forgot-udyam-number-in-hindi

खोया या भूला हुआ उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें ऑनलाइन 2024

How To Find Forgotten Udyam Registration Number In Hindi 2024: क्या आप अपना उद्यम पंजीकरण संख्या भूल गए हैं और नहीं पता है की खोया हुवा उद्यम नंबर कैसे निकाले या प्राप्त करे? यदि यह आपके साथ हो रहा है तो इस लेख को जरूर पढ़े. इस आर्टिकल में आपको Lost Udyam Number कैसे निकालना है अच्छी तरह से बताया जाएगा वो भी ऑनलाइन घर बैठे.

आपको अपना खोया हुवा उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर निकालने के लिए कहीं बहार जान की जरुरत नहीं पड़ेगी और न हीं किसी तरह की शुल्क देना है. यह सर्विस बिलकुल मुफ्त है जो आपको MSME Udyam के ऑफिसियल पोर्टल पर मिल जाएगा. यदि आपने अभी तक अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो तुरंत उद्यम पंजीकरण  करवा ले MSME के द्वारा सर्विस और योजना का लाभ उठाने के लिए.

इस लेख में आप क्या सीखेंगे:

  • मैंने अपना उद्यम पंजीकरण खो दिया है. मैं अपने खोए हुए उद्यम पंजीकरण विवरण को कैसे पुनः प्राप्त कर सकता हूँ?
  • Find Forgot Udyam Number (भूले हुए उद्यम नंबर का पता लगाएं)
  • MSME Number Retrieval
  • Recover Lost Udyam Registration Number (खोया उद्यम नंबर पुनर्प्राप्त करें)
  • उद्यम सर्टिफिकेट नंबर कैसे निकालना या प्राप्त करना है

खोया हुवा उद्यम नंबर प्राप्त करने के लिए क्या चाहिए:

  • उद्यम रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस.
  • मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर/लैपटॉप.
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी.

भूला हुआ उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें (How To Find Forgotten Udyam Registration Number Online)

  1. उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जायँ: https://udyamregistration.gov.in/
  2. टॉप मेनू में दिए गए Print/Verify ऑप्शन पर जाना है.
  3. “Forgot Udyam/UAM No.” पर क्लीक करना है.forgot-udyam-number-option
  4. Choose Registration Option के निचे “Udyam Registration” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  5. Choose OTP Option (Filled in application) के निचे Mobile या Email को चुना न है जिसमे आपको ओटीपी भेजना है.
  6. ध्यान रहे की आप वही ओटीपी ऑप्शन चुने जो चालू है ताकि आपको ओटीपी प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो.retrieve-udyam-registration-number-online
  7. मैं यहाँ समझने के Mobile ऑप्शन को सेलेक्ट कर रहा हूँ जिसके फलस्वरूप ओटीपी उद्यम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
  8. Enter Mobile/Email as per above selection के निचे मोबाइल नंबर भरना है.
  9. मोबाइल नंबर या ईमेल भरने के बाद “Validate & Generate OTP” पर क्लीक करना है.
  10. Enter OTP (One Time Password) Code के निचे प्राप्त हुवा ओटीपी भरे और “Validate OTP” ऑप्शन पर क्लीक करे.otp-verification-for-finding-lost-udyam-no
  11. अंतिम में, आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका Udyam Registration Number और Enterprise Name प्रिंट होगा.

इस प्रकार आप घर बिकते ऑनलाइन फ्री में अपना भुला हुवा उद्यम नंबर निकाल सकते हैं वो भी कुछ मिंटो में.

खोया हुवा Udyam Registration Number Kaise Nikale (How To Get Lost Udyam Number)

यदि आपके पास कंप्यूटर या डेस्कटॉप उपलब्ध नहीं है तो आप मोबाइल फ़ोन से भी अपना खोया हुवा उद्यम नंबर निकाल सकते हैं निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके:

  1. अपने मोबाइल फ़ोन ले और वेब ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम लॉन्च करे.
  2. Chrome Browser के सेटिंग्स में जायँ और डेस्कटॉप मोड चालू कर दें.
  3. अब, उद्यम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जो ऊपर दिया गया है.
  4. मेन मेनू में आपको प्रिंट/वेरीफाई का ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर जायँ.
  5. फॉरगॉट उद्यम/UAM No. ऑप्शन पर क्लीक करना है.
  6. उद्यम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुने.
  7. ओटीपी ऑप्शन में आपको मोबाइल या ईमेल को सेलेक्ट करना है.
  8. अपना मोबाइल नंबर या ईमेल ईमेल आईडी भरे जो अपने चुना है.
  9. Validate & Generate OTP पर क्लीक कर दें.
  10. अब, प्राप्त हुवा ओटीपी कोड भरे और Validate OTP पर क्लीक कर दें.
  11. बधाई हो! आपका खोया हुवा उद्यम पंजीकरण सँख्या मोबाइल स्क्रीन पर प्रिंटेड दिखेगा.

ऊपर दिए गय ऑनलाइन मेथड का पालन करके आप सरलता से अपना उद्यम पंजीकरण सँख्या दोबारा निकाल सकते हैं खोने या भूल जान के बाद. उद्यम नंबर मिल जाने के बाद आप अपना उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे. आप चाहे तो प्राप्त हुवा  उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर को ऑनलाइन वेरीफाई भी कर सकते हैं ताकि आप अपने Udyam Certificate Number की असलियत जान सके.

आशा करता हूँ की आपको यह लेख समझ में आया होगा और भुला या खोवा हुवा उद्यम सँख्या निकालने में किसी तरह की परेशनी का सामना न करना पड़े. उद्यम से सम्बंधित अन्य जानकारी जान ने के लिए आधारसेवा वेबसाइट पर उद्यम पर लिखे गए आर्टिकल को पढ़े और शेयर करे.

Leave a Reply