Canara Bank Aadhaar Link 2023: क्या आपका Canara Bank में Account खुला हुवा हैं? यदि हाँ, तो जान ले की कैनरा बैंक खातेदारी को अपना खाता को Aadhar Card लिंक करना अनिवार्य है. इस पोस्ट मैं आपको बताऊँगा की आप कैसे अपने Canara Bank Account में Aadhar Number लिंक कर सकते हैं. आप तीन तरीकों जैसे ऑनलाइन, ऑफलाइन और एटीएम मशीन को फॉलो करके Canara Bank Aadhaar Seeding कर सकते हैं.
आधार कार्ड को कैनरा बैंक खाता से जोड़ने के लिए क्या चाहिए:
- Canara Bank Passbook.
- आधार कार्ड.
- कंप्यूटर/ मोबाइल (ऑनलाइन मेथड).
- डेबिट कार्ड (ATM Machine मेथड).
- कैनरा बैंक आधार सीडिंग फॉर्म (ऑफलाइन मेथड).
अगर, आपका आधार कार्ड पुराण या खो गया है तो ऑनलाइन UIDAI के ऑफिसियल साइट से New Aadhar Card Download कर ले.
इस लेख में क्या-क्या पढ़ने को है:
Canara Bank Aadhar Link Kaise Kare Online
- कैनरा नेट बैंकिंग पोर्टल पर जायँ: https://canarabank.com/Net_banking.aspx
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भर के लॉगिन करे.
- अपना बैंक खाता सेलेक्ट करे जिसमे आधार नंबर अपडेट करना हैं.
- अब, “Services” सेक्शन पर जाय और फिर “Others”.
- “Update Aadhar Number” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना आधार नंबर इंटर करे.
- अंतिम में, “Update” ऑप्शन पर क्लीक करे.
बधाई हो, आपका कैनरा बैंक खाते में आधार नंबर ऐड कर दिया गया है. अब, कंप्यूटर स्क्रीन पर देखें पुष्टि के लिए. अगर, सफलतापूर्वक आधार लिंक हो जाता है तो आपको मैसेज दिखेगा. कैनरा इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे: http://www.canarabank.com/NET_Banking.aspx
Canara Bank Account को Aadhar Card Se Kaise Link Kare Offline
- अपना बैंक खाता और आधार कार्ड ले.
- एक-एक ज़ेरॉक्स कॉपी भी लेना है आधार कार्ड और बैंक खाता का.
- नजदीकी केनरा बैंक का ब्राँच जाय.
- कैनरा बैंक ब्रांच में Canara Bank Aadhar Seeding Form लें और इसे भरे.
- आधार सीडिंग फॉर्म में अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर भरना न भूले.
- फॉर्म भर जाने के बाद आधार कार्ड और बैंक खाता का ज़ेरॉक्स कॉपी सेल्फ अटेस्ट करे.
- अंतिम में, फॉर्म कसी बैंक कर्मचारी को दें और आधार लिंक करने बोले.
- कर्मचारी आपका खाता और आधार कार्ड वेरीफाई करेगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका खाता को आधार से जोड़ दिया जायेगा.
जब, केनरा बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेट जो जायेगा तो पुष्टि के लिए एक SMS भी भेजा जायेगा बैंक रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर.
Canara Bank को Aadhar Number Se Kaise जोड़े ATM जाके
- केनरा बैंक का Debit Card और आधार कार्ड लें.
- अपने नजदीकी Canara Bank ATM जायँ.
- एटीएम के अंदर जाय और डेबिट कार्ड स्वाइप करें.
- अपना मन-पसंद भासा चुने और PIN भरे.
- फ़ास्ट कॅश मेनू सेक्शन में “Main Menu” पर क्लीक करे.
- “Other Services” पर क्लीक करे और फिर “More”.
- अब, “Aadhaar Number Registration” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- Correct ऑप्शन को सेलेक्ट करे और अपना 12 अंक का आधार नंबर टाइप करे.
- फिर से Correct पर क्लीक करे और दोबारा आधार नंबर भरे.
- अंतिम बार, Correct ऑप्शन दबाय.
- अपना Bank Account Type: Saving या Current चुने.
- बधाई हो, आधार नंबर रजिस्ट्रेशन हो चूका है.
ध्यान से अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन से निकाल ले और ATM होम स्क्रीन पर चल जाय. जैसे की आप देख सकते हैं मैंने कुल 3 अलग-अलग तरीके बताया आधार कार्ड को कैनरा बैंक खाता से जोड़ने के लिए. आप चाहे कोई भी तरीका जैसे Online (Canara Internet banking), Offline (Bank Branch) और नजदीकी ATM को अपना के आधार नंबर सीडिंग कर सकते हैं.
ध्यान दें: Canara Bank और Syndicate Bank मर्ज हो चुके हैं. इसका मतलब यह है की अगर आपके पास सिंडिकेट बैंक का खाता है तो आप कैनरा बैंक आधार लिंक प्रक्रिया को फॉलो करके Aadhar KYC कर सकते हैं.
आप चाहे तो ऑनलाइन UIDAI साइट पर जाकर अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं पता कर सकते हैं. जिनके पास स्मार्टफोन है वे mAadhar App का उपयोग करे.
अन्य बैंक खाता को आधार से जोड़ने के लिए निचे दिए गए पोस्ट को पढ़े:
- SBI Bank Account को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
- Bank Of India Account को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
- Bank Of Baroda Account को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
- Punjab National Bank Account को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
- Bank Of Maharashtra Account को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे
- Union Bank Of India Account को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे
अगर, फिर भी किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है आधार लिंक करने में तो नीचें कमेंट करे. मैं कोई हल जरूर बताऊँगा और आधार कार्ड सम्बंधित किसि भी जानकारी के लिए आधारसेवा साइट को नियमित तौर पर विजिट करते रहें.