link-aadhar-to-ration-card-in-hindi

राशन कार्ड में आधार लिंक कैसे करे या आधार सीडिंग 2024

Ration Card Aadhar Seeding 2024: क्या आपके पास Ration Card है और राशन कार्ड में आधार लिंक करना है? यदि हाँ, तो यह जान ले की Aadhar Card को राशन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. अगर, आपने अभी तक राशन कार्ड में आधार नंबर अपडेट नहीं किया है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बताऊँगा. आधार को राशन से जोड़ने के लिए आधार नंबर की आवशयक जरुरत पड़ेगी. Aadhaar Seeding Ration Card की प्रक्रिया काफी सरल है, पूरी राशन आधार लिंक

राशन कार्ड में आधार नंबर चढ़ाना इसलिए अनिवार्य है क्यूंकि अगर ऐसा नहीं हुवा तो आपका राशन कार्ड रद कर दिया जायेगा या राशन  वितरण नहीं होगा. यही कारन है की राशन को आधार से जोड़ना बहुत जरुरी है.

राशन कार्ड में आधार जोड़ने के लिए क्या चाहिए (Requirements For Ration Card Aadhar Number Update/Edit):

  • आधार कार्ड (पुरे परिवार के सदस्यों का).
  • राशन कार्ड जिसमे नंबर प्रिंटेड हो.
  • कंप्यूटर या स्मार्टफोन (ऑनलाइन तरीका अपनाने के लिए).

अगर, परिवार में किसी का आधार नहीं मिल रहै है तो Aadhar Card PDF Download Online कर ले. यह एक पीडीऍफ़ फाइल होगा जिसका E Aadhar Password पहला 4 लेटर नाम का होता है कैपिटल में और अंतिम चार बिर्थ ईयर होगा.

Ration Card Me Aadhar Seeding Kaise Kare Online

राशन कार्ड होल्डर दो तरीकों (ऑनलाइन और ऑफलाइन ) को फॉलो करके आसानी से राशन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ सकता है. मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की यह मेथड के द्वारा आप देश के पुरे राज्य जैसे राजस्थान, झाररखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरयाणा, पंजाब, गुजरात, गोवा, केरेला, उत्तर प्रदेश आदि स्टेट के राशन कार्ड को आधार से लिंक कर पाएंगे.

राशन कार्ड में आधार लिंक कैसे करे ऑनलाइन तरीका:

  1. आपको अपने राज्य के ऑफिसियल आधार सीडिंग वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. हर एक राज्य का अपना राशन कार्ड PDS पोर्टल होता है.
  3. इसलिए, अपने राज्य के ऑफिसियल राशन वितरण वेबसाइट का पता लगाने के लिए गूगल कर ले.
  4. ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद ऑनलाइन सेवा या सर्विस का सेक्शन मिलेगा.
  5. यहाँ पर आपको आधार लिंक या आधार सीडिंग का ऑप्शन मिलेगा.
  6. आधार लिंक पर क्लीक करे और अपना राशन नंबर भरे.
  7. अब, राशन कार्ड डिटेल्स जैसे फैमिली मेंबर स्क्रीन पर शो होगा.
  8. जिन-जिन मेंबर का आधार नंबर राशन कार्ड में अपडेट करना या जोड़ना है, उन सब सदस्यों का आधार नंबर टाइप करे.
  9. अंतिम में, सारा डिटेल्स वेरीफाई कर ले और सबमिट कर दें.
  10. अब, आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर Acknowledgement नंबर प्रिंट होगा जिसके द्वारा राशन कार्ड आधार लिंक स्टेटस चेक किया जा सकता है.

पुरे देश भर में कोई भी राज्य का ऑफिसियल राशन कार्ड वेबसाइट पता लगाने के लिए इस लिंक पर जायँ (Ration Card All State Links For Aadhar Update/KYC/Mapping): https://nfsa.gov.in/portal/Ration_Card_State_Portals_AA

राशन कार्ड में आधार सीडिंग कैसे करे राशन वितरण केंद्र जाकर:

  1. अपने नजदीकी PDS सेंटर या राशन वितरण सेंटर जायँ.
  2. अपना राशन कार्ड और परिवार के सारे सदस्यों को आधार कार्ड की कॉपी ले जाय.
  3. अगर, आपका राशन कार्ड बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा है तो बैंक खाते का भी एक कॉपी रख ले.
  4. सारा डाक्यूमेंट्स सबमिट कर दे.
  5. आपसे आपका फिंगरप्रिंट भी माँगा लिया जा सकता है आधार ऑथेंटिकेशन के लिए.
  6. राशन आधार लिंक होने जाने पर पुष्टि के लिए एक SMS आएगा.
  7. राशन कार्ड आधार सीडिंग की परिस्थिति पता करने के लिए अपना राशन वितरण सेंटर जायँ.

राशन कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे पता करे

अपना राशन कार्ड आधार लिंक स्टेटस पता करने के लिए अपने राज्य का ऑफिसियल PDS वेबसाइट पर जाना है और उपयुक्त ऑप्शन पर क्लिक करके राशन कार्ड में आधार सीडिंग की स्थिति चेक कर पाएंगे.

यह सब भी पढ़े:

FAQs (सामान्य प्रश्न)

आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक कैसे होता है?

कोई भी राशन कॉर्ड धारक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों के द्वारा अपने राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कर सकता है.

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार को राशन से जोड़ने के लिए राशन कार्ड और परिवार के सारे सदस्यों का आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है. ऑनलाइन मेथड में सिर्फ डिटेल्स भरना होगा लेकिन ऑफलाइन के लिए डाक्यूमेंट्स की कॉपी सबमिट करना पड़ेगा.

राशन कार्ड आधार सीडिंग में कोई चार्ज लगता है?

नहीं, यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है. आपको इसके लिए कुछ भी चार्ज देने की जरुरत नहीं है.

राशन आधार लिंक होने में कितना समय लगता है?

राशन आधार कार्ड लिंकिंग प्रक्रिया में लगभग 48 से 72 घंटो का समय लग सकता है. कभी-कभी तय की गई समय से भी देर हो सकता है.

2 Comments

  1. Amar singh 3 June 2020
    • tony 21 June 2020

Leave a Reply