Aadhar Center Kaise Khole 2024: क्या आप नया आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं? यदि हाँ, तो इस पोस्ट सिर्फ आपके लिए है. इस आर्टिकल मैं आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर खोलने के लिए सारा प्रोसेस बताने वाला हूँ. अब, आधार सेवा केंद्र खोलना उतना आसान नहीं रहा जितना पहले का समय में रहता था. आधार सेंटर ओपन करने के लिए निचे दिए गए दिशा दिशानिर्देश और अनुदेश का का पालन करें.
आधार कार्ड एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर (CSC Aadhar Center Agency) ओपन करने के लिए प्रक्रिया लम्बा और काफी कठिन हो चूका है. अगर, आप सच में गंभीर है नया आधार एनरोलमेंट एजेंसी लेने के लिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. आधार एजेंसी लेने के लोए कई आवश्यकताओं की जरुरत पड़ती है जैसे आधार मशीन, लाइसेंस, जगह इत्यादि. Aadhar Card ID लेने के बाद भी कई प्रक्रिया है जैसे आधार सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड मशीन रजिस्ट्रेशन, आदि जो आपको ध्यान में रखना है आधार कार्ड का काम शुरू करने के लिए.
आधार एजेंसी मिलने के बाद आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं Aadhar ID And Password से. आज पुरे देश भर में, नया आधार बनवाने के लिए और आधार करेक्शन/अपडेट की डिमांड चरम पर है. आधार सेंटर पर भीड़ की कोई कमी नहीं रहने वाली है. यह बात भी जान ले की आधार कार्ड एजेंसी लेने के लिए आपको अच्छा-खासा पैसा खर्चा करना पड़ेगा क्यूंकि आधार एनरोलमेंट मशीन महंगी होती है, इसके अलावा आधार सेण्टर ऑपरेटर भी रखना पड़ता है.
भले, आज पुरे देश भर में लाखों आधार सेंटर खुल चुके हैं. लेकिन इनमे से बहुत सारे अस्थायी हैं और परमानेंट आधार सेंटर कम है. यह सब के कारन आज भी हमें अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगाने में कठिनाइयाँ होती है. अगर, मिलती भी है तो ज्यादातर दूर हीं होती हैं. यह सब कारन भी आपको न्यू आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए मजबूर कर सकती हैं. इस आर्टिकल में आपको आधार कार्ड आईडी कैसे लेना है संक्षिप्त में बताऊँगा.
आधार सेंटर में क्या-क्या काम किया जाता है
- नया आधार कार्ड बनाना/ आधार एनरोलमेंट.
- आधार कार्ड में सुधार करना.
- आधार प्रिंट फिंगरप्रिंट के द्वारा.
- बच्चो के लिए आधार एनरोलमेंट.
- NRI के लिए आधार एनरोलमेंट.
- आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंट-आउट.
- Aadhar PVC Card बनाना.
Aadhar Seva Kendra UIDAI के द्वारा चलाया जाता हैं इसलिए आप आधार सेवा केंद्र के लिए नहीं बल्कि आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आधार सेंटर के लिए आपके पास CSC और CSP ID दोनों होना चाहिए.
नया आधार सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए (New Aadhar Agency Requirements)
- NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट).
- आधार क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड आईडी और पासवर्ड).
- आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि).
- लैपटॉप/ डेस्कटॉप.
- प्रिंटर.
- स्कैनर.
- वेब कैमरा.
- आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/सरकारी परिसर में काम करने के लिए.
CSC Aadhaar Enrollment Software Registration आधार क्रेडेंशियल फाइल बन जाने के बाद होता है. CSC UCL Software भी Aadhar Card Center Registration के बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं Digital Seva Portal पर जाकर.
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले (How To Open Aadhar Card Center)
आज, पुरे देश भर में आधार का काम सिर्फ आधार सेवा केंद्र, बैंक और कॉमन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और सरकारी परिसर में हो रहा है. अगर, आपको आधार का काम करना है तो इन चारों में से किसी एक मंच को पकड़ना पड़ेगा. आधार सेवा केंद्र की बात की जाय तो यह बात जान ले की सारे आधार सेवा केंद्र UIDAI के द्वारा संचालित होता है और तृतीय पक्ष के द्वारा भी आधार सेवा केंद्र मार्किट में चल रहे हैं.
