क्या आपके आधार कार्ड में QR Code अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा है या स्कैनिंग में प्रॉब्लम आ रही है? यदि हाँ, तो इस आर्टिकल को पढ़े Aadhar Card QR Code से सम्बंधित सारि जानकारी के लिए. ऐसा बहुत बार होता है की जब हम कोई बैंकिंग सर्विस, नया सिम कार्ड आदि का लाभ उठाने जाते हैं तो आधार कार्ड का QR Code Scan नहीं ले पाता है. आधार कार्ड स्कैन न हो पाना और आधार कार्ड स्कैनर ऐप के बारे में यहाँ बताया जाएगा. इन सब के अलावा Aadhar QR Code Generate Kaise Karna है वो भी समझाया जाएगा.
आधार कार्ड क्यूआर कोड स्कैन न ले पाना और बार-बार प्रयास करने से हम परेशान तो होते हीं है और ऊपर से समय भी बर्वाद हो जाता है. स्कैनिंग न लेने के कई कारन हो सकते हैं. हम कारन और उन सबके के समाधान के बारे में बात करेंगे. इसके अतरिक्त आप यह भी जानेंगे की अपने मोबाइल फ़ोन से नया आधार क्यूआर कोड कैसे बनाना या जेनेरेट करना है.
इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है:
आधार कार्ड का QR Code स्कैन क्यों नहीं हो रहा है (Reasons For Scanning Failure)
- आधार कार्ड बहुत पुराण हो जाना.
- आधार कार्ड का प्रिंटिंग गुणवत्ता ख़राब होना.
- क्यूआर कोड पर स्क्रैचेस होना.
- ओरिजिनल क्यूआर कोड में किसी-भी प्रकार की छेड़-छाड़ करना.
- PVC/Plastic आधार स्मार्ट कार्ड का उपयोग करना.
- आधार कार्ड को लैमिनेट करना.
- क्यूआर कोड स्कैन करते समय बैकग्राउंड में प्रकाश में कमी होना.
यदि आपका भी आधार कार्ड QR Code Scan नहीं ले रहा है तो ऊपर दिए गय किसी एक कारन नहीं स्कैन हो पारा होगा। आधार कार्ड क्यूआर कोड स्कैन विफलता को ठीक करने के लिए नीच दिए गय उप्युक्त समाधान का पालन करे.
Aadhar Card Me QR Code Scanning Problem Ko Fix Kaise Kare
ई-आधार क्यूआर कोड स्कैनिंग प्रॉब्लम को फिक्स करने के कई तरीकें है. मैं यहाँ सरल और प्रभावी मेथड जैसे नया आधार डाउनलोड करना, नया आधार क्यूआर कोड जेनेरेट करना आदि के बारे में बात करुंगा. यह सब मेथड दोनों कंप्यूटर और स्मार्टफोन उपभोक्ता के लिए है. चलिए, शुरू करते हैं.
ई आधार डाउनलोड करके नया आधार कार्ड बनवा के:
- UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय.
- गेट आधार सेक्शन के निचे “Download Aadhar” ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अपना Aadhar/Virtual ID/Enrolment Number भरे.
- सही कैप्चा कोड भरे और सेंड ओटीपी बटन पर क्लीक करे.
- अब, आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP जायेगा.
- धायण से ओटीपी टाइप करे और सबमिट कर दें.
- नया ई-आधार डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
- डाउनलोड हो जाने के बाद उसको खोले और एक कलर या ब्लैक प्रिंट-आउट निकाल ले.
- आप चाहे तो नया आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं
- हो गए, अब आधार क्यूआर कोड की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होगी क्यूंकि यह बिलकुल न्यू है.
- ध्यान रखें की प्रिंटिंग क्वॉलिटी अच्छा होना चाहिए.
एक और बात जान ले की जब आप ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल खोलेंगे को आप से eAadhar Password माँगा जायेगा. इसका पासवर्ड काफी सरल है, आपको सिर्फ अपने नाम का पहला चार लेटर और बिर्थ ईयर एंटर करे.
New Aadhar QR Code Generate करके mAadhar App के द्वारा
नया आधार क्यूआर कोड जेनेरेट कैसे करना है जान ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- नया आधार QR Code जेनेरेट करने के लिए पहले स्मार्टफोन में mAadhar App इनस्टॉल करे.
- एम आधार ऐप को खोले और मोबाइल नंबर देके रजिस्टर करे.
