क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? आपने, कही अपना आधार नंबर Save करके भी नहीं रखा है तो यह पोस्ट आपके लिए है. जानिए, आधार नंबर खो जाने पर क्या करे ? मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपना खोया हुआ आधार नंबर कैसे Online निकाल सकते हैं. आधार खो जाने के बाद उसे ढूंढ़ना (Find) कैसे है वो भी बताऊँगा.
अक्सर, यह होता है की आपको अपना Aadhar Card Number याद नई रहता है और याद होता भी तो आप भूल जाते होंगे. अब, आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि मै आपको हर एक तरीका बताने वाला जिस से आप अपना खोया हुवा Aadhar Card और आधार नंबर भी प्राप्त (Retrieve) कर सकते हैं.
अगर, आप अपना आधार कार्ड भूल (Forgot) जाते हैं, तो यह भी जान ले की बिना आधार के कोई भी सरकारी काम पूरा नहीं हो सकता है, इस परेशानी से बचने के लिए UIDAI ने खो गया (Lost) आधार नंबर ढूंढ़ने (Search) करने के लिए ऑनलाइन सर्विस लांच किया है.
ऑनलाइन 12 अंक का UID (Unique Identification Number) मिल जाने के बाद आप आसानी से सिर्फ कुछ मिनटों के अंदर अपना नया आधार कार्ड बनवा या डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड खो जाय तो क्या करना है? इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा.
Khoya Huwa Aadhar Card Nikalne Ke Liye Kya Chahiye:
- कंप्यूटर/लैपटॉप
- स्मार्टफोन (फ़ोन से निकालने के लिए)
- आधार कार्ड धारक की जानकारी जैसे पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी.
- डेटा पैक.
Contents
खोया हुवा आधार कार्ड कैसे निकाले ऑनलाइन UIDAI के साइट से
लॉस्ट आधार कार्ड नंबर निकालना काफी सरल है UIDAI के ऑफिसियल साइट के द्वारा. आप चाहे तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है अपना UID Number दोबारा निकालने के लिए. पूरी आधार नंबर रिकवरी प्रक्रिया को जान ने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए.
- “Get Aadhaar” section के निचे “Retrieve lost or forgotten EID/UID” ऑप्शन पर क्लिक करे.
- पहले “Aadhar No (UID)” सर्कल को सेलेक्ट कर ले.
- अपना पूरा नाम भरे जो आपके आधार कार्ड में है.
- अब, अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस दे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है.
- “Captcha Verification” के निचे आपको वही भरना जो बगल के पिक्चर में दिख रहा है.
- पहला पढाऊ पर करने के लिए “Send OTP” पर क्लिक करे.
- अब एक नया Web Page खुलेगा और आपके मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पे 6 अंक का OTP जायेगा.
- ध्यान से 6 Digit OTP अंतिम के बॉक्स में भरे.
- ओटीपी सत्यापन के बाद “Login” पर क्लिक करे.
बधाई हो, आपने सारे महत्वूर्ण स्टेप्स पार कर लिए है. अब, आपका 12 अंक का आधार नंबर आपके Aadhar Card Linked Mobile Number या Email ID पर भेज दिया जायेगा SMS या Mail के तौर पे. ध्यानपूर्वक, अपने आधार नंबर को कही सेव कर ले ताकि आपको आने-वाले समय में कोई परेशानी न हो.
ध्यान दें: भुला हुवा आधार नंबर वापस लाने के लिए OTP वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है. ओटीपी सिर्फ वही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजा जाता है जो आपके आधार कार्ड में चढ़ा हुवा है. यह भी जान ले की कोई भी एक रेजिस्टरड फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस देना है, दोनों देना जरुरी नहीं हैं.
खोया हुवा आधार नंबर कैसे प्राप्त करे मोबाइल फ़ोन से mAadhar ऐप के द्वारा
UIDAI ने आधार कार्ड मैनेज करने के लिए एक मोबाइल ऐप्प लॉन्च किया है. आपको सबसे पहले यह ऐप्प इनस्टॉल करना होगा अपने मोबाइल फ़ोन पे. इस ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाए और “mAadhar App” सर्च करे और इस ऐप्प को इनस्टॉल करले.