आप आधार सेवा केंद्र नहीं खोल सकते क्यूंकि यह काम UIDAI करती है. आप यहाँ पर जॉब के लिए जैसे आधार सेंटर ऑपरेटर, स्टाफ आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ और About UIDAI मेनू में Work With UIDAI सेक्शन अच्छी तरह से चेक करे.
बैंक में आधार का काम (Open Aadhar Center In Bank) करने के लिए आपके पास NSEIT सर्टिफिकेट और सारा आधार एनरोलमेंट करने वाली उपकरण होना चाहिए. बैंक में आधार कार्ड का काम करने के लिए परमिशन हेतु अपने नजदीकी बैंक जाय और ब्रांच मैनेजर से कांटेक्ट आकर. अपना सारा डॉक्यूमेंटंस सबमिट करे और हो सके तो अपना वर्क एक्सपीरियंस भी बताय.
बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आपका नया आधार क्रेडेंशियल फाइल बना दिया जायेगा, जिसके पश्चात आप बैंक में आधार का काम करना स्टार्ट कर सकते हैं. अब, बात करते है CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी कैसे लिया जा सकता है. पहले जान ले की आपके पास CSC ID होना चाहिए. आधार UCL Software के लिए वही VLE अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास CSP (Customer Service Point) और KO ID या VLE Bank BC Code भी जो ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा प्रदान कराया जाता है.
यदि, आप CSC VLE हैं तभी कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा आधार सेंटर ले सकते हैं. CSC से आधार एजेंसी लेने के लिए निचे दिए गे स्टेप्स को फॉलो करना है. प्रज्ञा केन्द्र से आधार कार्ड सेंटर मिलने पर आप सिर्फ आधार अपडेट सर्विसेज दे सकते हैं.
CSC से आधार सेंटर कैसे खोले 2024:
- CSC Digital Seva Portal पर जायँ: https://digitalseva.csc.gov.in/
- Login ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना CSC ID और Password के द्वारा लॉगिन करे.
- अब, CSC Aadhar Center Registration Link को खोले: https://eseva.csccloud.in/ucl/
- ऊपर दिए गय लिंक को ओपन करने के बाद Digital Seva Connect पर क्लिक करे.
- अब, आधार UCL रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, Proceed पर क्लिक करे.
- अब, CSC Aadhar UCL Software Registration ऑनलाइन फॉर्म लोड होगा.
- Please Fill Details के निचे 28 फील्ड भरना है.
- आधार सेंटर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद कैप्चा कोड टाइप करे.
- “I hereby declare….” ऑप्शन को टिक मार्क करे.
- अंतिम में, Submit बटन करे.
- बधाई! हो आपने आधार एजेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है.
CSC की UCL Team आपका आधार कार्ड सेंटर एप्लीकेशन को अच्छी तरह से चेक और वेरीफाई करेगी. यदि आपने प्रज्ञा केंद्र से आधार अपडेट सेंटर खोलने लिए सारे आवश्यकताएं को पूरा करते हैं तो उनके तरफ अप्रूवल मिल जाना चाहिए. CSC Center में आधार एजेंसी खोलने के लिए Aadhar UCL ID और Password और UCL Software दिया जाएगा. आधार सेंटर अप्लाई अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको आधार Aadhar Card UCL (Update Client Lite) Software दिया जायेगा और आधार आईडी पासवर्ड. इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप आधार धारक का डेमोग्राफिक अपडेट कर पाएंगे.
CSC आधार कार्ड सेंटर अप्लाई स्टेटस देखन के लिए दोबारा लॉगिन करे आधार अपडेट क्लाइंट लाइट पोर्टल पर और View Registration पर क्लीक करे. वैसे आपको मेल आईडी पर भी नोटिफाई कर दिया जाएगा.
ध्यान दें: आधार का काम करने के लिए आपके पास NSEIT आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके बिना आधार का काम नहीं कर सकते हैं. यह UIDAI certificate जरूर माँगा जाता है. NSEIT सर्टिफिकेट के लिए इसके ऑफिसियल साइट पर जाय और रजिस्ट्रेशन करे. रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक करे और ऑफलाइन एग्जाम दें. पास हो जाने के बाद सर्टिफिकेट इशू कर दिया जाता है.
VLE से आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान क्या-क्या माँगा जाता हैं:
- VLE नाम, CSC ID, CSP Bank Code, Mobile Number और Email ID.
- कॉमन सर्विस सेंटर का पूरा पता.
- Aadhar NSEIT Operator या Supervisor Certificate.
- आधार सेंटर ऑपरेटर/सुपरवाइजर पुलिस वेरिफिकेशन कॉपी.
- ऑपरेटर/सुपरवाइजर का ई आधार अपलोड करना है.
- ऑपरेटर/सुपरवाइजर का आधार लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और दूसरा फ़ोन नंबर.
- UIDAI Specification के अनुसार लैपटॉप
- कलर प्रिंटर (कॉपी, स्कैन और ज़ेरॉक्स)
- सिंगल फिंगरप्रिंट स्कैन डिवाइस
- सिंगल आईरिस स्कैन डिवाइस
- GPS डिवाइस और TFT Monitor.
- CSC सेंटर में कम से कम 5 नागरिकों के बैठने की प्रतीक्षा क्षेत्र होना चाहिए
- CCTV Camera और Internet Connection (Broadband)
- रैम्प और व्हीलचेयर दिव्यांग के लिए
- Token System/Machine
- शौचालय की सुविधा
यदि आप खुद ऑपरेटर या सुपरवाइजर है तो आपको अपना डिटेल्स भरना है और आपको सारा जानकरी भरना है. रहा बात UIDAI क्रेडेंशियल फाइल की तो यह आपको जेनेरेट करने में आधार एजेंसी जैसे CSC/बैंक/UIDAI मदत करेगी. इस टॉपिक पर मैंने अलग से एक आर्टिकल विस्तार रूप से लिखा है, इसे जरूर पढ़े ले पूरी प्रक्रिया समझने के लिए.
आधार सेवा केंद्र में आपका आधार कार्ड का काम करने के लिए कोई भी लैपटॉप नहीं चलेगा, आपको UIDAI जे अनुसार Specification वाला Laptop चाहिए. लैपटॉप की कम से कम स्पेसिफिकेशन जान ने के लिए निचे दिए गय इमेज को देखे. आधार सेंटर चालू करने के लिए सारे उपकरण आपके पास होना हीं चाहिए, मैं पहले भी एक अलग आर्टिकल में समझाया है की आधार कार्ड केंद्र में क्या-क्या मशीन लगता है और उसके प्राइस कितने होते हैं. आपको उस लेख में बेस्ट मशीन और उसके अच्छे ब्रांड भी बताया है.
CSC से आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स:
- Apply For : आधार कार्ड सेंटर/आधार सेवा केंद्र
- UIDAI : https://uidai.gov.in/about-uidai/work-with-uidai/
- CSC Aadhar Center Help Contact Details : https://eseva.csccloud.in/ucl/UID SPOC.pdf
- प्रज्ञा केंद्र आधार अपडेट सेंटर लैपटॉप स्पेसिफिकेशन : https://eseva.csccloud.in/ucl/Laptop Available UIDAI Specification.pdf
- CSC Digital Seva Portal : https://digitalseva.csc.gov.in/
- UIDAI CSC Aadhar UCL Software Registration Link : https://eseva.csccloud.in/ucl/
- Aadhar Center Apply Link : https://eseva.csccloud.in/
ऊपर दिए गय लिंक खोल के आप आधार कार्ड सेंटर अप्लाई से समन्धित अधिक जानकारी और सपोर्ट ले सकते हैं. आशा! करता हूँ की आपको अब अपने या किसी भी के लिए आधार सेंटर आसानी से खोल पाएंगे और आधार कार्ड बनाने की आईडी भी ले सकेंगे.
