aadhar-card-ka-email-id-kaise-badle-ya-update-kare

आधार कार्ड में ईमेल आईडी कैसे अपडेट करें या बदलें 2025

इस पोस्ट में आप क्या सीखने वाले हैं:

आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट करें ऑनलाइन | आधार कार्ड में ईमेल आईडी जोड़ें | आधार कार्ड में ईमेल आईडी लिंक करें

Aadhar Card Email ID Update/Change/Correction/Registration 2025: ऑनलाइन आधार सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस आधार कार्ड में जुड़ा होना जरूरी है। इन दोनों के बिना आप आधार सर्विस जैसे KYC, आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड, वर्चुअल आईडी जनरेट करना, ऑनलाइन फॉर्म भरना आदि का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

आधार कार्ड में रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर जरूरी हैं ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए, जिसके बिना आप कोई भी ऑनलाइन e-Aadhaar सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

आधार में चढ़ा हुआ ईमेल आईडी को दो तरीकों से बदला जा सकता है: ऑनलाइन और ऑफलाइन। मैं दोनों मेथड पर बात करने वाला हूँ और यह भी बताऊँगा कि आपके लिए कौन सा तरीका अपनाना अच्छा होगा। आधार कार्ड में ईमेल आईडी कैसे ऐड करना है, पूरी प्रक्रिया समझाऊँगा।

अगर आप मोबाइल फोन से आधार कार्ड में ईमेल आईडी बदलना चाहते हैं, तो यह नहीं हो सकता। UIDAI ने अब तक ऐसा कोई ऐप या ऑनलाइन सर्विस लॉन्च नहीं किया है जिसके द्वारा आप स्मार्टफोन से आधार में ईमेल जैसे Gmail ID चेंज कर पाएंगे।

mAadhar App है और यह UIDAI का ऑफिसियल ऐप है। लेकिन, इसमें आपको कोई ईमेल अपडेट का सेक्शन नहीं मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

Aadhar Card Me Email ID Update Kaise Kare या Add Kare Online

शुरू में आप UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) के द्वारा अपने आधार कार्ड में ईमेल आईडी ऑनलाइन अपडेट करवा सकते थे। लेकिन अब UIDAI ने ऑनलाइन आधार ईमेल आईडी अपडेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है। आप ऑनलाइन आधार कार्ड को ईमेल आईडी से जोड़ या लिंक नहीं कर सकते।

ऑनलाइन Email ID Add/Link Service पूरी तरह से बंद हो चुका है। इसलिए, आपसे निवेदन है कि अपना समय न बर्बाद करें इंटरनेट पर कोई दूसरा ट्रिक या उपाय ढूंढने के चक्कर में। आपको गूगल पर हजारों पोस्ट मिलेंगे जो बताएँगे कि ऑनलाइन ईमेल आईडी कैसे अपडेट करें, ये सभी पोस्ट फेक हैं या तो बहुत पुराने हो चुके हैं जो अपडेट नहीं किए गए हैं।

आधार कार्ड में ईमेल ऐड करने का एक ही जेन्युइन तरीका है और वो आधार सेवा केंद्र जाकर है (ऑफलाइन)। नजदीकी आधार सेंटर जाकर आधार ईमेल एड्रेस (जीमेल आईडी) बदलने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।

Aadhar Card Me Email ID Change Kaise Kare या Badle Offline

आधार कार्ड में ईमेल आईडी चेंज करने का एक मात्र तरीका है और वो आधार सेंटर जाकर बदलवाना है। आधार कार्ड ईमेल चेंज अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आधार सेवा केंद्र जाकर कैसे करें:

  1. आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: CLICK HERE
  2. Get Aadhaar सेक्शन के नीचे Book An Appointment पर क्लिक करें।
  3. अपने नजदीकी सिटी या लोकेशन लिस्ट में सेलेक्ट करें।
  4. अपना शहर चुनने के बाद Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें।
  5. एक नया वेब पेज खुलेगा, यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर भरें।
  6. कैप्चा कोड टाइप करें और GET OTP पर क्लिक करें।
  7. ओटीपी भरें और Verify OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. Select Enrolment Type में “Update Existing Aadhar Details” ऑप्शन को चुन लें।
    select-email-id-to-change-in-aadhar-card
  9. अब, अपना 12-डिजिट आधार कार्ड नंबर और पूरा नाम टाइप करें।
  10. ईमेल आईडी ऑप्शन को टिक मार्क करें।
  11. Enter Email के जगह अपना ईमेल आईडी भरें जो आधार कार्ड में लिंक करना है।
  12. ईमेल एड्रेस टाइप करने के बाद Verify बटन पर क्लिक करें।
  13. Verify Email OTP Box दिखाया जाएगा।
    enter-otp-to-confirm-aadhar-card-email-id-update
  14. आपके न्यू मेल पर ओटीपी गया है, उसे इंटर करें और “Verify OTP” पर क्लिक करें।
  15. अब, Preview ऑप्शन पर क्लिक करें और भरे हुए डिटेल्स को Confirm करें।
  16. अपना स्टेट, सिटी और नजदीकी ब्रांच सेलेक्ट करें।
  17. Payment Type में सुविधानुसार Cash या Online Payment करें।
  18. Select Appointment Date & Time के नीचे अपॉइंटमेंट का दिन और समय चुनें।
  19. Next विकल्प पर क्लिक करें आधार ईमेल चेंज अपॉइंटमेंट फिक्स करने के लिए।
  20. आधार कार्ड ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड करने के लिए Print Appointment Slip पर क्लिक करें।

