aadhar card dob change documents required

आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2023

आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बिर्थ चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | आधार कार्ड में DOB बदलने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए

Documents Required For Changing Aadhar Card Date Of Birth 2023: आधार कार्ड में क्या आपका जन्म-तिथि गलत है. अगर, आप Birth Date सुधरवाना चाहते है तो आपको जरुरी डॉक्यूमेंट प्रूफ या कागजात देना पड़ेगा. बिना कोई वैलिड दस्तावेज के DOB नहीं अपडेट हो सकता.

सबसे पहले आपको आधार करेक्शन फॉर्म भरना है, कोई DOB डॉक्यूमेंट प्रूफ लेना होगा और अपने नजदीकी Aadhaar Card Enrolment/Update Center जाना होगा. Valid Aadhar Card DOB Change Document प्रूफ जन्म-तिथि बदलने के लिए जो UIDAI स्वीकार करता है निचे दिया गया है. ध्यान रखें, आधार सेंटर में करेक्शन के दौरान ओरिजिनल डॉक्यूमेंट स्कैन किया जाता है और फिर वापस दे दिया जाता है, इसलिए जाने से पहले ओरिजिनल कागजात हीं ले.

आधार कार्ड में DOB चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए:

Aadhar Card Me Date Of Birth Change Karne Ke Liye Document List निचे दिए गया है. धायण रहे आधार कार्ड DOB चेंज डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड धारक का नाम और DOB प्रिंटेड होना अनिवार्य है:

  • पासपोर्ट
  • SSLC बुक/सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • केंद्रीय/राज्य पेंशन पेमेंट आर्डर
  • सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया हुवा मार्कशीट
  • PSU के द्वारा जारी किया हुवा गवर्नमेंट फोटो आईडी कार्ड / फोटो आइडेंटिटी कार्ड DOB के साथ
  • Group A Gazetted Officer के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट फोटो के साथ
  • Birth Registrar, Municipal Corporation या अन्य कोई स्थानीय सरकारी सँस्था के द्वारा जारी किया हुवा बर्थ सर्टिफिकेट
  • जाना-माना शिक्षा सँस्था के द्वारा जारी किया हुवा फोटो आईडी कार्ड DOB के साथ
  • सरकारी अथॉरिटी के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट या आईडी कार्ड फोटो, जन्म-तिथि और हस्ताछर के साथ
  • Employees Provident Fund Organization (EPFO)के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुवा सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी नाम, जन्म-तिथि और फोटो के साथ
  • जाना-माना शिक्षा सँस्था के हेड के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत साइंड किया हुवा सर्टिफिकेट  नाम, जन्म-तिथि और फोटो के साथ
  • विद्यालय के हेड के द्वारा स्कूल रिकॉर्ड का पेपर नाम, DOB और फोटो के साथ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC), स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) नाम और जन्म-तिथि के साथ.
  • केंद्रीय सर्कार हेल्थ सर्विस स्कीम फोटो कार्ड या एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड

Download Aadhar Card DOB Change Document List PDF

यह UIDAI के द्वारा ऑफिसियल  जन्म तिथि/DOB चेंज डॉक्यूमेंट Proof Of DOB डॉक्यूमेंट लिस्ट है, इस आधार कार्ड बर्थ डेट चेंज डॉक्यूमेंट लिस्ट डाउनलोड  करने के लिए निचे दिए गए लिंक का प्रयोग करे.

Aadhar Card DOB Update Document List: DOWNLOAD LINK (Updated 2023)

अन्य आधार कार्ड सुधार के लिए मांगने वाले प्रूफ:

यह सब भी जरूर पढ़े:

आधार कार्ड में जन्म-तिथि सुधारने के लिए कोई वैलिड कागजात जरुरी है, बिना कोई प्रूफ के यह सुधार नहीं हो सकता है. अगर, जन्म-तिथि चेंज करने  कोई मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है तो आधार सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग करे.

6 Comments

  1. Shaheed 5 August 2020
  2. पवन बघेल 12 February 2021
    • tony 16 February 2021
  3. Babu Salim 25 April 2023
    • tony 29 April 2023

Leave a Reply