जानिए, आधार वर्चुअल आईडी क्या होता है, Virtual ID कैसे निकाले, बनाय या जेनेरेट करे. UIDAI ने आधार वर्चुअल आईडी की शुरुआत 1st June 2018 से की. यह कदम Aadhaar Data Breach से बचने के लिए लिया गया. अगर आप अपना आधार नंबर को Secure रखना चाहते है तो Aadhaar Virtual ID का उपयोग करे.
आप अपना आधार नंबर के जगह यह वर्चुअल आईडी Number Generate करके दे सकते है, ताकि, आपका आधार नंबर किसी के भी Direct हाथ मे न आय. कोई भी Private या Government Organisation आपसे आपका आधार नंबर लेने के लिए जबर्दस्ती नहीं कर सकता है. e-KYC करने के लिए भी आप अपना VID नंबर दे सकते है.
Contents
आधार वर्चुअल आईडी क्या होता है (What is Virtual ID)
वर्चुअल आईडी 16 अंक आ नंबर होता है जो आपके आधार नंबर से Link होता है. यह लिंक Temporary होता है क्यूंकी आपका Virtual ID नंबर हमेशा के लिए Fixed नहीं होता. यह वक़्त अनुसार बदलते रहता है. अगर सरल भासा मे समझा जाय तो यह Aadhar Number का Alternative है. आप अपना VID Number जब मन चाहे तब Generate कर सकते Onlie है और Unlimited बार भी कर सकते है.
Virtual ID Kaise Generate Kare Ya Banaye
आप दो तरीको से वर्चुअल आईडी नंबर जेनेरेट कर सकते है. यह दोनों तरीके काफी सरल है. पहला आप Online VID Number Generator Tool का उपयोग कर सकते है और दूसरा में आप आधार कार्ड डाउनलोड करके भी जेनेरेट कर सकते है. आपको सबसे पहले UIDAI के Official Site पर जाना होगा।
आधार वर्चुअल आईडी Online कैसे निकाले
सबेस पहले UIDAI के साइट पर जाए और निचे Scroll करे. Aadhhar Services के Section पर पहुचे और “Virtual ID (VID) Generator” पर Click करे. आप इस Direct Link पर भी जा सकते है. इसके बाद निचे के Steps को Follow करे.
- Aadhaar Number – यहाँ पर अपना 12 Digit का आधार नंबर दे.
- Enter Security Code -यहाँ पर नंबर दे जो आपको बगल के Image में दिख रहा है.
- Send OTP -आधार सँख्या और सिक्योरिटी कोड भरने के बाद इस पर Click करे. [Send OTP पर Click करने के बाद आपके Aadhar Card Registered Mobile Number में एक OTP आएगा SMS के द्वारा. ध्यान रखे OTP वह नंबर पे आएगा जो आपके आधार कार्ड में Registered है.]
- Enter OTP – यहाँ पर अपना 6 अंक का OTP Type करे.
- Generate / Retrieve VID – आपको दो Options दिखेगा, दोनों ऑप्शन में से “Generate VID” को Select करे.
आखिर में हरे रंग के “SUBMIT” बटन पर Click करे. सबमिट ऑप्शन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको यह मैसेज दिखाया जायेगा “Congratulations! Your VID Number Successfully Generated and sent to your registered mobile”. अपना Mobile Number check करे आपको SMS आयेगा. इस SMS में आपका 16 Digit का VID Number होगा.
Last Generated या पुराना VID कैसे निकाले
अगर, आप अपना लास्ट वाला VID नंबर (ओल्ड ) निकलना चाहते है तो ऊपर के सारे Steps को Follow करे और सिर्फ “5th Step” का ध्यान रखे. 5th Step (Generate / Retrieve VID) के जगह पर आपको “Retrieve VID” ऑप्शन को Select करना है बस. बाकि सारा स्टेप्स पूरी तरह से वही है.
Aadhar Card Download Karke VID Number Kaise Nikale
आप चाहे तो Aadhar Card Download करके भी वर्चुअल आईडी निकाल सकते है. आधार कार्ड डाउनलोड करने के UIDAI के साइट पर जाए और Get Aadhaar के Under “Download Aadhaar” पर Click करे. इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है Download Page पर जाने के लिए. यह सब करने के बाद निचे के स्टेप्स का पालन करे.
- Aadhaar Number – यहाँ पर अपना 12 अंक का नंबर दे.
- Captcha Verification – यहाँ पर Numbers और Letters Type करे जो आपको इमेज में दिख रहा.
- Send OTP – इस Buttonपर क्लिक करे.
Send OTP पर Click करने केबाद आपको एक नया Page पर ले जाया जायेगा. यहाँ पर “Enter OTP ” के जगह पर 6 डिजिट का OTP Type करे.
OTP भरने के बाद “Take a Quick Survey” को कम्पलीट करे. इसमें आपको Total 8 सवाल पूछे जायेंगे,बस आपको कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है. Finally, “Verify & Download” पर Click करे. थोड़े देर मेंआपका e-Aadhaar Card डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा.
Download होने के बाद आधार कार्ड PDF File को खोलना है. आप देखेंग की Aadhar Number के निचे 16 Digit का VID Number Print होगा (SMS द्वारा भी VID आपके Phone Number पे भेज दिया जाता है). ध्यान रखे की आपसे पासवर्ड पुच्छा जायेगा जब आप आधार कार्ड खोलेंगे. अगर, आप Password नहीं जानते है तो इस Post को पढ़े – Aadhar Card Ka Password Kya Hoga
Virtual ID Use करने के फायदे और कुछ महत्वपूर्ण बातें
- यह आपके आधार नंबर के जगह Useहोगा सारे Online Authentication करने के लिए.
- VID एक Temporay नंबर है.
- एक बार में सिर्फ एक ही VID Number Generate होगा और New जेनेरेट होने पर पुराना वाला बेकार हो जायेगा.
- आपका आधार नंबर सेफ रहेगा क्यूंकि VID से आधार नंबर नहीं निकल सकता.
- Virtual ID जेनेरेट करना कोई जरुरी नहीं है, आप अपना आधार नंबर भी दे सकते है.
- कोई भी एजेंसी चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी आधार नंबर के लिए किसी को Force नहीं कर सकती.
- VID कब Validity तब तक ही रहता है जब तक न्यू VID जेनेरेट न हो जाता है.
- अगर आप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं तो Last Generated VID आपके मोबाइल नंबर पे Send कर दिया जाता है.
- VID जेनेरेट करने में रोक नहीं है. आप अपने Use के अनुसार कई बार जेनेरेट कर सकते है.
यह सब भी पढ़े:
- Aadhar Card Kaise Download Kare
- Masked Aadhar Download Kaise Kare
- Mobile Phone Se Aadhar Card Kaise Download Kare
- e Aadhar PDF Ka Password Kaise Remove Kare
Aadhar kard ka vid nambar
Vid number ke liye naya e aadhar card download karle
Aadhaar lock ho gya hay unlock ke liye vid nomber magta hay to vid nomber lena hay
इस पोस्ट को पढ़े के अपना आधार वर्चुअल आईडी जेनेरेट कर ले UIDAI के साइट से. पूरी जानकारी के लिए पूरा पोस्ट को जरूर पढ़े.