आधार कार्ड नंबर से PF Balance कैसे चेक करे UAN पोर्टल पर 2024

आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें ऑनलाइन | Aadhar Card से PF Balance चेक करे UAN नंबर से EPFO Portal के द्वारा | Provident Fund बैलेंस चेक करना है कैसे करे

PF Balance Check With Aadhaar Number 2024: क्या आप पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं आधार नंबर से और नहीं जानते है की कैसे करना है? इस आर्टिकल में आपको मैं PF बैलेंस चेक करना सिखाऊँगा वो भी घर बैठे ऑनलाइन. पीएफ का पैसा निकलना है तो पहले आपको अपना पीएफ पासबुक बैलेंस चेक करना होगा ताकि आपको पता चल पाय की अधिकतम कितना पैसा निकाल सकते हैं.  अगर, आपके पास PF सँख्या नहीं तो आप बिना UAN नंबर के भी पीएफ खाता चेक कर सकते हैं.

आधार कार्ड से पीएफ खाता का बैलेंस चेक करने के लिए क्या चाहिए:

  • आधार कार्ड.
  • Universal Account Number (UAN) और पासवर्ड.
  • कंप्यूटर/लैपटॉप.
  • UMANG App स्मार्टफोन से EPF Balance देखने के लिए.
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी.

यदि आपको UAN नंबर याद नहीं है तो पहले आधार कार्ड से PF Number निकाले ऑनलाइन UAN पोर्टल पर जाकर . फिर, इसके बाद आगे कोई स्टेप्स लागु होगा. रहा बात पासवर्ड की तो आप पासवर्ड भी रिसेट कर सकते है.  दोनों पीएफ नंबर और पासवर्ड मिल जाने के बाद आधार कार्ड से PF Balance Check करने के लिए निचे दिए गए जानकारी को पढ़े.

आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें ऑनलाइन

  1. पहले, आधार से PF/UAN नंबर निकाल ले.
  2. आधार कार्ड से UAN नंबर निकालने के इसे पढ़े: आधार कार्ड से PF नंबर कैसे निकाले
  3. अपना पीएफ नंबर मिल जाने पर निचे दिए स्टेप्स का पालन करे.
  4. इस लिंक पर जायँ: https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/
  5. अपना UAN Number और Password भरे.enter-pf-number-to-check-balance
  6. कैप्चा कोड को सॉल्व करे और सलूशन इंटर करे.
  7. Login ऑप्शन पर क्लीक करे
  8. Member ID सेलेक्ट करे.
  9. अब, “View Passbook” ऑप्शन पर क्लीक करे.view-epf-passbook-option
  10. पूरा पीएफ खाता प्रिंट हो जत्येगा कंप्यूटर स्क्रीन पर.
  11. फाइनेंसियल ईयर बदलने के लिए Select Financial Year ऑप्शन का उपयोग करे.
  12. आप चाहे तो PF Passbook डाउनलोड कर सकते हैं Download Passbook पर क्लीक करके.download-pf-passbook
  13. अंतिम में, पीएफ बैलेंस चेक करने के बाद लॉगआउट कर दें.

अब, रहा बात की यदि आपको PF नंबर या पासवर्ड नहीं पता है तो आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड से PF पता कर ले और फिर इसके बाद UAN पोर्टल पर जाकर पासवर्ड रिसेट कर ले. मैं पहले से इस पर एक आर्टिकल लिखा रखा जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा. इस प्रकार आप काफी आसानी से अपने आधार कार्ड नंबर से पीएफ बैलेंस कर सकते हैं ऑनलाइन घर बैठे फ्री में.

मोबाइल फ़ोन पर Aadhar Card Se PF Balance Kaise Check Kare

  1. Umang App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
  2. उमंग ऐप को इनस्टॉल करे और फिर लांच करे.
  3. लॉगिन करे अपना मोबाइल नंबर और OTP के द्वारा.
  4. Search Bar पर जायँ और EPFO सर्च करे.
  5. EPFO पर क्लीक करे.
  6. View Passbook ऑप्शन पर क्लीक करे.check-pf-balance-on-mobile-umang-app
  7. अपना UAN नंबर टाइप करे और Get OTP पर क्लीक करे.enter-uan-number
  8. अब, ओटीपी भरे जो आपके PF खाता से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है.
  9. अंतिम में, Submit बटन पर क्लीक करे.
  10. हो गया, फ़ोन स्क्रीन पर PF Balance प्रिंट होगा.
  11. ध्यान से पीएफ बैलेंस चेक करे और सेव भी कर ले.

यह भी पढ़े: आधार कार्ड को PF नंबर से लिंक कैसे करे

अगर, आप iPhone यूज़ करते हैं तो ऐप स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करे. इस प्रकार आप घर बैठे अपना पीएफ खाता का बैलेंस चेक कर पाएंगे आधार कार्ड के द्वारा. अगर, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो अपने स्मार्टफोन से भी पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.

आशा! करता हूँ की आपको अब आधार कार्ड नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी. यदि फिर भी PF Balance पता  कारण में परेशानी हो रही है तो निचे कमेंट करे.

25 Comments

  1. rushikesh 11 March 2021
    • tony 15 March 2021
      • Ajay Kumar 8 October 2021
  2. Johan 18 April 2021
    • tony 3 May 2021
      • Pushpendra singh 30 January 2022
        • tony 2 February 2022
  3. Babu Dhan Panday 2 June 2021
    • tony 15 June 2021
  4. neha 14 June 2021
    • tony 15 June 2021
    • Sumeet 29 September 2021
  5. Shanti lal bhoi 14 August 2021
  6. Mewalal 14 December 2021
    • tony 16 December 2021
  7. Vishal Kumar 26 March 2022
    • tony 5 April 2022
  8. Savindra 28 March 2022
    • tony 5 April 2022
  9. Ashvinkumar 17 July 2022
    • tony 19 July 2022
  10. Rakesh Garg 12 January 2023
    • tony 13 January 2023
  11. Bikash kumar singh 26 April 2023
    • tony 29 April 2023

Leave a Reply