सामान्य प्रशन (FAQs On Aadhar Sewa Kendra Center)
Aadhar ID Kaise Le?
Aadhar Card ID लेने के लिए आपको पहले CSC ID और CSP KO ID के जरूरत पड़ेगी, यदि आपके पास दोनों है तो आप ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर पोर्टल में लॉगिन करके आधार कार्ड अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं घर बैठे.
आधार सेंटर खोलने करने के लिए क्या करे?
UIDAI से बैंक, सरकारी परिसर और CSC के द्वारा आप आधार एजेंसी ले सकते हैं. इस पोस्ट में मैंने तीनो के बारे में विस्तार रूप से बताया है. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी कैसे ले?
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ने VLE के लिए आधार UCL सॉफ्टवेयर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. CSC डिजिटल सेवा पोर्टल के द्वारा आधार का काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बैंक में आधार सेंटर कैसे खोले?
बैंक में आधार का काम करने के लिए अपने नजदीकी बैंक पास जाय और ब्रांच मैनेजर से बात करे. आपके पास NSEIT ऑपरेटर या सुपरवाइजर सर्टिफिकेट और आधार मशीन होना चाहिए.
आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ऑनलाइन?
CSC से आधार एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक इस पोस्ट में दिया गया है. आप चाहे तो डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन करके आधार UCL सर्विस को खोल के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आधार सेवा केंद्र कैसे खोले?
आधार सेवा केंद्र UIDAI के द्वारा चलती है. यह किसी एक व्यक्ति के द्वारा नहीं चलती. आप यहाँ काम करने के लिए या आधार एजेंसी के अप्लाई कर सकते हैं UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर Work With Us पेज को चेक करके.
आधार कार्ड केंद्र से कितना पैसा कमा सकते हैं?
आप आधार कार्ड केंद्र के विभिन आधार सर्विसेज जैसे आधार अपडेट, एनरोलमेंट, प्रिंट,आदि देके 30 हजार से लेके 40 हजार तक कमा सकते हैं. परन्तु, यह कोई निर्धारित आय नहीं क्यूंकि मासिक आय कितने कस्टमर आएंगे उसपर पर निर्भर करेंगे.
आधार NSEIT सर्टिफिकेट क्या है?
आधार NSEIT सर्टिफिकेट के द्वारा आप आधार का काम कर सकते हैं, इसके बिना आप सेंटर नहीं खोल सकते. आपके पास ऑपरेटर या सुपरवाइजर लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए को ऑफलाइन एग्जाम देने के बाद पास होने पर मिलता है.
sir mujhe aadhaar ki id chahiya jisse main kisi ka aadhar bana sakun
Aadhar Enrollment ID और Password के लिए इस पोस्ट को पढ़े:http://aadhaarsewa.in/how-to-make-aadhar-credentials-file/
Sir Bank Me Aadhar center kholna h Jharkhand dhanbad me kese khole
पहले, अपना NSEIT सुपरवाइजर सर्टिफिकेट बनवाय और फिर बैंक के किसी वरिष्ठ कर्मचारी से संपर्क करे.
Bank me Aadhar enrolment centre open Karna Mainpuri pin 205001 U.P. mere pass aadhar enrolment certificate hai
bank se contact kare
Adhar center open
NEW AADHAR CENTER KESE KHOLE
आधार सेवा केंद्र कैसे खोलना है इस आर्टिकल में अच्छी तरह से समझाया हूँ, इसे पूरा पढ़े
Sir mujhe adhar center chahiye emitra center he mere pas pehle se hi
Ab adhar center chahiye kya process he bataye please
कृपया करके इस पोस्ट को पूरा अच्छी तरह से पढ़े
sir CSC (UCL) me new aadhar enrollment ka kam hoga ya nahi.
आधार एनरोलमेंट के लिए मशीन जैसे बायोमेट्रिक और आईरिस स्कैनर की जरुरत पड़ती हैं. सिर्फ सॉफ्टवेयर से आधार एनरोलमेंट नहीं सो सकता.
