आधार को एलपीजी से लिंक करें 2024 (LPG Gas Aadhaar Link Online): क्या आपके पास LPG Gas Connection है? यदि हाँ, तो यह बात जान ले की आपको अपने एलपीजी गैस कनेक्शन को Aadhar Card से लिंक करना होगा ताकि LPG Gas Subsidy मिलने में कोई दिक्कत न हो. अगर, सर्कार तरफ से जो गैस सब्सिडी अमाउंट बैंक में डिपाजिट होता है आपको नहीं मिल रहा है, तो समझ जाइये की आपने अभी तक अपना गैस कनेक्शन कंस्यूमर नंबर को आधार नंबर से लिंक नहीं किया है. आप इस पोस्ट के द्वारा यह भी दिख पाएंगे की आधार से गैस कनेक्शन स्टेटस चेक किया जाता है.
यह बात भी ध्यान में रखें की आधार कार्ड को एलपीजी कनेक्शन से लिंक करने से पहले अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करले. उसके बाद इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े क्यूंकि मैं आधार कार्ड गैस कनेक्शन के 4 अलग-अलग तरीके बताने वाला हूँ. आपने चाहे कोई भी कंपनी से एलपीजी कनेक्शन लिया है जैसे इंडियन गैस, भारत गैस और HP गैस, आधार सीडिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
यदि आप नहीं जानते है की आपका Bank Account Aadhar Link Status नहीं जानते हैं तो एक बार जरूर इसकी पुष्टि कर ले. यह पता लगाना जरुरी है क्यूंकि इसके बिना आपके बैंक खाते में गैस सब्सिडी का अमाउंट जमा नहीं हो पायेगा.
Aadhar Card को LPG Gas Connection से Link कैसे करे Online
ऑनलाइन मेथड के द्वारा एलपीजी कनेक्शन को आधार से जोड़ने के लिए आपको अपने गैस एजेंसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इंडिया में तीन गैस एजेंसीज हैं: इंडेन गैस (Indane Gas Aadhaar Link Online), भारत गैस-आधार कार्ड (Bharat gas) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) गैस. ऐसे और भी गैस एजेंसीज होगी लेकिन वो पॉपुलर नहीं है.
अगर, आप इन तीनो में से किसी भी गैस कंपनी से गैस लेते हैं तो ऑनलाइन LPG Gas आधार सीडिंग प्रक्रिया के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- अपने गैस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन करे.
- अगर, अपने यह पहले से रेगिस्ट्रशन कर लिया है तो इस स्टेप को स्किप करे.
- रजिस्ट्रेशन के दौरान कंस्यूमर नंबर, नाम, गैस कनेक्शन नंबर इत्यादि पुच्छा जायेगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा.
- पोर्टल पर लॉगिन करे आईडी और पासवर्ड इंटर कर के.
- अब, आपको आधार लिंक या आधार सीडिंग का ऑप्शन मिलेगा.
- यह ऑप्शन आपको सर्विसेज सेक्शन में भी मिल सकता है.
- गैस कनेक्शन आधार नंबर सीडिंग ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब अपना आधार कार्ड डिटेल्स भरे और सबमिट कर दे.
- बधाई हो, आपका एलपीजी कनेक्शन आधार नंबर से जुड़ गया है.
हर एक गैस कंपनी की अलग-अलग ऑफिसियल वेबसाइट है. वेबसाइट की वेब एड्रेस आपको निचे मिल जाएगी:
- इंडने गैस (Indane Gas): CLICK HERE
- भारत गैस (Bharat Gas Aadhar Card Link Online): CLICK HERE
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस (HP Gas): CLICK HERE
आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से जोड़न के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड. (अगर, नहीं हैं तो ऑनलाइन e Aadhar PDF Download कर ले)
- एलपीजी गैस कनेक्शन खाता.
- Gas Consumer Number.
- Aadhar Card Mobile Number ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए.
