जानिए, आधार बायोमेट्रिक के बारे में , आधार बायोमेट्रिक कैसे लॉक या अनलॉक करे ऑनलाइन. क्या आप एक आधार कार्ड धारक है? यदि हाँ, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. इस पोस्ट में हम आधार कार्ड बायोमेट्रिक फीचर के बारे में बात करेंगे.
आपके मन में ये सवाल आता होगा की आधार में बायोमेट्रिक का क्या काम है? पहले, मैं यह बताना चाहता हूँ की Aadhaar Biometric में कार्ड धारक का Fingerprint और Iris स्कैन आता है.
UIDAI ने बायोमेट्रिक फीचर इसलिए लाया क्यूंकि आधार का इस्तेमाल सिर्फ कार्ड धारक ही कर सके. अगर, बायोमेट्रिक फीचर नहीं होता तो, कोई भी किसी का भी आधार कार्ड लेके उसका यूज़ कर सकता था.
Contents
आधार बायोमेट्रिक क्या है
यह एक ऐसा फीचर है जिसमे आधार कार्ड धारक का फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन किया जाता है ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन करने के लिए. जैसे की जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट बिना बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के नहीं निकला जा सकता है.
यह सुविधा काफी अच्छा है लेकिन इसका गलत उपयोग भी हो सकता है. कोई इंसान चाहे तो जबरदस्ती भी कर के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करा सकता है.
अगर, आपको लगता है की कोई जबरदस्ती आपका फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन करवा के आधार ऑथेंटिकेशन कर सकता है तो अपना बायोमेट्रिक फीचर ब्लॉक कर दे. जरुरी नहीं है की ब्लॉक करने का सिर्फ यही कारन हो, मैं सिर्फ समझाने के लिए बता रहा हूँ. आधार बायोमेट्रिक सुविधा बंद या फिर से शुरू करने के लिए निचे पढ़े.
ध्यान रखें, आधार बायोमेट्रिक फीचर ब्लॉक या अनब्लॉक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है. बिना, मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के कुछ नहीं हो सकता.
Aadhaar Biometric Lock/Unlock Kaise Kare Online 2020
आधार बायोमेट्रिक बंद करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए. “Aadhaar Services” सेक्शन के निचे आपको “Lock/Unlock Biometrics” का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करे. आप चाहे तो इस डायरेक्ट Link पर भी जा सकते है. अब, आगे की जानकारी के लिए निचे पढ़े:
- सबसे पहले “I Understand that after biometric lock enable, I will not perform biometric authentication untill I unlock Biometrics” को Tick Mark करके Accept करे.
- फिर, “Lock/Unlock Biometrics” पर क्लीक करे.
- अब , अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर भरे.
- “Captcha Verification” के निचे कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे. अब, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा.
- ध्यान से OTP भरे और “Verify” पर क्लीक करे Login करने के लिए.
- अब, “Enable Biometric Locking” ऑप्शन पर क्लीक करे और अंत में “Enable” बटन पर क्लीक करे.
- बधाई हो, आपका बायोमेट्रिक डेटा अब पूरी तरह से सेफ है. अब, आप अपने फिंगरप्रिंट या आईरिस के द्वारा Online Aadhaar Authentications नहीं कर सकते.
- बायोमेट्रिक डेटा को अनलॉक करने के लिए फिर से UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए और लॉगिन करे. आधार बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको “Disable Biometric Locking” का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन क्लीक करे अपना बायोमेट्रिक डाटा को फिर से काम पे लाने के लिए.
अगर, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो स्मार्टफोन पे mAadhaar App के द्वारा भी अपना बायोमेट्रिक डाटा इनेबल/डिसेबल कर सकते है.
मोबाइल फ़ोन में mAadhaar App से कैसे आधार बायोमेट्रिक को बंद/चालू करे
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और mAadhaar App को इनस्टॉल करे.
- ऐप को खोले और आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. (लॉगिन से पहले आप से OTP माँगा जायेगा और पासवर्ड सेट करने को कहा जायेगा).
- अब, अपना आधार प्रोफाइल ऐड करे और उसको खोले.
- ऐप के टॉप राइट-साइड कार्नर पर 3 वर्टीकल डॉट्स या लाइन होगा, इस पर क्लीक करे.
- “Biometric Settings” पर जाए और “Enable Biometric Locking” option को Tick Mark करे.
- टिक मार्क करने के बाद, आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा.
- ध्यान दे, OTP ऑटोमेटिकली भर लिया जायेगा. (आपको कोई भी ऑप्शन नहीं मिलेगा OTP Manually भरने का)
- अंतिम में, बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए “Approve” करें.
- बधाई हो, आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जायेगा अगले 6 घंटे में.
mAadhaar App से बायोमेट्रिक को अनलॉक करने के लिए दोबारा वही Same Process करे, इस बार बस आपको “ENABLE BIOMETRIC LOCKING” Option को Untick या Unselect कर देना है. लेकिन, बायोमेट्रिक सिर्फ 10 minute के लिए ही अनलॉक होगा.
अगर, आप हमेशा के लिए (परमानेंट) अनलॉक करना चाहते है तो UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाके ऑनलाइन अनलॉक करे. चलिए दोस्तों, यह पोस्ट अब यहीं पर ख़त्म होता है. अगर आपको किसी भी तरह के दिक्कत आ रही है तो कमेंट करे, धन्यवाद्.