Aadhaar Seva Kendra Near Me (आधार कार्ड सेंटर नियर में ): क्या आप आधार कार्ड बनवाना चाहते है या किसी प्रकार का सुधार/अपडेट करना है? यदि हाँ, तो आप जरूर अपने नजदीकी आधार कार्ड सुधार केंद्र ढूँढ रहे होंगे. इस आर्टिकल में आपको घर बैठे अपने अगल-बगल यानि निकटतम आधार सेवा केंद्र कैसे खोजें या पता लगाय बताऊँगा. आस-पास के आधार सेवा केंद्र पता करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर लैपटॉप होना चाहिए.
पास ही आधार सेवा केंद्र का पूरा पाता (Address), फ़ोन नंबर (Contact Number), ईमेल आईडी (Email ID), खुलने और बंद होने का समय (Operational Hours) आदि जानकारी ऑनलाइन UIDAI के पोर्टल और एम आधार ऐप से निकाल सकते हैं. मैं Aadhar Card Centre Near Me ढूंढ़ने का पूरा प्रक्रिया आपको बताने वाला हूँ इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. अगर, आपके एक सिंपल कीपैड फ़ोन भी है तो फिर भी आप आधार केंद्र अपडेट सेंटर पता लगा हैं.
नजदीकी आधार कार्ड केंद्र एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर का पता लगाने के लिए क्या-क्या चाहिए
- स्मार्टफोन या सिंपल फ़ोन
- डेस्कटॉप/लैपटॉप
- डेटा पैक
- आस-पास के लोकेशन के कुच्छ जानकारी जैसे विलेज, डिस्ट्रिक्ट, पिन कोड आदि.
चलिए, अब Aadhar Update Centre Near Me कैसे खोजना है सीखते हैं विस्तार रूप से.
नजदीकी आधार सेवा केंद्र कैसे ढूंढे या खोजे ऑनलाइन (Aadhar Card Center Near Me)
आधार कार्ड सेंटर कहां है जान ने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:
- इस लिंक पर जायँ: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
- Book an Appointment at UIDAI run Aadhar Sewa Kendra के निचे Select पर क्लीक करे.
- UIDAI द्वारा आधार सेवा केंद्र लिस्ट दिखाया जायेगा.
- अब, लिस्ट में से ऊपर-निचे करके अपना City/District ढूंढ ले.
- लिस्ट में सिटी और सेंटर का नाम प्रिंटेड होगा.
- अगर, एक सिटी में एक से ज्यादा आधार केंद्र हुवा तो दो बार दिखेगा एड्रेस के साथ.
- Registrar run Aadhar Seva Kendra के निचे भी लिस्ट शो होगा जो आप लॉगिन करने के बाद देख पाएंगे.
ध्यान रहे: आप पहले अपने नजदीकी UIDAI के द्वारा चलाया गय Aadhaar Kendra को खोजें. अगर न मिले तब Registrar के द्वारा चलाय गए आधार सेंटर का पता लगाय क्यूंकि UIDAI run सेंटर में आपको अच्छी सर्विस मिलेगी. वैसे आप आधार सेवा केन्द्र लिस्ट भी चेक कर सकते हैं पता लगाने के लिए. रहा बात की Aadhar Card Kendra की Timing, आधार केंद्र नंबर और अन्य जानकारी आपको आधार कार्ड ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद मिलेगा अपॉइंटमेंट स्लिप में.
निकटतम आधार सेवा केंद्र कैसे पता करे mAadhar मोबाइल ऐप से (Aadhar Center Near Me)
- गूगल प्ले स्टोर से mAadhar App डाउनलोड करे.
- ऐप को लॉन्च करे और मोबाइल नंबर से लॉगिन करे.
- Enrollment Center पर क्लीक करे.
- Advanced Search पर क्लीक करे.
- अपने डिस्टिक्ट या सिटी का पिन कोड टाइप करे करे.
- पिन कोड भरने के बाद Search ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, पूरा एनरोलमेंट सेंटर का लिस्ट डिस्प्ले होगा फ़ोन स्क्रीन पर.
- आपको वही सेंटर देखना है जिसमे Registrar: UID ASK प्रिंटेड है.
- बाकी सब आधार सेवा केंद्र नहीं है और आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नहीं ले पाएंगे.
यह तरीका को अपनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए क्यूंकि मोबाइल ऐप इंस्टाल करना है. चालु डेटा पैक भी होना चाहिए. iPhone उपभोक्ता भी ऐप स्टोर से एम आधार एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
आस-पास में आधार कार्ड केंद्र का पता कैसे लगाय कॉल करके (Aadhar Sudhar Kendra Near Me)
- मोबाइल फ़ोन में कॉलर ऐप लॉन्च करे.
- UIDAI कस्टमर केयर नंबर: 1947 डायल करे.
- अपना आरामदायक भाषा चुनें.
- अपने कॉल को ग्राहक केयर अधिकारी से कनेक्ट करें.
- कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को पता लगाने के लिए बोले.
- अपना राज्य, डिस्ट्रिक्ट/सिटी, विलेज का नाम और पिन कोड बताय.
- कुच्छ मिंटो में आपको आस पास के आधार केंद्र के बारे में बता दिया जायेगा.
यह मेथड सबसे सरल है नजदीकी आधार सेवा केंद्र तो क्यूंकि आपको कॉल करना है और पूछना है. जिसके पास साधारण कीपैड फ़ोन है उनके लिए यह तरीका सबसे बेस्ट है. कम तकनिकी ज्ञान रखने वाले भी आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आधार सेंटर की जानकारी ले सकते हैं.
नजदीकी आधार सेवा केंद्र पता लगाने के बाद आपको अपने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा लेना है. इसके बाद अप्पोइटमेंट स्लिप और आवश्यक कागजात लेके समय पे आधार केंद्र पहुंच जाना है. यदि आप अपना आधार कार्ड निकालने के लिए Aadhar Card Update Center जाना चाहते हैं तो ऑनलाइन UIDAI के साइट नाम से आधार कार्ड निकाल ले. ध्यान रहे आधार कार्ड सेंटर नियर में इन बैंक अब बंद हो चूका है.
आधार कार्ड से सम्बन्धी अन्य लेख:
- आधार कार्ड खो जाने पर क्या करे
- आधार कार्ड रिजेक्ट होने पर क्या करे
- शारीरिक रूप से विकलांग का आधार कार्ड कैसे बनाय
- आधार कार्ड सरेंडर कैसे करे
Date of Birth Wrong
गलत जन्म तिथि ऑनलाइन सुधार सकते हैं
Aadhar card mein date of birth verified Karana hai
आप कहना क्या चाहते हैं आधार कार्ड में सब डिटेल्स वेरिफ़िएड हि होता है
Aadhar card me biometric lock ho gya hai kaise kare comment me jarur bataiye ga
UIDAI के ओफिसिअल वेबसाइट या mAadhar App के द्वारा आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक करे