आधार कार्ड PDF का पासवर्ड कैसे हटाय या तोड़े ऑनलाइन | Aadhar Password Remove

Aadhar Password Remove In Hindi 2023: जानिए,  ई आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे हटाए या तोड़े. UIDAI के ऑफिसियल साइट से आप अपना इ आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है. यह आधार कार्ड जो आप online download करते है PDF फॉर्मेट में होता है. सबसे बड़ी बात यह है की e Aadhar Card पासवर्ड प्रोट्रक्टेड होता है. ई आधार पीडीऍफ़ फाइल को आप बिना पासवर्ड इंटर किये नहीं खोल सकते हैं इसलिए मैं इस पोस्ट में आपको यह बताने जा रहा हूँ की आप अपने आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे हटा सकते हैं (How To Unlock Aadhar PDF).

Aadhar PDF Password तो सिक्योरिटी के लिए है ताकि आपका आधार कार्ड का कोई दूर-उपयोग न हो. लेकिन इसके कई नुक्सान भी है. अगर, आप किसी को अपना इ आधार कार्ड पीडीऍफ़ Directly देते है तो आपको Password भी शेयर करना  है. Online Form भरने वक़्त या अपलोड करना है तो आप यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड आधार कार्ड नहीं Upload कर सकते. ऐसा करने पे आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा. इसलिए Aadhaar Password Unlock करना अनिवार्य है ताकि आपको किसी तरह की डॉक्युमनेट रिजेक्शन का सामना न करना पड़े.

यह जरुरी है की कही भी Digital Aadhaar Card शेयर करने से पहले इसको Password Free कर दे या Aadhar Password Unlock कर दें. पासवर्ड हटाने का तरीका बहुत सरल है. मैं आपको 3 अलग-अलग तरह के Aadhaar Password Remove करने (Aadhar Card PDF Password Remover) के तरीके बताऊँगा. तो चलिए शुरू करते है.

आधार कार्ड का पासवर्ड हटाने के लिए क्या चाहिए:

  • आपके पास इ आधार कार्ड Downloaded होना चाहिए. अगर, नहीं है तो जानिए आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
  • e Aadhaar Card पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है, इसलिए इसे हटाने से पहले इसका Password पता करले. अगर, आपको पासवर्ड नहीं पता है तो पढ़िए Aadhar Card PDF Ka Password Kaise Pata Kare.
  • ऑनलाइन पासवर्ड रिमूव करने के लिए Active Data Pack होना अनिवार्य है.

Password Kaise Tode या Remove Kare Aadhaar Card Mai Se Online

सबसे पहले “ilovepdf.com” पर जाए, थोड़ा सा निचे Scroll करे और “Unlock PDF” पर Click करे. आप चाहे तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है. यह सब करने के बाद निचे के Steps को Follow करे:

  1. Select PDF File पर क्लिक करे और कंप्यूटर में से अपना आधार कार्ड Select करे और Open पर Click करे. [आप चाहे तो Google Drive या Dropbox के icon पर भी क्लिक कर सकते है अगर आपका आधार कार्ड इन दोनों में से किसी भी Platform पर Uploaded है]upload aadhar card pdf
  2. ओपेन पर क्लिक करने एक नया पेज खुलेगा. Page के Right Side में निचे की ओर “Unlock PDF” Option होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  3. Unlock PDF पर क्लिक करने के बाद थोड़ा सा wait करे, आप से आधार कार्ड का पासवर्ड पुच्छा जायेगा. आधार कार्ड का Password भरे और “Send” पर क्लिक करे.aadhar card password hatai
  4. सेंड पर क्लिक करने के बाद फिर एक न्यू पेज खुलेगा. नए पेज पर “Download unlocked PDFs” पर क्लिक करे Unlocked आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए.pdf file unlocked
  5. थोड़े ही देर में आपका पासवर्ड फ्री आधार कार्ड आपके कंप्यूटर में Save  हो जायेगा unlocked pdf के नाम से.

