जानिए, अपने अपना आधार कार्ड कब -कब ऑनलाइन यूज़ किया है. आधार कार्ड अब हर जगह ऑनलाइन एक्सेप्ट होने लगा है. बिना ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के ज्यादा-तर सर्विस प्रोवाइडर आधार ले नहीं रहे है. ऐसा, इसलिए हो रहा है क्यूंकि कोई चाहे तो डुप्लीकेट आधार कॉपी भी देके गलत तरह से सर्विस का लाभ उठा सकता है.
इसी से बचने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स आधार ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के बाद ही सर्विस देते है. ज्यादा-तर Online Authentications मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी OTP वेरिफिकेशन के द्वारा होता है. वैसे, ऐसे बहुत सर्विस है जैसे जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट बिना फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन के नहीं निकल सकता.
Contents
आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री सर्विस क्या है?
इस सर्विस के द्वारा आप यह पता कर सकते हैं की आपका आधार कब-कब और कहाँ ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के द्वारा यूज़ किया गया है. चेक करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाएं.
प्रमाणीकरण के दौरान OTP आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या email id पर हीं जाता है. और, उस आधार कार्ड धारक का हीं फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन किया जाता है जिसके नाम पे कोई सर्विस लिया गया है.
UIDAI के साइट द्वारा Online आधार ऑथेंटिकेशन Verify कैसे करे
- सबसे पहले, इस LINK पर जाए.
- अपना 12 अंक का आधार नंबर या 16 अंक का वर्चुअल आईडी नंबर भरे.
- Security Code भरने के बाद “Send OTP” पर क्लीक करे. [OTP आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जायेगा]
- अब आपको एक नए पेज पर ले जाया जायेग, यहाँ पर Authentication Type ऑप्शन को “ALL” पर सेट करे.
- फिर, “Start Date” और “End Date” और “Number Of Records” (50 से ज्यादा नहीं होना चाइये) भरें।
- अंतिम में, OTP भरे और “Verify OTP/TOTP” पर क्लीक करें.
- बधाई हो, कुछ ही देर में आपके स्क्रीन पे ऑथेन्टिकेशन हिस्ट्री दिखाया जायेगा.
आधार प्रमाणीकरण इतिहास दिखाने में कई Short Codes का भी उपयोग किया गया है, जैसे की Auth Modality जिसका मतलब मेथड ऑफ़ आधार ऑथेंटिकेशन है. वैसे, सारे शार्ट कोड्स के फुल फॉर्म और मतलब स्क्रीन पे दिखाएं जायेंगे.
ध्यान दें, अगर आपको लगता है की कोई आपका आधार बिना आपके सहमति से ऑनलाइन ऑथेंटिकेट करके यूज़ कर रहा है तो तुरंत अपना आधार कार्ड लॉक या आधार बायोमेट्रिक लॉक करले.