नया आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए
पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े
sir , form fill krne k kitne din bad iska exam hota h? Or study materials kaha se mil jayega ?
फॉर्म भरने के बाद आप स्लॉट बुक कर सकते हैं जिस डेट को आपको आधार एग्जाम देना है.स्टडी मटेरियल के लिए ऑनलाइन सर्च करे.
me csp chala rha hu mujhe aadhar center kholna he toh kis site se me online form bhar sakta hu aur kya kya document lagenge
ध्यान से इस पोस्ट को पढ़े, मैंने CSC Aadhar Sewa Kendra Registration Link शेयर किया है.
Aadhar center lena hai
आधार कार्ड सेंटर कैसे लेना हैं जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े
yes, kese le skte h..
इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Aadhar Centre kholne ke liye E-Mitra ka hona jaruri he kya.
हाँ, नया आधार सेंटर के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास पहले से CSP होना अनिवार्य है
hi sir,mujay new aadhar center open karna hai sir…
CSC से आधार सेंटर लेने के लिए पहले आपके पास CSP होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े.
sir mere pass sara certificate par csc se ko id nhi hai dusra compny se hai to kaise hai aadhar center plzz reply
आपके पास अपना खुद का CSC होना चाहिए
nseit ka certificate hai sir,
अपना आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल बनवाय.
mathurapur shahbadr road rampur up 244901
CSC से आधार सेंटर लेने के लिए क्या सिर्फ CSC से ही बैंक BC कोड लेना जरुरी है या फिर किसी और एजेंसी से भी ले सकते है !
हाँ, आपका KO ID CSC के द्वारा ही इशू होना चाहिए ताकि आप Digital Seva Portal से आधार कार्ड सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Sir mere pass nseit Ka certificate h . adhar center kese open Karne Ka process bataye
कृपया करके इस पोस्ट को अच्छी तरह से पूरा पढ़े, मैंने सारा आधार सेंटर एप्लीकेशन प्रोसेस बतया है.
मुझे nseit सुपरयूजर सर्टिफिकेट चाहिए इसके के लिए क्या करना पड़ेगा
आप NSEIT के साइट पर जायँ और आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे.
Can I get Aadhar centre without CS
हाँ, आप कोई बैंक में सरकारी ऑफिस में आधार सेंटर का काम कर सकते हैं.
Ji sir kar sahta hu
CSC par आधार सेन्टर कोई चलवा सकता है क्या
आपका ग्राहक सेवा केंद्र CSC से इशू होना चाहिए
Mene exam pass kar liya hai ab aage kya krna padega
CSC डिजिटल सेवा पोर्टल से आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए अप्लाई कीजिये
sir mujhe aadhhar kendra kholna hai kyaa karn hoga
मैं पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बता दिया है आधार सेंटर खोलने के सम्बंधित में.
Center me use hone wale scanner, iris scanner, finger scanner ki cost kitni ayegi
लगभग 50 से 60 हजार पद सकते है अछि क्वालिटी वाली आधार कार्ड मशीन के लिए
new aadhar centre kaise khole
पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
sir me aadhar center lena chahata hu aur mere pass nseit supervisor certificate he aur me aadhar center government building se lene chahata hu aur mujhe file banaye huye 6 months ho gaye he sir please help me
आपको UIDAI से कांटेक्ट करना होगा। यदि आपके पास CSC और CSP दोनों है तो ऑनलाइन डिजिटल सेवा पोर्टल से आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते है.
Sir मुझे आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहता हूं सुझाव दे
CSC से आधार अपडेट सेंटर का एजेंसी मिल रहा है अगर आपके पास कोई CSP है तो.
Sir maine abhi NSEIT exam pass kar liya h EA operator se kya m adhar centre khol skta hu agr ha to kaise kya prakriya hogi please sir help me and send me link kaha apply krna h please
आप इस आर्टिकल को दोबारा अच्छी तरह से पढ़िए, CSC पोर्टल पर लॉगिन करके अप्लाई कर सकते है आधार अपडेट सेंटर के लिए.
