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर पर डायल करना है.
  2. Aadhar Card Status Enquiry Phone Number : 1947 पर कॉल करे.
  3. हिंदी के लिए 1 दबाय और इंग्लिश के लिए 2.
  4. आधार कार्ड पंजीकरण की स्तिथि जान ने के लिए 1 दबाय.
  5. अब, 28 अंको को अपना एनरोलमेंट नंबर टाइप करे.
  6. थोड़ा देर इंतजार करे एनरोलमेंट स्तिथि सुनने के लिए.
  7. इस प्रकार आप मोबाइल नंबर से कॉल करके आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं.

mAadhar App से मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे चेक करें

एम आधार ऐप से आप आधार रिक्वेस्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं अलग-अलग सर्विसेज के लिए जैसे Aadhar Status, आधार अपडेट स्टेटस, एड्रेस अपडेट स्टेटस,  वेलिडेशन लेटर स्टेटस, रीप्रिंट रिक्वेस्ट स्टेटस, आधार  बैंक लिंक स्टेटस और अन्य आधार कार्ड स्टेटस. एम आधार ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करले और अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करे.

  1. ऐप को खोले और “Services” सेक्शन पर जाय.
  2. ऊपर दिए गए “Check Request Status” पर क्लीक करे.maadhar-app-check-request-status-option
  3. “आधार स्टेटस” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  4. अब, अपना आधार एनरोलमेंट डिटेल्स जैसे एनरोलमेंट नंबर, टाइम और डेट भरे.enter-enrollment-details-to-check-aadhar-status
  5. अंतिम में, सिक्योरिटी कोड भरे और चेक स्टेटस बटन पर अपना ऊँगली दबाय.
  6. कुच्छ समय के बाद फ़ोन स्क्रीन पर आधार एनरोलमेंट/अपडेट स्टेटस दिखाया जायेगा.

आधार अपडेट स्टेटस चेक करे:

  1. Services और फिर Check Request Status पर जायँ.
  2. “आधार अपडेट स्टेटस” पर क्लीक करे.
  3. एनरोलमेंट नंबर और अन्य जानकारी भरे.
  4. सिक्योरिटी कोड टाइप करे.
  5. अंतिम में, “चेक स्टेटस” पर क्लीक करे.
  6. आधार कार्ड करेक्शन/अपडेट स्टेटस फ़ोन स्क्रीन पर शो होगा.
  7. इस प्रकार आप अपना आधार कार्ड अपडेट रिक्वेस्ट आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.

आधार एड्रेस अपडेट स्टेटस चेक करे:

अगर, अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज किया है तो इसका स्टेटस देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. एड्रेस अपडेट स्टेटस ऑप्शन पर क्लीक करे.
  2. अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर भरे.
  3. अब, URN या SRN Number टाइप करे.
  4. कैप्चा कोड भरे और चेक स्टेटस बटन पर ऊँगली दबाय.
  5. कुच्छ सेकण्ड्स में आधार एड्रेस करेक्शन स्टेटस दिखाया जायेगा.
  6. ध्यान रहे आपको URN नंबर तभी मिलता है जान आप ऑनलाइन UIDAI के साइट से आधार कार्ड का पता बदलते हैं.

आधार वेलिडेशन लेटर स्टेटस कैसे पता करे:

  1. Validation Letter Status पर क्लीक करे.
  2. अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
  3. अब, SRN नंबर भरे.
  4. कैप्चा कोड टाइप करे और और स्टेटस चेक करे.
  5. आधार कार्ड एड्रेस वेलिडेशन लेटर डिलीवरी स्टेटस दिख जायेगा.

आधार री-प्रिंट डेलिवेरी स्टेटस कैसे चेक करे:

  1. चेक रिक्वेस्ट स्टेटस सेक्शन में जाय.
  2. Re-Print Request Status ऑप्शन पर क्लिक करे.
  3. आधार नंबर भरे.
  4. अब, सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) टाइप करे.
  5. सिक्योरिटी कोड दे और चेक स्टेटस पर क्लीक करे.
  6. थोड़ी देर में फ़ोन स्क्रीन पर आधार री-प्रिंट होकर कहाँ तक पंहुचा बताया जायेगा.

