क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? या फट गया है. अगर, आपको यह लगता है की आपके पास जो आधार कार्ड है वो Duplicate है तो इस पोस्ट को पढ़े के सीखिए की Original आधार कार्ड दोबारा कैसे निकाले या डाउनलोड करे.
यह तरीका जो मैं बताने वाला हूँ पूरी तरह से ऑनलाइन है. आपको कहीं भी जाने के जरुरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही कोई भी आधार धारक अपना ओरिजिनल आधार कार्ड मंगवा सकते है प्रिंट करवाके.
होता, यह है की UIDAI के द्वारा एक नया जेन्युइन आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा इशू या निकलवाया जा सकता है. आपको बस UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाके नया आधार कार्ड प्रिंट के लिए रिक्वेस्ट करना होगा.
ओरिजिनल आधार कार्ड के फायदे:
- कार्ड की मटेरियल की क्वालिटी अछि होगी.
- प्रिंट क्वालिटी भी अच्छा होगा.
- हर जगह मान्य है.
- QR code आसानी से स्कैन हो जायेगा.
Contents
आधार कार्ड दोबारा कैसे निकाले (New Aadhar Card Reorder/Reissue)
Step 1: सबसे पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए. यहाँ पर “Get Aadhaar” सेक्शन के निचे आपको “Order Aadhaar Reprint” का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लीक करे.
Step 2: अब, अपना आधार(UID)/VID/Enrolment नंबर भरे.
Step 3: ध्यानपूर्वक, सिक्योरिटी कोड भरे.
Step 4: अगर, आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर लिंक्ड है तो “My mobile number is not registered” बॉक्स को टिक मार्क न करे. यदि, आधार कार्ड में कोई भी नंबर नहीं चढ़ा हुवा है या बंद है तो इस बॉक्स को टिक मार्क करे और कोई नंबर भरे जो चालू हैं.
Step 4: “Send OTP” पर क्लिक करे.
Step 5: अब, मोबाइल नंबर पे 6 अंक का OTP जायेगा. ध्यान से OTP भरे और “Terms & Conditions” को टिक मार्क करे.
Step 6: अंतिम में, “Submit” बटन पर क्लिक करे.
अब, आपको पेमेंट पेज पर ले जाया जायेगा, जहाँ 50 रूपए का पेमेंट करना है. आप, पेमेंट अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड , UPI, नेट बैंकिंग आदि के द्वारा कर सकते हैं. पेमेंट सफल हो जाने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रसीद दिखाया जायेगा. इस रसीद में आपको SRN नंबर प्रिंट मिलेगा. यह नंबर के द्वारा आप ट्रैक कर सकते हैं की आधार कार्ड कहाँ तक पहुँचा है.
ओरिजिनल आधार कार्ड डेलिवेरी स्टेटस कैसे चेक करे
- इस Link पर जाए स्टेटस ट्रैक करने के लिए.
- SRN नंबर भरे जो रसीद में है.
- अपना आधार कार्ड नंबर भरे.
- अंतिम में, कैप्चा कोड भर के Check Status पर क्लीक करे.
- हो गया, थोड़ी देर में स्क्रीन पर स्टेटस दिखाया जायेगा.
अन्य, आधार ऑनलाइन सेवाएँ: