आधार कार्ड से PF नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन | EPFO Number कैसे पता करे या चेक करे | आधार कार्ड से UAN Number कैसे निकाले
क्या आप काम करते हैं और आपका हर महीना PF कट ता है? यदु, हाँ तो जान ले की Provident Fund बैलेंस निकालने के लिए आपके पास EPFO अकाउंट से सम्बंधित सारि जानकारी होनी चाहिए जैसे PF सँख्या, UAN नंबर, पासवर्ड आदि. अगर, कोई कारन वर्ष आपका PF नंबर खो गया है या भुला गया है तो आप अपने आधार कार्ड से PF सँख्या निकाल सकते हैं घर बैठे.
आधार नंबर से PF नंबर निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- मोबाइल नंबर जो आपके EPFO Account से लिंक्ड है
- आधार कार्ड नंबर
- डेस्कटॉप/लैपटॉप
- स्मार्टफोन है तो उमग ऐप का उपयोग कर सकते हैं
- नेट कनेक्शन
यदि आपका आधार खो गया है तो ऑनलाइन UIDAI के साइट से डाउनलोड कर ले. अगर, आप आधार के द्वारा UAN नंबर नहीं निकलना चाहते है तो PAN card या Member ID का उपयोग कर सकते हैं. ध्यान रहे ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर चाहिए OTP वेरिफिकेशन के लिए. इसलिए, पता कर ले की आपका आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है.
Aadhar Card Se PF Number Kaise Nikale Online
- UAN Portal को विजिट करे: https://www.unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/
- Important Links सेक्शन पर जाय.
- “know your UAN” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना UAN लिंक्ड मोबाइल नंबर भरे.
- सही कैप्चा कोड भरे और Request OTP ” पर क्लीक करे.
- OTP भेजा जायेगा आपके मोबाइल नंबर पर.
- “OK” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- सही OTP भरे और फिर से कैप्चा कोड टाइप करे.
- “Validate OTP” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, अपना नाम, DOB और Aadhar Number भरे.
- आधार नंबर भरने के लिए पहले AADHAAR ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले.
- एक बार फिर से कैप्चा कोड भरे.
- अंतिम में, “Show My UAN” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- कुच्छ ही दिन में कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका UAN Number प्रिंट होगा.
- याद से PF सँख्या नोट कर ले ताकि बाद में फिर से न खोजना पड़े.
इस प्रकार आप ऑनलाइन UAN Member Portal के द्वारा अपना खोया हुवा PF/UAN Number प्राप्त कर सकते हैं. प्रोविडेंट फण्ड नंबर जरुरी है पैसा निकालने के लिए या कोई PF खाता से सम्बंधित जानकारी पता करना हो. अगर, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं. मोबाइल फ़ोन में कोई भी अच्छा वेब ब्राउज़र खोले और ऊपर दिए लिंक को खोल ले, बाकि के स्टेप्स वही है.
ऊपर दिए गाय मेथड के द्वारा आप आधार कार्ड से PF Details भी निकाल सकते हैं. जब, आपको Universal Account Number मिल जायेगा तब आप EPFO पोर्टल में लॉगिन करके पीएफ खाता की पूरी जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, एड्रेस, Employee ID आदि देख सकते है.
यह जरूर पढ़े:
पीएफ अकाउंट नंबर पता लगाने के लिए इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े. अगर, आपको किसी प्रकार का दिक्कत आ रहा है पीएफ खाता सँख्या प्राप्त करने में या कोई अन्य जानकारी निकालने में तो निचे कमेंट करे.