how-to-link-aadhar-card-with-epf-account-in-hindi

UAN Number को आधार से लिंक कैसे करे | PF अकाउंट से लिंक करे

 UAN में आधार लिंक कैसे करे 2024 | EPFO  में आधार लिंक कैसे लिंक करे | EPF Aadhaar Link Online KYC

क्या आप एक EPFO Employee हैं और अपना PF बैलेंस विथड्रॉ करना चाहते है. यदि, हाँ तो यह बात जान ले की Aadhar Card को EPFO Account से लिंक करना अनिवार्य है. अगर, अभी तक अपने PF खाता में आधार नंबर अपडेटे नहीं किया है तो Employee’s Provident Fund Balance नहीं निकाल पाएंगे. आधार कार्ड को PF Khata से लिंक करना अनिवार्य है, इसलिए PF से आधार लिंक जरूर करे.

इस पोस्ट मैं आपको बताऊँगा की अपने  UAN Number को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे. आपका Universal Account Number हीं आधार नंबर से जुड़ता है. UAN कॉर्ड को आधार से लिंक करने के प्रक्रिया के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

EPFO कर्मचारी का जो हर महीना PF कटता है वो उसके PF खाते में जमा होता है. अगर, आप जब UAN के ऑफिसियल पोर्टल पर जायेंगे पैसा पेंशन का पैसा निकलने के लिए तो आप से पहले Aadhar KYC करने को बोलै जायेगा. इसलिए, UAN Card को Aadhar Number से जोड़ना अनिवार्य है.

आधार कार्ड को पीएफ नंबर से लिंक करने के लिए क्या-क्या चाहिए (Requirements For UAN Aadhar Link Online):

  • आधार कार्ड
  • UAN Number / PF Number
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • स्मार्टफोन है तो उमंग ऐप

यदि आपका अपना पीएफ नंबर नहीं याद है तो आधार कार्ड से पीएफ नंबर निकाले ऑनलाइन UAN पोर्टल पर जाकर. अगर, आधार नंबर भी नहीं पता तो खोया हुवा आधार कार्ड निकालने के लिए UIDAI के साइट पर जायँ.

UAN Number Ko Aadhar Se Link Kaise Kare Online

आधार कार्ड को यूएएन नंबर से लिंक करने के लिए निचे दिए स्टेप्स का पालन करे:

  1. EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय: CLICK HERE
  2. अपने UAN नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे. enter-uan-number-and-password
  3. लॉगिन हो जाने के बाद, टॉप मेनू के “Account” ऑप्शन पर जायेंगे फिर “KYC” पर क्लीक करे.manage-pf-account
  4. अब, Add KYC सेक्शन के निचे “AADHAAR” को सेलेक्ट करे और अपना आधार नंबर या Virtual ID Number भरे.add-aadhar-number
  5. आधार नंबर भरने के बाद, लेफ्ट साइड में अपना नाम भरे जो आधार कार्ड में प्रिंटेड है.
  6. अंतिम में, “Save” बटन पर क्लीक करे.
  7. बधाई हो, PF में आधार लिंक करने का Request सफलतापूर्वक  सबमिट हो चूका है.

ध्यान रखें, आपका आधार कार्ड लिंक होने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगता है. EPF KYC Approve होने के बाद हीं आधार कार्ड UAN कार्ड से जुड़ता है. Aadhar KYC पेंडिंग स्टेटस जान ने के लिए “KYC Pending For Approval” सेक्शन पर जाय. रिजेक्टेड KYC देखने के  लिए “View Rejected KYC” पर क्लीक करे. इस प्रकार आप ऑनलाइन आधार नंबर बदल सकते हैं अपने EPFO अकाउंट में.

UAN Me Aadhar Link Kaise Kare Offline

आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं. अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को यूज़ करे. अगर, आपको इंटरनेट का ज्ञान नहीं है तो ऑफलाइन मेथड का अपनाय. यूएएन को आधार कार्ड से लिंक करने का ऑफलाइन तरीके के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले, आधार सीडिंग एप्लीकेशन फॉर्म EPFO को भरे. यह फॉर्म ऑनलाइन मिल जायेगा.
  2. फॉर्म में अपने आधार नंबर, UAN नंबर और अन्य डिटेल्स अच्छी तरह से भरे.
  3. UAN कार्ड, पैन कार्ड और आधार फॉर्म के साथ सेल्फ-अटेस्ट करे.
  4. अब, अपने नजदीकी EPFO ऑफिस जायँ और किसी-भी ऑफिस के एक्सेक्युस्टिव को एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे.
  5. आप चाहे तो यह फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जमा कर सकते हैं.
  6. आधार वेरिफिकेशन के बाद आपके UAN अकाउंट से लिंक्ड कर दिया जायेगा.
  7. आपको SMS के द्वारा सूचित भी किया जायेगा. मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भेजा जायेगा.

मोबाइल फ़ोन से PF Me Aadhar Link Kaise Kare

  1. Umang App डाउनलोड करे प्ले स्टोर से.
  2. डाउनलोड हो जाने के बाद उमंग ऐप को इनस्टॉल कर ले.
  3. उमंग ऐप लांच करे.
  4. अपना मोबाइल नंबर दे और OTP वेरिफिकेशन पूरा करे.
  5. EPFO सर्च करे ऊपर दिया गए सर्च बार के द्वारा.
  6. अब, निचे स्क्रॉल करे और Aadhar Seeding ऑप्शन पर क्लीक करे.umang-app-pf-aadhhar-number-seeding-option
  7. अपना UAN नंबर टाइप करे और Submit करे.enter-uan-number-to-link-with-aadhar-card
  8. UAN Aadhar Link Mobile Number पर ओटीपी जायेगा.
  9. सही से OTP भरे और आगे बढे.
  10. अब, अपना आधार नंबर टाइप करे और सबमिट करे.
  11. आपका आधार नंबर पीएफ अकाउंट से जुड़ गया है.

उमंग मोबाइल ऐप से आप घर बैठे स्मार्टफोन के द्वारा PF Me Aadhar Update कर सकते हैं बिना कोई चार्ज दिए.

यह सब भी पढ़े:

इस प्रकार आप अपने PF खता में आधार नंबर अपडेट या ऐड कर सकते हैं. आप चाहे तो अपना आधार कार्ड नंबर भी बदल सकते हैं. ध्यान रहे की EPFO अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है. यदि आपको बहुत दिक्कत आ रही है आधार नंबर सीडिंग करने में तो निचे कमेंट करे.

यह बात भी जान ले की EPFO अकाउंट को आधार से लिंक करलेना का मतलब UAN कार्ड को आधार से जोड़ना है. कोई अलग से प्रक्रिया नहीं PF और UAN Number Aadhar Linking का.

3 Comments

  1. Satyam 28 April 2021
  2. Mukesh Kumar 1 October 2023
    • tony 2 October 2023

Leave a Reply