आधार कार्ड से जनधन खाता कैसे चेक करें 2023: प्रधान मंत्री ने कोरोना वायरस के कारन पुरे देश भर में लॉकडाउन का आदेश दिया है. लॉकडाउन के कारन गरीबों को बहुत दिक्कतों के सामना करना पड़ रहा है. कुच्छ वित्तीय राहत के लिए सर्कार ने जनधन खातों में 500 3 महीने तक डालने का ऐलान किया है. इसी कारन वर्ष जनधन खाताधारी बैलेंस चेक करने और पैसा निकालने के लिए बैंक जा रहे हैं. वह यह भी पता लगाना चाहते हैं की उनके जनधन बैंक खतों में कितना पैसा आया है और कब आया है.
लॉकडाउन में बहार निकलना मुश्किल तो हैं ही लेकिन बैंक में अचानक Pradhan Mantri Jan Dhan अकाउंट होल्डर्स की होड़ लगी हुई है. भीड़ और परेशानियों से बचने के लिए मैं आपको सरल तरीका बताऊँगा जिसके द्वारा आप अपने जनधन अकाउंट से आसानी से पैसा निकाल पाएंगे. आप चाहे तो अकाउंट बैलेंस भी चेक कर पाएंगे.
इस पोस्ट के द्वारा आप भी पता लगा पायेंगे की जनधन खता में पैसा कब तक आएगा और कितना आएगा. प्रधानमंत्री ने राहत पैकेज रिलीज़ किया है प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत. इस राहत पैकेज में जनधन खाताधारियों को 1500 रूपए दिए जा रहे है. उज्ज्वला योजना के तहत जिनको-जिनको गैस-सिलिंडर मिला है उन लोगों को 3 गैस सिलिंडर फ्री में दिए जायेंगे.
इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है:
Jan Dhan Khata Me Paisa Aaya Ki Nai Kaise Pata Kare (Check Account Balance)
जैसे की आपको पता है सर्कार 3 महीनो तक 500 जमा करने वाली है जान धन खातों में. एक खाताधारी में कुल 1500 जमा होगा 1 महीने के अंतराल में. मैं आपको इस पोस्ट में सही और सरल तरीका बताने वाला हूँ इसलिए पूरा पढ़े.
प्रधान मंत्री जनधन खाता में अकाउंट बैलेंस में चेक करने के कई तरीकें है:
- ऑनलाइन.
- आधार कार्ड से.
- मिस कॉल करके.
- एटीएम कार्ड के द्वारा.
PM जनधन खाता में 500 आया की नई ऑनलाइन कैसे पता करे:
- पहले, इस PFMS के ऑफिसियल लिंक पर जाय.
- अपना बैंक का नाम टाइप करे.
- बैंक अकाउंट नंबर दो बार भरे.
- वर्ड वेरिफिकेशन बॉक्स में कॅप्टचा कोड भरे.
- अंतिम में, सर्च बटन पर क्लिक करे.
- अब, कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पे डिपाजिट स्टेटस बताया जायेगा.
आधार कार्ड से जनधन खाता बैलेंस कैसे चेक करे:
- अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक ले.
- अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र (Kisok Bank) या प्रज्ञा केंद्र जाय.
- बैलेंस चेक करने के लिए बोले.
- आधार कार्ड दे और बैंक का नाम बताय (आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए).
- अब, आपका फिंगरप्रिंट स्कैन किया जायेगा कन्फर्मेशन के लिए.
- सब स्टेप्स सफल हो जाने के बाद अकाउंट बैलेंस बता दिया जायेगा.
जनधन खाता बैलेंस चेक करना मिस कॉल करके:
अगर, आपके खाता से मोबाइल नंबर लिंक्ड है तो घर बैठे जनधन खाता बैलेंस इन्क्वारी किया जा सकता हैं. हर एक बैंक का अपना मिस कॉल नंबर बैलेंस इन्क्वारी सर्विस होता है इसलिए नंबर अलग होगा. मैं निचे कुच्छ पॉपुलर बैंको का मिस कॉल नंबर दे रहा हूँ:
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया: 1800112211
- कनारा बैंक: 09015734734
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा: 09223011311
- पंजाब नेशनल बैंक: 18001802222
- बैंक ऑफ़ इंडिया: 09015135135
- यूको बैंक: 09278792787
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया: 09223008586
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया: 09222250000
आपको बस फ़ोन से ऊपर दिय गए नंबर पर एक मिस कॉल मरना है अकाउंट बैलेंस पता लगाने के लिए.
