aadhar card address update document proof lists

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज या बदलने के लिए क्या डॉक्युमेंट चाहिए 2023

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | आधार कार्ड पता बदलने के लिए क्या दस्तावेज लगेगा पूरी जानकारी आधार एड्रेस करेक्शन डॉक्यूमेंट प्रूफ से सम्बंधित

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज के लिए डाक्यूमेंट्स 2023: क्या आप आपने आधार कार्ड में दिए गए एड्रेस को बदलना चाहते है? और यह नहीं जानते की इसके लिए क्या जरुरी डॉक्यूमेंट प्रूफ या कागजात लगेगा, तो इस पोस्ट को पढ़े.

आधार का पता बदलने या अपडेट करने के दो तरीके है- ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑनलाइन सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) के द्वारा एड्रेस करेक्शन किया जा सकता है, वो भी बिलकुल मुफ्त में.

ऑफलाइन तरीका अपनाने के लिए पहले आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना होगा और किसी नजदीकी Aadhaar Card Enrolment/Update Center जाना होगा आवशयक एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स लेके. आधार सेंटर वाले पता बदलने के लिए Rs 50 चार्ज लेंगे.

Aadhar Card Me Address Change Ke Liye Documents

निचे दिए गए आधार में एड्रेस चेंज के लिए डाक्यूमेंट्स में नाम और पता प्रिंटेड होना अनिवार्य है:

  • पासपोर्ट.
  • बैंक स्टेटमेंट/पासबुक.
  • राशन कार्ड.
  • वोटर कार्ड.
  • ड्राइविंग लाइसेंस.
  • बिजली का बिल (3 महीना से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए).
  • पानी का बिल (3 महीना से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए).
  • टेलीफोन लैंडलाइन का बिल (3 महीना से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए).
  • प्रॉपर्टी टैक्स रसीद (1 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए).
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीना से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए).
  • इन्सुरेंस पालिसी.
  • आर्म्स लाइसेंस.
  • NREGS जॉब कार्ड.
  • फ्रीडम फाइटर कार्ड.
  • पेंशनर कार्ड.
  • किसान पासबुक.
  • बैंक के द्वारा सिग्नेचर मारा हुवा लेटर फोटो के साथ.
  • कोई भी रजिस्टर्ड कंपनी के द्वारा सिग्नेचर मारा हुवा लेटर फोटो के साथ.
  • कोई जाना-माना शिक्षा विद्यालय के द्वारा सिग्नेचर मारा हुवा लेटर फोटो के साथ या फोटो आईडी कार्ड एड्रेस के साथ.
  • MP/ MLA / MLC / Tehsildar / Gazetted Officer के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ एड्रेस फोटो के साथ.
  • CGHS/ ECHS कार्ड.
  • गवर्नमेंट फोटो आईडी या PSU के द्वारा सर्विस आइडेंटिटी कार्ड.
  • विलेज पंचायत हेड या इसके समतुल्य अधिकार (ग्रामीण इलाकों के लिए) के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ एड्रेस फोटो के साथ.
  • वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट.
  • रजिस्टर्ड सेल/ लीज / रेंट एग्रीमेंट.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट के द्वारा एड्रेस कार्ड फोटो के साथ.
  • राज्य सर्कार के द्वारा जाती और आवासीय सर्टिफिकेट फोटो के साथ.
  • राज्य/ UT गवर्नमेंट / एडमिनिस्ट्रेशन के द्वार जारी किया हुवा डिसेबिलिटी आईडी कार्ड/ हैंडीकैप मेडिकल सर्टिफिकेट.
  • गैस कनेक्शन बिल (3 महीना से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए).
  • पति-पत्नी का पासपोर्ट.
  • माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिक के केस में).
  • केंद्रीय/राज्य सर्कार के द्वारा अलॉटमेंट लेटर ऑफ़ अकोमोडेशन (3 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए).
  • सर्कार के द्वारा जारी किया हुवा मैरिज सर्टिफिकेट एड्रेस  साथ.
  • भामाशाह कार्ड.
  • Superintendent/ Warden / Matron / जाना-माना Shelter Homes या Orphanages का हेड के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ एड्रेस.
  • Municipal Councillor के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ एड्रेस फोटो के साथ.
  • जाना-माना शिक्षा विद्यालय के द्वारा जारी किया हुवा आइडेंटी कार्ड.
  • SSLC बुक फोटो के साथ.
  • स्कूल आइडेंटिटी कार्ड.
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)/ स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) नाम और पता के साथ.
  • विद्यालय के हेड के द्वारा स्कूल रिकॉर्ड का पेपर नाम, पता और फोटो के साथ.
  • जाना-माना शिक्षा विद्यालय के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी नाम, पता और फोटो के साथ.
  • Employees Provident Fund Organization (EPFO)के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी नाम, जन्म-तिथि और फोटो के साथ.

आधार एड्रेस चेंज डॉक्यूमेंट प्रूफ (POA) List PDF File Download

यह UIDAI के द्वारा एक ऑफिसियल Aadhar Card Address Change Proof Of Address (POA) लिस्ट है, आधार कार्ड परिवर्तन दस्तावेजों का लिस्ट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए लिंक पर डाउनलोड लिस्ट करे. आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए पता लगाने के लिए निचे दिए गए लिस्ट को डाउनलोड करे पढ़ ले.

DOWNLOAD LIST (Updated 16th June, 2023)

अन्य आधार कार्ड सुधार के लिए मांगने वाले प्रूफ:

आधार कार्ड में पता सुधारने के लिए निचे दिया गए पोस्ट को पढ़े:

दोस्तों, ऊपर दिए गए आधार कार्ड एड्रेस चेंज सपोर्टिंग डाक्यूमेट्स में से कोई एक आपके पास होना चाहिए आधार कार्ड में पता करेक्शन करने के लिए. सिर्फ, ओरिजिनल दस्तावेज हीं मान्य है. यदि आपके पास कोई भी वैलिड प्रूफ नहीं है आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग करे.

2 Comments

  1. Rakesh kumar pal 13 October 2023
    • tony 22 October 2023

Leave a Reply