- अपना आधार कार्ड प्रोफाइल ऐड करे “Register My Aadhaar” ऑप्शन पर क्लीक करके.
- अपना आधार नंबर भरे और OTP सबमिट करे. (ओटीपी आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर जायेगा)
- My Aadhaar सेक्शन में जायँ और PIN इंटर करे.
- “QR Code” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, अपना आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड भरे और “Request OTP” पर क्लीक करे.
- सही ओटीपी भरे और “Verify” बटन पर क्लीक करे.
- अंतिम में, आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर नया आधार क्यूआर कोड दिखेगा.
- इस QR Code के द्वारा आप आधार कार्ड स्कैन कर सकते हैं.
- इसे कही भेजने के लिए शेयर बटन पर क्लीक करे.
ऊपर दिए गए मेथड के द्वारा आप एक नया क्यूआर कोड बना सकते हैं. एम आधार ऐप के “My Aadhaar” सेक्शन में “Show QR Code” पर क्लीक करके तुरंत बिना कोई ओटीपी वेरिफिकेशन के क्यूआर कोड निकाल सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस के द्वारा नया आधार लेटर आर्डर करके:
- UIDAI के साइट पार जाय आर्डर आधार रीप्रिंट सर्विस का उपयोग करे.
- अपना आधार नंबर दें.
- अगर, आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो कोई भी मोबाइल नंबर भरे.
- ओटीपी सबमिट करे और 50 रूपए का पेमेंट कर दें.
- पेमेंट के बाद स्क्रीन पर रसीद प्रिंट होगा जसिमे ट्रैकिंग नंबर होगा.
- 7 से 10 दिन के अंदर आधार कार्ड एड्रेस पर नया आधार कार्ड भेज दिया जायेगा.
- यह आधार UIDAI के द्वारा जारी किया जाता है जो उच्चतम गुणवत्ता का होता है.
मैंने यह सर्विस पर एक अलग से विस्तृत आर्टिकल भी लिखा है जिसे आप पढ़कर ओरिजिनल आधार लेटर अपने घर मंगवा सकते हैं. यह सर्विस UIDAI ने बंद कर दी है इसलिए आप आधार पीवीसी कार्ड आर्डर सर्विस का उपयोग करे.
नया आधार कार्ड पीवीसी कार्ड आर्डर करके:
- इस आधार PVC आर्डर लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC
- आधार कार्ड नंबर और कॅप्टचा कोड भरे.
- यदि आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर खो गया है इसे टिक मार्क: My mobile number is not registered.
- अपना मोबाइल भरे और Send OTP करे.
- ओटीपी भरे और 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करे.
- अंतिम में, रसीद डाउनलोड कर ले जिसमे SRN नंबर प्रिंटेड होगा.
- जब, आपको Aadhar PVC card मिल जायँ तो उसमे दिए गए QR Code को स्कैन करे.
आधार कार्ड स्कैन कैसे करें
- गूगल प्ले स्टोर जायँ और mAadhar App download कर ले.
- एम आधार एप्प को इनस्टॉल करे और लांच.
- मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करे.
- Services सेक्शन में “QR Code Scanner” पर क्लीक करे.
- Proceed ऑप्शन पर क्लीक करना है.
- अपने मोबाइल कैमरा का Access को Allow कर दें.
- अब, आधार कार्ड QR Code को स्कैन करे.
- यदि आस-पास की रौशनी कम है तो TURN FLASH ON पर क्लीक करे.
यह आधार कार्ड स्कैनर ऐप आपको Apple App Store पर भी मिल जाएगा iPhone Devices के लिए. Android Phone वाले Play Store से एम आधार ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहें की आप ऐप स्टोर पर कोई भी Aadhar Card Scanner App डाउनलोड न कर ले क्यूंकि वे जेन्युइन नहीं है, आपको सिर्फ mAadhar App यूज़ करना है जसिमे QR Code Scanner का सर्विस दिया हुवा है.
यह भी जाने: Aadhar PVC Card Order Kaise Kare
आशा करता हूँ की आपको अब आधार कार्ड क्यूआर कोड को स्कैन करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही होगी. आधार क्यूआर कोड स्कैन प्रॉब्लम को फिक्स कैसे करना है और नया आधार कार्ड QR Code जेनेरेट कैसे करना है अच्छी तरह से बताया हूँ.
Hi
हाँ