Jan Aadhar Card Update Kaise Kare In Hindi 2024: क्या आप जन आधार कार्ड में किसी प्रकार का सुधार करवाना चाहते है और आपको Jan Aadhar Update की पूरी प्रक्रिया नहीं पता है ? यदि, हाँ तो आप परेशान न होय और इस आर्टिकल को पूरा पढ़े Janadhar update की प्रक्रिया को समझने के लिए. राजस्थान जन आधार करेक्शन के कई तरीके है जैसे ऑनलाइन, जन आधार मोबाइल ऐप से और ऑफलाइन ई-मित्रा सेंटर जाके. मै आपको हर मेथड बताऊँगा जिसके द्वारा आप घर बैठे जन आधार में संसोधन करवा पाएंगे.
Jan Aadhar Correction बिलकुल फ्री है, Jan Aadhar Edit के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नई देना होगा. अगर, आप ई-मित्रा सेंटर जाके अपडेट करवाते है तो सर्विस चार्ज लग सकता है. जन आधार कार्ड में संशोधन फ्री में करने के लिए आपको खुद से करना होगा ऑनलाइन SSO पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन से. अक्सर ऐसा होता है की हम से कोई गलती हो जाता है पंजीकरण के दौरान जिसे सुधरवाना करवाना अनिवर्य हो जाता है.
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अपना Janaadhar editing या Update कर सकेंगे खुद से ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर. जन आधार कार्ड करेक्शन के अंतर्गत आप घर बैठे अपना नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ , नया सदस्य जोड़ना, आदि जनकारी अपडेट कर पाएंगे.
कोई गलती हो जाने पर जन आधार में क्या-क्या सुधार करवा सकते हैं:-
- परिवार के सदस्य का नाम (Family Member Name)
- मुखिया बदलना/ परिवार के मुखिया को हटाना (Change Family Head)
- जन्म-तिथि (Date Of Birth DOB)
- वर्तमान पता (Address)
- बैंक खाता (Bank Account)
- आय (Family Income)
- आधार कार्ड सँख्या (Aadhar Card Number)
- जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट (Mobile Number)
- ईमेल एड्रेस (Email Address)
- राशन कार्ड सँख्या (Ration Card Number)
- अन्य आईडी कार्ड डिटेल्स जैसे वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि.
- पीफ नंबर (PF Number/PPO Number)
- बिजली/गैस बिल
- पेंशन से सम्बंधित जानकारी
- परिवार के सदस्य को हटाएं (Delete Family Member)
- स्थानांतरण परिवार
- नामांकन संपादन
- विभाजित परिवार
- परिवार का मुखिया परिवर्तन (Head Of Family Change)
- नया परिवार नामांकन (New Family Enrollment)
- परिवार नामांकन की स्थिति (Family Member Enrollment Status)
- परिवार के सदस्य को जोड़ें (Add Family Member)
राजस्थान जन आधार कार्ड में सुधार करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- जन आधार कार्ड
- आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रूफ
- कंप्यूटर/लैपटॉप ऑनलाइन करेक्शन के लिए
- स्मार्टफोन मोबाइल ऐप से सुधार करने के लिए
- इंटरनेट कनेक्शन
चलिए, अब जन आधार कार्ड ऑनलाइन संशोधन प्रक्रिया को समझते है अच्छी तरह से डिटेल में. निचे दिए गए तीन तरीको में से को भी आप आपने सहूलियत के मुताबिक अपना सकते है. वैसे ऑनलाइन तरीका सबसे सरल और बेहतर है.
जन आधार कार्ड अपडेट कैसे करे ऑनलाइन (Jan Aadhar Card Update Online)
- राजस्थान SSO पोर्टल पर जायँ: https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- यदि आप Jan Aadhar Portal पर नय है तो पहले Registration कर ले Jan Aadhar नंबर के द्वारा Login ID और Password पाने के लिए.
- .
- Jan Aadhar Login Portal पर अपना SSOID/Username और Password टाइप करे.
- कैप्चा कोड भरे और Login बटन पर क्लीक करे.
- SSO पोर्टल प्रोफाइल में नाम ,जन आधार आईडी या एनरोलमेंट आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी अपडेट कर दें.
- SSO Profile Update हो जाने के बाद Jan Aadhaar सर्विस सर्च करे और इस्पे क्लीक करे.
- Enrollment सर्विस पर क्लीक करे.
- अब, लिस्ट में से दिए गए आवश्यक जनाधार कार्ड अपडेट सर्विसेज पर क्लीक करे.
- जन आधार कार्ड में संशोधन या करेक्शन के लिए “Citizen Editing” पर क्लीक करना है.
- रसीद सँख्या (Enrollment ID Number) भरे और खोजे पर क्लीक करे.
- Agree को सेलेक्ट करके OK ऑप्शन पर क्लीक करना है.
- कंप्यूटर स्क्रीन पर जन आधार फैमिली मेंबर लिस्ट लोड होगा.
