rajasthan-jan-aadhar-card-kaise-banaye-online

जन आधार कार्ड कैसे बनाए | ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे मोबाइल से | क्या दस्तावेज चाहिए

Jan Aadhar Card Kaise Banaye 2024: क्या आप राजस्थान में रहते है और अभी तक अपना जन आधार कार्ड नहीं बनवाय है? यदि ऐसा है तो आप इस पोस्ट कको जरूर पढ़े. मैं इस आर्टिकल में आपको जन आधार कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के द्वारा. साथ-ही साथ जन आधार कार्ड बनाने के लिए क्या दस्तावेज लगेगा वह भी बताऊँगा. राजस्थान राजय में जितने भी लोग रहते है उनको अपना जन आधार रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.

राजस्थान सर्कार ने Jan Aadhar 2.0 Portal लौंच किया है जसिके फलस्वरूप आप आप नैय जन आधार पोर्टल पर सारे जन आधार कार्ड सर्विसेज जैसे जन आधार एनरोलमेंट, अपडेट/करेक्शन, आदि सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. साथ हीं पुराण वाला पोर्टल को बंद कर दिया गया है और नया जन आधार एनरोलमेंट पोर्टल जिसका नाम jayapp है चालू कर दिया गया है.

जन आधार के कई फायदे (Benefits) है जैसे जान आधार आईडी सिर्फ राजस्थानियों के लिए है जो उन्हें बाकि के राज्यों से अलग करता है. जन आधार योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको कई ऑप्शन्स दिखेंगे जैसे सिटीजन रजिस्ट्रेशन, सिटीजन एनरोलमेंट, फॉरगॉट रजिस्ट्रेशन, Acknowledgement Receipt, अपलोड डॉक्यूमेंट और अपना जान आधार आईडी नंबर पता कीजिये.

जन-आधार नंबर जेनेरेट करने के लिए पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जन-आधार कार्ड योजना के साइट पर जाकर, Jan Aadhar Registration पूरी प्रक्रिया जान ने के लिए निचे पढ़े. अगर, आपको लैपटॉप या स्मार्टफोन थोड़ा -मोड़ा भी चलाने नहीं आता है तो फिर भी निचे दिए गए सारे स्टेप्स को फोलो करे क्यूंकि यह आसान है करना. चलिए, अब जन-आधार एनरोलमेंट प्रक्रिया शुरू करते है.

Jan Aadhar Card Rajasthan के लाभ अनेक है क्यूंकि इसके बिना आप कोई भी राजस्थान गवर्नमेंट के स्कीम्स के लाभ नहीं उठा पाएंगे. जन आधार कुल तीन चरणों में बनता है जैसे पहला: पंजीकरण (Registration), दूसरा: उपस्थिति पंजी (Jan Aadhar Enrollment) और दस्तावेज डालना (Document Upload). इन तीनो स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका ऑनलाइन जन आधार एप्लीकेशन स्वीकार किया जाता है और रसीद जेनेरेट होता है. जनाधार कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए निचे दिए गए तरीकों को पढ़े.

जन-आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • मुखिया और परिवार के सदस्यो का पासपोर्ट साइज फोटो
  • सभी का बैंक पासबुक डिटेल्स जैसे खाता सँख्या, ब्रांच, IFSC Code आदि.
  • बिर्थ सर्टिफिकेट

यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो ऑनलाइन UIDAI  के साइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर ले दोबारा. बिना आधार के जन आधार पंजीकरण नहीं हो सकता है इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखे.

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana

जन आधार योजना राजस्थान राज्य सर्कार के द्वारा लाया गया है और यह सेवा पुराने भामाशाह कार्ड को बदल देगा पूरी तरह से क्यूंकि भामाशाह कार्ड बंद हो जायेगा. आधार कार्ड जन आधार पंजीकरण के लिए अनिवार्य है. बिना 12 अंक का आधार नंबर और मोबाइल नंबर के जान आधार के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं किया जा सकता है.

जन आधार योजना के तहत पुरे राज्य भर में जितने भी राजस्थानी है उनको कोई भी राज्य सर्कार की योजना का लाभ उठाने के लिए जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है. चलिए जन आधार से सम्बंधित कुच्छ महत्वपूर्ण जानकारी टेबल में पढ़ते है.