- LPG Gas Connection Aadhar Number Seeding Form ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए
Gas Consumer Number Aadhar Link करने के लिए ऊपर दिए गय आवश्यक जानकारी को इकट्ठा कर ले ताकि आधार लिंकिंग प्रक्रिया में देरी न हो.
Aadhar Number को Gas Connection से लिंक करे IVRS नंबर के द्वारा
यह तरीका गैस कंस्यूमर नंबर को आधार से जोड़ने का सबसे आसान है. आपको बस भारत गैस, इंडेन गैस या हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है. हर राज्य के लिए अलग-अलग IVRS (इंटरैक्टिव वौइस् रिस्पांस सिस्टम) नंबर है जो आपको गैस कंपनियों के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेंगे। आपको ढूढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी IVRS बुकिंग नंबर क्यूंकि मैं निचे डायरेक्ट लिंक दे दूंगा कस्टमर केयर नंबर पेज का.
Bharat Gas Customer Care Number:
भारत गैस ने 24×7 हेल्पलाइन सेवा चलाती है जिसका नाम स्मार्टलाइन रखा गया है. कंपनी ने इस कस्टमर केयर सर्विस को “एक कॉल… सब सॉल्व” टैग लाइन दिया है. भारत गैस हेल्पलइन नंबर (BPCL): “1800 22 4344”. अधिक जानकारी के लिए भारत गैस के ऑफिसियल साइट पर जाय.
Indian Gas Customer Care:
इंडने IVRS नंबर के लिए इस वेब पेज पर जाय: “https://indane.co.in/sms_ivrs.php”. इस पेज पर अपना राज्य, डिस्ट्रिक्ट और डिस्ट्रीब्यूटर चुने। अंतिम में सर्च बटन पर क्लीक करे कस्टमर केयर नंबर जान के लिए. नंबर के अलावा डिस्ट्रीब्यूटर का पता भी दिखेगा.
Hindustan Petroleum (HP) Gas Customer Care:
हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस कंपनी का हेल्पलाइन नंबर जान ने के लिए इस पेज पर जाय: “www.hindustanpetroleum.com/hpanytime”. यहाँ पर आपको हर एक राज्य का IVRS नंबर मिल जायेगा. आप दिए गए फ़ोन नंबर से गैस बुकिंग भी कर सकते हैं. कंपनी अपनी हलेपलीने सेवा को HP Anytime के नाम से बुलाती है.
आप चाहे तो कॉल सेंटर नंबर: 1800 2333 555 पर कॉल करके भी फ़ोन पर गैस सर्विसेज के लाभ उठा सकते हैं. अगर, यह नंबर काम न करे तो ऊपर दिए गए डिटेल्स को फॉलो करे.
गैस कनेक्शन को आधार नंबर से कैसे जोड़े Distributor को Application Form देके:
- सबसे पहले, LPG Aadhar Seeding या सब्सिडी एप्लीकेशन फॉर्म ओफ्फेशल वेबसाइट से डाउनलोड कर ले.
- फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद प्रिंट आउट निकल ले और उसे भर दे.
- अब, फॉर्म और जरुरी कागजात को लेके अपने डिस्ट्रीब्यूटर पास जाय और जमा कर दे.
- आपका काम हो गया, कुच्छ दिन का इंतजार करे आपके खाते में सब्सिडी अमाउंट जमा होना शुरू हो जायेगा.
- ध्यान रखें आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक्ड होना चाहिए.
- गैस एजेंसी और का पूरा पता गैस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेगा.
LPG Gas Connection को आधार कार्ड से लिंक करे SMS भेज के फ़ोन से
गैस सिलिंडर धारक को पहले अपने एलपीजी गैस डिस्ट्रब्यूटर या एजेंसी के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाने के बाद आप एक SMS करके आधार कार्ड को अपने एलपीजी कनेक्शन से जोड़ पाएंगे.