Mere pas supervisor ka certificate aur aadhar machine ki poori kit hai bank me baat karte par manager mana kar raha hai koi tips de
आप अन्य बैंक के कर्मचारी से संपर्क करे
Sir mujhe adhar sarvice lena hai
आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आधार सेंटर लेने की प्रक्रिया को जान ने के लिए
Permission kahan se milegi city ballabgarh district faridabad haryana 121004
CSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से अगर आप VLE है तो
me csc vle hu sir mp jhabhua se Aadhar centre kese milega
CSC पोर्टल से अप्लाई करे आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए
Agar Operator ka certificate ho to bank Manager chahe to baink me Aadhar bana sakte hai kaya
बैंक से परमिशन लेने के बाद
adhar kendra
CSC से आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Kanheri posts-raja ka tajpur jilla-Bijnor Uttar Pradesh-246735
New Aadhar kendra kolna hai es ke liye kya karna hoga
वही बताया है मैंने इस लेख में
shriman ji
mai csc se opretar hu kya hame bhi adhar ka kam mil sakta hai
mere pas sabhi upkarn hai
आप CSC के द्वारा आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Comment Text*sir csc pe aadhar center kaise le
CSC के द्वारा आप आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं
jiske pass nseit certificate hi wo kisse bat kre center lene ke liye . tell me about
आधार क्रेडेंशियल फाइल के लिए अप्लाई कर सकते हैं CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा
hello sir,
kisi aadhar center se kitni duri par ham aapna aadhar center khol sakte hai
कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा अब आप सिर्फ आधार कार्ड अपडेट सेंटर का एजेंसी ले सकते हैं जिसकी आवश्यकता CSC पोर्टल पर बता दिया जाएगा अप्लाई करते समय
Hamko chahiye aadhar cennter
कैंसे लेना है आधार सेंटर इस लेख में दिया गया है, कृपया इसे पूरा पढ़ ले
sir gramin panchayat me adhar center lga sakate hai kya
CSC से आप आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए अप्लाई कर सकते हैं
आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि अपडेट में डकाउमेंट कैसे सबमिट करें कयोंकि जब डॉक्यूमेंट अपडेट करते हैं तो अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।
डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ फॉर्मेट होना चाहिए और साइज ज्यादा बड़ा नहीं रहना चाहिए, कोसिस करे 100 से 200KB के अंदर में साइज रखने का
Bank se credential file Kaise bannaye
बैंक क्रेडेंशियल फाइल नहीं बनाता
NESIT ADHAR SUPERVISOR POST KA certificate he
बाकि सब क्या लगता है जान ने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े
Sir is poore process me kitna samay lagega mere paas Supervisor ki id hai.
Aur mujhe CSC se aadhar center lena hai…
आधार अपडेट सेंटर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं CSC पोर्टल में लॉगिन करके
Sir CSC agar Kisi doosre ke naam se ho Aur certificate kisi air ke naam se ho to mil jayega aadhar center
नहीं, दोनों एक का होना चाहिए
Sir mare pass all required documents hai like
Aadhaar supervisor certificate
Police verification certificate
Aadhar card
Pan card
Intermidiate certificate
Equipment
Biometric scanner
Iris scanner
Web cam
GPS tracker
Focus light
Laptop
Printer
आपके पास CSC ID और CSP भी होना चाहिए
New aadhar card centre kholna h
कैसे खोलना है पूरा पढ़िए
Child Aadhar service center open karna hai
चाइल्ड के की स्पेशल आधार सेंटर नई होता
Sir मेरे पास आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट है और मैं मशीनरी भी जैसे कि स्केनर iris स्केनर फिंगर स्केनर बायोकेम आदि का अरेंजमेंट कर लूं तो क्या मैं नए इनरोलमेंट कर सकती हूं csc id se
CSC पोर्टल के द्वारा आप आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Ek ka
क्या एक का?
