name-se-aadhar-card-kaise-nikale-download

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे 2024

नाम से जाने आधार कार्ड नंबर | नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे | आधार कार्ड देखे नाम से Online 2024

Aadhar Card ID Search By Name: क्या आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है और आपको आधार कार्ड नंबर याद नहीं है? यदि ऐसा है तो आप ऑनलाइन घर बैठे अपने नाम के द्वारा ई-आधार दोबारा निकाल सकते हैं. UID Number की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि नाम और आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर से आधार नंबर निकल जायेगा. नाम से आधार कार्ड खोजना काफी आसान है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आधार कार्ड देखने के लिए.

आधार नंबर निकल जाने के बाद UIDAI के साइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नाम से ई-आधार पीडीऍफ़ निकालने की पूरी प्रक्रिया निचे दी गई है, इसलिए आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े नाम से आधार निकालने लिए.

आधार कार्ड नाम से निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • पूरा नाम (Full Name).
  • आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी.
  • स्मार्टफोन या लैपटॉप.
  • इंटरनेट कनेक्शन.

आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है नाम से आधार निकलना है तो. इसलिए पहले यह पता कर ले की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है. अगर, कोई भी मोबाइल नंबर नहीं चड़ा है तो पहले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करे. आप चाहे तो आधार कार्ड लिंक्ड ईमेल एड्रेस से भी आधार कार्ड खोज सकते हैं नाम के द्वारा.

Name Se Aadhar Card Kaise Nikale या Download करे

  1. इस लिंक पर जायँ : https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
  2. Aadhar Number ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  3. अपना पूरा नाम टाइप करे.
  4. आधार कार्ड मोबाइल नंबर भरे.
  5. आप चाहे तो ईमेल एड्रेस भी भर सकते हैं, कोई एक अनिवार्य है.
  6. Enter Captcha के निचे कैप्चा कोड टाइप करे और सेंड ओटीपी पर क्लीक करे.
  7. Enter OTP के निचे सही OTP भरे और Submit करे.otp-verification-to-retrieve-aadhar
  8. अब, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड नंबर SMS के द्वारा सेंड कर दिया जायेगा.aadhar-card-number-retrieved-via-name
  9. SMS को खोले और अपना 12 अंक का Aadhar Number नोट कर ले.
  10. अब, ई आधार डाउनलोड लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
  11. अपना आधार नंबर भरे जो आपको SMS में मिला है.
  12. कैप्चा कोड भरे और Send OTP ऑप्शन पर क्लीक करे.download-e-aadhar-card-by-name
  13. अंतिम में, OTP टाइप करे और Verify & Download ऑप्शन पर क्लीक करे.
  14. हो गया, कुच्छ सेकण्ड्स में आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा.
  15. आधार कार्ड को  देखे के लिए उसे खोले.

ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद आप से आधार कार्ड पासवर्ड पुच्छा जायेगा. पासवर्ड में आपका नाम का पहला 4 लेटर कैपिटल में और अंतिम 4 लेटर जन्म-तिथि है. आप चाहे तो तो अन्य तरीको जैसे आधार वर्चुअल आईडी नंबर, एनरोलमेंट नंबर आदि से भी आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड निकालने के लिए पूरी प्रक्रिया जान ने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे.

आधार कार्ड देखे नाम से मोबाइल फ़ोन पर

  1. पहले, अपने मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App इनस्टॉल करे.
  2. एम आधार ऐप को लॉन्च करे और लॉगिन करे.
  3. नाम से आधार देखने के लिए Retrieve EID/UID पर क्लिक करे.see-aadhar-card-on-mobile-phone
  4. Aadhar Number (UID) को सेलेक्ट करे.
  5. अपना पूरा नाम टाइप करे.aadhar-card-dekhe-maadhar-app-se
  6. I want to retrieve using: Mobile Number को चुने.
  7. आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर भरे.
  8. कैप्चा कोड टाइप करे और Request OTP पर क्लीक करे.
  9. प्राप्त ओटीपी को भरे और Verify पर क्लिक करे.
  10. आपका 12 अंक का आधार नंबर मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा.
  11. आधार कार्ड नंबर SMS के द्वारा भी आधार लिंक मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा.
  12. अब, ऐप के होमपेज पर जायँ और Download Aadhar पर क्लिक करे.get-aadhar-by-name-via-mobile-phone
  13. Regular Aadhar ऑप्शन को चुने.
  14. Aadhar Number पर क्लिक करे.
  15. आधार कार्ड नंबर जो मोबाइल स्क्रीन पर दिखा था या SMS से मिला था उसे भरे.download-aadhar-via-name-using-app
  16. कैप्चा कोड भरे और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लीक करे.
  17. ओटीपी भरे और Verify ऑप्शन पर क्लीक करे.
  18. थोड़ी देर में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.
  19. अंतिम में, ई आधार को खोले ताकि उसे देख सके.

