e Samagra ID Aadhar Link MP Online In Hindi 2024: क्या आपको समग्र आईडी आधार लिंक करना है और नहीं पता है लिंक कैसे करना है? यदि ऐसा है तो चिंता न करे क्यूंकि इस लेख में आपको Samagra eKYC mponline की पूरी प्रक्रिया बताई जायेगी जसिके द्वारा आप घर बैठे समग्र आईडी आधार लिंक कर पाएंगे वो भी मुफ्त में।
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्य प्रदेश शाशन के द्वारा उनके आधिकारिक पोर्टल पर आप ऑनलाइन समग्र आईडी आधार E-KYC कर सकते हैं जसिके फलस्वरूप आपके समग्र आईडी को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाएगा। आधार ई-केवाईसी होने के बाद आपका Samagra ID KYC MPOnline पूरा हो जाएगा।
यह बात आपको धध्यान रहे की समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी केवाईसी अनिवार्य है, इसके बिना आप कोई भी समग्र से सम्बंधित सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी कैसे करना है और स्तिथि पता करने की प्रक्रिया को जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
आधार कार्ड के साथ समग्र आईडी लिंक करने के लिए क्या-क्या चीज के आवश्यकता पड़ सकती हैं (Link Samagra ID With Aadhar):
- समग्र आईडी सँख्या (9-Digit Samagra ID Number)
- आधार कार्ड सँख्या (12-Digit Aadhar Card Number)
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर (ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए)
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन (ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए)
Samagra ID Aadhar Link Kaise Kare Online
समग्र आईडी में आधार नंबर लिंक या जोड़ने के लिए निचे दिए स्टेप्स का पालन करे:
Step 1: सबसे पहले, आपको समग्र आईडी आधार लिंक पोर्टल पर जाना है: https://samagra.gov.in/default.aspx
Step 2: समग्र प्रोफाइल अपडेट करें सेक्शन में जायँ और “e-KYC करें” ऑप्शन पर क्लीक करना है।
Step 3: अपना या किसी सदस्य का समग्र आईडी नंबर और कॅप्टचा कोड भरे। सही कोड भरने के बाद “खोजे” पर क्लीक करना है।
Step 4: कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका समग्र आईडी और मोबाइल नंबर जो की समग्र में पंजीकृत है दिखेगा, यहाँ पर आपको “ओटीपी भेजें” ऑप्शन पर क्लीक करना है। यदि आपका समग्र में मोबाइल नंबर नहीं चढ़ा है तो आपको ऐड करने के लिए पहले बोला जाएगा। मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो अपडेट करें पर क्लीक करके कर सकते हैं।
Step 5: दर्ज किये हुवे मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया गया है मैसेज दिखेगा, इस मैसेज को हटाने के लिए “Close” ऑप्शन पर क्लीक कर दें। अब, प्राप्त हुवा ओटीपी टाइप करे और “सुरक्षित करे” पर क्लीक कर दें।
Step 6: आपको एक नय पेज पर ले जाय जाएगा, यहाँ पर आपको जिसका समग्र आईडी दिया गया था उसके व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जेंडर, आदि दिखेगा। आपको निचे स्क्रॉल करना है और अपना आधार नंबर भरना है और ध्यान रहे की “ओटीपी द्वारा” ऑप्शन चुना हुवा होना चाहिए।
Step 7: अब, “मैं एतद द्वारा ये घोषणा करता/करता हूँ की….” को टिक मार्क करना है और फिर “आधार से ओटीपी का अनुरोध करें” पर क्लीक करना है। आपके आधार कार्ड रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया गया है का मैसेज लोड, इस मैसेज को हटा दे “Close” पर क्लीक करके।
Step 8: निचे स्क्रॉल करे और “आपके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी” ऑप्शन के दाईं ओर आया हुवा 6 अंक का OTP भरे और “स्वीकार करें” पर क्लीक कर दें। ओटीपी सत्यापन के बाद आपको एक नया वेब पेज खुलेगा।
Step 9: कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको “समग्र के अनुसार” और “आधार के अनुसार” सारि व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, लिंग, जन्म-तिथि दिखाई जायेगी। आप समग्र को आधार से लिंक कर रहें है तो आपकी समग्र आईडी की जो भी जानकारी है चाहे वह आधार से मिले या नहीं वो आधार से ले ली जायेगी और अपडेट कर दी जायेगी।
Step 10: अंतिम में, आपको इस ऑप्शन, ” मैं अपना नाम, जन्मतिथि, एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परवर्तित करना चाहता/चाहती हूँ। मैंने अपने ही समग्र आईडी में आधार लिंक किया है” टिक मार्क करना है और “स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजें” पर क्लीक कर दें।