अब, आपको अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल खोलने के लिए किसी तरह का Aadhar Card Unlock Password देने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Mobile App से कैसे आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे हटाए या तोड़े

मोबाइल फ़ोन से अपने इ आधार कार्ड के पासवर्ड को हटाने के लिए आपको एक Android App Install करना पड़ेगा. यह ऐप Play Store पर उपलब्ध है. App को Download करने के लिए यहाँ Click करे.  ऐप को  install करने के बाद निचे के स्टेप्स का पालन करे.

  1. iLove PDF App को Open करे.
  2. “Unlock” ऑप्शन पर क्लिक करे.mobile app se eaadhar ka password remove kare
  3. फिर Device पर Click करे. [अगर, आपका आधार कार्ड गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स पर Uploaded है तो इन Options  को भी इस्तेमाल कर सकते है.]
  4. Device पर क्लिक करने क बाद “+” Sign पर Click करे और अपना आधार कार्ड पीडीएफ फाइल सेलेट करिये.
  5. फिर अपना PDF File को Tick Mark करे और “UNLOCK PDF” पर Click करे.
  6. आधार PDF file अपलोड होने के बाद Password Enter करके “SEND” पर Click करे.enter eaadhaar password
  7. Locked आधार कार्ड Unlock हो जाने के बाद आपको यह मैसेज स्क्रीन पे दिखाया जायेगा ” PDF file has been unlocked! The PDF was created successfully”.
  8. Unlocked आधार कार्ड देखने के लिए “GO TO FILE” पर Click करे.
  9. Last Step अपने आधार कार्ड पर क्लिक करे खोलने के लिए. इस PDF को शेयर करने के लिए Share icon पर Click करे.
  10. Done.

Unlock Aadhar PDF Software के द्वारा कैसे करे

सॉफ्टवेयर से Aadhar card password remove करना सरल है.  इस बार हमलोग आधार कार्ड को Unlock करने के लिए एक सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वाला हूँ.  सबसे बड़ी बात यह है की जो Software मैं यूज़ करना वाला हूँ वो बहुत Popular है. यह सॉफ्टवेयर लगभग सबके पास रहता है. मैं Google Chrome Browser यूज़ करने  वाला हूँ. अगर, आपके पास क्रोम ब्राउज़र नहीं है तो पहले  इनस्टॉल कर ले. बाकि की जानकारी के लिए निचे देखें:

  1. सबसे पहले अपना Password Protected आधार कार्ड PDF File को Google Chrome Browser के द्वारा खोले.
  2. आधार कार्ड खुलने से पहले आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा. Password Enter करे और “Submit” पर Click करे.
  3. आधार पूरी तरह से खुलने के बाद Ctrl + P दबाएं.
  4. Destination के जगह “Save as PDF” सेलेक्ट करे और “SAVE” पर Click करे.aadhaar card password remove by software
  5. एक नया Window खुलेगा, इस विंडो में अंतिम बार “Save” पर Click करे.
  6.  आपके कंप्यूटर में पासवर्ड फ्री आधार कार्ड सेव हो जायेगा.

इस प्रकार आप आसानी से घाट बैठे अपने आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में से पासवर्ड को हटा सकते हैं. आधार कार्ड पासवर्ड अनलॉक करने के लिए तीन तरीका बताया गया है, आपको जो अच्छा लगे उस मेथड को फॉलो करके आधार कार्ड का पासवर्ड रिमूव कर सकते हैं.

चलिए यह पोस्ट अब यही अंत होता है. आशा करता हूँ की आपको यह लेख को पढ़ने के बाद पासवर्ड हटाना सिख गए होंगे. अगर, आपको कोई भी दिक्कत आ रही आधार कार्ड का पासवर्ड तोड़ने में तो निचे कमेंट जरूर करे. इस पोस्ट को भी शेयर जरूर करे ताकि किसी को ई आधार पीडीऍफ़ अनलॉक करने में कोई परेशानी न हो.

4 Comments

  1. Md Arman 25 March 2022
    • tony 5 April 2022
  2. Shiv Kumar 4 July 2022
    • tony 19 July 2022

Leave a Reply