  • योजना का नाम : जन आधार योजना
  • किसने शुरू किया : राजस्थान राज्य सर्कार ने
  • जान आधार की आधिकारिक वेबसाइट: Official Website
  • कौन-कौन लाभ उठा सकते है: सिर्फ राजस्थान राज्य के लोग
  • अभी तक कील कितने लोग जन आधार एनरोलमेंट करवाया है: 6,86, 30,735
  • जन आधार ट्रांसक्शन्स: 91, 17, 53, 875
  • जान आधार कार्ड एप्लीकेशन फी: कुच्छ भी नहीं
  •  जन आधार पंजीकरण विधि: ऑनलाइन और ऑफलाइन eMitra Kiosk Center से

ध्यान रहे: जन आधार ने नई पोर्टल लौंच की है जिसका नाम Jan Aadhar Card 2.0 है, यहाँ पर Jan Aadhar Enrollment का प्रक्रिया पुराने वाले पोर्टल से अलग है इसलिए निचे दिए गए Rajasthan Jan Aadhar Enrollment 2.0 की प्रक्रिया को जान ने के लिए निचे दिया गए लेटेस्ट ऑनलाइन मेथड का पालन करे.

जन आधार कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन 2024

  1. राजस्थान जन आधार योजना पोर्टल पर जायँ.
  2. Jan Aadhar Portal: CLICK HERE
  3. “Citizen Registration” पर क्लीक करे.jan-aadhar-card-registration-page
  4. फैमिली के मुखिया का नाम लिखे अंग्रेजी में.
  5. मुखिया का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, DOB भरे और लिंग चयन करे.
  6. ऊपर दिए गए डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करे.
  7. आप से पुच्छा जायेगा; ” क्या आप सेव करना चाहते है”, OK करे.
  8. स्क्रीन पर रजिस्ट्रशन सँख्या प्रिंट होगा, इसे नोट कर ले.jan-aadhar-registration-number
  9. अब, इस लिंक पर विजिट करे: https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenEnrollment
  10. जन आधार रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करे और खोजे पर क्लीक करे.
  11.  आपका जन आधार सिटीजन एनरोलमेंट फॉर्म खुल जायेगा.
  12. “Choose file” पर क्लीक करे और अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे.
  13. मुखिया का विवरण, आवासीय पता, मुखिया की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार पहचान दस्तावेज सेक्शंस को अच्छी तरह से भरे.
  14. ध्यान रहे लाल रंग की फील्ड को भरना अनिवार्य है, बाकि सारा खाली छोड़ सकते है.
  15. सारा सेक्शन भर जाने के बाद अंतिम में “सदस्य जोड़े” पर क्लीक करे.
  16. एक नया वेब पेज लोड होगा जिसमे मुखिया का सारा डिटेल्स प्रिंट होगा एक बॉक्स में.
  17. अब, आपको अपने सारे फॅमिली मेंबर को भी ऐड करना है इसी प्रक्रिया से.
  18. जब, परिवार का पूरा सदस्य जुड़ जाय तो इस ऑप्शन: ” क्या परिवार पूरा हो गया है?” को हाँ सेलेक्ट कर दे.jan-aadhar-card-add-all-family-members-online
  19. सेव करे बटन पर क्लिक करे और OK करे.
  20.  स्क्रीन पर मैसेज प्रिंट होगा: ” आपके द्वारा  जन आधार का नामांकन का निवेदन स्वीकार कर लिया गया है”.
  21. जन आधार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन मैसेज को हटाने के लिए ओके करे.
  22. अब, इस दस्तावेज अपलोड लिंक को खोले: https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDocUpload
  23. मुखिया का आधार सँख्या टाइप करे और खोजे पर क्लीक करे.jan-aadhar-card-apply-document-upload
  24. जन आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी भेजा जायेगा.
  25. सही OTP इंटर करे और खोजे बटन पर ऊँगली दबाय.
  26. ओटीपी सबमिट हो जाने के बाद फॅमिली मेंबर्स के नाम दिखेंगे.
  27. मुखिया के नाम के पिच्छे “Show List” पर क्लीक करे और आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट अपलोड करे.jan-aadhar-required-documents-uploaded-confirmation
  28. इसी प्रकार बाकि सब फॅमिली मेंबर के भी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दे शो लिस्ट में क्लीक करके.
  29. “क्या मुखिया सहित सभी सदस्यों के दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं?” ऑप्शन को हाँ सेलेक्ट करे.
  30. अंतिम में हरे रंग के “दस्तावेज अपलोड करे” बटन पर क्लीक करे.
  31. वेरिफिकेशन के लिए भेजे बटन पर क्लीक करे.
  32. अब, स्क्रीन पर जन आधार रजिस्ट्रेशन Acknowledgement Receipt प्रिंट होगा.
  33. जन आधार योजना रिसीप्ट को सेव करने के लिए Print पर क्लीक करे.

