आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करे ऑनलाइन. आधार कार्ड इंडिया में हर जगह मान्य हो अनिवार्य हो गया. किसी भी प्रकार की ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड देना जरूरी है.
यही कारन है की आधार कार्ड के दुरूपयोग का भी डर लगा रहता है. इसलिए, इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की आप अपना Aadhar Card को Lock/Unlock कैसे करे वो भी घर बैठे.
Contents
आधार कार्ड लॉक और अनलॉक सर्विस क्या है
यह सर्विस का उपयोग करके आप अपना आधार कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक ऑनलाइन कर सकते है. आधार नंबर को ब्लॉक करने के बाद आप ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कर पाएंग। इसका, मतलब यह की आप अपना आधार को उपयोग कोई भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ लेने के लिए नहीं कर पाएंगे.
अगर, आप आधार को यूज़ करना चाहता है तो पहले अनलॉक कर ले या आधार नंबर के जगह वर्चुअल आईडी नंबर का उपयोग करें.
Aadhaar Card Lock Unlock Kaise Kare Online 2020
आधार कार्ड को बंद और चालू करने के लिए दो तरीके है. पहला UIDAI के ऑफिसियल साइट के द्वारा और दूसरा मोबाइल फ़ोन के द्वारा। आप चाहे तो mAadhaar App का भी यूज़ करके भी यह सर्विस का लाभ उठा सकते है.
ध्यान रखें, VID नंबर जरूरी है आधार कार्ड को अनलॉक करने के लिए, इलसिए पहले अपना वर्चुअल आईडी नंबर जेनरेट करले.
UIDAI के ऑफिसियल साइट के द्वारा ऑनलाइन कैसे करे
- पहले, इस Link पर जाए.
- “Lock UID” ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अपना 12 अंक का आधार(UID) नंबर, पूरा नाम और पिन कोड भरे. [वही डिटेल्स दे जो आधार कार्ड में है ]
- अंतिम में, Security Code भरे और “Send OTP” पर क्लिक करें। आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे 6 डिजिट का OTP जायेगा.
- अब, एक नया पेज खुलेगा, निचे स्क्रॉल करे और OTP भरे.
- सही से OTP भरने के बाद “SUBMIT” बटन पर क्लीक करे.
- बधाई ही, आपका आधार सफलतापूर्वक लॉक हो चूका है.
- आधार को अनलॉक करने दोबारा वही सेम लिंक पर जाए.
- इस बार, “Unlock UID” ऑप्शन को सलेक्ट करे.
- अपना 16 अंक का VID नंबर भरे.
- Security Code भरे और “Send OTP” पर क्लीक करे.
- अब, OTP भरे और “SUBMIT” पर क्लीक करें.
- बधाई हो, आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक अनलॉक हो चूका है.
मोबाइल फ़ोन से SMS करके आधार कार्ड लॉक/अनलॉक कैसे करे
स्मार्टफोन या सिंपल कीपैड फ़ोन से SMS के द्वारा यह सर्विस का लाभ ले सकते है. इसके लिए, निचे दिए गए Format में मैसेज करें.
आधार ब्लॉक करने के लिए:
आपको दो बार SMS करना है
पहला SMS: GETOTP<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक
दूसरा SMS: LOCKUID<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक<SPACE>6 अंक का OTP जो आता है पहले SMS करने के बाद
आधार अनब्लॉक करने के लिए:
इसमें भी दो बार SMS भेजना है
पहला SMS: GETOTP<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक
दसूरा SMS: UNLOCKUID<SPACE>Virtual ID का अंतिम 10 अंक<SPACE>6 अंक का OTP जो आता है पहले SMS करने के बाद
चलिए दोस्तों, यह पोस्ट यहीं अंत होता है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसान तरीके से आधार को लॉक और अनलॉक कर पाएंगे। आप चाहे तो आधार का बायोमेट्रिक फीचर भी बंद कर सकते है UIDAI के साइट से.
अगर, आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट करना न भूले, धन्यवाद्.