आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करे ऑनलाइन 2022 | आधार नंबर वेरिफिकेशन करने की पूरी प्रक्रिया | आधार कार्ड में दिया गया QR Code को स्कैन करके कैसे वेरीफाई करे
क्या आपके पास Aadhar Card है? यदि हाँ, तो आपने कभी कोई प्रयास किया यह पता लगाने के लिए की आपका आधार कार्ड Original है या Duplicate. यदि नहीं , तो अब तुरंत ऑनलाइन आधार वेरीफाई (Verify Aadhar) करे. अगर, आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना चाहते है और आपको आधार वेरिफिकेशन करने नहीं आता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
आधार कार्ड को यूज़ करने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करले की आपका आधार कार्ड Genuine है की नई. ध्यान रखे Duplicate या Fake Aadhar Card उपयोग करना एक जुर्म है, आप इसके कारन बहुत ही बुरी तरह से फस भी सकते है. इसलिए इस आर्टिकल में आपको बताऊँगा आप कैसे घर बैठे अपना आधार नंबर वेरीफाई कर सकते हैं.
आधार कार्ड वेरीफाई करना काफी सरल है. इसके लिए आपको बस एक कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी. अगर, आपके पास यह दोनों में से कोई भी नहीं है तो अपने स्मार्टफोन का भी उपयोग करके वेरीफाई आधार कर सकते हैं. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी का अदहर कार्ड वेरीफाई कर पाएंगे सेकण्ड्स में.
Contents
Aadhar Card Verification Kaise Kare Online
सबसे महत्वपूर्ण बात यह की किसी भी आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपके पास दो तरीके है:
- पहला, आधार कार्ड का नंबर को वेरीफाई करके.
- दूसरा, आधार कार्ड में जो QR Code है उसे Scan कर के. ( इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है).
आप ऊपर दिए गय दोनों में से कोई एक तरीका को फॉलो करके वेरीफाई आधार कर सकते हैं वो भी घर बैठे. ऑनलाइन वेरिफिकेशन मेथड के लिए आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए. QR कोड को स्कैन करके आधार वेरीफाई करने के लिए मोबाइल फ़ोन में mAadhar App इनस्टॉल होना चाहिए, पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए निचे पढ़े.
आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करे UID नंबर से:
यह वेरीफाई आधार मेथड को यूज़ करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए, इंटरनेट कनेक्टिविटी भी होना चाहिए. आधार कार्ड ऑनलाइन सत्यापित करने के लिए निचे के स्टेप्स का पालन करें:
- सबसे पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जायँ.
- आपको “Aadhar Services” सेक्शन के निचे जाना है.
- “Verify an Aadhaar Number” का ऑप्शन दिखेगा.
- वेरीफाई आधार वाला ऑप्शन पर क्लीक करे.
- आप चाहे तो इस डायरेक्ट पर भी जा सकते हैं: https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar
- अब, अपना 12 अंक आधार कार्ड नंबर UID भरे.
- आधार नंबर भरने के बाद Captcha Code भरे.
- अंतिम में, “Proceed And Verify Aadhar” पर क्लीक करे.
- अब, एक नया पेज खुलेगा जिसमे वेरिफिकेशन रिजल्ट प्रिंट होगा.
- अगर, आपका आधार नंबर Genuine है तो यह मैसेज शो करेगा: “Aadhaar Number Already Exists!”.
- साथ- ही- साथ, आपको कार्डधारी का अन्य डिटेल्स भी दिखाया जायेगा जैसे लिंग, आयु, राज्य और मोबाइल नंबर.
ध्यान दें: आधार कार्ड वेरीफाई करने के बाद अगर कंप्यूटर स्क्रीन पर यह मैसेज:”आपका आधार नंबर मौजूद नहीं है” शो हुवा तो समझ जाइये की आपका आधार नंबर जेन्युइन नहीं है. फिर भी आप दोबारा वेरीफाई करने का कोसिस करे क्या पता अपने आधार नंबर गलत दिया होगा या कोई सर्वर इशू हो सकता है.
यह सब डिटेल्स काफी है पता लगाने के लिए की आपका आधार कार्ड डुप्लीकेट है या ओरिजिनल. अगर, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं तो आप चाहे तो दूसरा मेथड का उपयोग कर सकते है.
मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करे mAadhar App के द्वारा:
- mAadhar Download करे गूगल प्ले स्टोर से.
- ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद उसे लॉन्च करे.
- मोबाइल नंबर के द्वारा एम आधार ऐप में लॉगिन करे.
- Services सेक्शन में Aadhar Services के अंदर जायँ.
- “Verify Aadhar” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
- सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरे.
- अंतिम में, Submit करे.
- आधार कार्ड असली होने पर यह मैसेज प्रिंट होगा: “Dear Resident, The Aadhar Number is Active”.
- अगर, फेक हुवा तो आपको यह मैसेज दिखेगा: ” The Aadhar Number is not Active”.
इस प्रकार आप mAadhar App से आधार कार्ड वेरीफाई कर सकते हैं घर बैठे बिना कहीं बहार जायँ. आप चाहे तो यह भी पता लगा सकते है की आपका आधार कार्ड नंबर Active है या Inactive.
क्यूआर कोड स्कैन करके आधार वेरीफाई कैसे करें (Verify Aadhar By Scanning QR Code)
हर एक आधार कार्ड में QR Code प्रिंट होता है, आप इस क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से पता लगा सकते है की आधार कार्ड ओरिजिनल है या डुप्लीकेट. यह मेथड के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना अनिवार्य है, पूरा तरीका जान ने के लिए निचे पढ़े:
- पहले, एमआधार ऐप को डाउनलोड करे.
- mAadhar App को इनस्टॉल करने के बाद उसे खोले.
- ऐप में लॉगिन करे मोबाइल नंबर के द्वारा.
- “QR Code Scanner” ऑप्शन पर ऊँगली दबाएं.
- Proceed बटन पर क्लीक करे.
- अब, ध्यान से अपना आधार कार्ड का QR Code को Scan करे.
- कुच्छ सेकंड में वेरिफिकेशन डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, आयु इत्यादि आपके फ़ोन के स्क्रीन पर दिखाया जायेगा.
- यदि आधार क्यूआर कोड फेक रहा तो Invalid QR Code मैसेज आएगा.
आप चाहे तो अन्य QR Code Scanner App जैसे Aadhar QR Scanner आदि ऐप का उपयोग कर सकते हैं. अगर, आधार कार्ड का QR Code स्कैन नहीं ले पा रहा है तो आस पास की लाइट का बढ़ा दे या दोबारा स्कैन करे.
Aadhar Card Details Verify कैसे करे ऑनलाइन
- इस लिंक पर जाय: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- Download Aadhar पर क्लिक करे.
- आधार नंबर/एनरोलमेंट नंबर/वर्चुअल आईडी नंबर भरे.
- कैप्चा वेरिफिकेशन कोड टाइप करे और सेंड ओटीपी पर क्लीक करे.
- अब, आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा.
- ओटीपी भरे और सबमिट करे.
- थोड़ी देर में आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा.
- आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल को खोले.
- अब, अपना नाम, ऐज, DOB, एड्रेस और अन्य जानकारी अच्छी तरह से वेरीफाई कर ले.
ध्यान रहे की जब आप ई-आधार कार्ड खोलेंगे तो आप से पासवर्ड माँगा जायेगा. आधार कार्ड पीडीऍफ़ पासवर्ड सबमिट करने के बाद ओपन होगा. यह भी बात जान ले कि आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी OTP वेरिफिकेशन के लिए. इसलिए, पता कर ले की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक्ड. ऑनलाइन ई- आधार पाने के लिए इसे पढ़े : Aadhar Card Download Kaise Kare Online.
दोस्तों, अब यह पोस्ट यहीं पर अंत होता है. आशा करता हूँ के आपको यह पोस्ट पसदं आया होगा. आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. अगर, आपको किसी- भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो जरूर कमेंट करे. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर दूंगा. आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जेन्युइन जानकारी के लिए इस आधारसेवा साइट को रेगुलर विजिट करते रहें, धन्यवाद्.
Aadhar card number mobile number link kare
नजदीकी आधार सेंटर जाय अपना आधार कार्ड और नया मोबाइल नंबर लेके
Aadhar me mobile pata karna
आधार कार्ड वेरीफाई करने पर आपको मोबाइल नंबर के अंतिम चार नंबर स्क्रीन पर दिखाया जायेगा