pan card ko aadhaar card se link kaise kare hindi me

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे या जोड़े 2024

आधार को पैन कार्ड से लिंक कैसे करे | आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे जोड़े | पैन आधार लिंक ऑनलाइन

How To Link Aadhar To PAN Card 2024: क्या आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है? अगर, आपके पास PAN Card है तो इसे Aadhar Card से Link करना आनिवार्य है. नया बैंक खता भी बिना पैन कार्ड के नई खुल रहा है. सरकार द्वारा नया प्रमाण जारी किया गया है की आधार कार्ड को पेन कार्ड से लिंक नहीं किया गया, तो आपका पैन कार्ड रद (डिलीट) हो जायेगा.

आपको चिंता करने की जरूरत नई है क्यूंकी मै इस पोस्ट मे पूरी जानकारी देने वाला हूँ. इस पोस्ट को जरूरु पूरा पढ़े अगर आप अपने आधार नंबर को पैन नंबर से जोड़ना सीखना चाहते है. मैं आपको online और SMS (ऑफलाइन) दोनों माध्यम से पैन कार्ड को आधार से कैसे जोड़ना है, बताऊँगा.

महत्वपूर्ण बातें जिन्हे PAN को Aadhar से Link करने  पहले ध्यान में रखना है :

  • ध्यान रखें की जो Details Aadhar card में है जैसे नाम, जन्मतिथि , जेंडर, इत्यादि, आपके PAN Card  से सामान होना जरुरी है. अगर, ऐसा कुछ भी अलग हुआ तोह Link  Fail हो जायेगा.
  • लिंक करते समय आपको अपना आधार नंबर और नाम वही देना जो आपके Aadhaar  card में वर्तमान समय में प्रिंटेड है.
  • अगर कुछ, Details अलग है तो पहले आधार कार्ड में सुधार करवाए ताकि सारा Details Match करे. जब सारा Details पैन कार्ड और आधार कार्ड में सामान हो जाय तो ही लिंक करने के लिए आगे बढ़े.

अगर, आपको ऐसा लगता है की आपका आधार कार्ड बहुत पुराना है या वर्तमान समय में आधार में क्या जानकारी प्रिंटेड है नहीं पता तो UIDAI के ऑफिसियल साइट नया Aadhar Card PDF Download करले. नया ई-आधार ऑनलाइन डाउनलोड करते समय आप से OTP पुच्छा जायेगा जो आपके Aadhar Card Linked Mobile Number पर भेजा जाता है.

PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare

Normal पैन कार्ड उपभोक्ता लिंक करने के लिए Income Tax की Official Website से Direct कर सकते है बिना Login किये .  लेकिन, अगर आप Income Tax e-Filling करते है, तोह आपको पहले इनकम टैक्स की ऑफिसियल पोर्टल पर पहले लॉगिन करना होगा. Without Login फीचर सिर्फ नार्मल पैन कार्ड धारी लोगों के लिए हैं.

पैन कार्ड में आधार लिंक करने का दोनों तरीका ऑनलाइन है. आप चाहे तो SMS करके भी अपने Aadhaar Number को PAN Card से लिंक कर सकते है. SMS ऑफलाइन तरीका है Pan Card Me Aadhar Link करने का. इस पोस्ट में आपको दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन मेथड बताऊँगा जसिके द्वारा आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ पाएंगे.

नॉर्मल पैन उपभोक्ता आधार कार्ड को पैन से लिंक कैसे करे Online:

  1. सबसे पहले, Income Tax की Official Website पर जायँ.
  2. पैन आधार लिंक: https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/.
  3. फिर  “Link Aadhaar” पर Click करे जो ऑप्शन आपको “Quick Links” के निचे मिलेगा.
  4. अपना PAN CARD NUMBER टाइप करे.link-aadhar-to-pan-card-online
  5. अब, अपना AADHAR CARD NUMBER भरे.
  6. पैन आधार नंबर भरने के बाद VALIDATE ऑप्शन पर क्लीक करे.
  7. कुच्छ सेकंड में मैसेज दिखेगा: YOUR PAN ID NO IS LINKED TO GIVEN AADHAR NO.
  8. यदि पहले से भी आधार पैन लिंक है तो वो भी मैसेज में बताया जाएगा
  9. बधाई! हो आपने सफलता पूर्वक अपना पैन कार्ड में आधार लिंक कर दिया है.

