आपने कब-कब आधार से ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन करवाया है? कैसे पता करे

Aadhar Card Number Authentication History Checker 2023: जानिए, अपने अपना आधार कार्ड कब -कब ऑनलाइन यूज़ किया है. आधार कार्ड अब हर जगह ऑनलाइन एक्सेप्ट होने लगा है. बिना ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के ज्यादा-तर सर्विस प्रोवाइडर आधार ले नहीं रहे है. ऐसा, इसलिए हो रहा है क्यूंकि कोई चाहे तो डुप्लीकेट आधार कॉपी भी देके गलत तरह से सर्विस का लाभ उठा सकता है.

इसी से बचने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स आधार ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के बाद ही सर्विस देते है. ज्यादा-तर Online Authentications मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी OTP वेरिफिकेशन के द्वारा होता है. वैसे, ऐसे बहुत सर्विस है जैसे जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट बिना फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन के नहीं निकल सकता. इस सर्विस से आप पता लगा पायेंग की आपका आधार कब-कब ऑनलाइन यूज़ हुवा है मोबाइल नंबर OTP या Email OTP Authentication के द्वारा.

आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री सर्विस क्या है?

इस सर्विस के द्वारा आप यह पता कर सकते हैं की आपका आधार कब-कब और कहाँ ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के द्वारा यूज़ किया गया है. चेक करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाएं. प्रमाणीकरण के दौरान OTP आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या Email ID पर हीं जाता है. और, उस आधार कार्ड धारक का हीं फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन किया जाता है जिसके नाम पे कोई सर्विस लिया गया है.

Aadhar Authentication History Check Online UIDAI के साइट से

Aadhaar Card Online Authentication History Check करने  के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ: uidai.gov.in और Aadhaar Services सेक्शन के अंदर Aadhar Authentication History पर क्लीक कर दें.

  1. इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  2. Login पर क्लिक करना है.
  3. अपना 12 अंक का आधार नंबर और कॅप्टचा कोड भरे.
  4. Send OTP करे और ओटीपी मिलने पर भर के सबमिट कर दें.
  5. My Aadhaar Dashboard खुलेगा.
  6. Authentication History Box पर क्लीक करे.aadhar-authentication-history-check-online-option
  7. अब आपको एक नए पेज पर ले जाया जायेग, यहाँ पर “Select Modality” ऑप्शन में  “ALL” को सेट करे.authentication type select kare
  8. फिर, “Start Date” और “End Date” भर दें.fetch-aadhar-card-authentication-history-option
  9. अंतिम में, “Fetch Authentication History” ऑप्शन पर क्लीक करें.
  10. बधाई हो, कुच्छ हीं देर में आपके स्क्रीन पे ऑथेन्टिकेशन हिस्ट्री दिखाया जायेगा.

आधार प्रमाणीकरण इतिहास दिखाने में कई Short Codes का भी उपयोग किया गया है, जैसे की Auth Modality जिसका मतलब मेथड ऑफ़ आधार ऑथेंटिकेशन है. वैसे, सारे शार्ट कोड्स के फुल फॉर्म और मतलब स्क्रीन पे दिखाएं जायेंगे. आप चाहे तो Select Modality में OTP को भी सेलेक्ट कर सकते हैं क्यूंकि ज्यादा तर आधार ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन ओटीपी के द्वारा हीं होता है.

आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक कैसे करे mAadhar App पर:

  1. एम आधार ऐप डाउनलोड करे और इंसटाल.
  2. मोबाइल नंबंर भर के लॉगिन करे.
  3. Register My Aadhar पर क्लीक करके अपना आधार ऐड कर दें.
  4. My Aadhaar सेक्शन में जा और PIN टाइप करे.
  5. Auth History पर क्लीक कर दें.
  6. सिक्योरिटी कॅप्टचा कोड  दें और Request OTP करे.
  7. प्राप्त ओटीपी भरे और आगे बढ़े.
  8. Select Modality में ALL को सेलेक्ट करे.
  9. Enter Start Date और Enter End Date को भर दें.
  10. अंतिम में, Fetch Authentication History पर क्लीक करना है.
  11. बधाई हो! आपका Aadhar Authentication History मोबाइल स्क्रीन पर  दिखाया जाएगा.

ध्यान दें, अगर आपको लगता है की कोई आपका आधार बिना आपके सहमति से ऑनलाइन ऑथेंटिकेट करके यूज़ कर रहा है तो तुरंत अपना आधार कार्ड लॉक या आधार बायोमेट्रिक लॉक करले. इस प्रकार आप घर बैठे आप पता लगा सकते हैं की आपका आधार कहाँ-कहाँ ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के द्वारा यूज़ किया गया है आसानी से.

Leave a Reply