Pan Aadhar Link Status Check Online 2024: PAN Card को Aadhar Card से लिंक करना अनिवार्य है. अगर, आप कन्फर्म नहीं है तो इस पोस्ट के द्वारा पता करे की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं. बिना पैन आधार लिंकिंग के आप इनकम टैक्स e-Filling नहीं कर सकते. पैन कार्ड आधार के साथ सही वक़्त में नहीं जुड़ पाया तो आपका पैन कार्ड रद भी हो सकता है. इसलिए, पहले अपना PAN Aadhar लिंक स्टेटस चेक कर ले ऑनलाइन.
अगर, आपने Pan card को Aadhar card से लिंक करने का Request कर दिया है तो Link Status Online Check करे.अगर, आपने अब तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा है तो इसे पढ़े : आधार कार्ड को पैन नंबर से लिंक कैसे करे. साथ ही साथ, आप यह भी पता कर ले की आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है. आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा जो आपके सबमिट करना होगा लिंक स्टेटस चेक करने के दौरान.
पैन आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- पैन नंबर.
- आधार नंबर.
- कंप्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन.
- इंटरनेट पैक.
पैन कार्ड आधार से लिंक हैं या नहीं कैसे पता करे (How To Check Pan Aadhar Link Status)
पैन आधार लिंक स्टेटस चेक करना बहुत आसान है. ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर होना अनिवार्य है. चलिए, अब शुरू करते है:
- सबसे पहले, Income Tax की Official Site पर जाएँ.
- Income Tax Website: https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- फिर “Link Aadhaar Status” ऑप्शन पर Click करे.
- लिंक आधार स्टेटस का ऑप्शन आपको “Quick Links” के निचे मिलेगा.
- Link Aadhar Status पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- अपना पैन और आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
- अंतिम में,”VIEW LINK AADHAR STATUS” पर क्लीक करे.
- थोड़ी देर में आधार पैन लिंक स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा.
View Link Aadhaar Status ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको 3 तरह के Messages स्क्रीन पर दिखायँ जायेंगे अलग -अलग परिस्थिति पर:
- पहला: “Your PAN XXXXXX is already linked to given Aadhaar XXXXXX ” [अगर, आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है ]
- दूसरा: “Your PAN is not linked to Aadhaar Number” [अगर, आपका पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक Request रिजेक्ट हो गया है ]
- तीसरा: “Link Aadhaar is not found for the given PAN and Aadhaar Number” [अगर, आपने अब तक अपना पैन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए Apply नहीं किया है]
मोबाइल फ़ोन से पैन आधार लिंक स्टेटस चेक कैसे करे
- सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम या अन्य कोई वेब ब्राउज़र खोले.
- निचे दिए डायरेक्ट लिंक को मोबाइल के ब्राउज़र के अंदर खोले.
- ध्यानपूर्वक, अपना पैन नंबर और आधार नंबर टाइप करे.
- अंतिम में, “व्यू लिंक आधार स्टेटस” बटन पर क्लीक करे.
- अब, मोबाइल स्क्रीन पे मैसेज के द्वारा यह बताया जायेगा की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा है की नहीं.
ध्यान दे: अगर, आपको मोबाइल में टाइप करने में दिक्कत आ रही है या साइट अच्छा से नहीं खुल रहा है, तो डेस्कटॉप मोड इनेबल कर दें. हो सके गूगल क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करे लिंक स्टेटस चेक करने के लिए. यह है पैन आधार लिंक स्टेटस लिंक: https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन डेस्कटॉप या लपटाइप और मोबाइल फ़ोन के द्वारा पता लगा सकते हैं की आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं.
यह सब भी पढ़े:
- Bank Aadhar Link Status Check Kaise Kare
- Aadhar Card Ko Bank Account Se Link Kaise Kare
- Aadhar Se Pan Card Kaise Banaye
यह पोस्ट अब यही अंत होता है. आशा करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा और आपको अब किसी भी तरह की परेशनी का सामना नहीं करना पड़ेगा आधार पैन लिंक स्टेटस पता लगाने में. अगर, आपको इस पोस्ट के रिलेटेड कोई भी परेशानी हैं तोह कमेंट कीजिये, मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा. इस पोस्ट को शेयर भी जरूर करे.