बधाई हो! आपका समग्र आईडी आधार से लिंक कर दिया गया है E-KYC के द्वारा। इस प्रकार आप घर बैठे बिना कोई शुल्क दिए ऑनलाइन ओटीपी वेरिफिकेशन से अपने समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चढ़ा हुवा है तो आपको फिंगरप्रिंट से ई-केवाईसी करने की कोई आवशयकता नहीं है।
बायोमेट्रिक मेथड से समग्र आधार ई-केवाईसी उन लोगों को करना पड़ेगा जिनके आधार में मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है। ऐसा होने पर आपके पास सिर्फ दो उपाय हैं:
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर ले
- नजदीकी जान सेवा केंद्र या CSC Center जाकर बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) के द्वारा समग्र में आधार जोड़वा सकते हैं।
मोबाइल फ़ोन से समग्र आधार ई-केवाईसी कैसे करे आधार जोड़ने हेतु
मोबाइल फ़ोन से Samagra Aadhar E-KYC करने के लिए निचे दिए गए निर्देश का पालन करें:
- कोई एक मोबाइल ब्राउज़र जैसे क्रोम लॉंच करे।
- सेटिंग्स में जायँ और Desktop Mode Enable कर दें।
- समग्र पोर्टल पर जायँ जिसका लिंक ऊपर दिया हुवा है।
- e-KYC करें ऑप्शन जो समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के अंदर दिया हुवा पर क्लीक करना है।
- अपना समग्र आईडी और कैप्चा कोड टाइप करके खोजे पर क्लीक कर दें।
- आपका समग्र आईडी और मोबाइल नंबर दिखेगा, “ओटीपी भेजें” पर क्लीक कर दें।
- Success मैसेज को क्लोज करे और प्राप्त ओटीपी भरकर “सुरक्षित करें” पर क्लीक करना है।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और “ओटीपी द्वारा” ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- “मैं एतद द्वारा ये घोषणा करता/करता हूँ की मुझे समग्र पोर्टल ekyc पर ….” को टिक मार्क करे और आधार से ओटीपी का अनुरोध करें पर क्लीक करना है।
- फिर से मैसेज बॉक्स को क्लोज करे और निचे स्क्रॉल करके प्राप्त ओटीपी भर दे।
- ओटीपी टाइप करने के बाद स्वीकार करें ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- अब, ” मैं अपना नाम, जन्मतिथि, एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परवर्तित करना चाहता/चाहती हूँ….” को टिक मार्क करना है।
- अंतिम में, स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजें” ऑप्शन पर क्लीक कर देना है।
- बधाई हो! आपको Samagra KYC हो गया है।
इस प्रकार आप अपना समग्र आधार कार्ड ई-केवाईसी घर बैठे मोबाइल फ़ोन से फ्री में कर सकते हैं।
Samagra ID eKYC Status Check Kaise Kare
समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी चेक करने के लिए निचे दिए गए निर्देश का पालन करे:
- MP समग्र पोर्टल पर जाना है।
- समग्र प्रोफाइल अपडेट करें सेक्शन में जायँ।
- “ई-केवाईसी स्तिथि जानें” पर क्लीक करना है।
- अपना समग्र आईडी दर्ज करे और कैप्चा कोड भरे।
- अब, खोजे पर क्लीक करना है।
- कुच्छ छन में आपका समग्र आधार ई-केवाईसी स्टेटस निचे लोड हो जाएगा।
- यदि “समग्र में आधार की स्तिथि” के निचे “हाँ” लिखा हुवा है तो समझ जाइये की आपका eKYC सफल हो चूका है।
- नहीं लिखा मिला तो इसका मतलब यह यही की आपका आधार समग्र ई-केवाईसी नहीं हुवा है।
अन्य समग्र स्तिथि जैसे मोबाइल नंबर और फोटो की उप्लब्धता, बैंक खाते में आधार की स्तिथि, और डी बी टी सक्रिय की स्तिथि दिखाई जाती है। मोबाइल फ़ोन से समग्र आईडी ई-केवाईसी स्तिथि देखने के लिए आपको ऊपर दिए निरदेश को फॉलो करना है क्रोम ब्राउज़र में।
आशा करता हूँ की आपको अब समग्र आईडी आधार लिंक और ई-केवाईसी से सम्बंधित किसी तरह की परेशानी न आय। इस लेख को जरूआर पूरा पढ़े ताकि आपका समग्र आईडी सफ़लतपूर्वक आधार नंबर से जुड़ जाय। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर पढ़े।
FAQs On Samagra ID Aadhar eKYC
अपने आधार को समग्र आईडी से लिंक कैसे करना है?
अपने आधार नंबर को अपने समग्र आईडी से लिंक करने के लिए उपयुक्त निर्देश इस लेख में अच्छी तरह से समझाय गया हैं, आपको बस उन दिए गय चरणों का पालन करना है।
आधार को समग्र आईईडी से कैसे जोड़े?
अदहर कार्ड को मध्य प्रदेश समग्र आईडी को जोड़ने के लिए उसके आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा जो आपको इस लेख में मिल जाएगा स्पष्टीकरण के साथ।
क्या मध्य प्रदेश समग्र ई केवाईसी करना अनिवार्य है?
हाँ, हर एक उपभोक्ता जिन्होंने अपना समग्र आईडी बनवया है, उनको आधार के द्वारा ई केवाईसी करना होगा ताकि मध्य समग्र योजना के तहत वे लाभ उठा सके।