- आपको किसी एक मेंबर का नाम को सेलेक्ट करना है जिसका मोबाइल नंबर चढ़ा हुवा है.
- नाम को सेलेक्ट करने के बाद “E-KYC JAN AADHAR” ऑप्शन को सेलेक्ट करे और “OK” करे. यदि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो “E-KYC AADHAR” पर भी क्लीक कर सकते हैं.
- प्राप्त 6-Digit OTP को इंटर करे और Verify करे.
- Jan Aadhar Editing (जन आधार संपादन) वेब पेज लोड हो जाएगा स्क्रीन पर.
- “मुखिया का विवरण” पहले दीखता है, जिसे आप Edit कर सकते हैं और Save पर क्लीक करके Update Request भेज सकते हैं.
- यदि अन्य सदस्य के जानकारी में कोई सुधार करना है तो “सदस्य एडिट” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- निचे स्क्रॉल करे और “अन्य सदस्य विवरण” सेक्शन पास पहुँचे और उस सदस्य का नाम सेलेक्ट करे जिसमे आप करेक्शन करना चाहते हैं.
- अब, चुने हुवे सदस्य का विवरण खुल जाएगा जहाँ आप मन चाहा सुधार कर सकते हैं.
- आपको Correction के अनुसार आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करना है Choose File पर क्लीक करके.
- सदस्य का जानकारी Edit करने के बाद “अपडेट करें” ऑप्शन पर क्लीक करना है.
- अंतिम में, “वेरिफिकेशन के लिए भेजे” पर क्लीक करना है.
- जन आधार अपडेट रिसीप्ट प्रिंट होगा उसे डाउनलोड कर ले.
- बधाई हो! आपने घर बैठे जन आधार कार्ड संशोधन के लिए अप्लाई कर दिया है.
ध्यान रहें! आपके पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर ले SSO पोर्टल पर जाकर. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद याद से प्रोफाइल में अपना जन आधार नंबर अपडेट या लिंक कर दे. जन आधार में क्या क्या अपडेट किया जा सकता है ऑनलाइन निचे दिया गया है एक बार उसे भी पढ़ ले.
Jan Aadhar Correction Services List:
- New Family Enrollment (परिवार का जन आधार बनाने के लिए).
- Add Member (नया सदस्य को जोड़ने के लिए).
- Pending Family Enrollment (परिवार में कोई बचा है एनरोलमेंट के लिए).
- Delete HOF (परिवार के मुखिया को हटाना है).
- Delete member (किसी फॅमिली मेंबर को हटाना है).
- Upload Document (आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना है).
- Transfer Family (एक परिवार से दूसरे में जाने के लिए).
- Citizen Editing (जन आधार एप्लीकेशन में सुधार करना है).
- HOF Change (परिवार के मुखिया को बदलना है).
- Split Family (परिवार अलग हो गया या बट गया).
जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करें मोबाइल ऐप से | Janaadhar Editing
- जन आधार कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड और इंस्टाल करे.
- जन आधार एप्लीकेशन लॉन्च करे.
- सबसे निचे दिए गए “SSO Login” पर क्लीक करे.
- अब, अपना SSO ID और Password भरे.
- आईडी पासवर्ड सबमिट करे.
- RGHS ऑप्शन को सर्च करे और इस पर क्लीक करे.
- अब, बाकि के स्टेप्स ऑनलाइन मेथड की तरह सामान है जो की ऊपर दिया हुवा है.
- ऊपर दिए गए स्टेप 6 से स्टैप 11 तक का पालन करे.
- हो गया.
Janaadhar Update Kaise Kare ई-मित्रा सेंटर जाके
- नजदीकी e-Mitra Center का पता लगाय.
- अपना जन आधार कार्ड और आवश्यक डॉक्यूमेंट ले.
- ई-मित्रा सेंटर पहुंचने के बाद ऑपरेटर के पास डॉक्यूमेंट सबमिट करे.
- जान आधार कार्ड जो चीज अपडेट करवाना है उसे बताय.
- ध्यान रहे आपने अपडेट के अनुसार आवशयक दस्तावेज जमा कर दिया है.
- सेंटर अधिकारी आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करेगा.
- डॉक्यूमेंट प्रूफ वेरिफिकेशन हो जाने के बाद जन आधार अपडेट कर दिया जायेगा.
- अंतिम में, आपको एक अपडेट रिसीप्ट मिलेगा.
जन आधार में अपडेट करने के बाद आपको यह भी ध्यान रखना है की आपका अपडेट रिक्वेस्ट को स्वीकार या रिजेक्ट कर दिया गया है, यहाँ पता लगाने के लिए आपको Jan Aadhar Card Check Status करना पड़ेगा.
Jan Aadhar Card Correction/Edit के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट चाहिए
जनाधार कार्ड में किसी तरह की सुधार करने के लिए क्या कागजात लगेगा जान ने के लिए निचे दिए गए दस्तावेज सूचि को पढ़े:
- नाम बदलना है तो एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, Voter ID, Driving License, पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि.