जब, आप ऑनलाइन UIDAI के साइट से नया आधार लेटर री-प्रिंट के लिए आर्डर करते रहें तो आपको SRN नंबर मिलता ऑर्डर को ट्रैक करने के लिए. एम आधार ऐप से कोई भी घर बैठे मोबाइल फ़ोन से किसी भी प्रकार का आधार कार्ड पंजीकरण या करेक्शन की स्तिथि चेक कर सकते हैं.

ऊपर दिए गए चारो में से कोई भी एक मेथड को फॉलो करके आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड स्टेटस देख सकते हैं. आधार स्टेटस पता करने के लिए आपको किसी को चार्ज या सर्विस फी भी देने की जरुरत नहीं है. आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप, स्मार्टफोन या एक सिंपल कीपैड फ़ोन भी है तो आप आधार कार्ड चेक करें ऑनलाइन कर सकते हैं. अगर,  सिंपल Keypad Phone है तो इंटरनेट पैक की भी जरुरत नहीं पड़ेगी.

चेक आधार कार्ड स्टेटस UIDAI MyAadhar Portal पर

  1. पहले इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar
  2. Login पर क्लिक करे और आधार नंबर टाइप करे.
  3. कॅप्टचा कोड भरे और Send OTP पर क्लीक करे.
  4. अब, प्राप्त OTP भरे और फिर से Login ऑप्शन पर क्लीक करे.
  5. एक नया वेब पेज लोड होगा, निचे स्क्रॉल करे.
  6. Request सेक्शन में जायँ.
  7. यहाँ आपको आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्टेटस शो होगा Status के निचे.

ध्यान रहें: MyAadhar पोर्टल में रिक्वेस्ट सेक्शन के निचे उसी का आधार अपडेट स्टेटस दिखाया जाता है जिसका अपडेट रिक्वेस्ट आपने ऑनलाइन सबमिट किया था. ऑफलाइन मेथड से किया हुवा आधार अपडेट स्टेटस यहाँ नहीं दिखायेगा.

दोस्तों, यह पोस्ट अब यही खत्म होता है. आशा करता हूँ की अब आप न्यू या पुराण आधार कार्ड एनरोलमेंट/ करेक्शन स्तिथि को आसानी से Track या चेक कर पाएंगे. अगर, आपको फिर भी किसी प्रकार की दिक्कत आती है आधार कार्ड चेक करने में तो निचे कमेंट जरूर करे.

सामन्य प्रश्न (FAQs)

आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे?

आप, आपने आधार एनरोलमेंट या करेक्शन स्टेटस बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पता लगा सकते हैं UIDAI के ओफिसिअल साइट से.

आधार कार्ड स्टेटस इन्क्वारी फ़ोन नंबर क्या है?

अगर, आपको खुद से आधार पंजीकरण स्तिथि पता करने में दिकत आ रही है तो आप आधार स्टेटस इन्क्वारी फ़ोन नंबर : 1947 पर कॉल कर सकते हैं.

नाम से आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे?

आधार स्टेटस ट्रैक करने के लिए आपके पास एनरोलमेंट स्लिप होना चाहिए. ऐसा कोई सर्विस नहीं जिसके द्वारा आप नाम से स्टेटस पता लगा पाएंगे.

कॉल करके आधार स्टेटस पता कैसे लगाय?

आप UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके भी आसानी से आधार स्टेटस पता लगा सकते हैं. यह टोल-फ्री नंबर हैं.

आधार एनरोलमेंट के बाद आधार स्टेटस कैसे चेक करे?

आधार एनरोलमेंट या करेक्शन के बाद आपको एक स्लिप दिया जाता है जिसमे एनरोलमेंट नंबर और टाइमिंग प्रिंटेड होता है. आपको, UIDAI के साइट पर जाके यह डिटेल्स भरने है स्टेटस ट्रैक के लिए.

Leave a Reply