UIDAI-aadhaar-seva-kendra-name-lists-india

अब तक 37 आधार सेवा केंद्र खुल चुके हैं; जानिए इनके एड्रेस (पता)

UIDAI  ने 114 Aadhar Sewa Kendra खोलने का प्लान किया है जिसमे से अब तक 37 आधार सेवा केंद्र पुरे देश भर में खुल चुके हैं. चलिए जानते हैं की यह परमानेंट आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर कौन-कौन स्टेट में खुले हैं. शहर कौन सा है और पूरा एड्रेस भी. इन सब आधार सेंट्रो की खासियत अलग होती है क्यूंकि यह UIDAI के अंतर्गत चलती है.

आधार सेवा केंद्र रेगुअल आधार सेण्टर से काफी अलग होता है. यहाँ आपको आधार सेण्टर के तुलना में ज्यादा सुविधा मिलता है. घर बैठे आप अपना Online Aadhar Center Appointment Book करवा सकते हैं UIDAI के साइट से.

इस आर्टिकल में आपको मैं आधार सेवा केंद्र की पूरी जानकारी देंगे हूँ. भारत में जितने भी Aadhar Seva Kendra खुले हैं उनका एड्रेस निचे टेबल में दिया हुवा है. अगर, आपको आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार दिक्कत है जैसे New Aadhar Enrollment, Aadhar Card Correction, Aadhar Complaint आदि तो आधार कार्ड सुधार केंद्र जाय. यहाँ जाने का यह फ़ायदा है की आपको कोई ठगेगा नहीं क्यूंकि यह UIDAI के द्वारा चलाया जाता है.

आधार सेवा केंद्र क्या हैं?

यह एक परमानेंट आधार एनरोलमेंट एवं अपडेट सेंटर है जो UIDAI के अंतर्गत चलता है.  इसनका सर्विस  का वक़्त सुबह 9:30 से लेकर शाम 5 :30 तक होता हैं. वे पब्लिक हॉलीडेज पे ही  बंद होते हैं. एक आधार सेंटर एक दिन में 1000 से ज्यादा आधार धारक को सेवा प्रदान कर सकता है.

चार्जेज या शुल्क की बात की जाए तो आपको यह बता दू की फ्रेश एनरोलमेंट बिलकुल फ्री होगा और 50 रूपए लगेंगे आधार कार्ड में डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, DOB, एड्रेस, बायोमेट्रिक इत्यादि अपडेट या सुधार करने के लिए.

Aadhar Seva Kendra List (UIDAI ASK Full Address & City)