लिंक आधार ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर “Your request has been sent to UIDAI for validation of Aadhaar. Please check the status later by clicking on Link Aadhaar hyperlink in the homepage.”  मैसेज शो करेगा. अब, आपका लिंक Status Check करना होगा जान ने के लिए की UIDAI  ने आपका Aadhaar PAN Link Request Accept किया  या Reject कर दिया गया.

इनकम टैक्स e-Filling उपभोक्ता पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कैसे करे (ऑनलाइन)

सबसे पहले, इनकम टैक्स की ऑफिसियल साइट पर जाय. Registered User “Login Here” पर Click करे. अब, User ID, Password, Captcha Code दे और “Login” बटन पर क्लिक करे. आप चाहे तो नेट बैंकिंग के दवारा भी Login कर सकते है.  लॉगिन करने के बाद निचे के Steps को Follow करे.aadhaar link with pan online

  1. जैसे ही आप इनकम टैक्स e-Filling Portal पर लॉगिन करेंगे, वैसे ही स्क्रीन पे एक Pop Up दिखेगा जिसके द्वारा आपको पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए सूचित किया जायेगा.
  2. अगर, आपको Pop Up नहीं दीखता है, तो ब्लू रंग की टैब की ओर जाए फिर “Profile Settings”.
  3. अंतिम में, सबसे निचे वाला ऑप्शन “Link Aadhaar” पर Click करे.
  4. एक नया पेज ओपन होगा जिसमे पहले से ही लग-भग सारा Details जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर, etc भरा होगा. यह सारे डिटेल्स Registration के दौरान दिए गए थे.
  5. सारि जानकारी चेक करले और अपने आधार कार्ड से मिला ले. अगर, कुछ Different है तो Change कर दे.
  6. फाइनली, “Link Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  7. अब, Mobile या Computer के Screen पर  यह मैसेज “Aadhaar-PAN linking is completed successfully” प्रिंट होगा.

मोबाइल फ़ोन पर आधार कार्ड पैन कार्ड से कैसे जोड़े

  1. मोबाइल फ़ोन ले और वेब ब्राउज़र लॉंच करे.
  2. Web Browser में Desktop Mode चालू कर दें.
  3. इनकम टैक्स पोर्टल: https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जायँ.
  4. Quick Links सेक्शन के निचे Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
  5. अब, अपना पैन कार्ड और आधार नंबर टाइप करे.
  6. VALIDATE ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
  7. मोबाइल स्क्रीन पर मैसेज आएगा की आपका आधार पैन लिंक हो चूका है.

आप वेब ब्राउज़र जैसे Google Chrome या Mozilla Firefox का उपयोग कर सकते हैं. इस प्रकार अपने स्मार्टफोन से घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक किया जा सकता है.

आधार कार्ड को पैन नंबर से लिंक कैसे करे SMS भेज के (Offline)

अब, पैन कार्ड SMS के माध्यम से भी आधार नंबर से जोड़ा जा सकता है. बस आपको एक SMS करना होगा अपने मोबाइल नंबर से. ध्यान रखे की SMS charges भी लग सकते हैं. आपको मैसेज एक प्रॉपर फॉरमेट में करना होगा तभी Request एक्सेप्ट किया जायेगा.

  1. मोबाइल के SMS App को खोले.
  2. एक नया मैसेज लिखे.
  3. यह Format फॉलो करे : UIDPAN<SPACE><12 अंक आधार नंबर ><SPACE><10 अंक पैन कार्ड नंबर>.
  4. सही फॉर्मेट Example : UIDPAN 7894561234566 AKMPT64222
  5. SMS को 567678 या 56161 पर भेज दे.
  6. पुष्टि के लिए एक बार Online Status जरूर check कर ले.
  7. अगर, यह तरीका काम नहीं करता है तो ऊपर के दो ऑनलाइन तरीकों का उपयोग करे.