निचे दिए गए SMS फॉर्मेट का उपयोग करे मोबाइल नंबर पंजीकृत करवाने के लिए:
हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस
HP<SPACE>डिस्ट्रीब्यूटर फ़ोन नंबर STD कोड के साथ<SPACE>कंस्यूमर नंबर
इस मैसेज को HP Anytime नंबर पर भेज से.
इंडेन गैस
IOC<SPACE>डिस्ट्रीब्यूटर फ़ोन नंबर STD कोड के साथ<SPACE>कंस्यूमर नंबर
इस मैसेज को अपने डिस्ट्रीब्यूटर के IVRS बुकिंग नंबर पर भेज दें. यह नंबर आपको कैसे मिलेगा जान ने के लिए ऊपर पढ़े.
भारत गैस
REG<SPACE>DistributorSAPCode<SPACE>ConsumerNumber
इस मैसेज को 52725 (वोडफोपने, आईडिया, एयरटेल, MTNL और टाटा) पर भेजें. अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स इस मैसेज को 57333 पर भेजें.
जिस प्रकार आप देख सकते हैं की मैं इस पोस्ट में कुल अलग-अलग चार तरीके बताया LPG Gas Aadhar Card Link करने के लिए, आप कोई भी एक मेथड को फॉलो करके आसानी से Indian Gas, Bharat Gas और HP Gas Aadhar Link कर सकते हैं बिना कोई झंझट के घर बैठे।
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें (LPG Gas Aadhar Link Status Check)
Aadhar Card Se Gas Connection Check करने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:
- सबसे पहले, यह सुनिश्चित कर ले की आपका बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा हुवा है.
- यह भूल जाय की आपका गैस कनेक्शन से लिंक्ड है की नहीं.
- अपना गैस खाता और आधार कार्ड ले.
- अब , ऊपर दिए गए किसी भी 4 तरीको को फॉलो करके आधार लिंक करे.
- गैस आधार आधार लिंक के दौरान हीं आपको पता चला जायेगा की आपका आधार गैस कनेक्शन लिंक्ड है या नहीं.
- उदाहरण के तौर पर जब आप ऑनलाइन एलपीजी आधार सीडिंग करेंगे तो वहां पहले से हीं बता देगा की आपका आधार ऑलरेडी जुड़ा हुवा है.
- इसी प्रकार जब आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर पास जायेंगे तो वे बता देंगे की आधार कार्ड नंबर पहले से चढ़ा हुवा है की नहीं.
- हो गया, इस प्रकार आधार गैस लिंक स्टेटस आसानी से पता लगा सकते हैं.
यह सब भी पढ़े:
- आधार नंबर को बैंक खाता से लिंक कैसे करे
- पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कैसे करे
- आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कैसे करे
- Driving License को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ऑनलाइन
सामान्य प्रश्न (FAQs)
क्या आधार एलपीजी गैस लिंक ऑनलाइन होता है?
हाँ, आप आसानी से आधार कार्ड को अपने एलपीजी कनेक्शन से जोड़ सकते हैं. लिंक करने के लिए गैस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ.
क्या आधार को एलपीजी कनेक्शन से लिंक करना जरुरी है?
हाँ, आपको यह करना होगा ताकि कोई गैस से रिलेटेड सर्विसेज जैसे सब्सिडी अमाउंट लेने में कोई दिक्कत न आय.
एलपीजी गैस सब्सिडी का पैसा कैसे ले?
इसके लिए आपको पहले आधार को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा. इसके बाद अपने आधार नंबर को एलपीजी कनेक्शन से लिंक करे.
डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा आधार एलपीजी गैस से लिंक होगा?
हाँ, आप चाहे तो गैस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके आधार सीडिंग फॉर्म डाउनलोड कर ले और उसे भर के जमा कर दे.
आधार एलपीजी गैस लिंक स्टेटस कैसे चेक करे?
अगर आपके बैंक में गैस सब्सिडी अमाउंट जमा हो जाता है तो समझ जाइये की आपका आधार नंबर गैस कंस्यूमर नंबर से लनिकेड है.