क्या आपको पता है की आपके आधार कार्ड में कौनसा email id चढ़ा है या लिंक्ड है? यदि नहीं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. UIDAI ने साफ कहा है की ऑनलाइन आधार सर्विस का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अनिवार्य है.
पता करे की आपका आधार कार्ड कोई ईमेल एड्रेस से लिंक्ड है या नहीं और आधार कार्ड में कोई ईमेल आईडी चढ़ा हुवा है या नहीं। हालाँकि, ईमेल आईडी हर जगह नहीं माँगा जाता ऑथेंटिकेशन के लिए. फिर-भी, यह जरुरी है की आपके आधार कार्ड से ईमेल आईडी ज़ुरा हुवा हो.
मैं इस पोस्ट में एक ट्रिक बताऊँगा जिसके द्वारा आपक यह कन्फर्म हो सकते है की जो मेल आपको पता है वही आधार से लिंक्ड है. अगर, आपको कोई आईडिया नहीं है की कौनसा मेल लिंक्ड है तो फिर भी एक उपाए है. बाकि की जानकारी के लिए निचे पढ़े.
Contents
आधार कार्ड में कौन सा मेल आईडी चढ़ा है या लिंक्ड है चेक कैसे करे ऑनलाइन
Aadhar Card Email Verifiction के लिए UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए. आधार सर्विसेज सेक्शन के निचे आपको “Verify Email/Mobile Number” ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लीक करे. आप चाहे तो इस Link का भी उपयोग कर सकते है. लिंक पर जाने के बाद निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:
- अपना 12 अंक का आधार/UID नंबर भरे.
- अब अपना email id भरे ( वही email id भरे जो आपको लगता है की आधार से लिंक्ड होगा)
- अंतिम में, Captcha Verification के निचे कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे.
- अगर आपने सही मेल भरा होगा तो रजिस्टर्ड ईमेल पर 6 करैक्टर का OTP जायेगा, चेक करके नोट करले.
- OTP नोट करने के बाद निचे स्क्रॉल करे.
- “Enter OTP” के निचे ध्यानपूर्वक OTP भरे और “Proceed To Verify” पर क्लीक करे.
- अब आपको एक नए पेज पर ले जाया जायेगा, यहाँ पर पूरा email address स्क्रीन पे दिखेगा कुच्छ इस तरह : “The Email ID …….@…… Matches With Our Records.
ध्यान दे: अगर, आपको कोई भी idea नहीं है कोई कौन सा ईमेल चढ़ा हुवा आपके आधार में तो ईमेल के जगह अलग-अलग मेल एड्रेस भरते रहें और “Send OTP” पर क्लीक करते रहें जब तक यह मैसेज नहीं दीखता स्क्रीन पे: “OTP sent to your Registered Email. Check your Email”. अच्छी तरह से सम्झने के लिए निचे दिए गए screenshot को देखें.
अगर “Enter OTP” का ऑप्शन आ जाता है तो समझ जाइये की वही ईमेल लिंक्ड है जो आपने कुच्छ सेकंड पहले भरा. इसी प्रकार आप अपना पूरा मोबाइल नंबर भी पता कर सकते है जो आधार से लिंक्ड है, बस मेल अड्रेस के बॉक्स को छोड़ कर मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में नंबर भरे.
आधार कार्ड ईमेल आईडी वेरिफिकेशन क्या है: कैसे करे
आधार मेल वेरिफिकेशन के दौरान हम यह पता करते है की आधार कार्ड से कौनसा ईमेल एड्रेस लिंक्ड है. जैसे की आप ऊपर के स्टेप्स को देखेंगे तो आपको पूरा मेल आईडी स्क्रीन पे दिखाया जायेगा। वही, ऊपर के प्रोसेस को आधार ईमेल वेरिफिकेशन कहते है.
यदि, आप जानना चाहते है की आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक्ड है तो इसे पढ़े: आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है? कैसे पता करे. आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. अगर, इस पोस्ट को फॉलो करने में कोई दिक्कत आ रही तो कमेंट जरूर करे, धन्यवाद्.
Aadhar
jo aap kahna chahte hain pura kahe