- जन्म-तिथि / आयु बदलने के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate), मेट्रिक सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट.
- नया सदस्य ऐड करने के लिए उसका ID Proof.
- आय अपडेट करने के लिए इनकम सर्टिफिकेट.
- सस्दस्य डिलीट करने के लिए डेथ सर्टिफिकेट.
- बैंक अकाउंट बदलने के लिए बैंक खाता.
- राशन कार्ड एड्रेस बदलने के लिए.
- नाम ट्रांसफर करने के लिए उच्चित दस्तावेज.
- लिंक परिवर्तन के लिए आपको स्वघोषणा पत्र (Self Declaration Letter) देना होगा.
आपको जो जानकारी बदलवाना है, उसका एक मान्य दस्तावेज प्रूफ देना होगा जो अनिवार्य है. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस बदलने के लिए कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं देना पड़ता है.
जन आधार कार्ड से सम्बंधित अन्य पोस्ट:
- जन आधार कार्ड से नाम कैसे हटाय
- जन आधार कार्ड में नाम कैसे ऐड करे
- जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- जन आधार नंबर कैसे निकाले
- जनाधार कार्ड कैसे बनाएं
ऊपर दिए गए तीनो मेथड मे से कोई भी को फॉलो करके आप आसानी से जन आधार में संशोधन करवा सकते है. आशा करता हूँ की आपको अब जन आधार में Editing कैसे करना है समझ में आ गया होगा और इस से आपको काफी मदत भी मिलेगी. जन आधार में मैंने काफी लेख लिखे हैं इस वेबसाइट पर जो की पढ़ के बहुत कुछ सिख सकते हैं. जन आधार डिटेल्स को कैसे एडिट करना है मैंने अच्छी तरह से बताया है अलग-अलग टॉपिक पर विशेष आर्टिकल लिख के जिसके लिंक भी आपको यही लेख में मिल जाएंगे.
Jan adhare
Sso me rghs ke name se koi app nhi h
आप ऑनलाइन पोर्टल का प्रयोग करे
How we can change gender in janadhar
जान आधार में जेंडर चेंज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है, पूरा पढ़े.
Jan aadhaar me name me correction kese kre
जन आधार कार्ड करेक्शन की प्रक्रिया हीं मैंने इस आर्टिकल में समझाया हूँ
Sir mere ek bar Jan aadhar card update ho gya h but abhi bhi meaning me mistake h to wo wapes shi kese krwaye plzz inform bcz mere scolership form fell nhi ho rha h. Plz sir ese shi krne ka koi trika btaye
ऑनलाइन जान आधार पोर्टल के द्वारा ठीक कर ले
Janaadhaar card m name limite cross hone pse kya kre please reply me
आप अपने नजदीकी जन आधार ई-मित्र सेण्टर जाय
जन आधार कितने समय में अपडेट हो जाता है??
मैंने 5 दिन पहले जन आधार अपडेट किया था लेकिन एस एस ओ आईडी पर मेरे पुराने नम्बर ही जन आधार में दिखा रहा है।
आप जन आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं
RGHS app is not available on both the options. Pl stop disguising people.
अब, आपको Jan Aadhar का ऑप्शन डायरेक्ट मिल जाएगा
Mujhe apna name sahi karwana hai uske liye members delete karne me dikkat aa rahi kyonki unka Jan adhar alag se ban chuka hai ab unhe hatene ke liye proof me death’cartificate mang raha hai iske alawa kese hataya jayega plz sulation
आप जन आधार कस्टमर सपोर्ट से कांटेक्ट करे
RGHS AATA TH TO NAHI HAI SSO MAI
अब, आपको डायरेक्ट Jan Aadhar ऑप्शन मिल जाएगा
sir maine meri family mere janadhar m add karayi h lekin anulipikaran 7 din se pending chal raha h, ye kintne time m p
इसका कोई निर्धारित समय नई है
Dear Sir Mera Jan Aadhar card m PPO Delete krna h or Mujhe Unmarried krna h please tell me wo kaise hoga
पुराण वाला जन आधार पोर्टल फिर से शुरू हो चूका है, तुरंत अपडेट कर ले.
Sir maine naya Jan aadhar form bhara tha aur main ek member ka mobile no. Add Karna bhul gya tha. Jab maine mobile number add Kiya to waha par HOF ka address bhi change ho gya.
Ab main is update request ko cancel karna chahta hu. Ise update hone se kaise rok sakte hai
आप अपडेट रिक्वेस्ट को कैंसिल नहीं कर सकते हैं, इंतजार करे अपडेट एक्सेप्ट या रिजेक्ट होने का
janadhar card me sevanivrat karmik ke lie karmchari id konsi darj kaaren kripya bataven
आप क्या कहना चाहते हैं अच्छी तरह से बताइये