URN नंबर क्या है | URN नंबर कैसे पता करे | चेक आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट स्टेटस

UIDAI URN Number In Aadhar Card Hindi 2024: आपने कभी-भी UIDAI के साइट से कोई आधार अपडेट सर्विस का लाभ उठाया है? यदि हाँ, तो URN नंबर के बारे में जरूर सुने होंगे. अगर, आप नहीं जानते है की URN सँख्या क्या है, Update Request Number का  क्या उपयोग है और URN Number कैसे प्राप्त करे ऑनलाइन. सब कुच्छ जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. चलिए, पहले यह जानते हैं की आधार यूआरएन नंबर का मतलब क्या होता है. आधार कार्ड यूआरएन सँख्या के बारे में जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

URN Number Kya Hota Hai (URN Meaning in Hindi)

URN Number 14 अंक का नंबर होता है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं. यूआरएन का फुल फॉर्म अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होता है. URN सँख्या रसीद या Acknowledgement Receipt में प्रिंटेड मिलता है, जब आप UIDAI के वेबसाइट पर MyAadhar Portal के द्वारा आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करते हैं.

यूआरएन सँख्या SMS के द्वारा भी आधार कार्ड धारकों को भेजा जाता है. ध्यान रखें, यह सँख्या ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के बाद हीं मिलता है. इस यूआरएन सँख्या के से आधार कार्ड अपडेट स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे. आशा करता हूँ की आपको URN Number Meaning अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा.

URN Full Form In Aadhar Card

आधार कार्ड में URN Full Form Update Request Number होता है, यह नंबर कुल 14 अंक के होते हैं और यह नंबर तभी आपको दिया जाता है जब आप अपने आधार कार्ड में किसी प्रकार का अपडेट के करवाते हैं ऑनलाइन UIDAI पोर्टल के द्वारा. हिंदी में URN का फुल फॉर्म अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा.

URN Number Se Aadhar Card Update Status Check Kaise Kare

Aadhar Card URN Status करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:

  1. इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  2. Login ऑप्शन क्लिक करे.
  3. अपना आधार कार्ड नंबर भरे.
  4. कैप्चा कोड भरे और सेंड ओटीपी पर क्लीक करे.
  5. प्राप्त OTP टाइप करे और फिर से Login करे.
  6. अब, निचे स्क्रॉल करे और Requests सेक्शन पर जायँ.aadhar-urn-number-status-check-online
  7. यहाँ पर आपको Service Name, SRN/URN/EID, Status आदि ऑप्शंस दिखेंगे.
  8. सर्विस नाम के निचे Aadhar Update और स्टेटस के निचे URN Status प्रिंट होगा.
  9. इस प्रकार आप ऑनलाइन URN नंबर से आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर पाएंगे.

मोबाइल फ़ोन पर URN Number Status कैसे चेक करे

मोबाइल फ़ोन से Check Aadhar Card Status By URN Number:

  1. अपने स्मार्टफोन में mAadhar App इनस्टॉल करे.
  2. एम आधार ऐप को लांच करे.
  3. मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करे.
  4. Services सेक्शन में Check Request Status पर क्लीक करे.
  5. अब, Aadhar Update Status या Address Update Status पर क्लीक करे.
  6. अपना आधार नंबर और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भरे.
  7. 14 अंक का URN नंबर और कैप्चा कोड भरे.
  8. अंतिम में “चेक स्टेटस” बटन पर क्लीक करे.
  9. हो गया, मोबाइल स्क्रीन पर यूआरएन नंबर स्टेटस दिखाया जायेगा.

अगर, आपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाया था तो एड्रेस अपडेट स्टेटस को खोले अन्यथा आधार अपडेट स्टेटस पर क्लिक करना है. यदि आप एम आधार ऐप के बिना यूआरएन स्टेटस देखना चाहते हैं तो मोबाइल फ़ोन में ब्राउज़र खोले और ऊपर दिए गय ऑनलाइन मेथड को फ़ॉलो करे डेस्कटॉप मोड में.

Aadhar URN Number कैसे पता करे

अपना आधार URN Number पता करने के लिए रसीद देखे. यह बात ध्यान दे की यूआरएन सँख्या सबको नहीं मिलता है. यह नंबर एक हीं बार जेनेरेट होता है. आपको , URN नंबर तभी मिलता है जब आप ऑनलाइन आधार कार्ड में कोई चेंज करते हैं. आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट हो जाने के बाद स्क्रीन पर यूआरएन सँख्या प्रिंट होता है. इसे आपको सेव करके रखना पड़ता है. यही नंबर के द्वारा यूआरएन अपडेट स्टेटस चेक हो पायेगा.

यदि आपका आधार URN Number खो गया है तो UIDAI के वेबसाइट पर जायँ और MyAadhar पोर्टल में लॉगिन करे. लॉगिन हो जाने के बाद निचे दिए गए Requests सेक्शन में जायँ और अपना अपडेट रिक्वेस्ट नंबर पता कर ले. आधार अपडेट स्टेटस पुष्टि हो जाने के बाद ऑनलाइन अपना नया ई आधार कार्ड डाउनलोड 2023 कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: SRN नंबर क्या होता है

सामान्य प्रश्न (FAQs)

URN Full Form क्या है?

URN का Full Form Update Request Number है और होने में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर है जो आधार के द्वारा इशू किया जाता है.

आधार में यूआरएन नंबर क्या होता है?

यूआरएन 14 अंक का नंबर होता है जो आपको ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट या करेक्शन के लिए अप्लाई करने के बाद मिलता है.

यूआरएन नंबर किस काम में आता है?

यूआरएन नंबर का उपयोग आधार कार्ड चेंज स्टेटस ट्रैक करने के काम आता है. आप से आपका आधार नंबर और URN सँख्या पूछा जाता है URN स्टेटस चेक करने के लिए.

URN नंबर खो जाने पर क्या करें?

अगर, आपका यूआरएन सँख्या खो गया है या भुला गया है तो चिंतित न हो. इसका भी एक तरीका है, आप बिच-बिच में ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करके भी पता लगा सकते हैं की आधार अपडेट हुवा है की नहीं. यदि आप नहीं करना चाहते हैं तो URN No पता करने के लिए MyAadhar Portal में लॉगिन करे और रिक्वेस्ट् सेक्शन में देखे.

8 Comments

  1. Nakul ram netam 16 November 2021
  2. धर्म बीर सिंह 13 January 2022
    • tony 19 July 2022
  3. Ajay dayaram teli 8 April 2022
    • tony 10 April 2022
  4. SAYYED KALIM 26 September 2023
    • tony 2 October 2023

Leave a Reply