आधार कार्ड में कौन सा इ मेल आईडी चढ़ा है? कैसे चेक करे या पता 2024

Aadhar Card Email ID Check Online 2024: क्या आपको पता है की आपके आधार कार्ड में कौन सा Email ID चढ़ा है? यदि नहीं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आधार कार्ड ईमेल आईडी चेक करने के लिए. UIDAI ने साफ कहा है की ऑनलाइन आधार सर्विस का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अनिवार्य है. इसलिए Aadhar Card Me Email ID Check कैसे करना है अच्छी तरह से समझाऊँगा.

कैसे पता करे की आपका आधार कार्ड में ईमेल एड्रेस से लिंक है या नहीं और आधार कार्ड में ईमेल आईडी चढ़ा हुवा है या नहीं. हालाँकि, आधार कार्ड लिंक ईमेल आईडी हर जगह नहीं माँगा जाता ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के लिए. फिर-भी, यह जरुरी है की आपके आधार कार्ड से ईमेल आईडी जुड़ा हुवा हो.

मैं इस पोस्ट में एक ट्रिक बताऊँगा जिसके द्वारा आपक यह पुष्टि कर पाएंगे की जो Email Address आपको पता है वही आधार से लिंक है की नहीं. अगर, आपको कोई जानकारी नहीं है की आधार में कौन सा ईमेल लिंक है (How To Check Email ID In Aadhar Card) तो फिर भी इसका एक उपाए है, बाकि की जानकारी के लिए निचे पढ़े.

आधार कार्ड में कौन सा मेल आईडी लिंक है चेक कैसे करे ऑनलाइन

Aadhar Card Email Address Verification के लिए UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाना होगा. आधार कार्ड ईमेल आईडी चेक करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. UIDAI वेबसाइट पर जायँ: https://uidai.gov.in/
  2. आधार सर्विसेज सेक्शन के निचे “Verify Email/Mobile Number” पर क्लिक करे.aadhar-card-email-id-verify-option
  3. इस लिंक पर भी जा सकते हैं: https://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile
  4. Verify Email Address को सेलेक्ट करे.aadhar-card-email-id-check-online
  5. अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर भरे.
  6. अब, अपना Email ID भरे ( वही ईमेल आईडी भरे जो आपको लगता है की आधार से लिंक होगा)
  7. Enter Captcha के निचे कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे.
  8. यदि आपने सही ईमेल एड्रेस भरा था तो यह मैसेज प्रिंट होगा: “The Email ID you have entered is already verified with our records”.
  9. ईमेल आईडी न लिंक हो तो यह मैसेज दिखेगा: “The Email ID you have entered does not match with our records”.

ध्यान दे: अगर, आपको कोई भी Idea नहीं है कोई कौन सा ईमेल चढ़ा हुवा आपके आधार में तो ईमेल के जगह अलग-अलग मेल एड्रेस भरते रहें और “Send OTP” पर क्लीक करते रहें जब तक यह मैसेज नहीं दीखता स्क्रीन पे: “The Email ID you have entered is already verified with our records”. इस प्रकार आप पता लगाएंगे की कौन सा ईमेल आईडी आधार कार्ड से लिंक है.

यदि हरे रंग का मैसेज कंप्यूटर स्क्रीन पर दीखता है तो समझ जाइये की वही ईमेल आईडी लिंक है जो आपने कुच्छ सेकंड पहले भरा था. अगर, लाल रंग का मैसेज स्क्रीन पर प्रिंट हो तो समझ जाइये की आपने जो ईमेल एड्रेस भरा था वह आपके आधार कार्ड में नहीं चढ़ा या ऐड है. इसी प्रकार आप अपना पूरा मोबाइल नंबर भी पता कर सकते है जो आधार से लिंक्ड है, बस मेल अड्रेस के बॉक्स को छोड़ कर मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में नंबर भरे.

मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड लिंक ईमेल आईडी कैसे पता करे

  1. अपने मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App डाउनलोड करे.
  2. एम आधार ऐप को लॉन्च करे और लॉगिन करे.
  3. All Services सेक्शन में Verify Email/Mobile पर क्लीक करे.
  4. I want to: Verify Email ID सेलेक्ट करे.
  5. अब, अपना आधार नंबर और ईमेल आईडी भरे.
  6. कॅप्टचा कोड भरे और Verify पर क्लीक करे.
  7. कुच्छ सेकंड के बाद एक दूसर पेज खुलेगा.
  8. यदि ईमेल आईडी लिंक रहा तो यह मैसेज दिखेगा: “Dear Resident, The email you have entered already verified with our records”.
  9. अगर, ईमेल एड्रेस गलत रह तो यह मैसेज दिखेगा:  “Dear Resident, The Email ID you had entered does not match with our records”.

सही लिंक्ड ईमेल आईडी भरने पर हरे रंग का सर्कल के अंदर Verified मैसेज प्रिंट होगा और गलत ईमेल आईडी देने पर लाल रंग का सर्कल में Not Verify मैसेज प्रिंट होगा.

आधार कार्ड ईमेल आईडी वेरीफाई कैसे करे ऑनलाइन

आधार कार्ड ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट या एम आधार ऐप का उपयोग करे. आधार कार्ड ईमेल आईडी वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए ऊपर दिए गय ऑनलाइन और मोबाइल फ़ोन मेथड को पढ़ ले. आधार कार्ड लिंक ईमेल वेरीफाई के दौरान हम यह पता करते है की आधार कार्ड से कौन सा ईमेल एड्रेस जुड़ा हुवा है ताकि हमें पता चल सके की कहाँ OTP भेजा जाएगा ऑथेंटिकेशन के लिए.

यह भी पढ़े: आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करे ऑनलाइन

यदि, आप जान ना चाहते है की आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक्ड है तो इसे पढ़े: आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है कैसे पता करे. आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. अगर, इस पोस्ट को फॉलो करने में कोई दिक्कत आ रही तो कमेंट जरूर करे, धन्यवाद्.

8 Comments

  1. Pravin Sahni 14 April 2020
    • tony 28 April 2020
    • Pooja Kumari 13 October 2021
      • tony 14 October 2021
  2. Imran Alam 11 September 2021
    • tony 20 September 2021
  3. ChhatrapatiSahu 16 September 2021
    • tony 20 September 2021

Leave a Reply