Acknowledgement Slip में आपका सारा डिटेल्स प्रिंट होगा जो आपने पंजीकरण के दौरान भरा था. इसमें रसीद सँख्या प्रिंटड होगा जसिके द्वारा आप जन आधार एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे ऑनलाइन और यह जन आधार कार्ड डाउनलोड करते समय भी पुच्छा जायेगा.

ध्यान दें: राजस्थान सर्कार ने नया जन आधार पोर्टल खोला है जिसका नाम जन आधार 2.0 है, पुराण वाला पोर्टल फिलहाल दोबारा चालू कर दिया गया है क्यूंकि नय पोर्टल पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसका समाधान निकालने के लिए आपको जन आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए नया पोर्टल को छोड़कर पुराने वाले पोर्टल का हीं उपयोग करना होगा.

जन आधार ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान निचे दिए गए निर्देशों का ध्यान रखे:

  • परिवार का मुखिया वही बन सकती है जिस महिला की आयु 18 वर्ष या इस से ज्यादा है, यदि कोई महिला नहीं तो 21 वर्ष या अधिक का पुरुष होना चाहिए. अगर ऐसा होता ही की दोनों में से कोई नहीं है तो सबसे उम्र दार वाले को मुखिया बनाये.
  • अनिवार्य दस्तावेज जैसे मुखिया का आधार, बैंक खाता, जन्म-तिथि प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ के लिए स्व-घोषणा और मुखिया के अलावा किसी और एक सदस्य का आधार कार्ड.
  • जन आधार एनरोलमेंट के दौरान परिवार का पूरा सदस्य का नाम जोड़ना है.
  • हर एक फॅमिली मेंबर का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है जो की 50KB का होना चाहिए.
  • दस्तावेज जो अपलोड करना है पीडीऍफ़ फॉर्मेट में होना चाहिए और 2 MB से  कम होना चाहिए.
  • जन आधार कार्ड पंजीकरण के तीनों चरणों (रजिस्ट्रेशन, एनरोलमेंट और डॉक्यूमेंट अपलोड) को पूरा करना है.
  • मुखिया के लिए मोबाइल नंबर देना जरुरी है.
  • बैंक खाता की जानकरी भरे तो IFSC CODE भरना ध्यान में रखे.
  • जन्म-तिथि या आयु बर्थ प्रूफ के अनुसार हीं देना है.
  • परिवार के किसी भी सस्दया का नाम में अभिवादन जैसे Mr/Mrs आदि का प्रयोग न करे.
  • पता भी डॉक्यूमेंट प्रूफ के अनुसार होना चाहिए।
  • अगर, आप लघु या सीमांत किसान है तो भूमि विवरण दर्ज करना न भूले.
  • आपको जन आधार ऑनलाइन फॉर्म में सही जानकारी हीं भरना है.
  • अंतिम में जन आधार योजना पंजीकरण रसीद डाउनलोड करके सेव कर ले.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद पंजीकरण स्टेटस चेक करते रहना है.

जनाधार कार्ड कैसे बनाएं नय Jan Aadhar 2.0 पोर्टल पर (How To Make Jan Aadhar Card)