नाम से खोजे आधार कार्ड UIDAI Helpline No कॉल करके

  1. अपना मोबाइल फ़ोन ले.
  2. कॉलर ऐप लांच करे.
  3. UIDAI Helpline Number: 1947 डायल करे.
  4. अब, UIDAI हेल्पलाइन नंबर टोल-फ्री पर कॉल लगाये.
  5. अपना मनपसंद भाषा चुने.
  6. आधार कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के साथ कनेक्ट हो जायँ.
  7. अपना आधार कार्ड खोजने के लिए बोले।
  8. अब, अपना पूरा नाम और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दें.
  9. आपसे वेरिफिकेशन के लिए OTP भी पुच्छा जा सकता है.
  10. आवश्यक जानकारी दें जो पुच्छा जाएगा आप से.
  11. अंतिम में, आपका आधार कार्ड खोज दिया जाएगा नाम से.

इस प्रकार आप घर बैठे अपना आधार कार्ड नाम से निकाल सकते हैं खोया हुवा आधार नंबर निकाल के. अगर, आपके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप नहीं हो तो स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं. आपको बस अपने फ़ोन में mAadhar App डाउनलोड करना होगा. एम आधार ऐप को लॉन्च करे और लॉगिन करे. बाकि के स्टेप्स ऑनलाइन मेथड जैसा हीं है, आपको पास सही ऑप्शन ऐप में ढूंढ़ना होगा. वैसे मैंने पूरी प्रक्रिया जो आपके स्मार्टफोन पर करना है आधार नाम से देखने के लिए बता दिया है.

आप अपने नाम से आधार कार्ड सर्च कर सकते हैं और देख भी सकते हैं वो भी ऑनलाइन. नाम से आधार मिल जाने के बाद उसे निकाला भी जा सकता है आसानी से. इस आर्टिकल में दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना आधार कार्ड खोज सकते हैं और फिर निकाल के देख सकते हैं घर बैठे फ्री में.

36 Comments

  1. Rekha Devi 20 April 2021
    • tony 3 May 2021
  2. Halima bano 20 April 2021
    • tony 21 April 2021
    • Anidh kumar singh 9 January 2022
  3. Chetraam sharma 6 May 2021
    • tony 21 May 2021
  4. Jitendra Kumar dheemar 9 May 2021
  5. Mahendra Kumar Gurjar 21 May 2021
  6. Arvind Kumar pal 11 August 2021
    • tony 19 August 2021
  7. Vikram 8 September 2021
    • tony 10 September 2021
  8. अमोल नारायण येलमामे 10 September 2021
    • tony 20 September 2021
  9. Soni kumari 24 September 2021
    • tony 26 September 2021
  10. Nikita Verma 30 September 2021
    • tony 3 October 2021
  11. Somitra regar 26 November 2021
    • tony 29 November 2021
  12. Abhishek Kumar 14 December 2021
    • tony 16 December 2021
  13. Simranjeet singh 1 January 2022
    • tony 6 January 2022
  14. Sonu Kumar 5 January 2022
    • Sonu Kumari 17 January 2022
  15. Ashwani Singh 17 January 2022
    • tony 19 July 2022
  16. Patel Galiben Mansukhbhai 1 February 2022
  17. Sarvesh Kumar 30 May 2022
    • tony 4 June 2022
  18. PRADEEP PAL 29 June 2022
    • tony 2 July 2022
  19. Sonam kumari 18 July 2022

Leave a Reply