add-birth-year-in-aadhar-card-hindi

आधार कार्ड में पूरा डेट ऑफ़ बर्थ (DOB) कैसे लाय ऑनलाइन 2023

Aadhar Card Full Date of Birth 2023: क्या आपका आधार कार्ड में सिर्फ बर्थ ईयर प्रिंटेड है और बर्थ मंथ और डेट नहीं है? यह ऐसा इसलिए है क्यूंकि आपका आधार कार्ड बहुत पुराना है. अगर, आप आधार कार्ड में पूरा डेट ऑफ़ बर्थ DOB लाना चाहते हैं ऑनलाइन तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

ऐसे बहुत सारे आधार धारक है जिनके आधार कार्ड में सिर्फ Birth Year दिया गया है,  Birth Date और Birth Month आपको नहीं दिखेगा.  इस आधार कार्ड अपूर्ण जन्म तिथि (Incomplete Date Of Birth) के कारन सरकारी सेवा का लाभ उठाने में कठिनाइयाँ का सामना करना पड़ रहा है. इस दिक्कत से बचने के लिए मैं आपको अदहर कार्ड में फुल डेट ऑफ़ बर्थ कैसे लाना है या ऐड करना है बताऊँगा.

अगर, समाधान की बात करे तो  ज्यादातर आपको  आधार सेंटर जाने बोलेंगे जो ऑफलाइन मेथड है और इसका चार्ज लगता है. मैं आपको इस पोस्ट में ऑनलाइन मेथड बताऊँगा जो की बिलकुल फ्री होगा. जी हाँ, आप घर बैठ आधार कार्ड में बर्थ डेट और मंथ ऐड कर पाएंगे.

आधार कार्ड में फुल DOB लाने के लिए क्या चाहिए:

यदि किसी कारन वर्ष आपके आधार कार्ड नंबर नहीं मिल रहा है तो नाम से आधार कार्ड निकाल ले.

आधार कार्ड में पूरा डेट ऑफ़ बर्थ कैसे लाय या ऐड करे ऑनलाइन (Full Date of Birth In Aadhar Card)

दो तरीका है आधार कार्ड में पूरा जन्म-तिथि लाने के लिए:

  • आधार कार्ड डाउनलोड करके (जिनका आधार कार्ड मोबाइल नंबर चालू है)
  • Aadhar PVC Card Order करके (जिनका आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर बंद है)

पहला तरीका: यह तरीका उनलोगों के लिए जिनके आधार में मोबाइल नंबर चढ़ा हुवा है

ई आधार डाउनलोड करके आधार में पूरा DOB लाय:

  1. UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जायँ
  2. Get Aadhaar सेक्शन के निचे Download Aadhaar पर क्लीक कर दें.
  3. फिर से Download Aadhaar  पर क्लीक करे.
  4. अपना आधार नंबर/एनरोलमेंट नंबर/VID Number भरे.
  5. कॅप्टचा कोड टाइप करे सेंड ओटीपी करे.
  6. प्राप्त ओटीपी भरे और Verify & Download पर क्लीक कर दें.
  7. आपका नया ई-आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगा.
  8. जब, डाउनलोड हो जायेगा तो उसे खोले और अपना पूरा DOB प्रिंटेड देखे.
  9. आप, चाहे तो इसका एक कार्ड भी प्रिंट करवा सकते है.

इस ई आधार पीडीऍफ़ डायरेक्ट डाउनलोड लिंक: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar का भी उपयोग कर सकते हैं. eAadhar Download डाउनलोड करने से पहले आप से आधार नंबर और OTP माँगा जाएगा जो आधार रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. अगर, आपको ई-आधार डाउनलोड करने में दिक्कत आ रहा है तो पूरी जानकारी के लिए इसे पोस्ट को पढ़े: eAadhar PDF Download Kaise Kare Online

दूसरा तरीका: यह तरीका उनलोगों के लिए है जिनके आधार में कोई -भी मोबाइल नंबर नहीं चढ़ा हुवा है या भुला गया है

Aadhar PVC Card आर्डर करके आधार कार्ड में फुल डेट ऑफ़ बर्थ ऐड कैसे करे

  1. इस मेथड में हम आर्डर आधार पीवीसी कार्ड सर्विस का उपयोग करेंगे.
  2. इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  3. Order Aadhaar PVC Card बॉक्स पर क्लीक करे.
  4. अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी टाइप करे.
  5. कॅप्टचा कोड भरे और “My mobile number is not registered” को सेलेक्ट कर ले.
  6. अपना मोबाइल फ़ोन भरे और Send OTP करे.
  7. अब, आया हुवा ओटीपी को भरे और आगे बढ़े.
  8. अंतिम में आपको 50 रूपया का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
  9. जब आपके पास नया ओरिजिनल आधार PVC कार्ड आएगा तो आपको उसमे पूरा जन्म-तिथि प्रिंटेड मिलेगा.

ध्यान दें: आप ऊपर दिए गए दोनों सर्विस जैसे ई आधार डाउनलोड और आधार पीवीसी कार्ड आर्डर का लाभ मोबाइल फ़ोन पर भी उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास mAadhar App आपके स्मार्टफोन पर डौन्लोडेड होना चाहिए.

यह भी पढ़े: आधार कार्ड में DOB कैसे बदले ऑनलाइन

कोई भी आधार धारक ऊपर दिए गए दोनों में से कोई एक तरीका को फॉलो करके अपने आधार कार्ड में पूरा Date Of Birth ऐड सकता है. मैंने दोनों तरीको पर अलग से विस्तार रूप से पोस्ट लिखा है, जिसमे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस समझाया हूँ. दोनों आर्टिकल का लिंक आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगा. अगर, आपको फिर भी किसी प्रकार की दिक्कत हो आ रही है तो निचे कमेंट करे. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर दूंगा.

Leave a Reply