जनधन अकाउंट बैलेंस चेक एटीएम कार्ड से:
- अगर, आपने एटीएम कार्ड इशू करवाया है तो इस मेथड का भी उपयोग कर सकते हैं.
- अपना एटीएम कार्ड ले और नजदीकी एटीएम जाय.
- कार्ड स्वाइप करे और अपना पिन दर्ज करे.
- बैलेंस इन्क्वारी ऑप्शन को चुने.
- अब, स्क्रीन पे अकाउंट बैलेंस शो होगा.
यह पढ़े: Aadhar Card Se Paisa Kaise Kamaye
Jan Dhan Khata Se Paisa Kaise Nikale (How To Withdraw Money)
आप दो तरीकों को अपना सकते है जनधन खाता से पैसा निकलने के लिए: UPI ऐप या ग्राहक सेवा केंद्र जाके. चलिए दोनों मेथड को समझते हैं:
UPI Apps के द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन से:
- अपने स्मार्टफोन में कोई भी UPI ऐप जैसे Paytm BHIM, गूगल पे, फ़ोन पे इत्यादि ऐप इंस्टॉल कर ले.
- ऐप को ओपन करे और अपना बैंक अकाउंट ऐड कर ले.
- बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आप से एटीएम कार्ड का अंतिम 6 अंक का नंबर, और एक्सपायरी डेट पुच्छा जायेगा.
- डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करे और UPI पिन सेट करे.
- हो गया, अब किसी को भी इंस्टेंट पैसा बेझ दें और बदले में कॅश ले सकते हैं.
नजदीकी CSP (MicroATM Kiosk) ग्राहक सेवा केंद्र जाके:
- अपना आधार कार्ड ले और नजदीकी CSP जाय.
- जितना अमाउंट निकलना है वो बताय.
- बैंक का नाम बताय और अपना आधार नंबर दें.
- वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट दें.
- हो गया, आपका पैसा और रसीद दिया जायेगा.
यह पढ़े: Aadhar Card Se Paisa Kaise Nikaale
जो-जो उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत है, सर्कार इन सभी को 3 महीना का गैस सिलिंडर फ्री में दे रही है. गैस सिलिंडर का पैसा आपके खाता में डायरेक्टली जमा कर दिया जा रहा है. आप, इस पोस्ट को पढ़ के उज्ज्वला योजना फ्री सिलिंडर का भी पता लगा सकते हैं. यह ब हो सकता है, वो भी घर बैठे.
जानिए प्रधान मंत्री जनधन खाता कैसे खोले
FAQs (सामान्य प्रश्न)
जनधन खातों में पैसा कब आता है?
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जब भी सर्कार कोई स्कीम गरीबों के लिए लाएगी तो उसका लाभ डायरेक्ट जनधन खातों में दिया जाता है.
राहत पैकेज का 500 रूपए जनधन खातों में कब जमा होगा?
9 अप्रैल तक सर्कार सारे जनधन खातों में 500 रूपए 3 महीने तक करेगी. इस स्कीम के अंतर्गत आपको कुल 1500 रुवाय मिलेंगे.
उज्जवला योजना के तहत 3 सिलिंडर फ्री में कैंसे मिलेगा?
सर्कार जितने भी उज्ज्वल योजना का लाभ उठा रहे हैं, उनके खातों में गैस सिलिंडर का पैसा जमा कर रही है. आपको तीन गैस सिलिंडर का पैसा मिलेगा.
घर बैठे जनधन खाता में बैलेंस कैसे चेक करे?
कोई भी जनधन खाताधारी इस पोस्ट को पढ़े के घर बैठे बिना बैंक जाय अपना अकाउंट का बैलेंस पता लगा सकता है.