घोषणा: अब पैन कार्ड उपभोक्ता को अपने पैन नंबर को आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. बिना लिंक किये आप Income Tax ITR e-Filling नहीं कर सकते.

अगर, आप निश्चय करना चाहते है आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं तो एक बार ऑनलाइन Pan Aadhar Link Status Check करले. ध्यान रहे की यह कार्य करना बहुत जरुरी है पुष्टि के लिए ताकि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो आने वाले काम में.

अतः यह पोस्ट अब यहीं अंत होता है. आशा करता हूँ  की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर, आपको कोई दिक्कत आ रही है इस पोस्ट को फॉलो करने में तो कमेंट करे, मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा. निचे दिए गए सामान्य प्रशनों को एक बार जरूर पढ़ ले अधिक जानकारी के लिए.

आधार पैन लिंक लेट हो जाने पर क्या चार्ज देना पड़ रहा है (Fees For Aadhar Pan Card Linking)

यदि आपने अपना पैन कार्ड आधार से निर्धारित समय में लिंक नहीं करवाया है तो आपके पहले Penalty Fees भरना होगा और इसके बाद हीं आप आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक के लिए रिक्वेस्ट भेज पाएंगे. 31 मार्च 2022 तक आधार पैन लिंक करना फ्री था और किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना था. लेकिन जिन्होंने 31 March 2022 के बाद और 30 June 2022 से पहले आधार पैन कार्ड सीडिंग किया है तो उन से 500 रूपए का दंड शुल्क लिया गया. और जिन्होंने 30 जून 2022 के बाद आधार पैन लिंक करवाया उस ने पुरे 1000 का पेनल्टी चार्ज लिया गया.

यदि आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक 30 जून 2023 से पहले नहीं करवाया है तो आपका पैन कार्ड 1 जुलाई 2023 से निष्क्रिय कर दिया जायेगा.

यह सब भी पढ़े:

सामान्य प्रश्न (FAQs)

क्या आधार कार्ड को पैन से ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है?

हाँ, आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं वो भी घर बैठे ऑनलाइन इनकम टैक्स के ऑफिसियल साइट पर जाकर . ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े.

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने में कितना दिन लगता है?

ऑनलाइन मेथड के द्वारा किया हुवा पैन आधार सीडिंग ज्यादातर तुरंत हो जाता है. कभी-कभी, सर्वर इशू होने के कारन पैन आधार जुड़ने में थोड़ा लेट भी हो सकता है.

पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने में कितना चार्ज लगता है?

पैन आधार लिंक प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है. इसका कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन, आप किसी और से करवाते है तो वो कुछ सर्विस चार्ज ले सकते हैं. इसलिए, इस पोस्ट को पढ़ के अपने से लिंक करे.

क्या आधार नंबर को पैन से जोड़ना अनिवार्य है?

हाँ, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन को आधार से लिंक करना जरुरी कर दिया है. यदि, आप सही समय में नहीं करते हैं तो अपना पैन रद भी हो सकता है. इसलिये, अपना पैन नंबर को आधार से तुरंत लिंक कर दें.

क्या पैन नंबर को आधार से लिंक करना सेफ है?

हाँ, पैन कार्ड इनकम टक्स डिपार्टमेंट के द्वारा संचालित होता है जो की एक सरकारी संस्था है. आधार को पैन से लिंक करने के बाद आसानी से यह पता लगाया जा सकता है की आपने पास एक पैन कार्ड या दो. इस से डुप्लीकेट पैन बंद हो जायेगा.

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के अंतिम-तिथि क्या है?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लास्ट डेट 31 मार्च 2021 रखा है. इस समय के दौरान आप अगर लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन रद्द भी किया जा सकता हैं.

Leave a Reply