  1. निचे दिए गाय जन आधार योजना 2.0 पोर्टल पर जायँ.
  2. Jan Aadhar 2. Portal: https://jayapp.rajasthan.gov.in/web/#/ctznExternalLanding
    jan-aadhar-2-new-portal-login-page
  3. अब, परिवार के मुखिया का नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर टाइप करे.
  4. Login ऑप्शन पर क्लीक करे.
  5. Jan Aadhar 2.0 Portal Dashb0ard खुल जाएगा.
  6. जन आधार नामांकन हेतु सामन्य निर्देश पढ़िए अच्छे से.
  7. “नियम और शर्तें स्वीकार करे” और “में एतद्द्वारा घोषणा करता हूँ….” को टिक मार्क करे.jan-aadhar-card-online-application-confirmation
  8. दोनों बॉक्स को Tick Mark करने के बाद “प्रस्तुत करना” पर क्लीक कर दें.
  9. नया जन आधार एनरोलमेंट फॉर्म पेज लोड जाएगा.
  10. व्यक्तिगत विवरण सेक्शन के निचे परिवार के मुखिया का जानकारी भरे जैसे आधार नंबर, पूरा नाम हिंदी और इंग्लिश में, लिंग और जन्म-तिथि.
  11. अपना आधार नंबर भरे और सर्च आइकॉन पर क्लीक कर दें.
  12. ओटीपी ऑप्शन को सेलेक्ट करे और OTP इंटर करके सत्यापन पूरा करे.select-otp-option-for-aadhar-verification
  13. आधार कार्ड ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद कुच्छ जानकारी जैसे नाम, फोटो, जन्म-तिथि आदि आधार से खुद ले ली जायेगी.
  14. जो बॉक्स फॉर्म खाली है उसे आपको खुद से भरना होगा.
  15. क्या मुखिया अनाथ है? में हाँ या नहीं चुने, यदि हाँ तो भरना नई होगा गार्जियन से सम्बंधित कुच्छ.
  16. क्या मुखिया अनाथ है? में “नहीं” चुनते हैं तो “मुखिया के साथ संबंध” में “Self-स्वयं” को चुने.
  17. अब, अपना माता और पिता का नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में भरे.
  18. मुखिया की श्रेणी, जाती, विवाहित स्तिथि और निवासी श्रेणी को भी भरे.
  19. आपसे से अन्य जानकारी भी पुच्छा जाएगा लेकिन आपको सिर्फ Star Mark वाल बॉक्स हीं भरना है अनिवार्य है.
  20. संपर्क सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर भरे और सत्यापित करें पर क्लीक कर दें.
  21. अब, मोबाइल नंबर OTP आएगा, आया हुवा ओटीपी भरे और वेरीफाई कर दें.enter-mobile-number
  22. शैक्षणिक और व्यवसाय विवरण सेक्शन को भरे.
  23. बैंक विवरण सेक्शन में अपना बैंक खाता की जानकारी भर दें.
  24. पहचान दस्तावेज सेक्शन के निचे पहचान कार्ड जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन, वोटर, श्रमिक आदि कार्ड की सँख्या भरनी है.
  25. ध्यान रहे आपको पास जो-जो दस्तावेज है उसी की सँख्या टाइप कर दें और भू-धारक की श्रेणी को भी भर दें.
  26. परिवार का पता सेक्शन के निचे पहले “क्या ग्रामीण क्षेत्र से हैं?” में हाँ या नहीं को चुने.
  27. अब, पूरी पता की जानकरी भरे.
  28. परिवार पहचान दस्तावेज सेक्शन के निचे बिजली, जल और गैस कनेक्शन है या नहीं चुन ले.
  29. यदि कोई कनेक्शन हैं तो उस से समन्धित जानकारी भरना होगा जो माँगा जा रहा है.
  30. एक बार अच्छी से जन आधार एनरोलमेंट फॉर्म को दोबारा चेक और वेरीफाई कर ले की सारि जानकारी सही से भरी हुई हैं या नहीं.
  31. अंतिम में, “सेव और आगे बढे ऑप्शन” पर क्लीक कर देना है.save-and-continue-application-form
  32. अब, परिवार के सदस्य का विवरण पेज खुलेगा.
  33. यहाँ पर सदस्य का जानकारी भरिये जैसे आपने मुखिया का भरा था.
  34. जब, फेमिली मेंबर का जानकारी भर जाय तो “सेव करे” ऑप्शन पर क्लीक करे.

    jan-aadhar-card-family-member-details

  35. इसी प्रकार आप अन्य परिवार के सदस्यों का नाम ऐड कर दे.
  36. जब, सारा Family Member जुड़ जाय तो “क्या परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ा जा चूका है?” को हाँ कर दें.
  37. हाँ ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद “आगे बढे” पर क्लीक करे.jan-aadhar-add-family-member-confirmation
  38. दस्तावेज अपलोड पेज लोड होगा, यहाँ पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना है.
  39. मुखिया का नाम पहले आएगा, सारा दस्तावेज अपलोड कर दें और अंतिम में “सेव और पूर्वावलोकन करें” पर क्लीक कर दें.jan-aadhar-upload-documents
  40. इसी प्रकार सभी सदस्य का दस्तावेज अपलोड कर दें.all-documents-uploaded-for-applying-jan-aadhar-online
  41. जब सबका डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाएगा तो आपको दूसरे पेज पर ले जाया जाएगा.
  42. सारि जानकारी दोबारा कन्फर्म कर ले और “पुष्टि करें और सत्यापन के लिए सबमिट करें” ऑप्शन पर क्लीक कर दें.submit-jan-aadhar-enrollment-form
  43. “हाँ” ऑप्शन को चुने और “पुष्टि करे” पर क्लीक कर दें.
  44. अंतिम बार OTP वेरिफिकेशन होगा, ओटीपी भर दें और “सत्यापित करे” पर क्लीक कर दें.
  45. हाँ, मुझे रसीद दिखाओ ऑप्शन पर क्लीक करे अपना जन आधार एनरोलमेंट रसीद डाउनलोड करने के लिए.display-jan-aadhar-acknowledgement-slip
  46. बधाई हो!, आपने सफलतापूर्वक जन आधार कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है.