सर जी मैं nse का सर्टिफिकेट प्राप्त किया है अब आधार सेंटर के लिए की करना है
BC Point और CSC ID भी होना चाहिए
Adhar card center
Aadhar centre Lena hai up me
फिलहाल प्रज्ञा केंद्र दद्वारा आप आधार अपडेट सेंटर खोल सकते हैं
Etah me kholna hi
खोलने की प्रक्रिया दी गई है
Adhar card center lena chahte hai mp
आधार सेण्टर कैसे मिलेगा पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा
Sir mere pass NSIT certificate hai supervisor ka or mere pass CSC center bhi hai to aadhar card center kaise milega.
CSC Digital Seva पोर्टल में लॉगिन करे आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई करने के लिए
Mujhe aadhar card center open karna hain please my help
आप इस लेख में दिए गय आधार कार्ड सेंटर खोलने की प्रक्रिया दिया हुवा है
Thank you
आधार संसोधन केंद्र खोलना चाहते है सेंटर कैसे मिलेगा
पूरा लेख पढ़े
Sar mujhe bhi aadhar center open krnh h
प्रक्रिया को समझने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े
Hiiii sir Ajay Kumar Azad MP REWA se sir mere pass supervisor certificate h mujhe Aadhar agency chahiye mere pass CSC bhi nahi please bataye
जितनी भी जानकारी है इस लेख में दी गई है, आप पूरा पढ़े.
HI SIR AADHAR CETIFICATE KA KITNE YEAR TAK VALID RAHTA HAI . JO KI AVI TAK USE NHI KYA GYA HAI. 2017 KA CERTIFICATE HAI
आप आधार NSEIT ऑपरेटर या सुपरवाइजर सर्टिफिकेट का बात कर रहें है
Mujha adhar center kolna hai toda bata dijyea
इस लेख में दी गई जानकारी को पढ़े
Adhar card center open kaise kare
पूरा आर्टिकल पढ़े
मुझे बँक द्वारा काम नाही बलकि खुद का centre खोलना है तो क्या प्रोसेस है सर
CSC डिजिटल सेवा पोर्टल में लॉगिन करे और आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर दें
ADHAR CENTER Kaise liya jaye mere pass bank csc id hai
Digital Sewa Portal में लॉगिन करे और बाकि के स्टेप्स को जान ने के लिए इस पोस्ट को पढ़े
Sir may CSC centre kholena chhathi ho kya exam hoga aur kha hogh delhi west may
CSC सेंटर के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए कोई एग्जाम नहीं दिया जाता है
SIR
1 KYA CSC DWARA AANE WALE SAMAY ME ADHAR UPDATE KE SATH ENROLMENT [BANANE] KA KAAM BHI DIYA JAYEGA ?
2 ADHAR UPDATE CENTER ME EK UPDATE KARNE ME KITNA CHARGE KATTA HE
यह पूरी तरह UIDAI पर निर्भर करता है और आधार फुल अपडेट का चार्ज 100 रूपए है.
meri mobile shop hai khud ke shop pe adhar card agency kaise khole
आधार एजेंसी सबको नहीं मिलती
sar mujhe adhar center lene hai mere pas adhaar super exam certeficet hai enrolment center kaise milega
पूरा आर्टिकल पढ़े
mere paas bank of baroda bc point he aur clce certificate he lekin csc id nahi he aur aadhar center milega muze
CSC के द्वारा आधार अपडेट सेण्टर खोलने के लिए आपके पास CSP और CSC ID होना चाहिए
सर मेरे पास nseit का सर्टिफिकेट पास कर लिया है अब इसके आगे की पूरी जानकारी बताइए कहा,और किससे संपर्क करे
इस लेख को पूरा पढ़िए अच्छी तरह से
Sir mujhe aadhaar card ke liye mashin chahiye.
आधार कार्ड मशीन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा
Sir मुझे भी आधार अपडेट सेंटर लेना है।
आपके मोबाइल नम्बर।
महेश चौधरी रींगस
आर्टिकल को पूरा पढ़े आधार सेण्टर खोलने की प्रक्रिया को समझने के लिए