आधार सेवा केंद्रASK का पता
आगरा (Agra)203-204, द्वितीय तल, कॉर्पोरेट पार्क, संजय प्लेस, आगरा, उत्तर प्रदेश
बेंगलुरु (Bengaluru)पाइ विस्टा कन्वेंशन सेंटर के पास, साउथ एंड सर्कल के पास.
भोपाल (Bhopal)दानिश नगर.
भोपाल (Bhopal)महाराणा प्रताप नगर.
चंडीगढ़ (Chandigarh)सेक्टर – 17 ए.
चेन्नई (Chennai)जवाहरलाल नेहरू रोड, कोयम्बेडु.
देहरादून (Dehradun)निरंजनपुर, जीएमएस रोड.
देहरादून(Dehradun)रेस कोर्स.
दिल्ली (Delhi)मोहन कोऑपरेटिव औद्योगिक एस्टेट, मोहन एस्टेट मेट्रो स्टेशन के पास.
दिल्ली (Delhi)इंद्रलोक मेट्रो मॉल.
धनबाद (Dhanbad)यूनिविस्टा टॉवर, सेक्टर – I, सरायढेला, बिग बाजार के पास, झारखण्ड
गुवाहाटी (Guwahati)लाचित नगर, उलुबारी.
हिसर (Hisar)मेट्रोपोलिस मॉल, दिल्ली रोड.
हुबली (Hubli)क्लासिक एन्क्लेव, चिटगुप्पी पार्क, कोटक महिंद्रा बैंक, क्लब रोड के पीछे.
हैदराबाद (Hyderabad)रिलायंस साइबर विल्ले, विट्टल रओ नगर, माधापुर.
जयपुर (Jaipur)ऑर्बिट मॉल, अजमेर रोड, सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन.
कोलकाता (Kolkata)असिस्ट पार्क, 36/1, गोन ब्लॉक, सेक्टर-पाँच, विधानमंडल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
दिल्ली (Delhi)अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन बिल्डिंग.
लखनऊ (Lucknow)रतन स्क्वायर, विधान सभा मार्ग, लालबाग़.
मैसूरु (Mysuru)CCK कॉम्प्लेक्स, कालिदास रोड, विजयनगर प्रथम चरण.
नागपुर (Nagpur)बिल्विस प्लाजा, पासपोर्ट कार्यालय भवन, सादिकाबाद, मनकापुर.
पटना (Patna)साईं टॉवर, न्यू डाक बंगलो रोड, होटल उत्सव के पास.
रायपुर (Raipur)श्याम प्लाजा, पंडरी बस स्टैंड, मेन रोड, पंडरी.
रांची (Ranchi)एस्टेट प्लाजा, मंगल टॉवर के पीछे, कांटाटोली चौक के पास, कोकर रोड, झारखण्ड
शिमला (Shimla)स.क. मॉल, ISBT टूटीकंडी
सिलवासा (Silvassa)श्रद्धा कॉम्प्लेक्स, HDFC बैंक के पास, अमली औद्योगिक क्षेत्र.
विजयवाड़ा (Vijayawada)39-10-7, म्युनिसिपल वाटर टैंक के उलटे साइड, लैबबीपेट, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
सूरत (Surat)G7-8, गैलेक्सी एन्क्लेव, गैलेक्सी सर्कल, ग्रीन सिटी रोड, पाल गाम, सूरत, गुजरात
दिल्ली (Delhi)लोअर ग्राउंड फ्लोर, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन बिल्डिंग, पांडव नगर, नई दिल्ली
वारंगल (Warangal)कंडकटला गेटवे, केयू क्रॉस, नैमनगर, हनमकोंडा, वारंगल, तेलंगाना
विशाखापत्तम (Visakhapatnam)तीसरी मंजिल, ग्रांड पैलेस, लेन 1, द्वारका नगर, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
रांची (Ranchi)गैलेक्सिया मॉल पहली मंजिल, पिस्का मोर के पास, काली मंदिर के उलटे साइड, रातू रोड, रांची, झारखंड
मैसूरु (Mysuru)नंबर 25, फर्स्ट फ्लोर, कामाक्षी हॉस्पिटल रोड, कुवेम्पुनलगारा नॉर्थ, सरस्वतीपुरम, मैसूरु, कर्नाटक
मालदा (Malda)ग्राउंड फ्लोर, डीआरडीसी बिल्डिंग (डीएम ऑफिस), मालदा, पश्चिम बंगाल 732101 वेस्ट बंगाल
Kota (कोटा)सेकेंड फ्लोर, आकाश मॉल, एयरोड्रम सर्कल, कोटा एयरपोर्ट एरिया, कोटा, राजस्थान
अहमदाबाद (Ahmedabad)ब्लॉक-डी, 50-52, सुमेल 11, एनआर नमस्ते सर्कल, स्वामीनारायण मंदिर के पास, पुलिस आयुक्त कार्यालय रोड, शाहीबाग, अहमदाबाद, गुजरात

ध्यान दें: यह लिस्ट में सिर्फ 37 आधार सेवा केन्द्रों का पता दिया है, बाकि का 86 आधार सेंटर खुल जाने पर यहाँ  उन सब का पूरा पता अपडेट कर दिया जायेगा. आप चाहे तो ऑनलाइन ISRO के भुवन पोर्टल द्वारा Indian Map पर आधार सेवा केंद्र को देख सकते हैं पता लगा सकते हैं.

आधार केंद्र जाने से पहले अपना अपॉइंटमेंट बुक करले ताकि आपको लम्बे लाइन में खरा होना न परे. आप अपना अपॉइंटमेंट ऑनलाइन UIDAI के ऑफिसियल साइट के द्वारा कर सकते हैं. यह सर्विस काफी अच्छी है जिस से आपका बहुमूल्य समय बच सकता है.

अपना अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद यह बात निश्चित करले की आपके पास पर्याप्त या अनिवार्य डॉक्युमेंट प्रूफ है. बिना सही कागजात के आप आधार सेवा केंद्र पर कोई भी आधार सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते.

अगर, आप फ्रेश एनरोलमेंट या नया आधार कार्ड एनरोल करवाना चाहते हैं तो अपना कोई भी ओरिजिनल ID Proof ले जाएँ. आधार कार्ड में करेक्शन या अपडेट के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए जान ने के लिए निचे पढ़े:

अगर, आपके शहर में कोई भी आधार सेवा केंद्र नहीं हैं, तो आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जैसे बैंक, पोस्ट ऑफिस या कोई सरकारी विभाग जा सकते हैं और आधार सर्विस का लाभ ले सकते हैं, लेकिन अपॉइंटमेंट बुक नहीं कर सकते.

आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. मैंने पूरा कोशिस किया की आपको आधार सेवा केंद्र और आधार सेण्टर में फर्क बता सकूँ. आधार सेवा केंद्र की फुल लिस्ट एड्रेस के साथ भी दिया है. आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधासरेवा साइट को विजिट करते रहें.

Leave a Reply