ध्यान रहे: मोबाइल उपभोक्ता पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र खोल ले और डेस्कटॉप मोड को ऑन कर दें. डेस्कटॉप या लैपटॉप उपभोक्ता को सिर्फ ब्राउज़र खोलने की आवश्यकता है. आपके पास स्मार्टफोन हो या कप्यूटर दोनों पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी तरह से सामान है. अगर, आप ऑनलाइन मेथड से जन आधार कार्ड नहीं बनवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी ईमित्रा सेंटर जायँ ऑफलाइन मेथड के लिए.

यह जन आधार 2.0 पोर्टल बंद हो चुकी है इसलिए आप जन आधार कार्ड बनाने के लिए पुराना वाला पोर्टल का उपयोग करे जिसकी प्रक्रिया शुरुवात में बताई गई है.

जन आधार बनाने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए (Documents Required For Jan Aadhar Card)

जन आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तवेज जान ने लिए निचे दी गई सूचि को पढ़े:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • पता का दस्तावेज
  • अपना फोटो
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (ऑप्शनल)
  • जाति प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)
  • आय प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)

जन आधार उपस्थिति पंजी के दौरान आप चाहे तो अन्य दस्तावेज जैसे बिजली बिल, गैस बिल, मैरिज सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट आदि दे सकते है. बिना आवशयक दस्तावेज के कोई भी राजस्थानी जन आधार योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.

जन आधार कार्ड पंजीकरण स्टेटस चेक कैसे करे ऑनलाइन

  1. जन आधार 2.0 पोर्टल पर जायँ स्टेटस चेक हेतु.
  2. मुखिया का पूरा नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर इंटर करे.
  3. लॉगिन ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
  4. जन डैशबोर्ड खुल जाएगा, डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड के मेनू में जायँ.jan-aadhar-new-portal-side-menu
  5. Jan Aadhar Status ऑप्शन पर क्लीक करे.
  6. अपना Acknowledgement ID भर दें और Search पर क्लीक करे.jan-aadhar-family-status
  7. अब, आपकी जन आधार पंजीकरण से सम्बंधित सारि जानकारी Family Details सेक्शन के निचे कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रिंट होगी.
  8. Jan Aadhaar Enrollment Verification Status सेक्शन में जायँ.jan-aadhar-enrollment-verification-status-online
  9. यहाँ पर आपको जन आधार कार्ड स्टेटस दिखाया जायेगा Status Tab में.
  10. जन आधार स्टेटस चेक करने के बाद कार्ड बना है की नई पता लगा सकते हैं.
  11. जब, जन आधार पंजीकरण स्वीकार हो जायेगा तब डाउनलोड कर सकते हैं.

मोबाइल फ़ोन पर जन आधार पंजीकरण स्तिथि चेक कैसे करे

  1. पहले, जन आधार कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करे.
  2.  Jan Aadhar Mobile App को Launch करे.
  3. Know Your Jan Aadhaar Status ऑप्शन क्लीक करना है.know-your-jan-aadhar-status-on-mobile-phone
  4. अब, Jan Aadhar Acknowledgement ID या परिवार के किसी एक सदस्य का आधार नंबर भरे.enter-aadhar-number-for-checking-status
  5. निचे में दिए गय Get Family Member List क्लीक करे.
  6. अब, आपकी जन आधार के सारि सदस्य का नाम उनके मोबाइल नंबर के साथ प्रिंट होगा.
  7. कीसी एक सदस्य के मोबाइल नंबर पर क्लीक करे OTP भेजने के लिए.otp-verification-for-tracking-jan-aadhar-card-status
  8. मोबाइल नंबर पर आया हुवा ओटीपी इंटर करे और VERIFY पर क्लीक करे.
  9. Jan-Aadhar Status सेक्शन लोड होगा जसिके निचे आपको STATUS और STATUS DATE दिखेगा.

इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन और मोबाइल फ़ोन के द्वारा घर बैठे अपना जन आधार कार्ड एनरोलमेंट स्टेटस देख सकेंगे.

जन आधार एकीकृत योजनाएं कैसे देखे

    1. जन आधार स्कीम्स लिंक पर विजिट करे.
    2. आपको इस पेज पर सारे जन आधार योजनायें दिखेंगे.
    3. जिस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए उस पर क्लीक करे.
    4. 64 जन आधार स्कीम है लिस्टेड.
    5. आने वाले समय में जो भी नय स्कीम्स आएंगे वे यहाँ लिस्टेड होंगे.
  1.  जन आधार स्कीम से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर विजिट करते रहे.

राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली सरकारी योजनाए

  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • रोजगार सृजन योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधि/परित्यक्त बी.एड योजना
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
  • देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
  • ईपीडीएस
  • राजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
  • बेरोजगारी भत्ता
  • निर्माण श्रमिक औज़ार/टूलकिट सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक शिखा कौशल विकास योजना
  • निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना
  • प्रसूति सहायता योजना
  • शुभ शक्ति योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
  • अनुप्रति योजना
  • बीएसटीसी के लिए सहरिया के छात्रों को प्रोत्साहन

राजस्थान जन आधार के साइट पर और भी बहुत सारे सरकारी योजना है जो आपको लिस्टेड मिलेंगे.

जन आधार से समबन्धित अन्य आर्टिकल्स:

आशा करता हूँ की आपको अब जनाधार कार्ड कैसे बनाए समझ मे आ गया होगा नय जन आधार 2.0 पोर्टल पर. यदि आपको अपने लिए नय जन आधार कार्ड बनवाने में या जन आधार कार्ड पंजीकरण में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट करे. अधिक जानकारी के लिए सामन्य प्रश्न जरूर पढ़ ले.

सामान्य प्रश्न (FAQs)

Rajasthan Jan Aadhar Yojana क्या है?

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के तहत जितने भी सरकारी लाभ जैसे जीवन बिमा और अन्य 56 राज्य के स्कीम जो भामाशाह कार्ड के अंतर्गत मिलते थे, वे अब जन आधार कार्ड से मिलेंगे. सरल भासा में कहे तो राज्य की सारि सरकारी योजना जन आधार कार्ड के द्वारा मिल पायेगा.

जन आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे?

ऑनलाइन जन आधार पंजीकरण के बाद आपको एक रसीद सँख्या दिया जाता है जसिके द्वारा आप ऑनलाइन जन आधार पोर्टल से एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर सकते है. SMS से भी आपको सूचित कर दिया जाता है की आपका जन आधार आईडी नंबर जेनेरेट हुवा की नई.

जन आधार कार्ड क्या है?

राजस्थान में पहले जितना भी सरकारी सेवा था उसका लाभ भामाशाह कार्ड के द्वारा लिया जाता था लेकिन अब यह जन आधार कार्ड में लिंक कर दिया गया है और पुराण भामाशाह कार्ड बंद हो गया है.

जन आधार बनवाने में कोई चार्ज लगता है?

नहीं, राजस्थान सर्कार ने अभी तक कसी भी प्रकार का चार्ज या फीस जन आधार एप्लीकेशन में नहीं लगाया है. यह योजना पूरी तरह से मुफ्त है सब के लिए.

जन आधार कार्ड कितने दिन में बनता है?

जन आधार कार्ड 10 से 12 दिन में बनता है ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद से. बिच-बिच में आप ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

क्या भामाशाह कार्ड और जन आधार सामान है?

हाँ, पहले जो राजस्थान में भामाशाह कार्ड चलता था अब जन आधार कार्ड हो चूका है, इसलिए सारे उपभोक्ता को जन आधार योजना के तहत विस्थापित करना होगा राज्य सरकारी सेवा का लाभ उठाने के लिए.

जन आधार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

जन आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट यह है https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard, इस लिंक पर विजिट करे ऑफिसियल साइट पर जाने के लिए.

6 Comments

  1. राजा देवी 17 October 2022
    • tony 7 December 2022
  2. Mahendra Singh 20 April 2023
    • tony 22 April 2023
  3. Santra 13 August 2023
    • tony 16 August 2023

Leave a Reply