अब, आपको अपना आधार कार्ड और आधार कार्ड ईमेल आईडी करेक्शन अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंट आउट लेकर आधार सेवा केंद्र जाना होगा आवंटित डेट और टाइम में। आधार कार्ड में ईमेल एड्रेस अपडेट के बाद आपसे 50 रुपए चार्ज माँगा जाएगा यदि आपने पेमेंट टाइप में कैश चुना था ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के दौरान।

अगर ऑनलाइन पेमेंट कर दिया था, तो चार्ज नहीं देना सेंटर पर। जिन लोगों के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है, वे अपने मोबाइल फोन पर mAadhar App से ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

आप चाहें तो मोबाइल फोन के द्वारा भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं Aadhar Email ID अपडेट करने के लिए। आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन पर mAadhar App Download करना है और इंस्टॉल करना है। mAadhar ऐप को लॉन्च करें और लॉगिन करें, फिर अपॉइंटमेंट बुक कर लें।

यदि आप किसी कारन वर्ष ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक नहीं कर पते हैं तो निचे दिए गय ऑफलाइन मेथड को फॉलो करे:

  • आप पहले अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर का पता लगा लें।
  • फिर, आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर ले और एक प्रिंट निकालकर उसे भर ले।
  • वैसे आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म आधार सेंटर पर भी मिल जाएगा।
  • आपको सिर्फ अपना पूरा नाम, आधार नंबर, और नया ईमेल एड्रेस भरना है।
  • ऊपर दी गई जानकारी के अलावा और कुछ भी भरने की जरूरत नहीं है।
  • आधार अपडेट फॉर्म भर लेने के बाद अपना आधार कार्ड लेकर आस-पास के आधार सेंटर पर जाएं।
  • आधार सेंटर ऑपरेटर को बोलें कि ईमेल आईडी अपडेट कर देने के लिए।
  • आधार ऑपरेटर नया ईमेल एड्रेस जोड़ देगा।
  • अंत में, आपको एनरोलमेंट स्लिप दी जाएगी।

ध्यान दें, अगर आपके आस-पास आधार सेवा केंद्र है तो आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं और लंबी लाइन से छुटकारा पा सकते हैं। देश भर में अब तक कई आधार सेवा केंद्र खुल चुके हैं।

आधार कार्ड में ईमेल आईडी सुधारने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करना है, मैंने शुरू में बताया है, उसे जरूर पढ़ें और आसानी से नया ईमेल एड्रेस जोड़ लें।

Aadhar Card Email ID बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ चाहिए?

आधार कार्ड का ईमेल एड्रेस बदलने के लिए सिर्फ आपका आधार कार्ड ही काफी है। आधार आईडी चेंज के लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ अपना आधार कार्ड और नया ईमेल एड्रेस लेकर जाना है।

साथ ही, आपको अपॉइंटमेंट स्लिप भी ले जाना है। वैसे, यह अपॉइंटमेंट के बिना भी आधार सेवा केंद्र में आप आधार अपडेट करवा सकते हैं, लेकिन अपॉइंटमेंट लेकर काम करवाने में आपका समय बचेगा।

यह सब भी पढ़े:

आशा करता हूँ कि आपको यह Guide To Link Email ID With Aadhar Card पोस्ट पसंद आया होगा। मैंने एक बात बताने की कोशिश की है ताकि आपको कोई परेशानी न हो ईमेल एड्रेस लिंक या ऐड करने के दौरान। इस साइट पर नियमित विजिट करते रहें जेन्युइन आधार कार्ड और UIDAI से संबंधित जानकारी के लिए।

सामान्य प्रश्न (FAQs)

आधार कार्ड का ईमेल आईडी ऑनलाइन कैसे बदले?

UIDAI ने आधार ऑनलाइन ईमेल एड्रेस अपडेट सर्विस बंद कर दी है। इसलिए, आपको ऑफलाइन मेथड का उपयोग करना होगा।

आधार कार्ड की ईमेल आईडी बदलने में कितना समय लगता है?

ज्यादातर, आधार में नया ईमेल आईडी चढ़ने के लिए 48 से 72 घंटे का समय लगता है। वैसे कोई समय सीमा फिक्स नहीं है, इसलिए नियमित रूप से स्टेटस चेक करें।

आधार कार्ड का ईमेल एड्रेस वेरिफाई कैसे करें?

आप UIDAI की साइट से आधार ईमेल आईडी वेरिफिकेशन कर सकते हैं। मैंने इस पर एक अलग पोस्ट भी लिखी है, उसे पढ़ें पूरी प्रक्रिया जानने के लिए।

आधार कार्ड में नया ईमेल आईडी जोड़ने के लिए कितना चार्ज लगता है?

आधार कार्ड को ईमेल एड्रेस से लिंक करने के लिए 50 रुपये का ऑफिसियल चार्ज है जो UIDAI ने फिक्स किया है। यदि आपसे इससे ज्यादा कोई मांगे तो न दें।

4 Comments

  1. RANVEER SINGH 6 September 2021
    • tony 10 September 2021
  2. Madan sah 27 October 2022
    • tony 7 December 2022

Leave a Reply