how-to-link-aadhaar-with-driving-license-online-in-hindi

आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कैसे करे ऑनलाइन

Driving License Aadhar Link 2023: UIDAI Aadhar Card को Driving License से लिंक करने की योजना बना रहा है. अभी तक, आधार को DL से लिंक करना अनिवार्य नहीं किया गया है. UIDAI यह स्टेप कभी भी ले सकता है और आधार लिंकिंग अनिवार्य कर सकता है. ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने के बाद देश भर में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस में भारी कमी आएगी.

ऐसे बहुत लोग है जो एक से ज्यादा DL रख रहे हैं. यह बात जान ले की ड्राइविंग लाइसेंस राज्य सर्कार द्वारा जारी किया जाता है. हर एक राज्य के अलग-अलग DL होते है, लेकिन एक DL पुरे देश भर में वैलिड होता है. जितने भी न्यू ड्राइविंग लाइसेंस बन रहे हैं उसमे आधार नंबर पहले से हीं एडेड या अपडेटेड है. लेकिन पुराने लाइसेंस की बात की जाय तो ऐसे बहुत होंगे जिसमे आधार नंबर नहीं चढ़ा होगा.

Aadhar Card को Driving License (DL) Se Link Kaise Kare

आप दो तरीके से आधार नंबर को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कर सकते हैं: ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑनलाइन करने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफलाइन मेथड की बात की जाय तो आपको DL के साथ आधार कार्ड लेके अपने नजदीकी सड़क परिवहन कार्यालय जाना होगा और आधार नंबर जुड़वाना होगा.

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करे ऑनलाइन:

  1. पहले, अपने राज्य के ऑफिसियल रोड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट वेबसाइट पर जायँ.
  2. लिंक आधार या आधार सीडिंग ऑप्शन पर क्लीक करे.
  3. अब, ड्राइविंग लाइसेंस ऑप्शन पर क्लीक करे और DL डिटेल्स भरे.
  4. जरुरी DL डिटेल्स भरने के बाद “Get Details” पर क्लीक करे.
  5. अपना 12 अंक का आधार नंबर और आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर भरे.
  6. OTP वेरिफिकेशन पूरा करे.
  7. अंतिम में, ओटीपी टाइप करके सबमिट करे.

ध्यान दें: आधार लिंक करने की प्रक्रिया लग भग हर एक राज्य के परिवाहन वेबसाइट पर सामान होगी. कई राज्य के साइट पर आपको यह ऑप्शन मिलेगा भी नई क्यूंकि अभी तक आधार को DL से जोड़ना अनिवार्य नहीं किया गया है.

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार नंबर से लिंक करे ऑफलाइन:

  1. अपना ओरिजिनल DL और आधार कार्ड ले.
  2. अपने नजदीकी Regional Transport Office (RTO) जाय.
  3. अब, किसी एग्जीक्यूटिव को अपना DL और आधार कार्ड दें.
  4. डाक्यूमेंट्स देने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करे के लिए बोले.
  5. कर्मचारी आपका DL और Aadhar Card Verify करेगा.
  6. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कर्मचारी आपका DL में आधार नंबर ऐड कर दिया जायेगा.
  7. पुष्टि के लिए आपके रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर एक आधार लिंक कन्फर्मेशन भी भेजा जायेगा.

अगर, आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है, तो ध्यान रखें की अपना आधार नंबर देना न भूले न्यू DL अप्लाई करते समय. आप यह स्टेप को पहले हीं पूरा कर देते हैं तो बाद में आधार नंबर ड्राइविंग लाइसेंस में अपडेट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

यह सब भी पढ़े:

Leave a Reply