क्या आपके आधार कार्ड में गलत एड्रेस है या आप कहीं और शिफ्ट हो गए हैं, तो जानिए अपना आधार कार्ड मे पता कैसे बदले. आधार कार्ड में गलत पता रहने पर आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आधार कार्ड में पता बदलने (परिवर्तन) के दो तरीके है – ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑफलाइन के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर जाना होगा.
आप, चाहे तो Aadhar Sewa Kendra या Enrollment/Update Center जाने से पहले अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, ताकि आपको लम्बे लाइन में खरा होना ना परे. ऑनलाइन तरीका काफी सरल और मुफ्त भी है. आप घर बैठे-बैठे अपना आधार कार्ड का पता (एड्रेस) सुधार सकते है लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा.
यहाँ पर हम Self Service Update Portal (SSUP) का प्रयोग करेंगे आधार कार्ड एड्रेस करेक्शन के लिए. तो चलिए सुरु करते है, ऑनलाइन मेथड में भी आप दो तरीको से आधार कार्ड पता बदल सकते है. पहला कोई डॉक्युमनेट प्रूफ अपलोड करके और दूसरा बिना कोई कागजात के.
अगर आपके पास कोई भी एड्रेस प्रूफ नहीं है तो आप Aadhaar Validation Letter के द्वारा पता सुधार सकते है. यह तरीका थोड़ा जटिल है इसलिए मैंने इस पर एक अलग से पोस्ट लिखा है. सीखिए, बिना कोई एड्रेस प्रूफ के आधार का कार्ड पता बदले आधार वेलिडेशन लेटर के द्वारा.
Contents
Aadhar Card Me Address Change/Update Kaise Kare Online
सबस पहले UIDAI के Official Site पर जाए और “Update your address online” पर क्लिक करे. यह ऑप्शन आपको Update Aadhaar सेक्शन के अंदर मिलेगा. आप चाहे तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है. बाकि के स्टेप्स के लिए निचे पढ़े :
- “Proceed to Update Address” पर क्लिक करे.
- अब अपना 12 अंको का आधार नंबर भरे.
- सही से Captcha Code भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल नंबर पे 6 Digit का OTP आएगा. ध्यान रखे OTP वही मोबाइल नंबर पे भेजा जायेगा जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है.
- ध्यानपूर्वक OTP भरे और “Login” पर क्लिक करे.
- अब, एक नया पेज खुलेगा , यहाँ पर “Update Via Address Proof” पर क्लिक करे.
- ध्यानपूर्वक, अपना पूरा एड्रेस इंग्लिश और local language में भरे. अगर आपको अपना पता लोकल भासा जैसे हिंदी, बेंगाली , पंजाबी इत्यादि में Type करने में मुश्किल आ रही है तो आप Google Input Tool का उपयोग करे. (यदि आप “Allow UIDAI to do local language translation of your address” option को सेलेक्ट करते हैं तो आपको अलग से पता अन्य भाषा में Type नहीं करना होगा )
- अछि तरह से पूरा पता भरने के बाद, निचे जाए और “Preview” बटन पर क्लिक करे.
- अब, अपना पता अंतिम बार चेक कर ले, यदि कुछ गलत है तो “Edit” पर क्लिक करे.
- अगर आपने एड्रेस बिलकुल सही भरा है तो “I hereby confirm ……” को Tick मारे और “Submit” पर क्लिक करे.
- अब, आपको अपना डॉक्यूमेंट सलेक्ट करना है जो एड्रेस प्रूफ में दे रहे है, फिर Upload Document पर क्लिक करके एड्रेस प्रूफ अपलोड करे. (ध्यान रखे, Document 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाही और PDF, JPEG या PNG format का होना चाहिए)
- डॉक्यूमेंट सेलेक्ट और अपलोड करने के बाद “Submit” पर क्लिक करे.
- बधाई हो, आपने अपना एड्रेस करेक्शन का आवेदन सफलता पूर्वक कर लिया है. अपने कंप्यूटर स्क्रीन पे देखे, आपको Update Request Number (URN) दिखेगा। URN को कही नोट कर ले , यह नंबर आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक करने में काम आएगा.
- आप चाहे तो “download PDF” पर क्लिक करके अपना रसीद (Acknowledgment Slip) डाउनलोड कर सकते.
अब आप काम- से-काम 7 से 15 दिन तक इंतजार करे. इस बिच आप URN के द्वारा अपडेट स्टेटस ट्रैक भी कर सकते है, वैसे आपको SMS के द्वारा सूचित किया जायेगा.
URN नंबर के द्वारा एड्रेस (पता) सुधार स्तिथि को कैसे ट्रैक या चेक करे 
- सबसे पहले, इस लिंक पर जाएँ: https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus
- अब 12 अंक का अपना आधार नंबर भरे और 14 अंक का URN भरे.
- ध्यानपूर्वक, Captcha Code भरे.
- अंतिम में, “Check Status” पर क्लिक करे.
- कुछ ही छन में स्टेटस आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जायेगा.
पूरी जानकारी के लिए इस पढ़े : आधार कार्ड एड्रैस (पता) अपडेट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे
क्या-क्या डाक्यूमेंट्स पता बदलने/करेक्शन करने के लिए चाहिए
- पासपोर्ट.
- पासबुक/बैंक स्टेटमेंट.
- राशन कार्ड.
- वोटर कार्ड.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- बिजली बिल.
- पानी का बिल.
- टेलीफोन लैंडलाइन बिल.
- प्रॉपर्टी टैक्स रसीद.
- इन्सुरेंस पालिसी कागजात.
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट.
- पेंशन कार्ड.
- किसान पासबुक.
- गैस कनेक्शन बिल.
- आर्म्स लाइसेंस.
- NREGS जॉब कार्ड.
- डोमिसियल सर्टिफिकेट.
- मैरिज सर्टिफिकेट.
वैसे और भी डॉक्युमनेट्स है जो एड्रेस प्रूफ के लिस्ट में आता है, पूरा लिस्ट के लिए इसे पढ़े: आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए क्या डॉक्युमेंट चाहिए.
अगर, आप अपना मोबाइल फ़ोन के द्वारा पता अपडेट करना चाहते है तो इसे पढ़े : मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड का पता कैसे बदले mAadhaar ऐप के द्वारा. चलिए दोस्तों, यह पोस्ट अब यही अंत होता है. अगर, आपको कोई दिक्कत आ रही है तो जरूर कमेंट करे.