कोई दूसरा Fake App से बचने के लिए ऐप डेवेलपर का नाम चेक करले जो UIDAI होना चाहिए. एमआधार ऐप को यूज़ करने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा अपने मोबाइल नंबर के द्वारा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद निचे के स्टेप्स का पालन करे:
- mAadhar App को ओपन करे और ऐप्प के होमपेज पर “Forgot UID/Aadhaar?” पर क्लिक करे.
- अब, अपना 14 अंको का Enrollment Number एवम एनरोलमेंट दिनाक और वक़्त दे.
- सही से Captcha Code भरने के बाद “Generate OTP” पर क्लिक करे.
- 6 digit का OTP आपके मोबाइल नंबर पे भेजा जयेगा.
- ध्यान रखे OTP उसी में नंबर पे UIDAI भेजती है जो आधार कार्ड से लिंक होता है.
- आखिर में धायण से सही 6 digit OTP भरे और “SUBMIT” करे.
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पे 12 digit का आधार नंबर दिखाया जायेगा.
आधार कार्ड खो गया कैसे डाउनलोड करे या निकाले (How To Download Lost Aadhar Card)
आधार कार्ड को डाउनलोड करने से पहले आपको अपना 12 अंक का UID नंबर पता करना होगा. इसके लिए आप पहले ऊपर के दोनों में से किसी भी एक तरीका को फॉलो करे और अपना Aadhar Number Recover करे. जब, आपके पास आपका आधार नंबर आ जायेगा तो आप बहुत ही आसानी से उसे डाउनलोड कर सकते है वो भी घर बैठे-बैठे निचे के स्टेप्स को फॉलो करके:
- इस साइट पर जायँ: https://eaadhaar.uidai.gov.in
- अपना 12 Digit का आधार नंबर टाइप करे.
- कैप्चा कोड भरे जो बगल के इमेज में दिख रहा है.
- “Send OTP” पर क्लीक करे ओटीपी जेनेरेट करने के लिए.
- आपको एक नया वेब पेज पर ले जाया जायेगा.
- अब, 6 अंक का OTP इंटर करे और सबमिट करे.
- कुछ ही सेकडस में आपका खोवा हुवा ई-आधार डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड पर अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट जरूर पढ़े : ई-आधार डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन. ध्यान रखे की Downloaded पीडीएफ आधार कार्ड फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा. पासवर्ड जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े: आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करे ,आप चाहे तो यह पासवर्ड को हटा भी सकते हैं.
यह भी पढ़े: ओरिजिनल आधार कार्ड दोबारा कैसे मँगवाय
आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल समझ में जरूर आया होगा. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप यह जान जायेंगे की आपका आधार कार्ड खो जाय तो क्या करना चाहिए, आधार खो जाने पर कैसे निकलेगा या मिलेगा, ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंटिंग की पूरी प्रक्रिया बताई गई है.
Adhar card kho gaya hai
sabse pahle apna aadhar number nikaliye is post follow karke
Aadhar card kho gya h or usme attach mobile no band ho chuka h ab kaise nikale
Sabse Pahle Najdiki aadahr sewa kendra jake apna mobile number aadhar card me update karwai, phir download kare online UIDAI ke official site se
aadhar card ka mobile no kaise chek krte hain
आप एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़े: http://aadhaarsewa.in/check-adhaar-card-linked-mobile-number/
Aadhar card khogaya hai
इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपना खोया हुवा आधार नंबर निकाल ले ऑनलाइन और फिर नया ई-आधार डाउनलोड कर ले.
आधार से जुडी कोई जानकारी ना होने पर जैसे आधार न. इनरोलमेन्ट नं .और मो. नं. और ईमेल आई डी भी नही है ऐसी स्थिति मे आधार कैसे मिलेगा
आप आधार सेवा केंद्र जायँ अपना आधार कार्ड फिंगरप्रिंट से निकालने के लिए
Finger print se be nhi nikalte hai
हाँ, अगर आपके पास आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी नहीं है तो आप फिंगर प्रिंट के द्वारा आधार सेंटर जाके आधार कार्ड निकलवा सकते हैं.